Instagram पर ब्रांड के रूप में शुरुआत करना काफी मुश्किल भरा हो सकता हैं। ज्यादा से ज्यादा Instagram followers प्राप्त करना आपके बिजनेस की प्राथमिकता होनी चाहिए।
फॉलोवर्स को खरीदना और bots के द्वारा अपनी ऑनलाइन उपस्थिति को बढ़ाना अब बीते दिनों की बात हो चुकी हैं। ये तरीके शायद आपकों थोड़े समय के लिए कुछ ज्यादा फॉलोवर प्राप्त करने में मदद कर सकता हैं लेकिन ये आपको लंबे समय तक मदद नहीं करेंगे। इसे अगर अन्य शब्दों में समझा जाए तो सबसे valuable इंस्टाग्राम फॉलोवर वो होते हैं जो आपके बिजनेस को समझने के साथ-साथ इंटरैक्ट भी करे।
Instagram Intro
Instagram Smartphones एवं tablets के लिए एक फ़ोटो शेयरिंग एप हैं। ये 2010 में एक फ्रीवेयर एप के रूप में रिलीज हुआ था और जब से ही ये एप मौजूद हैं। ये तब तक ऐसा नहीं था जब Instagram ने उस डील को हासिल किया जिसके कारण उसकी लोकप्रियता में काफी ज्यादा उछाल आया। अप्रैल 2012 में फेसबुक ने Instagram को $1 बिलियन में खरीद लिया जिसके बाद उन्होंने इसको बेहद ही अनुशासित तरीके से आगे बढ़ाया। अप्रैल 2017 के एक डेटा के मुताबिक 700 मिलियन से ज्यादा लोग हर महीने instagram का इस्तेमाल करते हैं।
नीचे आपकों 15 ऐसे तरीके बताए गए जिनके द्वारा आप Instagram के लिए ज्यादा से ज्यादा real free follower हासिल कर सकते हैं।
आपके Instagram Account का लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए
सबसे पहला स्टेप ये हैं कि आप अपने Instagram एकाउंट के साथ क्या चाहते हैं। यदि आप instagram पर केवल सोशल component के लिए आए हैं तो आप next section को छोड़ सकते हैं। अपने प्रयासों को specific बिजनेस या मार्केटिंग लक्ष्य बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने एकाउंट बनाने का मुख्य उद्देश्य समझना होगा। अगर आप का ये मानना हैं कि Instagram के आधे से ज्यादा यूज़र्स अपने पसंदीदा बिजनेस को फॉलो करते हैं तो आप अपने मार्केटिंग goals को बना सकते हैं।
अपनी ऑनलाइन उपस्थिति के लिए योजना बनाइये
अब जब आपके पास आपका लक्ष्य हैं तो आपकों उसके मुताबिक कंटेंट बनाने की सोचना चाहिए। मैं आपकों बताना चाहूंगा कि ये आपकी instagram success का काफी महत्वपूर्ण फैक्टर हैं। Instagram पर कंटेंट की परिभाषा से मतलब ये हैं कि आप शब्दों, images और किसी अन्य माध्यम के द्वारा आप सब कुछ बता सकते हैं। जब आप random things को पोस्ट करते हैं तो जो लोग आपकी परवाह नहीं करते हैं आप उनको भी आकर्षित कर सकते हैं।
ऐसे लोग किसी भी इवेंट के समय आएंगे और देखकर चले जायेंगे। वो कुछ भी नहीं करने वाले हैं। इन प्रयासों के बाद भी आपकी फर्म कुछ भी progress नहीं देख पाएगी। विकल्प के रूप में अगर आप strategic और targeted content को तैयार करने के द्वारा सही फॉलोवर्स को आकर्षित करने पर फोकस करना चाहते हैं तो ये तय हैं कि आपको सफलता हासिल होगी। वो आपकी कंपनी में interest दिखाने लगते हैं, किसी कार्यवाही के लिए आपके फोन का जवाब देने लगते हैं और valuable asset बन जाते हैं।
User-Friendly प्रोफाइल बनाकर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति का पूरा इस्तेमाल करें
आपकों अपनी Instagram प्रोफाइल कुछ इस तरह बनाना होगा जिसमें लोग काफी रुचि दिखाए। Instagram पर Profile Image, नाम, यूजरनेम, और कैप्शन आपके billboard हैं। लोग उसे देखेंगे, आपकी तस्वीरों को देखेंगे और फिर ज्यादा जानकारी के लिए आपकी वेबसाइट पर जाएंगे। आप ये देखेंगे कि Instagram के Sign-Up process पहली बार में काफी uncomplicated हैं।
अगर आपका Instagram पर पहले से ही एकाउंट हैं तो आप अपना Instagram यूजरनेम, और प्रोफाइल नेम मॉडिफाई कर सकते हैं। शुरू करने के लिए प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक कीजिये जो आपकी स्क्रीन के lower right corner पर मौजूद होता हैं। फिर उसके बाद screen के टॉप पर Edit Profile पर क्लिक कीजिए। अन्य शब्दों में हर जानकारी को अपडेट कीजिए ताकि आप सबको ये बता पाएं कि आप कौन हैं और किस तरह की सेवा प्रदान करते हैं
जब आप Social Media पर पोस्ट करें तो Attention-Grabbing Images का इस्तेमाल कीजिये
Instagram हमेशा Visually बेहतरीन कंटेंट के द्वारा कामयाब होता हैं। बस यहीं से हर चीज की शुरुआत होती हैं और ये प्लेटफॉर्म का core component रहेगा भले ही ये कैसे भी बदलें। इस स्टेप में solid call to action के साथ पोस्ट करना काफी जरूरी होता हैं और आप इसे इस तरीके से कर सकते हैं।
अपने Social Media Profile के लिया Visual Identity बनाइये
जब बात Visual Storytelling की आती हैं तो लोगों के दिमाग इसके लिए Wired होते हैं। किसी भी औसतन आदमी के द्वारा Visuals शब्दों की तुलना में 60,000 गुना ज्यादा तेजी से प्रोसेस होते हैं। जब भी आप Images को ऑनलाइन डाल रहें हो तो नीचे बताए गए तरीकों का अवश्य पालन कीजिए।
अपनी फोटोग्राफ्स का इस्तेमाल कीजिए
कोई भी ऐसे instagram account को नहीं देखना चाहता जिसमें stock फोटोज या इमेजेस जिन्हें इंटरनेट से लिया गया हो, की भरमार हो। Genuine Images की तुलना में ये ना तो कनेक्ट होती हैं और ना ही जल्दी से कन्वर्ट हो पाती हैं। परिणामस्वरूप अपनी images का इस्तेमाल कीजिए।
ध्यान रखें कि आपकी फ़ोटो relevant हो
फोटो को शेयर करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आप किस तरह की ऑडियंस तक पहुंचना चाहते हैं।
अपने Followers को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए Calls to Action का इस्तेमाल कीजिए
जब बात कंटेंट स्ट्रेटेजी की आती हैं तो लोग काफी ज्यादा डिटेल में जाते हैं। अपने कंटेंट को “User-Action” के साथ कैप्शन करना अपने रीडरशिप और participation को बढ़ाने के लिए एक लाभकारी स्ट्रेटेजी हैं।
Strategic Hashtags को जोड़िए
अगर आप instagram पर hashtags का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपकी Following में वृद्धि नहीं होगी। Hashtags का इस्तेमाल करने से आप अपनी ऑनलाइन presence को बढ़ा सकते हैं। जिस प्रकार कोई बोर हो रहा व्यक्ति टेलीविजन के चैनल को बदलता रहता हैं उसी प्रकार Instagram Users एक hashtags से दूसरे hashtags की तरफ जाते हैं। जब आप Generic Hashtags जैसेकि #happy या #selfie का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ सही लोग शायद आपकी पोस्ट को देख सकते हैं।
ऐसे लोगों को ढूंढिए और फॉलो कीजिए जो आपमें interested हैं
भले ही आप इसे माने या ना माने लेकिन जो अभी तक कहा गया हैं वो इसकी भूमिका बांधता हैं। इन गाइडलाइन्स का पालन करके आप Instagram पर प्रतिदिन कम से कम 20 फ्री फॉलोवर प्राप्त कर सकते हैं। धीमी शुरुआत के बाद समय के साथ-साथ आप ज्यादा से ज्यादा फैंस हासिल कर पाएंगे।
इस गाइडलाइंस का पालन करके आप शुरू के कुछ दिनों में केवल 5 नए फॉलोवर प्राप्त कर पाएंगे। लेकिन एक सप्ताह के अंदर ही ये रफ्तार तेज हो जाएगी। हालांकि अब ये समय चीज़ो को एक कदम ऊपर लेकर आने का हैं। पहला स्टेप अपनी tribe को ढूंढने का हैं और आपकों नए फैंस के Onslaught के लिए तैयार रहना होगा।
हर घंटे 50 लोगों पर नजर रखिए
Instagram Developers के छोटे से ग्रुप को ही केवल पूरे आंकड़ों का access होता हैं। Instagram यूज़र्स को Instagram की आलोचना करने से रोकने के लिए उनके followers पर irrelevant content की वर्षा कर देता हैं। आप बहुत से Individuals को एक साथ फॉलो नहीं कर सकते हैं इसलिए इसमें कुछ प्रतिबंध भी हैं।
7500 की संख्या तक पहुंचने में लंबा समय लगता हैं। हर घंटे कम से कम 50 नए लोगों को फॉलो कीजिए। अगर आप थोड़े से ही समय के अंदर काफी ज्यादा लोगों को फॉलो करने की कोशिश करेंगे तो लोग आपकों फॉलो नहीं कर पाएंगे।
सक्रिय भूमिका निभाएं
Broadcasting के लिए Instagram किसी प्लेटफॉर्म से काफी ज्यादा हैं। लोग एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं, मूल्यों का योगदान देना, सीखना और larger कम्युनिटी का हिस्सा बनकर grow करते हैं। मेरे लिए तो निजी रूप से Instagram motivation और क्रिएटिविटी का एक विशाल स्त्रोत हैं। मैंने खुद नए लोगों से परिचय किया और अब नई जानकारी मुझे भेजी जाती हैं। ये personally और professionally grow करने के लिए एक बेहतरीन जगह हैं। अगर कोई आपकों instagram पर फॉलो करता हैं तो आपकों भी उसे फॉलो करना चाहिए। कम्युनिटी का एक्टिव मेंबर होने के साथ ये आपकों expand और cultivate होने में मदद करता हैं।
ये बिल्कुल ऐसा ही चलना चाहिए बिना ये कहे कि आपकों किसी भी spam account को subscribe करने से बचना चाहिए। जिस किसी ने आपकी फोटो पर कमेंट किया हैं तो उसके कमेंट पर प्रतिक्रिया देना सबसे बेहतरीन तरीका हैं। उनको remarks में शामिल करने के लिए @ का इस्तेमाल कीजिए। मिलते-जुलते hashtags से जुड़ी फोटो को देखिए। जिस प्रकार बाकी लोगों ने पिक्चर पर कमेंट करने के दौरान hashtags छोड़े हैं ठीक उसी प्रकार आप भी अपने hashtags छोड़ सकते हैं। जो लोग आपके प्रोफाइल में interested हैं आप उन्हें पर्सनल मैसेज भी कर सकते हैं। न
जब आप इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हैं तो जिसको आप असल जिंदगी में जानते हैं या जिनके साथ आपने दोस्ती की हैं उन्हें टैग कीजिए। आपकी पोस्ट discussion और feedback के लिए प्लेटफॉर्म का काम कर सकता हैं।
Contests और Challenges को Organize कीजिए
अगर आप ये सोचते हैं कि किस तरह आप अपनी इंस्टाग्राम following को तेजी से बढ़ा सकते हैं तो ये गाइड आपके लिए हैं। आप इस स्ट्रेटेजी के लिए निगाह टिका कर बैठे हैं। एक successful contest or challenge organizer सबसे पहले आप से असहमत होंगे। किसी भी सफल कैंपेन में तैयारियां और स्ट्रेटेजी काफी कीमती कंपोनेंट होते हैं। जब तक ये सही होता रहेगा ये Instagram पर नए फ्री फॉलोवर्स को हासिल करने का efficient तरीका हैं।
इंस्टाग्राम पर Advertise कीजिए
कुछ परिस्थितियों में Paying to Play सबसे प्रभावी तरीका हो सकता हैं। 2012 में इंस्टाग्राम को Facebook के द्वारा खरीद लिया गया था। जिसके परिणामस्वरूप इंस्टाग्राम पर चलने वाले advertisement बेहद जरूरी हैं जिस प्रकार Facebook पर running promotions जरूरी होती हैं। एक ही Ad Manager ही दोनों प्लेटफॉर्म में होता हैं। ये एक ऐसी टैक्टिक हैं जिससे शायद आप familiar हो अगर आपने Facebook Advertisement को पहले इस्तेमाल किया हो। मैं आपकों इस procedure के बारें में शुरू से अंत तक बताऊंगा।
अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को अपने offline Clientele से connect कीजिए
समस्या ये हैं कि कस्टमर सोशल मीडिया और आपकी वेबसाइट पर आपके बिजनेस के साथ interact नहीं करते हैं। मुख्य रूप से जब आप ई-कॉमर्स साइट चलाते हैं तो आपकें पास बहुत से अवसर होते हैं अपने यूज़र्स के साथ offline कनेक्ट करने के लिए। इस interaction को और विस्तृत करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने instagram हैंडल को प्रॉडक्ट पैकेजिंग पर डालिए।
- Actual product पर हैशटैग लगाइए।
- अपने Buyers को आपको फॉलो करने के लिए Incentivize कीजिए और ब्रांड को प्रमोट कीजिए।
अपनी प्रोग्रेस पर नजर रखिए ताकि आप ये अपने परिणाम को बेहतर बना सकें।
Instagram marketing कोई one-size-fits-all-स्ट्रेटजी नहीं हैं। वो प्रैक्टिकल तकनीक हैं जिस पर विश्वास करके आप अपनी ऑडियंस को बढ़ा सकते हैं। जैसे समय बीतता हैं प्लेटफॉर्म में सुधार आता रहता हैं। हमेशा कुछ नया होता हैं जिसकी तरफ आप देख सकते हैं। अप्रभावित स्ट्रेटेजी को रिजेक्ट कर दिया जाता हैं।
ये आपकें ऊपर निर्भर करता हैं कि जो आपके लिए बेहतर हैं उसका ट्रैक रखिए। मेरा ये मानना हैं कि instagram की success को मापने का सबसे बढ़िया तरीका ये हैं कि आपकें फॉलोवर कितने engaged और लॉयल हैं। ये उन लोगों के लिए फायदेमंद नहीं हैं जिनके हजारों में फॉलोवर्स हैं और जो आपके मटेरियल में engage नहीं होते।
निष्कर्ष
जब बात सोशल मीडिया की आती हैं तो ये ऐसा महसूस होता हैं कि आप अकेले लड़ाई लड़ रहें होते हैं। attention-grabbing, action-inducing और long-lasting content के लिए aim कीजिए जो आपके target ऑडियंस को entices करें। कुछ परिस्थितियों में findings सकारात्मक नहीं होती हैं।