वर्डप्रेस के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ Comment Plugin

Editorial Team
By Editorial Team 59 Views
8 Min Read
Best Comment Plugin For WordPress

आज के समय में बहुत से लोग या तो ब्लॉग लिखने लगे है या फिर अपनी वेबसाइट बनाकर उसके माध्यम से लोगों तक अपने विचार रखने लगे है। इन सब के लिए WordPress का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है और वैसे भी WordPress इस्तेमाल करने में बेहद ही आसान है। अगर आपने WordPress पर अपना ब्लॉग बनाया हुआ है तो आपको उसमें एक कमेंट सेक्शन अवश्य जोड़ना चाहिए ताकि आपको अपने ब्लॉग से जुड़े विचार जानने को मिल सके।

सामान्यतः किसी भी ब्लॉग में एक्टिव कमेंट सेक्शन जोड़ना थोड़ा मुश्किल कार्य हो सकता है लेकिन ब्लॉग को सफल बनाने के लिए ऐसा करना जरूरी हो जाता है। ब्लॉग में एक्टिव कमेंट सेक्शन आप Comment Plugin की मदद से जोड़ सकते है। अपने ब्लॉग में कमेंट का सेक्शन जोड़ने से ना केवल आप पाठकों से अच्छी तरह से जुड़ पाते है बल्कि इससे आपको Google पर अपनी वेबसाइट को अच्छी रैंकिंग दिलवाने में भी मदद मिलती है।

- Advertisement -

वैसे तो ब्लॉग में कमेंट सेक्शन जोड़ने के लिए इस समय बहुत से Comment Plugin मौजूद है और इसी वजह से कई बार हम ये सोच में पड़ जाते है कि कौन सा Comment Plugin हमारें लिए बेहतर है। आज आपकी मदद के लिए हम आपको 5 सबसे बेहतरीन Comment Plugin के बारे में बताने जा रहे है।

Jetpack Comments

बेस्ट Comment Plugin की सूची में सबसे पहला नाम Jetpack Comments का आता है, इस comment plugin के द्वारा आपके विज़िटर्स को आपके पोस्ट या ब्लॉग पर कमेंट करने के लिए काफी ऑप्शन दिए जाते है। जैसे कि रीडर्स को आपके ब्लॉग पर कमेंट करने के लिए उन्हे सोशल मीडिया के द्वारा लॉगिन करने का भी विकल्प दिया जाता है। वैसे तो रीडर्स को आपके ब्लॉग पर कमेंट करने के लिए पारंपरिक तरीके यानी उनकी ईमेल आईडी, नाम और वेबसाइट की जानकारी हासिल करके कमेंट करने की अनुमति दी जाती है।

- Advertisement -

इसके अलावा यूज़र्स फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से भी आपके ब्लॉग पर अपना कमेंट छोड़ सकते है। आमतौर पर अगर आप Jetpack के अलावा किसी Comments Plugin का इस्तेमाल करके फेसबुक के द्वारा कोई कमेंट करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पर अपना एकाउंट बनाना होता है लेकिन Jetpack में ऐसा बिल्कुल नहीं है इसमें आप सीधे एक क्लिक के द्वारा अपना कमेंट छोड़ सकते है।

wpDiscuz

wpDiscuz comment plugin WordPress में कमेंट की सुविधा जोड़ने के लिए बहुत से फीचर प्रदान करता है, wpDiscuz के बहुत से फीचर पहले आए हुए The Disqus Comments Platform से मिलते जुलते है। wpDiscuz को WordPress में जोड़ने से आप अपने कमेंट बॉक्स को बिल्कुल नई लुक दे पाएंगे, आइये wpDiscuz के कुछ बेहतरीन फीचर के बारे में जानते है।

- Advertisement -
  • इस Comment Plugin के द्वारा आप अपने रीडर्स के लिए वोटिंग का विकल्प भी दे सकते है, फिलहाल ऐसी सुविधा Reddit द्वारा प्रदान की जा रही है।
  • इस wpDiscuz के द्वारा आप अपने कमेंट का वर्गीकरण नए, पुराने और ऐसे कमेंट जिन पर आपको ज्यादा वोट मिले है, कर सकते है।
  • आप चाहे तो अपने रीडर्स को उनके द्वारा किये गए कमेंट में बदलाव करने के लिए एक टाइम फ्रेम दे सकते है।
  • इस Comment Plugin में यूजर्स को कमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करने का भी विकल्प दिया जाता है।

No Self Pings

अगर WordPress के लिए सबसे सिंपल Comment Plugin की बात की जाए तो वो No Self Pings है, इस comment plugin की मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर मौजूद कमेंट सेक्शन को व्यवस्थित रूप से रख सकते है। जब भी आप अपनी WordPress साइट पर किसी पोस्ट को लिंक करते है तो साइट के द्वारा उस पोस्ट पर अपने आप pingback चला जाता है।

जब भी आप अपनी WordPress साइट पर No Self Pings comment plugin को इनस्टॉल करने के बाद उसे एक्टिवेट करते है तो आप देखेंगे कि सेटिंग ऑप्शन में आपको Discussion कॉलम में No Self Pings दिखाई देगा। वैसे तो ये plugin अपने आप ही आपकी वेबसाइट डोमेन को पिक कर लेता है लेकिन अगर आप इसमें अलग से डोमेन नाम जोड़ना चाहता है तो इसमें वो भी संभव है।

Yoast Comment Hacks

Yoast SEO टीम की तरफ से Yoast Comment Hacks नाम का comment plugin शुरू किया गया है, इस comment plugin का सबसे बेहतरीन फीचर ये है कि इसके द्वारा आप इसमें मौजूद बटन की मदद से आप अपने ब्लॉग पर आए सभी कमेंट को ईमेल भी कर सकते है। इसके अलावा Yoast Comment Hacks की मदद से इसके एडमिन यूज़र्स को कमेंट सेक्शन में एक नया लिंक मिलता है जिसकी मदद से वो हर कमेंट करने वाले रीडर को अलग से ईमेल भेज सकता है।

Yoast Comment Hacks के द्वारा जो कोई भी रीडर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर पहली बार कमेंट करता है तो उसे आपकी तरफ से Thank You का मैसेज जाता है। इसके अलावा आप इस फीचर का इस्तेमाल आप आपके ब्लॉग पर कमेंट करने वाले यूज़र्स को कॉमेंट करने या आपके ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए किया जा सकता है।

Thrive Comments

WordPress में comment plugin की दुनिया में Thrive Comments हालांकि अन्य comment plugin के मुकाबले काफी नया है लेकिन इसमें मौजूद फीचर किसी भी मौजूदा comment plugin को चुनोती दे सकते है। Thrive Comments WordPress कमेंट सिस्टम के साथ मिलकर आपको एक बिल्कुल ही नया इंटरफ़ेस प्रदान करता है। इस comment plugin को एक्टिवेट करने के बाद आपके पुराने सभी कमेंट भी इस नए इंटरफेस में काम करने लगेंगे।

अगर आप भविष्य में कभी भी Thrive Comments को deactivate करते है भी तो आपके नए कमेंट पुराने version में अपने आप बदल जाते है। Thrive Comments के द्वारा आप इसमें रीडर्स को Upvote का ऑप्शन दे सकते है। इसमें आपके रीडर्स अपने सोशल मीडिया के द्वारा लॉगिन करके भी कमेंट कर सकते है। जैसे ही आपका यूजर आपके ब्लॉग पर कोई कमेंट छोड़ता है तो उसके बारे में आपको नोटिफिकेशन मिल जाता है और इस वजह से इसमें आपको अपने ब्लॉग के कमेंट को कंट्रोल करने के लिए moderation panel मिलता है।

Video Source: HindiTechie

हमें उम्मीद है कि आज के इस आर्टिकल से आपको WordPress के लिए सबसे बेहतरीन Comment Plugin के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई होगी।

Share This Article
x