हर कोई ब्लॉगर यही चाहता है कि वो जिस भी विषय के ऊपर ब्लॉग या आर्टिकल लिख रहा है वो समय के अनुसार अपडेट रहे तो उसके लिए उन्हें हमेशा ही कुछ ऐसे टूल्स की आवश्यकता होती है।
आज हम आपको Google Chrome के ऐसे 5 एक्सटेंशन के बारे में बताने जा रहे है जो हर ब्लॉगर के लिए बेहद ही काम मे आने वाले है।
Chrome Extension का अलग सरल शब्दों में अर्थ समझा जाए तो वर्तमान क्रोम को और बेहतरीन बनाने के लिए उसके कुछ टूल्स को जोड़ दिया जाता है। चलिए जानते है उन्ही 5 क्रोम एक्सटेंशन के बारे में।
1. Evernote
Evernote एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप बड़ी ही आसानी से अपने नोट्स को सुरक्षित रख सकते है और इस प्लेटफॉर्म पर रखे गए नोट्स लंबे समय तक सुरक्षित रहते है और इस प्लेटफॉर्म को काफी विश्वसनीय भी माना जाता है। Evernote में नोट्स को रखने के बाद उन्हें आप कभी भी आप इस्तेमाल में ले सकते है और आप चाहे तो कही भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते है। अगर Evernote के इंटरफेस की बात की जाए तो ये बेहद ही सरल है और इस्तेमाल में बहुत ही आसान है।
Evernote पर आप अपने द्वारा तैयार किये गए नोट्स को बड़ी आसानी से मैनेज कर सकते है। अगर evernote एक्सटेंशन की बात की जाए तो ये हर ऑपरेटिंग सिस्टम जैसेकि विंडो, Linux, apple इत्यादि के लिए बड़ी आसानी से उपलब्ध है। हर कोई ब्लॉगर कुछ भी लिखने से पहले उस विषय के बारे में काफी अध्यन करता है और उसके बाद ही वो अपने विचार प्रकट कर पाता है इसी वजह से Evernote में मौजूद वेब क्लिपर (Web Clipper) आपके लिए इमेज, पीडीएफ फ़ाइल और वेब पेज को सेव कर लेता है ताकि आप बाद में उनका इस्तेमाल कर सकें।
Evernote में अपने नोट्स सेव करने के बाद आप उसमे आप अपने नोट्स केवल किसी कीवर्ड की मदद से भी आसानी से ढूंढ सकते है। Evernote का इस्तेमाल आप Gmail, MS Team, Drive, Slack, Outlook, Zapier इत्यादि में भी कर सकते है।
2. SEO Minion
Google Chrome का दूसरा सबसे बेहतरीन एक्सटेंशन SEO Minion है और इसका इस्तेमाल खासकर ब्लॉग की SEO ट्रैकिंग के लिए किया जाता है। SEO Minion के द्वारा आप ब्लॉग के लिए On Page SEO जैसे Meta Tags, Open Graphs और हेडलाइंस को चेक करना काफी आसान रहता है। इसके अलावा यहां पर आप उन सभी URL को भी देख सकते है जो break हो चुके है। किसी भी ब्लॉगर के लिए Chrome Extension में SEO Minion बहुत ही ज्यादा लाभदायक है, इसके द्वारा कोई भी ब्लॉगर अपने किसी भी पेज की On Page SEO भी देख सकता है।
SEO Minion के इस्तेमाल से पहले आप को इस एक्सटेंशन को अपनी तरफ से अनुमति देनी होगी और उसके बाद ही आप SEO Minion का उपयोग कर पाएंगे और किसी भी वेब पेज के HTML कंटेंट का आकलन कर सकते है।
3. Grammarly for Chrome
इस सूची में तीसरा नाम Grammarly का आता है और हर ब्लॉगर के लिए ये बेहद ही जरूरी प्लेटफॉर्म माना जाता है, इस टूल के द्वारा ब्लॉग में होने वाली छोटी-मोटी ग्रामर (Grammer) से जुड़ी हुई गलतियों को दूर करने के साथ-साथ आपको एक बेहतरीन तरीके से ब्लॉग लिखने में मदद करता है। Grammarly एक्सटेंशन की मदद से आप व्याकरण की चिंता करें बिना अपना ब्लॉग आसानी से लिख पाते है और आप इसके द्वारा अपने ब्लॉग में शब्दों का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपके ब्लॉग में कोई दिक्कत होती है तो आपके ब्लॉग में Grammarly एक्सटेंशन उस गलती को लाल और नीले रंग में दिखाता है जिसके बाद आप उसे सही कर सकते है। Grammarly एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है और इसको डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करने के बाद प्रयोग में ला सकते है। अगर आप ब्लॉगर है तो आपको Grammarly Extension का इस्तेमाल करने में ज्यादा समय नहीं लगाना चाहिए।
4. RSS Aggregator
RSS Aggregator के द्वारा आप अपने प्रतिद्वंद्वी के कंटेंट को पढ़ सकते है, उन्हें मैनेज कर सकते है और उसमें RSS फीड भी जोड़ सकते है। हर ब्लॉगर के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी ब्लॉगर के कंटेंट पर हमेशा नजर बनाए रखना काफी मुश्किल होता है तो ऐसे में RSS Aggregator आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इस टूल जिसे RSS Aggregator कहा जाता है, के द्वारा आप उनके कंटेंट को ऑनलाइन पब्लिश होने के बाद देख सकते है।
RSS Aggregator आपके लिए सभी कंटेंट का नोटिफिकेशन आपके सिस्टम पर अपने आप दिखाने लगता है और उसके लिए अलग से कोई मेहनत करने की आवश्यकता नही होती है। इस Chrome Extension के द्वारा आपका काम काफी आसान हो जाता है और आप अपना समय और ब्लॉग लिखने में व्यतीत कर सकते है।
5. Adblocker Plus
जब भी हम Google पर कुछ सर्फ करते है तो उस समय हमें बहुत से विज्ञापन देखने को मिलते है जिसकी वजह से हमारा समय बर्बाद होता है और कई बार जिस जानकारी के लिए हम Google ब्राउज कर रहे होते है वो हमें नहीं मिल पाती है। इसलिए इस तरह के विज्ञापन को ब्लॉक कर देना ही सबसे बेहतरीन विकल्प होता है। Adblocker Plus एक फ्री एक्सटेंशन है जिसका इस्तेमाल आप बड़ी आसानी से Google, YouTube और Facebook पर कर सकते है।
Adblocker Plus एक्सटेंशन के द्वारा आप Google पर दिखाई देने वाले हर Ad को ब्लॉक कर सकते है, इस Chrome Extension का इस्तेमाल बहुत से लोगों द्वारा किया जाने लगा है जिसकी मदद से वो अपने समय को बर्बाद होने से बचाते हुए अपने काम पर ज्यादा ध्यान लगा पा रहे है। Adblocker Plus को आप Google से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
निष्कर्ष
हर ब्लॉगर यही चाहता है कि उनके द्वारा लिखे जाने वाले ब्लॉग और आर्टिकल बेहतर हो और उन्हें लिखने में उनका समय ज्यादा बर्बाद ना हो तो ऐसे में ऊपर बताए गए ये 5 Chrome Extension आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते है।
इन सभी Chrome Extension का इस्तेमाल करके आप अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के साथ-साथ अपने कंटेंट की क्वालिटी को भी बेहतर कर सकते है।