Digital Marketing में करियर शुरू करने के 6 फायदे

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 71 Views
8 Min Read
career in digital marketing

डिजिटल मार्केटिंग और सामान्य मार्केटिंग में काफी समानता है सामान्य मार्केटिंग में आप अपने उत्पाद को लॉन्च करते हैं इससे बेचते हैं और ग्राहकों की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करते हैं अगर आपका उत्पाद अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो आपको यह पता लगाना आवश्यक हो जाता है कि आपका बाद कितना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है यह दोनों ही समान है

फिर भी डिजिटल मार्केटिंग सामान्य मार्केटिंग से थोड़ी जटिल है इसमें आपको कई सारे स्किल्स को सीखना पड़ता है उसके कई सारे रोल होते हैं अगर आप मजबूत बनना चाहते हैं तो आप अपनी ऑनलाइन प्रेजेंस बनाने के लिए आपको काम करना होगा आप को समझना होगा प्रोडक्ट की विजिबिलिटी को फ्लैक्सिबिलिटी को और ट्रेडिंग को

- Advertisement -

 

#1 Become a true professional 

डिजिटल मार्केटिंग में एक बहुत बड़ा स्किल गैप है बहुत सारी इंडस्ट्रीज इस तरह की प्रोफेशनल्स को ढूंढ रही हैं जिनको कि  डिजिटल मार्केटिंग में मास्टरी  हासिल है  अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग में एक अच्छी नॉलेज है तो आप समझ सकते हैं कि आपकी मार्केट में डिमांड है

- Advertisement -

विश्व भर में 44% से ज्यादा कंपनियां अच्छे कौशल वाले डिजिटल मार्केटर की तलाश में हैं जिनका प्रोफेशनल स्किल डिजिटल  मार्केटिंग में बहुत अच्छा हो

यह तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं की हुनर की कदर तो दुनिया में हर जगह होती है अगर आप के अंदर हो ना रहे तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता

- Advertisement -

career in digital marketing

 

#2 Plenty of options!

हर कंपनी के लिए डिजिटलाइजेशन एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बनने जा रहा है हर कंपनी डिजिटल मार्केटिंग में स्पेशलिस्ट को ढूंढ रही है और अपने कंपनी में वैकेंसी निकल रही है गूगल जैसी कंपनियों पर को भी डिजिटल मार्केटर की तलाश है लेकिन तलाश ऐसे लोगों की है जिनको की डिजिटल मार्केटिंग में महारत हासिल है

ऐसे लोगों की बहुत ज्यादा जरूरत हो है जिनको के मशीन लर्निंग और AI में विशेष नॉलेज है और जिनको के मार्केटिंग के लिए यूज कर सकते हैं  बहुत ज्यादा स्पेशलिस्ट लोगों को तैयार करने का यह तरीका है

जहां इतनी सारी अपॉर्चुनिटी आपके लिए अवेलेबल है जिनमें से किसी भी एक अपूर्ण जी टीवी को लेकर आप अपना काम शुरू कर सकते हैं

 

#3 Higher salary! 

इसमें कोई दो राय नहीं है कि जिस तरह से डिजिटल मार्केटिंग मै एक्सपर्ट  लोगों की डिमांड बढ़ती जा रही है उनकी वेतन में भी काफी अच्छी बढ़ोतरी है

किसी भी उत्पाद में अगर खासियत है तो उसका मूल्य उसकी वास्तविक कीमत के साथ बढ़ता है इसी तरह कौशल और अनुभव के द्वारा  डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट  लोग भी महंगे होते जा रहे हैं अगर आपके पास अच्छे स्किल्स  है तो आप पैसों के लिए नेगोशिएट कर सकते हैं

अपनी कीमत को बढ़ाने के लिए आप एक डिजिटल पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं आप अपनी क्रिएटिव वीडियो बनाएं वेब डिजाइनिंग करें जिससे कि आप  जिस कंपनी के लिए अपना रिज्यूमे भेजे वो आपके  वर्क का कायल हो जाये और  उनको लगे कि किसी एक्सपर्ट बंदे ने अपना रिज्यूम हमें शेयर किया है और यह हमारी कंपनी के लिए परफेक्ट  पर्सन है और पेमेंट  की अगर बात की जाए तो एक स्किल्ड डिजिटल मार्केटर को  $१६४००० तक  पैसा मिलता है

career in digital marketing

 

 

#4 Kickstart your career

बहुत सारे कैरियर इस तरह के हैं जिसमें कि आपको कोर्स करने के बाद भी लोगों से काम मांगने जाना पड़ता है और बहुत संघर्ष करने के बाद भी आपको काम नहीं मिलता है लेकिन डिजिटल मार्केटिंग में ऐसा नहीं है यहां आपको काम मांगने तो लोगों के पास जाना पड़ेगा लेकिन अगर आपके पास स्केल है तो आपको बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा आप सोशल मीडिया के जरिए अपने कौशल को दिखा सकते हैं और जिन लोगों ने आपको अपनी कंपनी के लिए हायर किया है उनको अच्छे से अच्छा परिणाम आप दे सकते हैं

बहुत सारे एग्जाम इस तरह के हैं जो कि आपके डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में आपके लिए सबसे बड़े हथियार साबित होते हैं इस तरह की परीक्षाओं के लिए आप एग्जाम दे उनको पास करें और सर्टिफिकेट हासिल करें यह सर्टिफिकेट आपको लोगों को दिखाने के काम आएगा कि आपने इस सर्टिफिकेट को अपने हुनर से हासिल किया है और मेरे अंदर एबिलिटी है कि मैं आपके काम को बखूबी कर सकता हूं

 

#5 Agile and versatile professional 

डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने के लिए आपको चुस्त-दुरुस्त और अपडेटेड रहना पड़ेगा

आज आपने डिजिटल मार्केटिंग में सब कुछ सीख लिया आज आप माहिर  हो गए इसका मतलब यह नहीं है आपको आप सीखना बंद कर देना चाहिए डिजिटल मार्केटिंग  की दुनिया इस तरह की दुनिया है  जिसमें आपको प्रतिदिन नई-नई चीजों से अपडेट रहना पड़ेगा

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग को अपने प्राइमरी कैरियर ग्रुप में सुनना चाह रहे हो तो आपको और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी हर दिन  आपको नई नई चीजों को सीखना   पड़ेगा

आपको अपने इस इस छेत्र की सब चीज़ो से अपडेट रहना पड़ेगा अगर सरल  शब्दों में कहा जाए तो आपको और रोज सीखना पड़ेगा जिससे कि आप की स्किल्स अपडेट होती रहे

वैसे तो हर व्यापार में आपको नई नई चीजों को रोज सीखने की आवश्यकता होती है लेकिन डिजिटल मार्केटिंग में आपको और व्यापारों  से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी यह इंटरनेट का युग  है यहां रोज नई-नई चीजें अपडेट होती रहती हैं हर चीज से आपको सीखते  रहना पड़ेगा जिससे कि आप अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं दे पाए

career in digital marketing

 

#6 Diverse work environment 

इसमें आपको विविध कार्य करने होते हैं अलग-अलग तरह की इंडस्ट्री के लोगों से मिलना होता है और जिन लोगों से अब मिलते हैं वह अपनी इंडस्ट्री के अनुभवी और एक्सपर्ट लोग होते हैं जिनकी की रुचियां उन्हीं की इंडस्ट्री में होती हैं आपको हर समय उत्साहित और व्यस्त रहने के लिए बाध्य होना पड़ेगा इस व्यवसाय में आपको बोरियत भी बहुत होती है क्योंकि हर आदमी को आपको डिजिटल  मार्केटिंग के लिए बताना होता है एक ही चीज को बार बार बता बता कर इंसान बोर हो जाता है लेकिन यह आपका काम है आपको करना पड़ेगा या आपका कैरियर है आपको बोर होने की आवस्यकता नहीं है

Share This Article
x