Paytm का इस्तेमाल बहुत सी चीजों के लिए किया जाता है जैसेकि कुछ खरीदने के लिए पैसे देना या किसी से पैसे प्राप्त करना। इसके अलावा आप PayTm के द्वारा बिजली, पानी इत्यादि के बिल भर सकते है, ऑनलाइन टिकट बुक सकते है और घर बैठे-बैठे कुछ भी समान आर्डर कर सकते है।
आज हम आपकों कुछ ऐसी एप्स के बारें में बताने जा रहें है जिनका इस्तेमाल करके आप PayTm money कमा सकतें है। चलिए इस लिस्ट पर नजर डालते है।
1. It’s easy to make money
PayTm के द्वारा पैसे कमाने के लिए ये एक बेहतरीन एप है। इस एप के द्वारा आप प्रतिदिन 1 से 2 हजार रुपये कमा सकते है। अगर आप अभी ये एप डाउनलोड करते है तो तुरंत आपकों 50 रुपये मिल जाते है। जब भी आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को इस एप को डाउनलोड करने के लिए रेफर करते है और वो इस एप पर साइन अप करते है तो उसके बदले में आपकों 10 रुपये मिलते है। इसके अलावा मूवी टिकट, रिचार्ज, फ़ूड आर्डर और बहुत सी अन्य चीजों पर आपको डिस्काउंट एवं कैशबैक भी मिलता है।
2. Cash Adda
इस एप पर आप गेम खेल कर और बहुत से आसान टास्क पूरे करके या अन्य किसी एप को डाउनलोड करके आप काफी जल्दी से पैसे कमा सकते है। इस एप के द्वारा आप केवल 10 मिनट के अंदर पैसे कमा सकते है। इसके अलावा इसमें आपकों 5 रुपये का बोनस प्राप्त होगा।
3. Kingman
PayTm के द्वारा पैसा कमाने के लिए एक और एप काफी फायदेमंद है जिसका नाम Kingman है। आप इसके द्वारा एक दिन में 1000 रुपये तक कमा सकते है। वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको 500 रुपये मिलते है। आप गेम्स खेलकर, क्विज में हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते है। अगर आपका PayPal एकाउंट है तो आप पैसे प्राप्त कर सकते है।
4. Solar Learns
आपकों इस एप पर वेलकम बोनस के रूप में 500 रुपये मिलते है। आप इस एप पर गेम्स खेलकर और टास्क पूरे करके पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपकों एप पर मौजूद वीडियो देखने होते है। अगर आप दिन में एक घंटा काम करते है तो आप दिन के 1000 रुपये तक कमा सकते है। आप PayTm या Paypal के द्वारा पैसे वापिस ले सकते है।
5. Pocket Charge
इसको Recharge Based एप भी कहा जाता है। इस एप के द्वारा पैसे कमाने के लिए आप गेम्स खेलने के साथ और भी चीजें कर सकते हैं। इस एप के लिए आप जितने ज्यादा लोगों को रेफर करेंगे उतने ही ज्यादा आपकों एक्स्ट्रा पॉइंट्स मिलेंगे। इसके द्वारा पैसे कमाने के लिए आप सर्वे कर सकते है और वीडियो भी देख सकते है। आप इन सभी चीजों को हर दिन कर सकते है।
6. Power Makes Money
इस मोबाइल एप पर पैसे कमाने के लिए दिए गए टास्क को पूरा कीजिए एवं गेम्स खेलिए। आप इस एप को किसी भी फ्रेंड को रेफर करके लाइफटाइम के लिए 10% कमीशन कमा सकते है। हर दिन आपकों स्पिन द व्हील का मौका मिलता है। एप पर दिए गए सभी टास्क को पूरा करने पर हर 15 मिनट में आपकों फ्री मनी मिलती है।
7. Quizzes
जैसाकि नाम से ही स्पष्ट है इस एप पर क्विज खेलकर Quizzes के द्वारा आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते है। इस एप के द्वारा आप एक दिन के 1000 से 1500 कमा सकते है। इस एप पर साइन अप करने पर बोनस के रूप में आपकों 500 रुपये मिलते है। इसके अलावा आप वीडियो देखकर और गेम्स खेलकर भी पैसे कमा सकते है।
8. Make Money With Diamond Apps
इस एप के द्वारा आप डायमंड और रुपये फ्री में प्राप्त कर सकते है। आप साइन अप करके 500 रुपये प्राप्त कर सकते है जबकि हर दिन के आप 1000 रुपये कमा सकते है। इस एप पर पॉइंट्स हासिल करने के लिए आप गेम्स खेल सकते है और वीडियो देख सकते है। इसके अलावा पैसे कमाने के लिए आप स्क्रैच कार्ड भी प्राप्त कर सकते है।
9. Earn More PayTm Cash
ये एक फ्री एप है जिस पर आपकों PayTm के द्वारा रुपये मिल सकते है या फिर आपको Google Play पर इस्तेमाल करने के लिए कोड भी मिलता हैं। आप यहां बहुत ही आसान सर्वे में हिस्सा लेकर एवं टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
10. Apps that Make Money
आप इस एप के द्वारा पैसे बनाने के साथ-साथ 500 से भी ज्यादा ब्रांड के लिए डिस्काउंट कूपन प्राप्त कर सकते हैं। आप इस एप पर बहुत सी ऑनलाइन स्टार्टअप कंपनी के लिए वीडियो देखकर, सर्वे में हिस्सा लेकर काम कर सकते हैं।
11. Frizza
Frizza भी एक फ्री एप है जिसके द्वारा आप अपने पसंदीदा स्टोर पर शॉपिंग करके पैसे हासिल कर सकते है। इसके अलावा आपकों इन स्टोर पर शॉपिंग करके कैशबैक भी प्राप्त कर सकते है। आप GameStop पर बहुत से फ्री गेम्स भी खेल सकते है।
12. Growfy
इस एप के द्वारा आप हर दिन बहुत से फ्री गिफ्ट एवं PayTm कैश जीत सकते हैं। इसकी कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस नहीं है। आप इस एप पर पैसे कमाने के लिए गेम्स खेल सकते है, क्विज में हिस्सा ले सकते है, वीडियो देख सकते है।
13. Payearn
इस एप पर Spin the Wheel कीजिए और हो सकता है कि आप हर दिन 50000 रुपये भी जीत जाए। अगर आप अपने दोस्तों को इस एप के बारें में बताते है तो आपके दोस्त इस एप के द्वारा जितना भी पैसा कमाएंगे, आपकों उसका 10% बतौर कमीशन लाइफटाइम के लिए मिलता रहेगा।
14. The Cash-Walled
इस एप पर रिवार्ड प्राप्त करने के लिये आपकों कुछ टास्क को पूरा करना होगा जिसके बाद आपके Paytm account में आप पैसे प्राप्त कर सकते है। जब आप Offwalls को पूरा करते है, Spin the Wheel और कुछ टास्क को पूरा कर लेते है तो आप एक्स्ट्रा मनी कमा सकतें है।
15. Reward Fox
इस एप को लगातार दो दिन इस्तेमाल करने के बाद लोगों को पैसे मिलते है। जिस फ्रेंड को आप रेफर करते है तो उनके द्वारा टास्क को पूरा करने के बाद आपकों 10 रुपये मिलते है।
16. Cashbud
हाल के दिनों में ही ये एप काफी लोकप्रिय हो चुकी है। इस एप के द्वारा रुपये प्राप्त करने के लिए आपकों एप को डाउनलोड करना होगा और अपने दोस्तों को इसके बारें में बताना होगा। जब आप चीजें खरीदते है तो आपकों बहुत से डिस्काउंट मिलने के साथ स्पेशल डील भी मिलती है।
17. Cash App
इस एप का इस्तेमाल आप अपने इंटरनेट यूसेज को ट्रैक करने के लिए और रुपये कमाने के लिए कर सकते है। आपकों हर दिन इस एप पर लॉगिन करना होगा ताकि आपकों डेली फ्री गिफ्ट मिल सकें। इस एप के द्वारा आपकों तुरंत रुपये मिल सकते है।
18. BakBuck
इस एप पर बहुत से टेस्ट और गेम मौजूद है। इस एप पर आप मुहावरे, टीवी शो, पहेलियां, खेल, कुकिंग रेसिपी और अंताक्षरी से जुड़े क्विज में हिस्सा ले सकते है। यहां आप कैंडी क्रश, बबल शूटर जैसे और भी बहुत सी गेम खेल सकते है।
19. Task Mine
इस एप पर आप अपने Google Account के द्वारा साइन अप कर सकते है और टास्क को पूरा करके एवं लोगों को रेफर करके पॉइंट अर्जित कर सकते हैं।
20. Makhan
इस एप पर वैसे तो आपकों कोई स्पेशल डील या कूपन नहीं मिलते है लेकिन यहां अगर आप टास्क को पूरा कर लेते है तो आपकों कैश रिवॉर्ड मिलता हैं। बहुत से लोग यहां पर 20000 तक का paytm कैश जीत सकते है। यहां आपको साइन अप करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता है और आपकों 50 एक्स्ट्रा पॉइंट भी मिलते हैं।
21. RozDhan
जब आप इस एप पर साइन अप करते है तो आपकों वेलकम बोनस के रूप में 50 रुपये मिलते है। यूजर टास्क पूरा करने पर आपकों 30 रुपये एक्स्ट्रा मिलते है। इसके अलावा आप किसी को ये एप रेफर करते है और वो इस पर साइन अप करते है तो आपको उसके बदले में 12 रुपये मिलते है।
22. Fatafat Money
इस एप को इस्तेमाल करते समय आप ये महसूस करेंगे कि इसमे कोई भी एड नहीं है। जब भी आप Paytm का इस्तेमाल करेंगे तो उसके बदले में आपकों इस एप पर 10 रुपये का मनीबैक मिलेगा। ये एप आपकों वेलकम बोनस भी देती हैं।
23. Flames of Good Luck
ये एप गेम्स के लिए बनी हैं, यहां गेम्स खेलने के बाद आपकों बदले में जेम्स मिलेंगे जिनको आप अपने Paytm account में कैश के रूप में बदल सकते है। इस एप पर गेम खेलना काफी मजेदार हैं। इसके अलावा यहां आपकों पेड सर्वे मिलेंगे जिन्हें पूरा करने के बाद आप पैसे कमा सकतें है।
24. Rewardo
इस एप पर साइन अप करने के बाद आपकों 5 Rand से लेकर 50 Rand का रिवॉर्ड मिलता हैं। आपकों हर दिन मिलने वाले स्क्रैच कार्ड और Spin the Wheel की कोई लिमिट नहीं है। आप एप पर पूछे गए सर्वे और टास्क को पूरा करने के बाद रिवॉर्ड को अपने Paytm एकाउंट में प्राप्त कर सकते है।
25. Quiz King
यहां आपकों अलग-अलग विषयों पर क्विज एवं माइंड गेम्स खेलने को मिलती है। आप यहां लाइव क्विज में हिस्सा ले सकते हैं। आप Paytm, PayPal या अमेज़न गिफ्ट कार्ड के द्वारा रुपये प्राप्त कर सकते है।
26. King Tasker
किसी भी उम्र के लोग इस एप के द्वारा पैसे बना सकते है। इसके द्वारा आप हर महीने में 5000 रुपये तक कमा सकते है। अपने Paytm account में रुपये भेजने के लिए आपकों 50 पॉइंट की आवश्यकता होती है।
27. Crownit
इस प्लेटफॉर्म के द्वारा ऑनलाइन सुर्वे में हिस्सा लेकर आप रुपये कमा सकते है। हर शुक्रवार को आप गेम्स खेलकर बेहतरीन इनाम जीत सकते है जैसेकि iPhone XR इत्यादि। कार्ड को स्क्रैच कीजिये और देखिए आपने क्या जीता है। यहां आपकों तंबोला जैसे गेम और मौसम एवं भूगोल पर आधारित क्विज खेलने को मिलते है।
28. Toto Games
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आप यहां 220 से भी ज्यादा गेम्स में से गेम चुन सकते है। आपकों यहां टोकन हासिल करने होंगे जो अगले 24 घंटो के लिए वैध रहते है। यहां प्राइज पूल, Paypal cash, paytm cash और बहुत से इनाम हर रोज जीत सकते हैं।
29. Spin and Win
इस एप पर रुपये कमाने के लिए आप यहां अनलिमिटेड स्पिन खेल सकते है और स्क्रैच कार्ड स्क्रैच कर सकते है। यहां आपकों हर दिन गिफ्ट मिलते है जिनके द्वारा आपकों पॉइंट मिलते है। अपने Paytm एकाउंट में आप इन पॉइंट के बदले असली रुपये प्राप्त कर सकते है।
30. Tago
यहां आपकों खेल, धर्म, विज्ञान, इत्यादि विषय से जुड़े सवाल पूछे जाते है। आपकों उन्हें क्लास में करना होगा। यहां आप बहुत से गेम खेल सकते है जैसेकि सांता क्लास इत्यादि। यहां आप बहुत सी अन्य गेम खेल सकते है जिनमें बबल शूटर, जेली मर्जर शामिल हैं।
31. Cash Manager
कहा जाता हैं कि अब तक इस एप के द्वारा अपने यूज़र्स को 17,75,00,000 रुपये दिए जा चुके हैं। इस एप पर अगर आपका कोई दोस्त आता है तो उसके बदले में आपकों 5 रुपये मिलते हैं। Spin and Wheel के द्वारा आप 20 रुपये तक कमा सकते हैं।
32. mCash
इस एप पर जो भी व्यक्ति एक सप्ताह तक लॉगिन करता है तो उन्हें रिवॉर्ड के रूप में 10 रुपये दिए जाते हैं। तीन आसान चीजें पूरी करने के बाद आप वॉलेट में से रुपये निकाल सकते हैं। आप इस एप पर महज 10 मिनट बिताने के बदले में रुपये कमा सकते हैं। अगर आप सर्वे और गेम खेलते है तो आप और रुपये कमा सकते हैं।
33. Money and Time
इस एप पर आप रुपये कमाने के लिए Spin the Wheel, कॉर्ड स्क्रैच, सर्वे पूरा कर सकते हैं। आप इस एप को रेफर करने के लिए भी रिवॉर्ड दिए जाते हैं और आपके paytm एकाउंट में फ्री मनी भी दी जाती हैं।
34. Spin99
आप रिवॉर्ड वीडियो को देखकर आप बहुत से पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं। आप इसके द्वारा फोन रिचार्ज कर सकते हैं, बिल भर सकते हैं, समान खरीद कर पैसे बना सकते हैं। यहां आप पेड गेम्स खेलकर और टास्क को पूरा करके भी कमाई कर सकते हैं।
35. Mint of India
लोगों को अपनी साइट के बारें में रेफर करके आप मोबाइल ऑपरेटर जैसेकि जियो, वोडाफोन, एयरटेल, BSNL के मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। यहां आप हर दिन चेक-इन करके और गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
इस लिस्ट में बताई गई एप के द्वारा आप हर दिन कम से कम 300 से 500 रुपये फ्री paytm कैश प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप पहले कभी किसी भी इन एप से पैसे कमाए है तो आप इसके बारें में अपने रिव्यू लिख सकते हैं।