काफी लंबे समय से वीडियो बनाना एवं उन्हें एडिट करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है, क्योंकि फिलहाल ऐसी कुछ ही साइट मौजूद है जहां इससे जुड़ी जानकारी उपलब्ध हो। इसके अलावा इन वेबसाइट पर मौजूद सॉफ्टवेयर काफी कम होने के साथ बहुत महंगे भी होते है एवं अच्छे पब्लिशर्स की तलाश करना काफी मुश्किल होता है।
हालांकि वर्तमान सालों में इन सब में काफी बदलाव आ चुका है और इसके पीछे मुख्य वजह ये है कि इस दौरान वीडियो एडिटर की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है वो भी यूजर-फ्रेंडली इंटरफ़ेस और यूज़र्स के लिए काफी बेहतरीन टूल के आ जाने की वजह से। Flexclip.com एक बेहतरीन वीडियो एडिटर टूल है जो नए एवं पेशेवर यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद है।
Flexclip का परिचय
Flexclip.com एक वीडियो एडिटिंग एवं प्रेजेंटेशन बनाने वाले टूल है जो ऑनलाइन उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है लेकिन ये काफी पॉवरफुल टूल है जिसमें हजारों की संख्या में टेम्पलेट्स है। हम ये कह सकते है कि इस टूल को लाने के पीछे मुख्य वजह ये हो सकती है कि ऐसे लोग जिनके अंदर वीडियो बनाने की कला मौजूद नहीं है या उनके पास वीडियो बनाने का समय नहीं है, वो भी आसानी से वीडियो बना सकें। बहुत से लोग Premiere जैसे मुश्किल टूल को इस्तेमाल करने की बजाए आसान फिल्म्स को ऑनलाइन एडिट करना चाहते है।
Flexclip के मुख्य कार्य:
- Flexclip वेब ब्राउज़र पर काम करता है और इसके लिए किसी तरह के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है।
- इस टूल के द्वारा वीडियो में बेहतरीन एनीमेशन जोड कर उसे काफी बढ़िया बनाया जा सकता है।
- अनगिनत मुफ्त मीडिया एसेट्स
- वीडियो एडिटिंग, म्यूजिक रिडक्शन (Music Reduction), पिक्चर करेक्शन (Picture Correction), एस्पेक्ट रेश्यो चेंज (Aspect Ratio Change), इफ़ेक्ट फिल्टर, वॉइसओवर (Voiceover), और वाटरमार्किंग इस पावरफुल वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन के द्वारा संभव हो चुका है।
- इस टूल में पहले से ही इंटरनेट स्क्रीन रिकॉर्डर उपलब्ध है।
ऊपर हमने आपको इस वीडियो एडिटिंग टूल का परिचय दिया है। इसको इस्तेमाल करने के बाद इस टूल को शार्ट वीडियो बनाने के लिए जैसेकि एडवरटाइजिंग, फिल्म्स को खोलना और उसे बंद करना और बेसिक प्रमोशनल वीडियो बनाने के लिए चिन्हित कर सकते है।
Flexclip के मूवी ट्रेलर क्रिएटर टूल की विशेषताएं निम्नलिखित है।
Flexclip इसे इस्तेमाल में काफी आसान टूल बनाने के लिए बहुत सक्षम है:
1. बेहतरीन टेम्पलेट्स
Flexclip पर जरूरत एवं मौके के अनुसार बहुत से बेहतरीन टेम्पलेट्स मौजूद है। Flexclip पर ऑनलाइन फ्री वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत सी थीम मौजूद है भले ही किसी को जन्मदिन की बधाई देनी हो या कोई क्रिसमस पार्टी हो। वीडियो में इस टूल की मदद से अलग-अलग फॉन्ट एवं कलर में कुछ लिख सकते है।
2. अनगिनत एलिमेंट्स
आप इस टूल पर उपलब्ध लाखों रॉयल्टी-फ्री गाने, तस्वीरें और हाई-क्वालिटी फिल्म्स का इस्तेमाल कर सकते है। आप इन एलिमेंट्स का इस्तेमाल कर अपनी कॉलेज की प्रेजेंटेशन, कॉरपोरेट प्रेजेंटेशन, म्यूजिक वीडियो मेकर्स, मूवी ट्रेलर और भी बहुत सी वीडियो को लाजवाब बना सकते है।
3. वॉइस-ओवर (Voice-Over) रिकॉर्ड
इस फ्री ऑनलाइन वीडियो एडिटर की सहायता से आप, अपने वीडियो के लिए सीधे सॉफ्टवेयर के द्वारा अपनी वॉइस-ओवर (Voice-Over) रिकॉर्ड कर सकते है। इस तरह के फीचर लाइव कथन करने वाले और निर्देशात्मक वीडियो बनाने के लिए काफी बेहतरीन है।
4. उच्च क्वालिटी का वीडियो रेसोलुशन (Video Resolution) एवं एस्पेक्ट रेश्यो (Aspect Ratio)
आप Flexclip की मदद से वीडियो बनाते समय अपने वीडियो के लिए एस्पेक्ट रेश्यो एवं क्वालिटी का चुनाव कर सकते है। हालांकि Flexclip के फ्री एडिशन में आप केवल 480p में ही एक्सपोर्ट कर सकते है जबकि इसके paid version में आप हाई-क्वालिटी वीडियो को 1080p तक एक्सपोर्ट (Export) कर सकते है।
5. कीमत
Flexclip वीडियो एडिटर आपकों फ्री प्लान के अलावा बहुत से प्राइसिंग प्लान ऑफर करता है। इसके फ्री एडिशन में आपकों वीडियो की क्वालिटी केवल 480p तक मिलती है तो वहीं वीडियो की अधिकतम अवधि 1 मिनट की हो सकती है और ज्यादा से ज्यादा 12 प्रोजेक्ट बन सकते है। इसके अलावा अगर सालाना चार्ज की बात करें तो Flexclip पैकेज मासिक के मुकाबले काफी सस्ता पड़ता है।
इंटरनेट वीडियो बनाने के लिए Flexclip का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?
Flexclip आपकों बहुत आसान प्लेटफार्म प्रदान करता है। ये आपकों अपलोड करने के लिए तस्वीरें और वीडियो को मॉडिफाई करने की अनुमति देता है। इसके अलावा आपकों बहुत से फ्लेक्सिबल एडिटिंग टूल्स इस्तेमाल करने का भी एक्सेस मिलता है ताकि आप वीडियो एडिटिंग करते समय आराम फरमा सकें। इस टूल की होम स्क्रीन किसी भी स्टैंडर्ड वीडियो एडिटिंग प्रोग्राम की तरह ही दिखाई देती है।
आप अपने वीडियो में टेक्स्ट जोड़ सकते है, बैकग्राउंड संगीत का चुनाव कर सकते है और बाई तरफ मौजूद बहुत से विकल्प आपके बहुत काम आ सकते है। आप इसके मध्य भाग में वीडियो को एडिट एवं प्रीव्यू करने के साथ इसके निचले हिस्से में वीडियो क्लिप एवं ग्राफिक्स जोड़ सकते है। आप मूवी क्रिएटर की मदद से बड़ी आसानी से कुछ मिनटों के अंदर ही मूवी बना सकते है।
Flexclip का इस्तेमाल कीजिये इसे लॉगिन करके
Flexclip किसी भी उद्देश्य के लिए तेजी से इमेज एवं वीडियो के साथ मूवी बनाने के लिए, जिसमें मार्केटिंग एवं फैमिली स्टोरी रिकॉर्डिंग करने के लिए एक बेहद ही आसान एवं पॉवरफुल टूल है। Flexclip की सर्विस इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपकों अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा इस टूल पर लॉगिन करना होगा। इसके अलावा आप अपने Google या फेसबुक एकाउंट के द्वारा भी यहां लॉगिन कर सकते है ।
अपने प्रोफाइल में वीडियो या फोटो जोड़िए
Flexclip पर लॉगिन करने के बाद आप ये देखेंगे कि स्क्रीन की बायीं तरफ आपकों Create New टैब दिखाई देगी। इस पर क्लिक करके आप फ़िल्म प्रोडक्शन में इस्तेमाल होने वाली मूवी एवं फ़ोटो अपलोड कर सकते है। इसके अलावा आप इस टूल पर उपलब्ध लाइब्रेरी कलेक्शन में से फिल्म्स एवं फोटोग्राफ को एड करने के लिए इस टैब पर क्लिक कीजिए। Flexclip पर स्टॉक फ़िल्म एवं पिक्चर की विशाल लाइब्रेरी मौजूद है। आप बहुत सी कैटेगरी एवं कीवर्ड का इस्तेमाल करके एक खास टॉपिक ढूंढ सकते है। आप बैकग्राउंड कलर देने के लिए सीन का भी इस्तेमाल कर सकते है।
कैसे बना सकते है अपनी वीडियो को अनोखा
- Flexclip वेब ब्राउज़र पर काम करता है और इसके लिए किसी तरह के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है।
- इस टूल के द्वारा वीडियो में बेहतरीन एनीमेशन जोड कर उसे काफी बढ़िया बनाया जा सकता है।
- यहां लाखों की संख्या में फ्री मीडिया मैटेरियल उपलब्ध है।
- वीडियो एडिटिंग, म्यूजिक रिडक्शन (Music Reduction), पिक्चर करेक्शन (Picture Correction), एस्पेक्ट रेश्यो चेंज (Aspect Ratio Change), इफ़ेक्ट फिल्टर, वॉइसओवर (Voiceover), और वाटरमार्किंग इस पावरफुल वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन के द्वारा संभव हो चुका है।
- इस टूल में पहले से ही इंटरनेट स्क्रीन रिकॉर्डर उपलब्ध है।
Flexclip इस्तेमाल करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप निर्देश
- सबसे पहले Flexclip की आधिकारिक वेबसाइट जो www.flexclip.com है, उसे खोलिए और क्रिएट फ्री वीडियो (Create Free Video) पर क्लिक कीजिए। जल्दी से फ्री रजिस्ट्रेशन करने के बाद उस पर एडिटर का एक्सेस हासिल कर लीजिए। ये पहले पेज के मुकाबले आसानी से दिखाई देने लगता है जो आपको शुरुआत से डिज़ाइन बनानी या पहले से मौजूद थीम को चुनने की आजादी देता है। पहली बार सभी चीजें आपकों खुद से करनी होगी और फिर अगली बार से ये टूल आपकों ऑटोमैटिक थीम एनीमेशन एवं उसके अनुरुप संगीत के विकल्प प्रदान करने लगेगा। हालांकि यहां एडिटिंग के बहुत से विकल्प मौजूद नहीं है और आपकों बेसिक खुद तलाशने होंगे जिसके द्वारा आप एक सही सी वीडियो क्लिप बना पाएंगे।
- यहां आपकों वीडियो के बहुत से टेम्पलेट्स दिखाई देंगे , इसके अलावा शुरुआत से शुरु करने का विकल्प भी आपके सामने रहेगा।
- आप जिस टेम्प्लेट का इस्तेमाल करना चाहते है उसे चुनिए और फिर उसके बाद Customize पर क्लिक कीजिए।
- जैसे ही आप लॉगिन कर लेंगे तो आपको एडिटिंग स्क्रीन दिखाई देगी। आप बाई तरफ स्टफ जोड़ सकते है और दाई तरफ वीडियो के कंटेंट को छोटा कर सकते है। नीचे की तरफ आपकों crop करने का विकल्प मिलेगा और ऊपर की तरफ से वीडियो सेव होने के साथ एक्सपोर्ट भी की जा सकती है।
- आप जितना चाहते है अपनी वीडियो को अनोखा बनाइये।
- आप टेम्प्लेट में वीडियो को बदलने के लिए स्टोरीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते है। आपकों अपने मन मुताबिक वीडियो क्लिप मिल जाएगी या आप इसे अपने कंप्यूटर के लोकल ड्राइव से डाउनलोड भी कर सकते है।
- जैसेकि ये ऑनलाइन वीडियो एडिटर टूल है इसलिए समय-समय पर इस पर बनाए गए कंटेंट को सेव करते रहिए। Flexclip आपकों एक ऐसा फीचर देता है जिससे कि आप अपने काम को सेव कर सकें। कोई भी काम पूरा करने के बाद उसे एक बार सेव कर लीजिए। जैसे ही आप सेव पर क्लिक करेंगे तो रजिस्ट्रेशन स्क्रीन खुल जाएगी।
- यूजर एकाउंट बनाइये।
- जब आपका वीडियो पूरा हो जाये तो दाई ओर ऊपर की तरफ एक्सपोर्ट वीडियो पर क्लिक कीजिए।
- इस वीडियो एडिटर टूल का फ्री वर्ज़न आपकों 480p तक की लिमिट देता है। ऐसा लगता है कि कोई भी इस परमिशन का इस्तेमाल नही करना चाहेगा। हालांकि अगर आप इस लिमिट से खुश है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। paid प्लान्स में आपकों 720p या 1080p का ऑप्शन मिलता है।
- अपने टैरिफ प्लान को चुनने के बाद आपकों पेमेंट करनी होगी। अगर आपके पास कोई कूपन कोड है तो आप उसके द्वारा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है।
इसके अतिरिक्त Flexclip टेक्स्ट एनीमेशन, लोगो, वॉटरमार्क, वॉइस-ओवर और फिल्म में म्यूजिक जोड़ने के लिए अवसर देता है। जो फ्री में आल्टर किये जा सकते है।
FlexClip’s के फायदे और नुकसान
उसके बाद, मैं FlexClip के लाभों और कमियों के बारे में चर्चा करूँगा
लाभ
- इस्तेमाल करने में बेहद आसान
- कई भाषाओं में काम करता है।
- इस पर इस्तेमाल करने के लिए बहुत सारे टेम्पलेट्स मौजदू है।
- काफी सस्ता
नुकसान
- म्यूजिक क्लिप हमेशा कारगर नहीं होती
- पेज लोड होने में काफी समय लग सकता है।
- इस पर लंबी अवधि के वीडियो बनाना मुश्किल है और इस पर अधिकतम 30 मिनट की वीडियो ही बन सकती है।
Flexclip के प्लान्स की कीमत
Flexclip आपकों इस वीडियो एडिटर टूल का इस्तेमाल करने की छूट देता है वो भी बिल्कुल मुफ्त में। इसके अलावा आप मासिक, वार्षिक एवं आजीवन सब्सक्रिप्शन भी ले सकते है। कितने प्रोजेक्ट सेव और री-एडिट हो सकते है, वीडियो की क्वालिटी, और कितने साधन है जो लिमिट को बताने में कारगर है।

Video Corner
Flexclip के रिव्यू को लेकर निष्कर्ष
अगर आप कोई काम नहीं कर रहें है या काम की तलाश में है या अपना छोटा सा व्यापार खोलना चाहते है या फिर अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करना चाहते है। ये आप उनके लिए भी कारगर है जो अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहते है , इस टूल पर मौजूद बहुत सारे टूल्स, फिल्टर्स एवं एलिमेंट्स की मदद से आप ऐसा कर सकते है। इस टूल की मदद से आप प्रॉफेशनल दिखाई देने वाले वीडियो बहुत ही कम चार्ज पर बना सकते है और कई बार फ्री में भी।
FAQs
Flexclip पर आप कैसे एडिट कर सकते है?
किसी भी टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक कीजिए जिसके बाद टेक्स्ट एडिटिंग कैनवास के ऊपर की तरफ खुल जाएगा जहां से आप फॉन्ट, कलर, फॉरमेट, साइज, बैकड्रॉप, स्टाइल, लोकेशन, अवधि, मोशन या टेक्स्ट हटाना बहुत जल्द कर सकते है।
Flexclip किस डिवाइस पर काम करता है?
वर्तमान में Flexclip सिर्फ Google Chrome पर ही उपलब्ध है। इसके अलावा जल्द ही इसे और प्लेटफॉर्म पर भी चलाया जा सकेगा। आप चाहें तो डेस्कटॉप पर Flexclip या विंडो स्टोर पर जाकर इसका विंडो डाउनलोड कर सकते है जो विंडो 10 के साथ पूरी तरह से काम आता है।
क्या Flexclip पर वॉटरमार्क होते है?
Flexclip की मदद से आप अपने वीडियो में बहुत ही आसानी से वॉटरमार्क जोड़ सकते है। आप केवल कुछ क्लिक की मदद से आप अपने वीडियो के कॉपीराइट को बचाने के लिए भी वॉटरमार्क जोड़ सकते है।