Dogecoin क्या है और यह कैसे काम करता है?

Editorial Team
By Editorial Team 85 Views
11 Min Read

आज के समय में सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरंसी दिन मानी जाती है। आप डोगे कॉइन के बारे में किसी भी तरह की जानकारी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया वेबसाइट पर ले सकते हैं। आज के समय में डोगे कॉइन पर इन्वेस्ट करना बहुत ही फायदेमंद होता है। लोग डोगे  कॉइन में से इन्वेस्ट करके लखपति नहीं करोड़पति भी बन चुके हैं।

पिछले कुछ समय के दौरान बिटकॉइन की कीमत अभी मार्केट में बहुत बढ़ती हुई देखने को मिली है। बहुत बड़े पैमाने पर दुनिया भर में लोग इस पर भी इन्वेस्ट कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ डोगे को इनमें भी मार्केट में बहुत धूम मचा रखी है। पिछले कुछ सालों में डोगे कॉइन लगातार सुर्खियों में बनी हुई है और आज भी इसकी कीमत एक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है।

- Advertisement -

अगर आप किसी भी क्रिप्टो में मैं करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास में एक बहुत अच्छा ऑप्शन टॉक को इनका है इसमें इन्वेस्ट करके आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो, तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से डोगे कॉइन क्या है और यह कैसे काम करती है, इसके बारे में जानकारी देंगे इसके अलावा डोगे कॉइन क्रिप्टोकरंसी लेने के फायदे के नुकसान के बारे में भी इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं डोगे कॉइन के बारे में

डोगे कॉइन कॉइन क्या है?

डोगे कॉइन डिसेंट्रलाइजड क्रिप्टो करेंसी कोई होता है इस कॉइन का कोड नेम ” DOGE” है। डोगे कॉइन एक ओपन सोर्स डिजिटल करेंसी है, और यह एक meme कॉइन भी माना जाता है। इसको बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी प्रकार की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन सिस्टम और क्रिप्टोकरंसी का मजाक बनाना था, लेकिन एकदम से इसकी बढ़ती हुई पॉपुलर की आज इसके प्रयोग का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन देते किसी भी प्रकार के डोनेशन देने के लिए हो गई है।

- Advertisement -

डोगे कॉइन को जितना मर्जी चाहे माइंन कर सकते हैं। जहां ज्यादातर क्रिप्टो करेंसी या क्रिप्टो कॉइन कुछ मात्रा में भी उपलब्ध होते हैं। वहीं दूसरी तरफ डोगे कॉइन की कोई लिमिट नहीं होती है। उस समय डोगे अनगिनत होते थे, डोगे कॉइन को जब लांच किया था तो यह सिर्फ 100 बिलियन डोगे कॉइन पहली बार में निकाले गए थे। डोगे कॉइन निकालने के पहले साल के अंदर ही 100 बिलियम कॉइन को एक साथ माइन कर दिया गया था। इसके बाद की लिमिट को हटाकर अनगिनत कर दिया गया था।

डोगे कॉइन के आविष्कारक

डोगे कॉइन जनक के जनक billy markus व jackson palmer है, ये दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर है इन दोनों ने IBM व adobe में काम किया है। डोगेकॉइन peer to peer डिजिटल करेंसी के रूप में है, इसको आप ऑनलाइन खरीद सकते हो और बेच भी सकते हैं।

- Advertisement -

एक मजाक के रूप हुई थी शुरुआत डोगे कॉइन

डोगे कॉइन की शुरुआत मजाक के तौर पर ही हुई थी, सोशल मीडिया और नील की ताकत की बदौलत आज दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी में इसकी शुरुआत की जैसा की आप सभी लोगों को पहले ही बता दिया था कि 1 दिन की शुरुआत सॉफ्टवेयर इंजीनियर मार्कस और जॉनसन के द्वारा 2013 में एक मजाक के रूप में की गई थी इसके बाद इसको टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक मैगजीन के दौरान फोटो पोस्ट की और उसमें लाल स्वेटर पहने हुए एक डोगे को दिखाया, उसके बाद से डोगे को इनकी कीमत में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिला।

Dogecoin का इतिहास

दोस्तों की जानकारी के लिए बता दें डोगे coin को  billy markus व jackson palmer के द्वारा 6 दिसंबर 2013 में लांच किया गया। इसके डोगे कॉइन क्रिप्टो करेंसी को बनाने का मुख्य उद्देश्य एक तरह से अच्छा मजाक बनाना था, लेकिन डोगे कॉइन उस समय दूसरे कोई बिटकॉइन से भी अधिक इस्तेमाल किया जाना चाइये।

जब डॉट को इन को लांच किया तो 1 महीने के अंदर इतनी वेबसाइट के ऊपर 1 मिलियन से भी अधिक लोग विजिट करने लगे इसकी बढ़ती हुई पॉपुलरती को देखकर इसका उपयोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए भी दिया जाने लग गया था। डोगे कॉइन बनाने के लिए पहले लाइटकॉइन का इस्तेमाल किया जाता था। उसको बनाने के लिए मार्कस ने पहले ही लाइट कॉइन  के प्रोटोकॉल को उपयोग में लिया था। उस टाइम में लाइटकॉइन  स्क्रिप्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया करता था।

उसके बाद 9 सितंबर 2013 को डोगेकॉइन ने अपनी पहली क्रिप्टो के मार्केट में छलांग मारी और यह 300% से भी अधिक बढ़ गया और इसकी कीमत $0.00026 तो $0.00095 डॉलर तक पहुंच चुकी थी। उसके बाद उसका पहला क्रश तब हुआ। जब चाइनीस बैंक में बिटकॉइन में ट्रेड करने का विरोध करना शुरू कर दिया था। उस समय इस कॉइन की कीमत घटकर 80% से भी नीचे गिर गई थी।

डोगे कॉइन का सबसे बुरा समय जब आया, जब 25 दिसंबर 2013 के दिन किसी हैकर ने लाखों डोगे कॉइन चोरी कर लिए थे। इस चोरी के बाद में डोगे कॉइन के ऊपर कई सारे सवाल भी खड़े हो गए। इस चोरी से लोगों को बहुत अधिक नुकसान हुआ, क्योंकि उन लोगों की भरपाई करने के लिए डोगे कॉइन की कमेटी ने डोनेशन भी दिए थे, अच्छी बात इसमें यह हुई थी जितना नुकसान लोगों का हुआ उस रकम को डोनेशन के द्वारा लोगों से ले चुका दिया गया था।

इसके बाद डोगे कॉइन की कीमत में बहुत बार ऐसे उतार-चढ़ाव देखने को मिले। लेकिन कोई असली हीरो तब बना जब टेस्ला कंपनी के सीईओ एलॉन मस्क ने इसका प्रमोशन किया। एलोन मस्क के द्वारा प्रमोशन किए जाने के बाद में इसकी कीमतें आसमान छू गई। डोगे कॉइन के द्वारा एलोन मस्क एक मिशन में फंड देने के बाद इसकी कीमत अचानक से बढ़ गयी थी। जहां पर  डोगे कॉइन ₹1 का भी नहीं था, वहां आज डोगे कॉइन की कीमत ₹60 पहुंच गयी  है।

डोगे कॉइन कितने हैं व उनकी कीमत क्या है?

डोगे कॉइन कुल 130,007,902,538 DOGE सरकुलेशन में चल रहे हैं अगर शब्दों में कहें तो 130 बिलियन डोगे कॉइन की कॉइन मार्केट कैप के अनुसार उसकी वैल्यू बताई गई है। डोगे कॉइन की कीमत कॉइन मार्केट कैप अनुसार एक डोगे कॉइन की इंडिया में कीमत 23.39 रुपए हैं।

भारत में डोगे कॉइन खरीदना

डोगे कॉइन को भारत में खरीदना बहुत ही आसान है। इसको खरीदने के लिए सबसे पहले आपको क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज पर अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करना होगा। भारत में सबसे अच्छे क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज की बात करें तो वह वजीरएक्स हैं। यह भारत में सबसे बड़ा क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज है। इसमें आप यूपीआई या अन्य पेमेंट के ऑप्शन के द्वारा आसानी से क्रिप्टोकरेंसी कॉइन खरीद सकते हो। जब आप अपने आप को रजिस्टर्ड कर देते हो तो आपको खुद कक अकाउंट खुल जाता है। यहां पर आपके वजीरएक्स वॉलेट में पैसे जमा हो जाएंगे। उस पैसे की मदद से आप आसानी से डोगे कॉइन को खरीद सकते हो।

Dogecoin और बिटकॉइन में अंतर

Doge कॉइन को IBM कम्पनी के दो इंजीनियर बिली मार्कस व जैक्सन पामर के द्वारा बनाया गया था। इन दोनों ने डोगे को एक सॉफ्टवेयर को बनाने में उसी कोडिंग का इस्तेमाल किया गया था। जिस कोडिंग से बिटकॉइन को बनाया था। लेकिन अगर वही एक्सपर्ट की राय मानें तो बिटकॉइन एक व्यापक और बेस्ट एकॉस्टिक करेंसी होती है जबकि डोगे कॉइन एक इंफेलशनरी करेंसी होती है।

Bitcoin की संख्या 21 मिलियन से ज्यादा नहीं हो सकती है जबकि Dogecoin को बनाने की कोई लिमिट नहीं है इसकी संख्या 100Billion से हो ज्यादा हो चुकी है। 

डोगे कॉइन का भविष्य

वैसे तो किसी भी क्रिप्टोकरंसी कॉइन के भविष्य के बारे में बात कहना उचित नहीं है लेकिन फिर भी क्रिप्टो करेंसी या क्रिप्टो करेंसी मार्केट में ज्यादा volatile अर्थात कभी क्रिप्टो करेंसी इसकी रेट कम कभी ज्यादा इस तरह के उतार-चढ़ाव इसमे देखने मिलते हैं। क्रिप्टो करेंसी के बड़े बड़े इन्वेस्टर ओर ट्रेडर्स का पर यह मानना है कि 2025 तक डोगे कॉइन की कीमत $1 हो सकती है।

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को व्हाट इज डोगे कॉइन हाउ डस इट वर्क के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट पसंद आया तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं और इससे जुड़ी हुई किसी भी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रह सकते हैं।

FAQ

डोगे कॉइन क्या है?

यह एक क्रिप्टो करेंसी कॉइन है।

डोगे कॉइन को किसने बनाया?

billy markus व jackson palmer

डोगे कॉइन का कोड नेम क्या है?

DOGE

TAGGED:
Share This Article
x