आज के समय में दुनिया जिस प्रकार तेजी से बढ़ रहीं हैं उसी प्रकार हर दिन जीने के नए तरीके भी ईजाद होते जा रहें है। इनमें से कुछ तरीकों को तो तुंरत ही स्वीकार कर लिया जाता है तो वहीं कुछ लोगों के द्वारा इन तरीकों को नापसंद कर दिया जाता हैं। चीजों को खरीदने के लिए दिन-प्रतिदिन जिस चीज का इस्तेमाल किया जाता हैं उसे कैश कहा जाता हैं।
ये तो हम देख ही चुके हैं कि बिटकॉइन की कीमत कैसे बदल चुकी हैं। 2010 में इसकी कीमत 0.09 थी जबकि 2022 में इसकी कीमत लगभग 60,000 डॉलर हैं।
क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से आप काफी पैसे बना सकते हैं हालंकि इसमें काफी रिस्क भी जुड़ा हुआ हैं। अगर आप जानते हैं कि क्रिप्टो बाजार में निवेश करना आपके लिए कितना जोखिमपूर्ण हो सकता है तो यकीन मानिए आप यहां से पैसे कमा सकते हैं।
नीचे हम आपकों 17 ऐसी एप के बारें में बताने जा रहे हैं जिनके द्वारा आप क्रिप्टो बाजार में पैसे कमा सकते हैं।
1. eToro
इस समय 15 मिलियन से भी ज्यादा लोग बिटकॉइन में ट्रेडिंग के लिए eToro का इस्तेमाल करते हैँ। मोबाइल क्रिप्टो करेंसी वॉलेट- आप इस एप की मदद से अपने पैसों में वृद्धि देख सकते हैं। इसके अलावा ये आप आपकों क्रिप्टो करेंसी के सबसे लोकप्रिय पोर्टफोलियो में बिना किसी फीस के निवेश करने की सुविधा देता है।
2. The Coinbase service
Coinbase अमेरिका में क्रिप्टो कर्रेंसी खरीदने एवं बेचने के लिए सबसे बढ़िया जगह हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इनके द्वारा की गई बहुत सी ट्रेडिंग इंश्योरेंस के द्वारा सुरक्षित होती है और इन्हें डिजिटल वॉल्ट में रखा जाता हैँ।
3. Coinmama
Coinmama एक ऐसी सर्विस हैं जो आपकों साइन अप करने के 30 मिनट के बाद करेंसी खरीदने की सुविधा देता हैं। Coinmama एक बेहद ही तेज, आसान एवं विश्वस्तरीय सेवा हैं जो आपको कॉइन खरीदने देता हैं। आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की मदद से अभी बिटकॉइन खरीद सकते हैं और बाजार में ऐसी सुविधा प्रदान करने वाली Coinmama पहली कंपनी हैं।
4. Binance
इसमें किसी तरह का कोई संदेह नहीं हैं कि Binance क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय एवं सुरक्षित प्लेटफॉर्म हैं। अगर आप ट्रेडिंग वॉल्यूम की बात करें तो ये विश्व की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज हैं।
आप यहां बाजार में मौजूद 740 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी और fiat pairs को खरीद और बेच सकते हैं। सिर्फ 1 सेकंड में ही ये 1.4 मिलियन ऑर्डर को मैच कर सकता हैं।
इनकी अपनी खुद की करेंसी जिसे BNB कॉइन कहा जाता हैं। BNB कॉइन्स को ट्रेड कीजिए या अपनी फीस में कटौती के लिए इनका इस्तेमाल कीजिए। Binance के पास Lite और Pro दोनों ही वर्जन मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल नए एवं ज्यादा अनुभवी ट्रेडर्स कर सकते हैं।
Secure Asset Fund For Users नाम से एक फंड हैं जिसमें Binance के सभी यूज़र्स के द्वारा जो ट्रेडिंग फीस ली जाती हैं उसका 10% उसमें डाला जाता हैं। ये एक इमरजेंसी फंड हैं जो मुसीबत के समय पैसा सुरक्षित रखता हैं।
5. CEX.io
CEO.io एक बहुत पुराना बिटकॉइन एक्सचेंज हैं। आप इस बात को लेकर सुनिश्चित रह सकते हैं कि ये सुरक्षित होने के साथ-साथ कानूनी रूप से वैध भी हैं। ये एक ऐसा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हैं जिसमें वो सभी बेसिक फीचर मौजूद हैं जिनकी आपकों जरूरत होती हैं। इसकी good लिक्विडिटी का इस्तेमाल आप अलग-अलग डिवाइस पर कर सकते हैं जो आपकों आपकी ट्रेड्स के बारें में काफी जानकारी प्रदान करता है।
6. Kraken
US based Kraken एक ऐसा एक्सचेंज हैं जो आपकों US डॉलर, कैनेडियन डॉलर और यूरो जैसी करेंसी खरीदने और बेचने की सुविधा देता हैं। यहां से आप Japnese येन भी खरीद और बेच सकते हैं। ये अपनी सिक्योरिटी पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं और अभी तक कभी भी इसमें कोई खामी नहीं पाई गई हैं। इसके अलावा Kraken के पास क्रिप्टो एसेट्स की एक लंबी लिस्ट हैं। ये उनमें से 70 से ज्यादा को कवर करता हैं जो बहुत ज्यादा हैं।
7. Gemini
Gemini एक licensed क्रिप्टो एक्सचेंज हैं जिसने ज्यादा बिटकॉइन बेचने एवं खरीदने की वजह से टॉप 20 डील में जगह बनाई हैं। इनके दो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, जिनमें एक ऐसे लोगों के लिए हैं जो ट्रेडिंग में बिल्कुल नए हैं और इनका दूसरा प्लेटफॉर्म एडवांस्ड ट्रेडर्स के लिए हैं। इन दोनों ही प्लेटफॉर्म में पैसे निकालने और जमा करवाने के लिए आपकों कोई फीस नहीं चुकानी होती हैं।
8. Paxful
Paxful एक ऐसा Bitcoin फाइनेंस प्लेटफॉर्म हैं जो ऐसे लोगों को आपस मे जोड़ता हैं जो एक दूसरे के साथ बिटकॉइन खरीदना एवं बेचना चाहते हैं। ये FINCEN के साथ रजिस्टर्ड हैं। यहां आप बिटकॉइन को दूसरे लोगों के साथ खरीद एवं बेच सकते हैं। उनके प्लेटफॉर्म पर ग्राहक सुरक्षित तरीके से ट्रेड कर सकें इसके लिए Paxful के द्वारा two-factor authentication का इस्तेमाल किया जाता हैं।
9. Changelly
Changelly एक ऐसा non-custodial क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म हैं जिसकों आपकें बारें में ज्यादा जानकारी की आवश्यकता नहीं होती हैं। इसके द्वारा ट्रांसेक्शन 5 से 30 मिनट में हो जाती हैं, इसमें मल्टी-करेंसी वॉलेट हैं और आप बहुत ही कम फीस के साथ 50 से भी ज्यादा बाजार में ट्रेड कर सकेते हैं।
10. YoBit
अगर आप बेहतरीन Altcoin एक्सचेंज की तलाश में हैं तो YoBit जैसे प्लेटफॉर्म को ढूंढ पाना कोई आसान काम नहीं हैं। जिस प्रकार YoBit पर ट्रेड करने के बहुत से तरीके मौजूद हैं तो वहीं दूसरी प्रकार ऐसी किसी प्लेटफार्म को ढूंढना काफी मुश्किल काम हैं। अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो तो आप इसका प्रयोग इंग्लिश, रशियन, चाइनीज इत्यादि क्योंकि ये प्लेटफॉर्म पूरी दुनिया में काम करता हैं।
11. Bitpanda
अगर आप Eurozone में बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं तो Bitpanda एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म हैं। इस कंपनी का मुख्य ऑफिस ऑस्ट्रिया के विएना में स्थित हैं जिसका ये मतलब हैं कि ये प्लेटफॉर्म क्रिप्टो करेंसी से जुड़े EU के सभी नियमों से अवगत हैं।
12. Longhorn Forex
बिटकॉइन ट्रेडिंग के क्षेत्र में LongHornFX भले ही एक नया प्लेटफॉर्म हैं लेकिन पारदर्शिता और अपने नए विचारों की वजह से ये बहुत से प्लेटफॉर्म से काफी ऊपर हैं। भले ही इस कंपनी की शुरुआत 2020 में हुई हैं लेकिन फिर भी बहुत से लोगों का ये मानना हैं कि ये कंपनी एक बेहतरीन बिटकॉइन एक्सचेंज ब्रोकर हैं।
13. Mercatox
Mercatox एक नया और अकग तरह का क्रिप्टो करेंसी मार्केट हैं जिसकी तरफ हर रोज बहुत से लोग आकर्षित हो रहें हैं। Mercatox को इस्तेमाल करने में सबसे बेहतरीन बात ये हैं कि इसके लॉयल्टी एवं affiliate प्रोग्राम काफी आसान हैं जो लोगों को उनके सोशल नेटवर्क इस्तेमाल करने देता हैं।
14. Plus500
Plus500 ऐसे लोगों के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म हैं जो क्रिप्टो करेंसी में CFDs कक ट्रेडिंग करना चाहते हैं। बहुत सी जगह पर प्लेटफॉर्म मौजूद होने के साथ फीस कम होना और बहुत से फीचर होना इस प्लेटफॉर्म की खासियत हैं। यहां रिस्क हैं क्योंकि 76.4 प्रतिशत रिटेल CFD एकाउंट्स अपना पैसा गंवा चुके हैं।
15. WazirX
भारत में WazirX काफी तेजी से बढ़ने वाली और काफी विश्वसनीय क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज हैं। वर्तमान में 80 मिलियन से ज्यादा लोग इस पर भरोसा कर रहे हैं और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। Binance ने इसे नवंबर 2019 में खरीद लिया था। यहां आप 100 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी को एक्सचेंज कर सकते हैं और बिना किसी लिमिट के 50% रेफेरल कमीशन कमा सकते हैं।
बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टो को खरीदने के लिए आपकों अपने WazirX में रुपये जमा करवाने होते हैं। WazirX में एक टोकन जिसे WRX कहा जाता हैं, बना था। WazirX के अनुसार कभी भी 1 बिलियन WRX कॉइन्स से ज्यादा नहीं बने होंगे।
16. Beethoven
ऐसा कहा जाता हैं कि Beethoven एक सेंट्रलाइज्ड क्रिप्टो एक्सचेंज हैं और बेहतरीन भी हैं। इसमें MetaTrader 5 मार्केट और 500 से भी क्रिप्टो करेंसी मौजूद हैं जो काफी पैसों के साथ ट्रेडिंग करने के लिए इसे एक अच्छा विकल्प बनाता हैं।
17. YouHodler
YouHodler एक अलग तरह की क्रिप्टो इंवेस्टिंग साइट हैं क्योंकि ये अपने यूज़र्स को उनके द्वारा जमा कराई गई क्रिप्टो करेंसी पर ब्याज कमाने का अवसर देता हैं। ये प्लेटफॉर्म ऐसे लोगों को पैसे उधार के रूप में देता हैं जो क्रिप्टो लोन लेना चाहते हैं। YouHodler एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जो Crypto-Fiat finance सर्विस के रूप में सभी पेमेंट मेथड के साथ काम करता हैं।
निष्कर्ष
तो अगर आज का आर्टिकल पढ़ने के बाद आपकों इनमें से कोई एप पसंद आए तो उसे log in या sign up कीजिए और क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में प्रवेश कीजिए।