Google ब्लॉगर पर Blogspot Blog कैसे तैयार करें?

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 95 Views
23 Min Read
Blogspot Blog

क्या आप अपना खुद का एक ब्लॉग शुरू करने का मन बना रहे हैं?  तो उससे पहले आपको यह जानकारी होनी बहुत जरूरी है कि इसे कैसे बनाया जाता है? इसके लिए आपको बता दें कि ब्लॉगिंग के लिए कई सारे प्लेटफार्म पहले से बने हुए हैं जो की पूरी तरह से निशुल्क है। कई मुफ्त ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में Blogspot, WordPress, and Wix शामिल हैं। Google का निःशुल्क ब्लॉगर प्लेटफ़ॉर्म, ब्लॉगस्पॉट, अधिक established Movable Type का एक विकल्प है।

गूगल द्वारा चलाए गए निशुल्क blogger प्लेटफार्म जिसे blogspot.com के नाम से भी जाना जाता है जो एक बेहतरीन विकल्प है।‌ मात्र चंद पलों में आप अपने ब्लॉगिंग वेबसाइट Google Blogger पर स्टार्ट कर सकते हैं। अगर आप पैसा कमाने का आसान तरीका ढूंढ रहे हैं तो वह भी यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। हम आपको गूगल पर Blogspot Blog कैसे बनाया जाए और किस तरीके से उसका इस्तेमाल किया जाए सभी बातें विस्तार पूर्वक समझाएंगे।

- Advertisement -

ब्लॉग क्या है?

ब्लॉग एक ऐसा वेब्लॉग होता है जिसको इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति अपनी एक ऑनलाइन डायरी के रूप में उसको प्रस्तुत करता है। फिलहाल तक तो केवल कुछ मशहूर प्रकाशन संस्थाएं तथा मीडिया संस्थाएं ही अपने लेख को ब्लॉक के जरिए साधारण लोगों तक पहुंचाने का काम करते थे जिसे वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया जाता था।

लेकिन अगर आज के समय में आप देखोगे तो बहुत सारे बेदर्दी ऐसे हो गए हैं जो अपना फ्री का कंटेंट पब्लिश करने के लिए ब्लॉक्स्पॉट का सहारा लेते हैं। पहले तो ब्लॉगिंग के लिए मुश्किल से कुछ ही मुफ्त के प्लेटफार्म मिलते थे जैसे ब्लॉगर और वर्डप्रेस। अगर इन प्लेटफार्म पर कुछ डिजिटल इंफॉर्मेशन देनी होती थी तो उनके लिए किसी भी तरह की कोई नियम कानून नहीं हुआ करते थे। लेकिन धीरे-धीरे टेक्नॉलॉजी बढ़ती गई और कंपनी ने नई रेगुलेशन और पॉलिसी बनाने शुरू कर दिए।

- Advertisement -

पहले के अनुसार अब ब्लॉगिंग के नियम कायदे और कानून थोड़े बहुत अलग हो गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपनी फ्री साइट बनाते हैं और धीरे-धीरे अपने बिजनेस अपॉर्चुनिटी को भी आगे बढ़ाने के लिए इन फ्लेटफॉर्म्स का सहारा लेते हैं। आज के समय में ब्लॉगिंग कमाई का भी एक अच्छा साधन बन गया है और बिजनेस के लिए भी एक बेहतरीन तरीका है।

ब्लॉगिंग क्यो करें?

अगर सोचा जाए तो लोगों को ब्लॉगिंग क्यों शुरू करनी चाहिए? अब इसका कोई एक जवाब नहीं है। क्योंकि जैसे-जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे ब्लॉगिंग का इस्तेमाल और उपयोग भी बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा ब्लॉगिंग को जर्नलिज्म के लिए इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब हर क्षेत्र में ब्लॉगिंग का इस्तेमाल किया जाने लगा है।

- Advertisement -

धीरे-धीरे ब्लॉगिंग का आधार और आकार बढ़ता चला जा रहा है और नए-नए लोग ब्लॉगिंग के जरिए अपनी भावनाओं को अपनी सोच को और अपने अंदर दबी हुई नई क्रिएटिविटी को बाहर निकाल रहे हैं ब्लॉगिंग के जरिए। नए लोगों को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉगिंग में आने वाले सभी रुकावट को हटाते हुए ब्लॉगिंग को टेक्निकल तरीके से बिल्कुल आसान बना दिया गया है।

ब्लॉगर Vs. ब्लॉक्स्पॉट

काफी हद तक ब्लॉगर और ब्लॉक्स्पॉट को एक ही माना जाता है लेकिन गूगल पर सर्च करने के बाद www.blogger.com और www.blogspot.com दोनों के लिए ही अलग साइड दिखाई देती हैं। अगर आपके दिमाग में भी ऐसे ही कोई बात है तो आपके लिए इस सवाल का जवाब इस पोस्ट में आपको जरूर मिल जाएगा।

तो आपको बता दें कि गूगल के पास जो मुफ्त ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ब्लॉगर है दहेक तरीके से पब्लिशिंग प्लेटफार्म है जो विभिन्न प्रकार के टूल एडिटर को देता है। एडिटोरियल राइटर अपने डोमेन या शब्दों में इनको कनेक्ट करके आसानी से अपनी पोस्ट को वहां पर पोस्ट कर सकते हैं। अंत में निष्कर्ष रूप में ब्लॉगर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए उपभोक्ता अपनी वेबसाइट की फाइल को ट्रांसफर करके उसे दोबारा उपयोग करने की आवश्यकता को खत्म कर देता है।

ब्लॉक्स्पॉट पर आप किसी भी नाम से या फिर किसी भी डोमेन के जरिए अपना प्रोफाइल क्रिएट कर सकते हैं इसके अलावा wordpress.org भी एक फ्री प्लेटफार्म है जिस पर भी एडिटर और राइटर अपनी पोस्ट फ्री में पब्लिश कर सकते हैं।

ब्लॉगर गूगल की तरफ से चलाया जाने वाला एक ऐसा प्लेटफार्म है जो फ्री में डोमेन की सर्विस भी प्रोवाइड करता है जिसे blogger.com के नाम से भी जानते हैं। फ्री में डोमेन का नाम प्रदान करने का मकसद यही है कि यह अपनी संस्था को बढ़ाना चाहते हैं और लोगों को अधिक से अधिक ब्लॉगर के साथ जोड़ना चाहते हैं।

ब्लॉक्स्पॉट को भी ब्लॉग के जरिए ही चलाया जाता है जब हम blogspot.com पर जाते हैं तो हम डायरेक्ट blogger.com पर पहुंच जाते हैं क्योंकि ब्लॉक्स्पॉट को blogger.com के नाम से भी जाना जाता है नाम भले ही दो है लेकिन दोनों तक पहुंचने का रास्ता एक ही है। ब्लॉगर हो या ब्लॉक्स्पॉट दोनों ही एक पब्लिशर को कंटेंट पब्लिश करने के लिए फ्री सर्विस देता है।

Blogspot Blog के फायदे और नुकसान

ब्लॉगर को इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं जिनकी एक छोटी सी लिस्ट हमने आपको यहां पर दी है:

  • वर्डप्रेस जैसे फ्री प्लेटफार्म से ज्यादा आसानी से ब्लॉगर प्लेटफॉर्म चलाया जा सकता है।
  • इसमें पहले से कस्टमाइजेशन की अपॉर्चुनिटी मिलती है।
  • ब्लॉगर की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह से फ्री ऑफ कॉस्ट है।
  • ब्लॉगर पर यदि कोई पोस्ट पब्लिश की जाती है तो वह कम समय में ही गूगल में क्रॉल हो जाती है जिसका समय लगभग 24 घंटे है।
  • सबसे खास फायदा इसमें ऐडसेंस और विभिन्न प्रकार के इनकम के जरिए पहले से उपलब्ध है।
  • गूगल का कोई भी प्रोडक्ट इसके साथ जोड़ा जा सकता है।
  • किसी भी प्रकार का डोमेन अगर आप अपने ब्लॉगर प्रोफाइल से जोड़ना चाहते हैं तो वह भी आप जोड़ सकते हैं।
  • ब्लॉगर पर आपको फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट भी मिलता है।
  • इस प्लेटफार्म पर आपको ज्यादा थीम और प्लगइन नहीं मिलते हैं।
  • अगर आप लंबे समय तक पोस्ट नहीं करते हैं तो आपके रीडर्स कम होते जाते हैं।

यह वर्डप्रेस से अलग क्यों है?

गूगल द्वारा चलाए जाने वाला ब्लॉगर सर्विस और ब्लॉक्स्पॉट आपको एक ब्लॉग बनाने तथा कंटेंट पब्लिश करने की सहूलियत देते हैं।

एक ऐसा ब्लॉक तैयार किया जा सकता है जहां पर आप को किसी भी तरह के कोडिंग योग्यता की आवश्यकता नहीं पड़ती और क्षण भर में ही ब्लॉक्स्पॉट पर एक अच्छा खासा ब्लॉक तैयार हो जाता है।

दूसरी तरफ अगर वर्डप्रेस पर ब्लॉक पोस्ट किए जाते हैं तो वहां पर पूरी तरह से वर्डप्रेस की वेबसाइट बनाई जाती है जिस पर पावरफुल कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम होता है।

गूगल अकाउंट में साइन अप कैसे करें?

अगर आप ब्लॉगिंग के लिए ब्लॉक्स्पॉट या ब्लॉगर पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले गूगल अकाउंट में साइन अप करना पड़ेगा जिसकी एक छोटी सी प्रक्रिया हमें नीचे दी है।

sign-in-with-gmail

1. सबसे पहले वेब ब्राउजर या फिर google.com को खोलें।

2. उसके बाद क्रिएट एन अकाउंट के आइकन पर क्लिक करें

3. अब आप लॉगइन स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा या फिर आप सीधे ही गूगल पर अपना पर्सनल अकाउंट या फिर कंपनी के लिए अकाउंट बना सकते हैं। अपनी सुविधा के अनुसार आप अकाउंट बना लीजिए।

signup to google

4. गूगल की तरफ से आपके पास एक वेलकम मैसेज आएगा कि आपका अकाउंट क्रिएट हो चुका है।

ब्लॉक्स्पॉट पर अकाउंट कैसे बनाएं?

Step 1 – लॉगइन ब्लॉगर

ब्लॉगर पर अकाउंट बनाने के लिए आप डायरेक्ट क्रोम के जरिए blogger.com पर जा सकते हैं। वहां आपको अपना गूगल अकाउंट का आईडी और पासवर्ड दर्ज कराना होगा जिसके बाद आप ब्लॉगर के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

blooger-home

Step 2 – ब्लॉग के लिए नाम चुने

choose-blog-name-of-blogger

Step 3 – ब्लॉग एड्रेस तैयार करें

choose-blogger-subdomain

अपने ब्लॉग के लिए आप एक ऐसा नाम चुने जो किसी और ब्लॉग का ना हो अगर आपको ऐसा नाम सुनेंगे जो पहले से ब्लॉगिंग के रूप में चल रहा हो तो आपका नाम स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Step 4 – नाम प्रदर्शित करें

जिस नाम तो आप डिस्प्ले पर रखना चाहते हैं उस नाम में कीवर्ड डालकर अपने नाम को वहां पर लिख दे। नाम के साथ कीवर्ड डालने से आपका ब्लॉग सर्च इंजन रैंकिंग में जल्द ही दिखाई देने लगता है।

Step 5 – अपनी वेबसाइट पर विजिट करें

अपनी वेबसाइट का यूआरएल देखें कि वह कैसा दिखता है और ब्राउज़र पर उसे डालकर एक बार जरूर चेक करें कि आपकी वेबसाइट चल रही है या नहीं। ब्लॉगर मे थीम का चुनाव करने के विकल्प भी आते हैं इसलिए कोशिश करें कि आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल और आकर्षक लगे।

ब्लॉक्स्पॉट पर थीम कैसे बदले?

Step 1

जिस थीम को आप अपने ब्लॉग स्पॉट पर लगाना चाहते हैं उस टेंपलेट पर जाएं और उसे ओपन कर ले।

Step 2

ब्लॉगर पर थीम सेक्शन का एक विकल्प दिया होता है जहां पर क्लिक करके आप अपनी थीम का चुनाव कर सकते हैं।

change-theme-of-blogger

Step 3

ब्लॉगर पर ऊपर सीडॉट दिखाई देते हैं जहां पर क्लिक करके आप अपनी थीम को चेंज कर सकते हैं जहां पर सिलेक्ट बैकअप और ड्रॉप डाउन मेनू के भी विकल्प आते हैं।

अब आप अपनी करंट ब्लॉगर थीम को कॉपी कर ले और अपने नई ब्लॉगर थीम के साथ स्टोर करके कंप्यूटर में डाउनलोड कर ले।

उसके बाद आपको अपनी नई वाली थीम को अपलोड करना होगा ताकि आपकी पोस्ट की गई पुरानी सारी चीजें नई वाली थीम में अपने आप आ जाए इसलिए आपको बैकअप प्लान रखना बहुत जरूरी होता है।

Step 4

ब्लॉगर का बैकअप रखना बहुत जरूरी है ताकि थीम चेंज करते समय आपका सारा डाटा डिलीट ना हो जाए।

blogger-theme-backup

Step 5

ब्लॉक की थीम अपलोड कर दें।

Step 6

ऊपर दिए गए तीन बटन पर क्लिक करके रिस्टोर के बटन पर क्लिक करें और अपनी टीम को अपलोड कर दें।

Step 7

अपने ब्लॉगर प्रोफाइल पर एक कस्टम थीम का इस्तेमाल करें।

Step 8

थीम के लिए एक्सएमएल फाइल और स्टैंडर्ड फॉरमैट का सिलेक्ट करना बहुत जरूरी है।

Step 9

जब भी आप ब्लॉगर के जरिए कोई थीम डाउनलोड करते हैं तो उसमें कुछ मुझे फाइल भी होती हैं जो नई टीम के साथ डाउनलोड होती हैं उन्हें एक्सट्रैक्ट करना ना भूलें।

Step 10

एक्सएमएल फाइल को सेलेक्ट करके ओपन करें और अपने ब्लॉगर की वेबसाइट पर उसे अपलोड कर दें धीरे धीरे थीम अपलोड होने शुरू हो जाएगी।

Step 11

ब्लॉगर के लिए एक कस्टम थीम आपको एक्सएमएल फाइल में मिल जाती है।

Step 12

ध्यान से अपनी एक्सएमएल फाइल को सेलेक्ट करें और अपने ब्लॉगर थीम में अपलोड कर दें।

Step 13

अब आपकी एक्सएमएल फाइल जो नई टीम की फाइल है वह ब्लॉगर की पुरानी थीम के साथ चेंज हो जाती है।

blogger-theme-change-apply

क्या आपका ब्लॉग सर्च इंजन में दिखाई देता है?

  • आपका ब्लॉग सर्च इंजन में दिखाई देता है या नहीं जाने के लिए आपको लेफ्ट साइड बार पर दी गई सेटिंग मैन्यू आइटम पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद प्राइवेसी सेक्शन तक जाने के लिए स्क्रोल डाउन करें।
  • वहां पर आपको टॉगल बटन दिखाई देगा उसे ध्यान से देखें कि वह हरा दिखाई दे रहा है या नहीं।
blogger-privacy-setting

Blogspot Blog पर लोगों कैसे अपलोड करें?

  • लेआउट का बटन सिलेक्ट करें और ड्रॉप डाउन मेनू में लेफ्ट साइट पर जाएं।
blogger-logo-change
  • मैंने उन्हें आपको अपलोडिंग और लोगों का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से अपने लोगों की फाइल चूज़ करके वहां पर लोगों लगा सकते हैं।
blogger-logo
  • अगर आप का लोगो दिए गए साइज के अनुसार बड़ा है तो उसे shrink करने के लिए shrink to fit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगर आप संतुष्ट हैं तो शेर के बटन पर क्लिक कर दें।
  • ठीक इसी तरह आपके ब्लॉग की आईडी बताने के लिए आप फैबआइकन को भी सेटिंग में जाकर लगा सकते हैं।

अपने ब्लॉग स्पॉट पर गैजेट कैसे जोड़े?

blogger-gadget
  1. अगर आपको ब्लॉक पर पर कोई गया जब जोड़ना है तो उसका विकल्प आपको लेफ्ट साइड पर दी गई मेनू मिलेगा।
  2. वहां पर एक विकल्प होगा Add a gadget जिस पर क्लिक करने के बाद पॉपअप विंडो खुल जाएगा जहां पर बहुत सारे गैजेट अवेलेबल होंगे।
  3. आपको जो भी गैजेट वहां पर चाहिए हो आप उस पर क्लिक करके अपने ब्लॉग स्पॉट पर जोड़ सकते हैं।
  4. अपने ब्लॉग पर पर गया जब छोड़ने से पहले ध्यान रखें कि जो गैजेट का इस्तेमाल आप करना चाहते हैं वह अप टू डेट हो।
  5. गैजेट सिलेक्ट होने के बाद से बटन पर क्लिक करके आप उसे अपने ब्लॉक्स्पॉट के साथ जोड़ सकते हैं।

ब्लॉक्स्पॉट पर ब्लॉक कैसे पब्लिश करें?

एक ब्लॉग को लिखने और पब्लिश करने में बहुत सारे नियमों का पालन करना पड़ता है हम एक-एक करके आपको बताते हैं:-

एक नया ब्लॉग लिखे

blogger-add-new-post

लेफ्ट साइड मैंने ऊपर सबसे ऊपर न्यू पोस्ट का बटन दिया होता है जिस पर क्लिक करने के बाद आप वहां जाकर अपना ब्लॉग लिख सकते हैं।

टूल बार और एडिटर

post-a-blogger-post

अपने ब्लॉग को लिखने के बाद आप टूल बार का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आप अपने पोस्ट को एडिट कर सकते हैं।

टूल बार में कई सारे विकल्प दिए होते हैं जैसे

  • एचटीएमएल से कंपोज मोड में जाने का विकल्प।
  • Undo and redo
  • कंटेंट मैं हैडिंग, पैराग्राफ और font, टाइप और साइज सेट करने का विकल्प.
  • कंटेंट में बोल्ड, इटैलिक, अंडरलाइन, टेक्स्ट कलर, बैकग्राउंड आदि चेंज करने का विकल्प
  • फोटो और वीडियो तथा स्पेशल कैरेक्टर लगाने का विकल्प.
  • टेक्स्ट एलाइनमेंट में इंक्रीज इंडेंट और डिक्रीज इंडेंट का विकल्प.
  •  Bullet or point जोड़ने का विकल्प
  • Layout सेट करने का विकल्प

Blogsopt में कंटेंट जोड़े

वर्ड प्रोसेसर की तरह ही आप ब्लॉग स्पॉट में भी कंटेंट जोड़ सकते हैं जहां पर टाइटल की जगह पर टाइटल और बाकी का कंटेंट डाला जा सकता है जिसमें आप अपनी इच्छा अनुसार वीडियो और इमेजेस भी सेट कर सकते हैं।

अपने ब्लॉग में इमेज जोड़ें

image for blogger ppost

1. आपने जो कंटेंट लिखा है अगर आप उससे संतुष्ट हैं और उसमें अपनी इच्छा अनुसार इमेज लगाना चाहते हैं तो उस जगह पर cursor को रखकर आप अपनी इमेज लगा सकते हैं।

2. टूल बार में जाकर पिक्चर के बटन पर क्लिक करें।

3. अब आप नीचे दिए गए विकल्पों के अपनी इच्छा अनुसार इमेज का चुनाव कर सकते हैं।

  • Computer-based upload
  • Photos
  • Blogger
  • Using a URL

आप अपने कंटेंट में जितनी चाहे इमेज अपने अनुसार लगा सकते हैं जब आप अपनी पोस्ट से संतुष्ट हो जाए तो राइट साइड पर दिए गए बटन पब्लिश पर क्लिक करके आप अपनी पोस्ट को पब्लिश कर सकते हैं।‌

ब्लॉग स्पॉट में पुरानी पोस्ट के लिंक डालने के कई तरीके होते हैं जो इस प्रकार है:-

  • आप कंटेंट में दिए गए किसी भी शब्द पर क्लिक करके इंटरनल या एक्सटर्नल लिंक को कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं।
  • कंपोज़र टूलबार में एक लिंक आइकन होता है जिस पर आप क्लिक कर सकते हैं।
  • वहां पर आप लिंक कंपोजर में जाकर अपनी पोस्ट से संबंधित लिंक खोज कर कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं।
  • जो लिंक आप वहां पर लगाते हैं वह दो प्रकार के होते हैं नो फॉलो और दो फॉलो अगर आप इसके बारे में नहीं समझते हैं तो अपनी पोस्ट में लिंक ना लगाएं।
  • पोस्ट में सारे चेंज करने के बाद अपनी पोस्ट को दोबारा से सेव जरूर कर दें।

अपनी ब्लॉक्स्पॉट पोस्ट में यूट्यूब का लिंक लगाएं।

  • टूलबार में वीडियो इंसल्ट करने का विकल्प भी दिया होता है।
  • वहां पर क्लिक करने के बाद आपको यूट्यूब वीडियो इंसल्ट करने का विकल्प भी दिखाई देगा।
  • अगर आप यूट्यूब की कोई वीडियो अपनी पोस्ट में लगाना चाहते हैं तो वहां पर आपको सर्च का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपकी पोस्ट के अनुसार वीडियोस आपको दिखाई देंगे।
  • उस लिस्ट में से जो वीडियो आप अपनी पोस्ट में लगाना चाहते हैं आप उस पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अगर आप अपने किसी यूट्यूब चैनल का लिंक पोस्ट में देना चाहते हैं तो वह लिंक भी कॉपी करके आप वह लगा सकते हैं।
video for blogger post

परमालिंक अपने अनुसार बनाए

  • अगर आप अपनी पोस्ट का परमालिन्क सर्च इंजन के अनुसार अर्थात अपने कीवर्ड से जोड़कर या अपनी ब्लॉक्स्पॉट की पोस्ट के साथ जोड़कर बनाना चाहते हैं तो यह भी आप कर सकते हैं।‌
  • पोस्ट के ऑप्शन के नीचे आपको परमालिंक का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप अपने पोस्ट का परमालिंक चेंज कर सकते हैं।
  • वहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देते हैं कस्टम परमालिंक और ऑटोमेटिक परमालिंक। कस्टम परमालिंक के बटन पर क्लिक करके आप अपनी इच्छा अनुसार अपनी पोस्ट का परमालिंक बना सकते हैं।
  • परमा लिंक चेंज करने के बाद अपनी पोस्ट को सेव करना ना भूले।

ब्लॉग पोस्ट को रिव्यू करने के बाद पब्लिश करें

आप अपनी ब्लॉक्स्पॉट की पोस्ट को ड्राफ्ट में सेव करके एग्जामिन कर सकते हैं। उसके लिए आपको अपने ब्लॉग एंट्री पर दिए हुए प्रीव्यू आइकन पर क्लिक करना होगा।

privew and publish blog post of blogger

अगर आप पोस्ट से पूरी तरह संतुष्ट हो तो उसे पब्लिश कर सकते हैं।

ब्लॉग स्पॉट पर पेज कैसे पब्लिश करें?

एक पेज और एक पोस्ट के बीच का अंतर जब ना पता हो तब अक्सर ब्लॉगर इसके फीचर्स को अनदेखा करके अपने ब्लॉग स्पॉट को कई बार खराब कर देते हैं। ब्लॉक्स्पॉट का पेज बनाने वाला यह फीचर्स बहुत ही शानदार है। जो पोस्ट आप ब्लॉक्स्पॉट के होम पेज पर नहीं दिखाना चाहते हैं उन्हें आप एक पर्टिकुलर पेज बनाकर उस पर दिखा सकते हैं।

  • एक नया पेज बनाने के लिए ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जाएँ।
  • बाईं ओर पेज टैब पर क्लिक करके एक नया पेज बनाएं।
  • उदाहरण के लिए, आप एक संपर्क या एक पेज के बारे में शामिल कर सकते हैं। यदि आप उस पृष्ठ पर टिप्पणियों की अनुमति देना चाहते हैं, तो आप दाईं ओर के विकल्पों के तहत ऐसा कर सकते हैं।
  • Previewed and published

आपके ब्लॉग स्पॉट के सब्सक्राइबर आसानी से उन पोस्ट को देख सकते हैं और होम पेज पर भी वह पोस्ट अच्छी तरीके से दिखाई देती हैं जिससे जिन्होंने आपकी ब्लॉग को सब्सक्राइब नहीं भी किया हो उसे आपकी पोस्ट आराम से सही तरीके से फीड में दिखाई दे।

निष्कर्ष

हमारी यह दी गई जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है क्योंकि हमने आपके लिए सबसे आसान और सबसे बेहतरीन तरीके ढूंढ कर निकाले हैं जिससे आप आराम से अपना ब्लॉक्स्पॉट पर ब्लॉग बना सकते हैं और फ्री ब्लॉगिंग कर सकते हैं। बिना किसी तकनीकी जानकारी के यह ब्लॉग आसानी से तैयार करके इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपको ब्लॉक्स्पॉट से जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी चाहिए हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में हमारे साथ जोड़ सकते हैं।

Share This Article
x