Domain name registration प्रक्रिया जो 100% काम करती है

By Rohit Mehta 80 Views
11 Min Read

नमस्कार, दोस्तों आज हम जानने वाले है नए domain name की registration कैसे किया जाता है। हम जब भी कोई ऑनलाइन बिजनस या ब्लॉग शुरू करने को सोचते है तो हमे एक डोमेन नेम  का जरुरत होती है।

ये Domain name वास्तविकता में आपके बिजनस या ब्लॉग को डिजिटल पहचान होता है। जिस तरह से हमे एक नेम की जरूरत होती है वैसे ही एक वेबसाईट को डोमीन की जरूरत होती है।

Domain Name Registration का मतलब होता है किसी नए domain name को खरीदना। domain name खरीदने से पहले आपको डोमेन के बारे में पता होना चाहिए। डोमेन को कैसे खोजे और कौन सा extension ले।

Domain name क्या होता है?

जैसा की हम जानते है domain name दो भागों से मिलकर बन हुआ है। उदाहरण के रूप में digitalgabbar.com या digitalgabbar.in को ही देखते है।

इन दोनों डोमेन में “digitalgabbar” हमारा name है और “.in /.com” domain है। .in या .com को domain extension बोल जाता है। जिसे हमे अपने इच्छा अनुसार चुन सकते है।

यहाँ .in का मतलब india से है और .com का मतलब commercial है।

अगर domain name को word wise देखे तो ये होता है

Domain + Name

यानि कि इसमें एक तो domain है और एक name है। अब domain या extension कुछ इस तरह से होते है .com, .org, .in, .net इत्यादि और name जो आप अपने अनुसार इसके आगे लगते है। जैसे हमने digitalgabbar लगाया है।  

किसी भी Domain और name को full stop (.) के द्वारा seperate किया जाता है.

Domain name कैसे चुने ?

जब भी आप अपना domain name बुक करते है कोशिश यही करें की वो हमेशा आपके niche से मिलता जुलता हो। अगर आपको अपना niche नहीं चुन प रहे है या कोई परेशानी हो रही तो आप हमारे eBook “How to Choose Your Bestselling Niche” को पढ़ सकते है।

तो चलिए बात करते है अपने Blog का Domain Name कैसे चुना जाता है।

जब आप डिजिटल दुनिया मे एंट्री करते हो तो आपको एक पहचान की जरूरत परती है, जैसा की आम जिंदगी में आपका नाम आपका पहचान होता है। उस तरह डोमेन नेम आपके ब्लॉग का नाम होता है जिसके डिजिटल दुनिया मे आपको जाना जाता है। डोमीन हमेशा दो भाग मे होता है जिसको डॉट से अलग किया जाता है, डॉट के पहले का शब्द आपके ब्रांड या नीच का नाम होता है और डॉट के बाद वैल्यू Extension होता है। Extension देश ओर बिजनस के हीसब से अलग अलग होते है। जैसे : .Com, .In, .Net, .Us Etc.

डॉट के पहले वाला भाग आपको अपने ब्रांड नेम या नीच नेम से मिलता जुलता रख सकते है। जैसे मुझे डिजिटल मार्केटिंग के लिए कंटेन्ट का हब बनाता था इसलिए मैंने अपना डोमेन नेम Digitalgabbar रखा। इसमें आपको डिजिटल मकेटिंग का Digital भी मिल गए और Gabbar जुड़ने से नाम मे वजन भी या गया। Extension आप अपने उपयोग के हीसब से चुन सकते है। अगर किसी देश को टारगेट कर के आपको कोई ब्लॉग बनाना है, तो आप उस देश का डोमेन एक्सटेन्सन ले सकते है। जैसे : .In इंडिया के लिए, .Uk उनाइटेड स्टेट के लिए

अगर आप किसी देश को टारगेट कर के ब्लॉग नहीं शुरू कर रहे तो मैं आपको .Com लेने की सलाह दूंगा।

अब मन लीजिए आपको इंडियन डिश वाले अपने माइक्रो नीच की डोमेन चुनना है तो हम कैसे चुनेगे देखते है।

नीचे कुछ पॉइंट मैं दे रहा हूँ जिसका ध्यान आपको डॉट के आगे वाले शब्द को लिखते समय रखना है।

  1. शब्द जितना हो सकते छोटा रखें।
  2. अपने कीवर्ड को डालने की खोसही करें।
  3. नंबर या हाइफ़न को इस्तेमाल न करें।
  4. ऐसा शब्द चुने जो लोगों को याद हो जाए
  5. अगर किसी जगह को टारगेट कर रहे तो उसको डालने की कोशिश करें।

आपको सबसे पहले डॉट के पहले वाले कुछ शब्द नोट करने होंगे जैसे : Indianfooding, Indiandish, Freshdishindia, Cookingtips, Indiandishblog, Yummidish Etc.

जितना जादा हो सके आप शब्द लिखे ओर अपने Extension के साथ एक एक कर के चेक करते जाए। जो डोमेन बुक नहीं हो उसकी एक लिस्ट बनाए और फिर अंत में से कोई एक फाइनल कर ले।

इतनी मेहनत के बाद आशा करता हूँ आपका Domain आपको मिल जाएगा।

अपना domain name खरीदने से पहले आप Domain Name Suggestion Tools का इस्तेमाल कर सकते है। ये टूल आपको Name Suggestion मे काफी हद तक मद्दत करता है।

  1. DomainsBot
  2. NameTumbler
  3. BustAName

ये तीनों टूल आपको काफी मद्दत कारेगें domain name चुनने में।

Domain कहाँ से बुक कर सकते है ?

डोमेन बुक करने के लिए आप किसी भी डोमेन registrar कंपनी पे जा सकते है। डोमेन रेजिस्ट्रार वो कंपनी होती है जिनके पास डोमेन को सेल करने का अधिकार होता है। कुछ महत्वपूर्ण साइट्स जिनका इस्तेमाल मैं भी करता हूँ उनका लिस्ट नीचे दिया गया है।

  1. Godaddy
  2. Namecheap
  3. Bluehost
  4. Google
  5. Hostinger

मैं इनमे से किसी भी साइट का ब्रांडिंग नहीं कर रहा हूँ। आप चाहे तो इनके अलावा किसी दूसरे साइट से या फिर हमारे साइट https://utilitytool.dgfreetool.com/ से भी book कर सकते है।

चलये अब हम जानते है कि domain name को कैसे register किया जाता है. आज मैं आपको GoDaddy एवं BlueHost पर domain name register करने का तरीका बताऊँगा।

GoDaddy पर Domain Registration कैसे करें?

सबसे पहले इस link पर क्लिक कीजिए.जैसा कि नीचे दिए गए screenshot में दिखाया गया है, आपके सामने GoDaddy का homepage open हो जायेगा.

अब ऊपर दिए गए Search Domain bar में उस domain name को type कीजिये जो आप register करना चाहते हैं। उसके बाद Search Domain के button पर click कीजिये।

यदि आपका domain name available होगा तो कुछ नीचे दिखाए गए screenshot की तरह आपके सामने भी एक webpage open हो जायेगा। आपको यहाँ add to cart के button पर click करना है।

अब आपको Continue to cart के button पर click करना है। जब आप उस पर click कर देंगे तो आपके सामने GoDaddy कुछ ऑप्शन दिखेगा। अगर आप चाहें तो अपने domain name के साथ कुछ और पैसे देकर ये ख़रीद सर्विस ले सकते हैं।

यदि आप नहीं खरीदना चाहते तो no thanks के options को चुन कर Continue to cart के link पर click कीजिये।

इतना करने के बाद आपके सामने नीचे screenshot में दिखाया हुआ page open हो जायेगा। जिसमे आपको कुछ चीज़ों को configure करना होगा जैसे कि आपको domain name कितने सालों के लिए चाहिए, domain name के साथ क्या आप privacy चाहते हैं, क्या आप अन्य domain names भी खरीदना चाहते हैं इत्यादि….

अब आपको Checkout के button पर click करना है और फिर आपके सामने नीचे दर्शाया गया page open हो जायेगा जहाँ पर आपको अपना GoDaddy का account create करना पड़ेगा। यदि आपका already GoDaddy पर account है तो आपको log in कर सकते है।

एक बार जब आप account create करने या login करने के बाद last step payment का रह जाता है। पेमेंट आप GoDaddy के द्वारा दिए जाने वाले अलग-अलग options से कर सकते हैं.

BlueHost पर Domain Registration कैसे करें?

सबसे पहले इस link पर क्लिक कीजिए.जैसा कि नीचे दिए गए screenshot में दिखाया गया है, आपके सामने Bluehost का homepage open हो जायेगा.

अब ऊपर दिए गए Search Domain bar में उस domain name को type कीजिये जो आप register करना चाहते हैं. उसके बाद Search के button पर click कीजिये।

यदि आपका domain name available होगा तो कुछ नीचे दिखाए गए screenshot की तरह आपके सामने भी एक webpage open हो जायेगा.

Domain Name, Domain Privacy + Protection के साथ आपकी cart में add हो जाएगा। अगर आपको Domain Privacy + Protection नहीं चाहिए तो चेक बॉक्स को uncheck करना होगा।

इसके बाद proceed के  बटन क्लिक करने के बाद बिल का फॉर्म खुल जाएगा। अगर आपके पास पहले से bluehost का अकाउंट है तो लॉगिन कर सकते है। अगर नहीं है तो सीए गए फॉर्म को फिल कर के purchase now पर क्लिक करना है।  

उसके बाद पेमेंट कर के आप अपना domain बुक कर सकते है।

एक बार आप domain name को successfully register कर लेने बाद आपको web hosting होंगी जिसके बाद आप website या blog बना सकते है। तो उसके लिए आप हमारी नीचे दी गयी guides को follow कर सकते है।

BLUEHOST होस्टिंग समीक्षा – फायदे और नुकसान

सारांश

domain name बुक करने से पहले दिए गए हमारे सभी सुझाओ को फॉलो कीजिए।

अगर आपका कोई भी Question हो तो हमारे साथ comments बॉक्स में पूछ सकते है। इस blog post को पढने के लिए आपका धन्यवाद।

Share This Article
Exit mobile version
x