15 सर्वश्रेष्ठ फ्री English Learning Apps

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 103 Views
13 Min Read
English Learning Apps

जब आप इंग्लिश में किसी से बात करते है या कुछ लिखते है तो उसके द्वारा आप कम्युनिकेशन की नई दुनिया में प्रवेश करते हैं। इंग्लिश बहुत ही कॉमन भाषा है और इसके इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे हैं। अंग्रेजी भाषा पूरी दुनिया में बोली जाती हैं इसलिए जब भी आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आना चाहते है और तरक्की की राह पर चलना चाहते है तो इसके लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना बेहद जरूरी हो जाता हैं। इंग्लिश को जानने के लिए आपकों काफी प्रैक्टिस करनी होती है जिस वजह से आप इंग्लिश सीख सकते हैं। जिन लोगों को अच्छे से इंग्लिश बोलनी आती है उनके सफल होने के ज्यादा अवसर होते हैं।

Contents

ऐसे बहुत सी एप हैं जिनके द्वारा आप आसानी से इंग्लिश सीख सकते हैं। इन मोबाइल एप से आप इंग्लिश बहुत जल्दी सीख सकते है और आप ऐसा समझ सकते है कि आप अपनी जेब मे क्लासरूम लेकर चलते हैं। अगर आप इंग्लिश सीखने के लिए नियमित क्लास लेते हैं तो ये एप आपके लिए एक्स्ट्रा हेल्प का काम करते हैं। अगर अभी तक आप ऐसी किसी एप का इस्तेमाल नहीं कर रहें है तो अब समय है इनका इस्तेमाल करने का।

- Advertisement -

अंग्रेजी सीखने के लिए उपयोग किए जाने वाले कुछ ऐप्स यहां दिए गए हैं।

1. Grammarly – excellent English writing, made easy

बहुत सी एप आपकों बेहतरीन लिखने में मदद करते हैं। ये कुछ एप जैसेकि HelloTalk जो आपकों ऐसे लोगों से कनेक्ट करते हैं जो आपकी भाषा बोलते हैं। लेकिन अगर आप अपनी गलतियों को ठीक करना चाहते हैं तो Grammarly आपके लिए एक बेहतरीन एप हैं क्योंकि ये सिर्फ आपकी गलतियां नहीं बताती हैं बल्कि ये भी बताती हैं कि ये गलतियां क्यों हुई हैं। इस वजह से आप उन गलतियों को दुबारा नहीं करते हैं। अपने फोन पर Grammarly कीवर्ड का इस्तेमाल करने के लिए आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं। इसके द्वारा आप अपनी स्पेलिंग भी चेक कर सकते हैं।

- Advertisement -

2. Cake एक AI आधारित एप है जो आपको अंग्रेजी सीखने में मदद करता हैं

अगर आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स को सुधारना चाहते हैं तो इस एप से शुरू करना बेहतर होता हैं। Cake एक ऐसी एप है जो आपकों इंग्लिश बोलने की ऐसी प्रैक्टिस करवाता है जैसेकि हम किसी असली व्यक्ति से बात कर रहें होते हैं। इस एप के AI Speech Recognition के द्वारा आप ये देख सकते हैं कि आप कैसे किसी से बात कर सकते हैं। इसमें आप अपनी वॉइस को रिकॉर्ड करके तुरंत फीडबैक हासिल कर सकते हैं। Cake एक फ्री एप है और इस पर आपकों कोई एड नहीं मिलेगा। इस एप का मुख्य उद्देश्य आपकी इंग्लिश को बेहतर बनाना हैं। आज ही Cake के द्वारा इंग्लिश सीखिए।

3. Busuu- AI जो लोगों को एक साथ भाषा सीखने में मदद करता हैं।

अंग्रेजी सीखने के लिए Busuu बेहतरीन एप में से एक है क्योंकि linguists ने इसे बनाया है। इसमें human interaction के साथ AI Powered टीचिंग एक साथ हैं जो आपकों नई भाषा तेजी से सीखने में मदद करता हैं। इस एप के मोबाइल वर्जन में 12 से ज्यादा भाषाओं में कोर्स उपलब्ध है जो पूरी दुनिया में 90 मिलियन लोगों के लिए हैं।

- Advertisement -

4. ELSA Speak एक एप है जो आपकी Pronunciation को सुधारने में मदद करता हैं

ELSA (English Language Speech Assistant) एक ऐसी एप है जो आपकों अंग्रेजी भाषा पूर्ण विश्वास के साथ सीखने में मदद करती हैं। ये एक English Pronunciation एप है। वर्तमान में 7 मिलियन से भी ज्यादा लोग ELSA के आर्टिफिशल इंटेलीजेंस स्पीच रिकॉग्निशन तकनीक के द्वारा इंग्लिश में शब्द बोलना सीख रहें हैं।

5. Hallo – लोगों के ग्रुप के साथ ऑनलाइन क्लास

Hallo एक सोशल लाइव स्ट्रीमिंग कम्युनिटी है जिसके द्वारा वीडियो चैट की मदद से लोग इंग्लिश सीखते है। इनकी पूरी दुनिया में एक कम्युनिटी हैं जो इंग्लिश सीखना चाहते हैं। वो अंग्रेजी बोलने वाले वक्ताओं के लाइव वीडियो देख सकते हैं और किसी भी समय वीडियो चैट के माध्यम से इंग्लिश सीखने के साथ-साथ रियल टाइम में इंग्लिश बोलने की भी प्रैक्टिस कर सकते है।

6. Cambly – ये एक फ्री एप है जो आपकों ट्यूटर की मदद से तुरंत मदद लेने देता हैं।

इंग्लिश भाषा के वक्ता से वीडियो चाट में बात करना, इंग्लिश सीखने के लिए बेहतरीन तरीका हैं। इस बात से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता हैं कि आप क्या सीखना चाहतें हैं जैसेकि बात करने का तरीका, pronunciation इत्यादि, Cambly इंग्लिश सीखने के लिए एक बेहतरीन टूल है भले ही आप beginner हैं या एक्सपर्ट हैं। तो जल्दी से इंग्लिश सीखने के लिए अभी डाउनलोड कीजिए Cambly एप को।

7. Prepare- एक ऑनलाइन Tutoring एप जिसमें बहुत से lesson हैं।

एप आपकों बहुत सी भाषा सीखने में मदद करता है। आप ऐसे ट्यूटर की ऑनलाइन तलाश कर सकते हैं जो आपकों अंग्रेजी के बारें में एक-एक चीज समझा सकें। जो लोग अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, उन्हें ऐसे ट्यूटर से बात करनी चाहिए जो इंग्लिश में बहुत अच्छे हो। personalized learning के द्वारा आप इंग्लिश सीखने के अपने लक्ष्य को बहुत तेजी से प्राप्त कर पाते हैं। आप अपने लिए इस एप के द्वारा बेहतर ट्यूटर की तलाश कर सकते हैं और किसी भी समय अंग्रेजी सीख सकते हैं। ऑनलाइन lesson काफी आसान होने के साथ-साथ काफी सहज भी होते हैं। जब भी आप किसी को कुछ बताना चाहे तो पूरे विश्वास के साथ कहिए।

8. Verbling- Lesson के साथ ऑनलाइन tutoring एप

 Verbling को इस्तेमाल करते समय आपकें पास बहुत से लोगों के साथ बातचीत करने का मौका होता हैं। ये एप आपकों बहुत से बेहतरीन टीचर से आपकों मिलवाती है जो आपके लिए बिल्कुल ठीक हैं। आपकों अपनी सुनने की क्षमता को बेहतरीन करना होगा क्योंकि कोई भी नई भाषा आप तब ही सीख सकते है जब आप एक अच्छे श्रोता हो।

कोई भी एक्सपर्ट टीचर आपकी pronunciation, व्याकरण और शब्दावली को इस तरह सुधारता हैं कि आप किस तरह अंग्रेजी में अच्छे तरीके से लिख और बोल सकते हैं।

9. HelloTalk एक कम्युनिटी एप हैं जिसमें ट्यूटर्स एवं कोर्सेस हैं।

किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ बातचीत करना या नई भाषा सीखना इस एप पर बिल्कुल मुफ्त हैं। क्या आपकें पास कोई ऐसा दोस्त नहीं है जिसके साथ आप बात कर सकें? कोई बात नहीं, हम आपकें लिए एक ऐसी फ्री एप लेकर आए है जिसके द्वारा आप 15 मिलियन से भी ज्यादा लोगों से बात कर सकते हैं और इस एप का नाम हैं HelloTalk। इस एप पर आप दुनिया भर से से किसी भी व्यक्ति से अंग्रेजी सीख सकते है। आसान शब्दों में समझें तो में आप उस व्यक्ति को अपनी भाषा सिखाएंगे तो वो उसके बदले में आपको अंग्रेजी सिखाएंगे।

अगर आपकों वीडियो कॉल पर बात करने में डर लगता है तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि यहां आपकों ट्रांसलेटिंग और pronouncing के लिए अपने टूल के द्वारा अपनी आवाज में रिकॉर्ड करने और लिखने की भी सुविधा मिलती हैं।

10. Knudge- English Games for Learning

Knudge आपकों vocabulary, Grammer और मैथ को सीखने और उसका अभ्यास करने के लिए bite-sized कोर्सेज, विसुअल फ्लैशकार्डस, adaptive quizzes और आपकी जरूरत अनुसार गेम्स की सुविधा प्रदान करता हैं। ये प्लेटफॉर्म वैज्ञानिक अल्गोरिथम्स का इस्तेमाल करके आपकों इंग्लिश एवं मैथ को सीखने और उसमें सुधार लाता हैं। वैज्ञानिक रूप से डिज़ाइन गेम्स एवं फ्लैशकार्डस सबसे बेहतरीन तरीके हैं ये जांचने के लिए कि आपने अभी तक क्या सीखा हैं।

11. The Best All-Rounder is Duolingo

पूरे विश्व में बहुत से लोग विश्व की इस सबसे बेहतरीन language एप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपकों नहीं पता है तो हम आपकों बताना चाहते हैं कि Duolingo पर बिताए गए 34 घंटे किसी कॉलेज में किसी language क्लास के एक सेमेस्टर के बराबर हैं। जब आप इस एप पर गेम खेलते है तो आप असली खिलाड़ी से भिड़ रहें होते हैं। यहां गेम खेलते हुए ऐसा लगता हैं कि आप सिर्फ गेम खेल रहे होते है लेकिन ठीक उसी समय आप नए शब्द और grammer के रूल्स भी सीख रहें होते हैं।

12. The Rosetta Stone

Rosetta Store इंग्लिश सीखने के लिए एक बेहद ही आसान एप है और ये एप भाषाएं सीखने के लिए स्टोर पर मौजूद अन्य एप से काफी अलग हैं। इस एप को बिल्कुल अलग तरीके से बनाया गया हैं। इस एप में बहुत सी शीट्स है जिनके द्वारा आप essential वर्ड्स को समझने में मदद मिलती हैं। हर भाषा के लिए अलग तरह के lesson है जिनको Rosetta Stone काफी समय से लोगों को सिखाने के लिए इस्तेमाल कर रहा हैं।

13. BBC इंग्लिश सीखने के लिए बेहतरीन जगह हैं

बेहद ही आसान तरीके से इंग्लिश सीखने के लिए BBC Learning English App बहुत ही बढ़िया हैं। आपके पसंदीदा अध्याय और Presenters इस एप में एक ही जगह मौजूद हैं। इसकी सहायता से आप इंग्लिश की अपनी स्किल्स को आज के समय के मुताबिक बेहतर कर सकते हैं। आज ही एप डाउनलोड कीजिए और उसमें डाउनलोड के नाम से एक नया बटन मिलेगा जिसके द्वारा आप सभी ऑडियो प्रोग्राम को सुन सकते हैं।

14. Memrise आप नई भाषा बिल्कुल मुफ्त में सीख सकते हैं

अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो Memrise मौजूदा सभी एप में से एक बेहतरीन एप हैं जिसके द्वारा आप इंग्लिश सीखने की शुरुआत कर सकते हैं। आप इस एप पर beginners के लिए मौजूद इंग्लिश के lesson के साथ शुरू कर सकते हैं या आप अपनी इंग्लिश को बेहतर कर सकते है। यहां easy-to-use language learning सिस्टम हैं जो सीखने के इस प्रॉसेस को बहुत ही मजेदार और आसान बनाता हैं। Memrise English Lesson for Beginners में आप उस व्यक्ति के जैसे बोलना सीख सकते है जो उस देश में रहता हैं  Learn With Locals फीचर शुरुआती इंग्लिश क्लास में इंग्लिश सीखने के लिए बहुत ही लोकप्रिय तरीका है।

15. Babbel – नई भाषा सीखने के लिए

बहुत से लोग Babbel के द्वारा भाषा सीखते हैं, इस एप को उन लोगों के द्वारा बनाया गया हैं जो भाषा सीखने के बारें में काफी कुछ जानते हैं। ये सीखने के लिए एक अच्छा स्कूल हैं। इसके छोटे और इंटरैक्टिव lesson भाषा सीखने के लिए काफी उपयोगी हैं।

निष्कर्ष

ये सभी एप आपकों सिखाने के दावे करते हैं। हालांकि आपकों अन्य अलग-अलग skills सीखने के लिए अन्य स्रोतों की भी आवश्यकता होती हैं। परंतु ये फ्री कोर्स इंग्लिश सीखने के लिए काफी उपयोगी हैं क्योंकि ये सीखने के लिए काफी बेहतरीन एप हैं।

Share This Article
x