Wordfence और Sucuri दोनों WordPress Security plugin में सबसे बेहतर और सबसे सर्वश्रेष्ठ plugin माने जाते हैं, आपकी wordpress की साइट को सुरक्षित रखने के लिए इन दोनों security plugin का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं। भले ही ये दोनों security plugin सबसे बेहतरीन माने जाते हैं लेकिन wordpress पर आए किसी नए यूजर के लिए इन दोनों में से किसी एक को चुनना काफी कठिन कार्य हो सकता है।
वैसे तो Wordfence और Sucuri में काफी सारी समानताएं हैं लेकिन दोनों के ही कुछ फायदे हैं और कुछ नुकसान हैं, आज के इस लेख में हम आपको Wordfence और Sucuri की तुलना करते हुए बताएंगे कि WordPress security के लिए दोनों में से कौन बेहतर हैं।
Wordfence और Sucuri की तुलना
Wordfence और Sucuri दोनों ही WordPress security plugin के लिए बेहतर हैं, दोनों सिक्योरिटी plugin आपकी साइट को डेटा चोरी, मैलवेयर इंफेक्शन और हैकर्स के हमले से बचाती हैं। किसी भी वेबसाइट ओनर को अपनी वेबसाइट की सुरक्षा के लिए ऐसे सिक्योरिटी plugin का चुनाव करना चाहिए जो ना केवल आपकी वेबसाइट की रक्षा करे बल्कि बेहतर तरीके से रक्षा करे। इसके अलावा आप चाहते हैं कि आप ऐसे सिक्योरिटी plugin का इस्तेमाल करे जिसको इस्तेमाल करने में ज्यादा खर्च ना हो
इसके अलावा आप ऐसे security plugin का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस्तेमाल में बेहद ही आसान हो और उसके प्रयोग के लिए आपको किसी तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता ना हो। हम आपको Wordfence और Sucuri की तुलना अलग-अलग मापदंडों पर करके बताएंगे।
इस्तेमाल में आसानी (Easy of Use)
किसी भी security plugin को इस्तेमाल करने से पहले ये सवाल खड़ा होता हैं कि इसका इस्तेमाल आसान होगा या मुश्किल होगा, Wordfence का अपनी WordPress साइट पर प्रयोग करना बेहद ही आसान हैं। जैसे ही आप Wordfence को इंस्टाल करते हैं तो उसके तुरंत बाद आपसे एक ईमेल आईडी मांगी जाती हैं ताकि आपको आपकी WordPress साइट से जुड़ी security नोटिफिकेशन उस पर भेजे जा सके। उसके बाद आपसे नियम एवं शर्तो को मानने के लिए कहा जायेगा, उसके बाद आपको स्क्रीन पर Wordfence डैशबोर्ड दिखने लगेगा जिसमे आपको साइट से जुड़ी सभी security नोटिफिकेशन दिखाई देने लगते हैं।
Sucuri का interface बेहद ही आसान हैं जिसमें आपसे अनावश्यक जानकारी नही मांगी जाएगी, इसके अलावा एक्टिव होने के बाद ये quick स्कैन करता हैं और इसका नोटिफिकेशन आपको plugin के डैशबोर्ड में दिखाई देगा। Sucuri का एप्लीकेशन firewall एक cloud-based firewall हैं इसका मतलब ये आपके सर्वर पर नही चलेगा, अगर आसान शब्दों में कहे तो इसके लिए आपको किसी तकनीकी रखरखाव की जरूरत नही होती।
वेबसाइट एप्लीकेशन फायरवाल (Website Application Firewall)
वेब एप्लीकेशन फ़ायरवॉल आपकी वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक की देख रेख करने के साथ-साथ वेबसाइट की सिक्योरटी के लिए खतरों को ब्लॉक करता हैं, हमारा मानना हैं कि cloud बेस्ड फ़ायरवॉल लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए बेहतर हैं। Wordfence वेबसाइट एप्लीकेशन Firewall की सुविधा देता हैं जो आपकी वेबसाइट पर आने वाले malicious ट्रैफिक की देख रेख करने के साथ उन्हें रोकता भी हैं। ये एक एप्लीकेशन लेवल firewall हैं इसलिए ये आपकी वेबसाइट के सर्वर पर कार्य करता हैं और cloud बेस्ड firewall से कम प्रभावकारी होता हैं।
Sucuri सिक्योरिटी plugin आपकी वेबसाइट को cloud based वेबसाइट एप्लीकेशन firewall की सुविधा देता हैं जिसके कारण ये संदिग्ध ट्रैफिक को आपकी वेबसाइट के होस्टिंग सर्वर पर पहुंचने से पहले ही ब्लॉक कर देता हैं। इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड पहले से बेहतर होने लगती हैं और सर्वर पर भी कम बोझ पड़ता हैं, Sucuri के CDN सर्वर अलग-अलग क्षेत्रों में स्थापित हैं इसी वजह से ये आपकी वेबसाइट की स्पीड को फायदा पहुंचाते हैं।
सुरक्षा निगरानी और नोटिफिकेशन (Security Monitoring and Notifications)
जब आप किसी वेबसाइट को चला रहे होते हैं तो आपको ये जल्द से जल्द जानना होता हैं कि कही आपकी वेबसाइट पर कुछ गलत तो नही हो रहा हैं, अगर आपकी वेबसाइट पर कोई सिक्योरिटी issue होता हैं तो इसकी वजह से आपको ग्राहक और धन का नुकसान हो सकता हैं।
Wordfence का notification और अलर्ट सिस्टम बेहतरीन हैं, इसमें नोटिफिकेशन आपको WordPress एडमिन डैशबोर्ड के wordfence menu में दिखाई देंगे, ये उन खतरों के लेवल के अनुसार दिखाई देते हैं और आपको जिस सिक्योरिटी अलर्ट के बारे में जानना हैं तो उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करके आप जान सकते हैं लेकिन ये आपको केवल तब ही दिखाई देगा जब आप WordPress डैशबोर्ड को लॉगिन करते हैं।
Sucuri security plugin भी Critical नोटिफिकेशन आपके डैशबोर्ड पर दिखाई देते है, स्क्रीन की दाई तरफ ऊपर की ओर WordPress फाइल्स का स्टेटस दिखाई देता हैं, Sucuri में एक पूर्ण अलर्ट मैनेजमेंट सिस्टम हैं। आप उसमे अपनी वो ईमेल आईडी जोड़ सकते हैं जिस पर आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं, इसके अलावा आप ये भी निर्धारित कर सकते हैं कि आप किस तरह के नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं और किस अंतराल में पाना चाहते हैं।
हैक वेबसाइट क्लीन अप (Hacked Website Cleanup)
किसी भी हैक हो चुकी WordPress साइट को क्लीन करना कोई आसान काम नही हैं, Malware आपकी बहुत सी files पर असर कर सकता हैं, आपके content में गलत लिंक लगा सकते हैं और आपको अपनी वेबसाइट पर ब्लॉक कर सकता है। Wordfence ने अपने फ्री या प्रीमियम प्लान में साइट को क्लीन करने की सुविधा नही दी हैं इसके लिए आपको अलग से ऐड-ऑन के रूप में ये सुविधा लेनी पड़ती हैं।
साइट क्लीन अप के साथ आपको Wordfence की प्रीमियम सेवा का 1 साल का लाइसेंस मिलता हैं, साइट में से Malware को हटाने का प्रोसेस काफी आसान है, वो आपकी वेबसाइट में मैलवेयर और इंफेक्शन की खोज करते हैं और उसके बाद सभी प्रभावित फाइल्स को क्लीन कर देते हैं।
Sucuri के सभी paid प्लान में वेबसाइट क्लीन अप की सर्विस दी जाती हैं, इसमें साइट क्लीन अप, ब्लैकलिस्ट हटाना, SEO स्पैम रिपेयर और भविष्य के लिए WAF प्रोटेक्शन भी दी जाती हैं। ये malware, स्पैम और backdoor access फ़ाइल को हटाने में बहुत ही बढ़िया हैं, इसका इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है, आपको supoort ticket में जा कर ticket raise करनी होगी जिसके बाद उनकी टीम cleanup process पर काम करने लगती हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
WordPress security plugin के लिए Wordfence और Sucuri दोनों ही बेहतर हैं, हालांकि हमारा मानना हैं कि Sucuri सबसे बेहतरीन WordPress सिक्योरिटी plugin हैं क्योंकि ये Cloud-based WAF की सर्विस देता हैं
जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड बढ़ने के साथ-साथ आपकी वेबसाइट की परफॉर्मेंस को भी बढ़ाता हैं जबकि साथ-साथ malicious traffic को ब्लॉक करता हैं। अगर आपको server-side firewall और Scanner के इस्तेमाल में कोई परेशानी नहीं हैं तो Wordfence एक अच्छा और free ऑप्शन हैं