Blogger के लिए Best Free Keyword Research Tools

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 84 Views
8 Min Read
Free Keyword Research Tools

अगर आप ब्लॉग या आर्टिकल लिखते हैं तो आपको Keyword का महत्व पता ही होगा, आज हम जिस विषय पर बात करने जा रहे हैं वो हैं Best Free Keyword Research Tools। ये ऐसे Tools होते हैं जिनकी मदद से हम अपने ब्लॉग को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।

ये तो हम सब भली भांति रूप से जानते ही हैं कि किसी भी ब्लॉग में SEO के उद्देश्य से Keyword कितने जरूरी होते हैं, इसी वजह से Best Free Keyword Research Tools का महत्व और भी बढ़ जाता हैं। Keyword Research के द्वारा ही हम अपने कंटेंट को और भी ज्यादा Readable बना सकते हैं और इस वजह से और भी ज्यादा यूज़र्स हमारी साइट पर विजिट करेंगे।

- Advertisement -

क्या आप जानते हैं कि ऐसे ही Keyword को ढूंढने के लिए बहुत सी कंपनियां तो काफी रुपये तक खर्च कर देती हैं लेकिन आप बिना किसी परेशानी के ही Keyword Research Tools के द्वारा अपने ब्लॉग के लिए Keyword ढूंढ सकते हैं। आज जो Free Keyword Research Tools बताने जा रहे हैं वो हर ब्लॉगर के लिए बेहद ही जरूरी हैं।

क्या होते हैं Keywords?

Free Keyword Research Tools के बारें में जानने से पहले हमें ये समझना होगा कि ये Keywords क्या होते हैं, दरअसल Keywords किसी भी ब्लॉग की जान होते हैं और इन्ही Keyword की वजह से ही हम सर्च इंजन में ये समझ जाते हैं कि आपका ब्लॉग या वेबसाइट किस विषय से संबंधित हैं। हमें अपने ब्लॉग के लिए हमेशा ऐसे Keywords का चुनाव करना चाहिए जो SEO के हिसाब से सही हो, क्योंकि ऐसा करने से हमारी वेबसाइट या ब्लॉग को अच्छी रैंकिंग हासिल होती हैं।

- Advertisement -

लेकिन हमें एक बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि हम अपने आर्टिकल में अपने मुख्य Keywords का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल ना करें वरना इसकी वजह से हमारी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग गिर सकती हैं। अपने ब्लॉग के लिए सही Keyword का चुनाव करना किसी के लिए भी आसान नहीं रहता क्योंकि इसके लिए आपको बहुत से keywords का आकलन करना पड़ता हैं तभी आप ये जान पाएंगे कि कौन-कौन से Keywords आपके लिए फायदेमंद रहेंगे या नहीं।

कौन-कौन से होते हैं Keywords Research Tools?

अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छे Keywords का चुनाव करने के लिए वैसे तो इंटरनेट पर बहुत से Keyword Research Tools मौजूद हैं जिनकी मदद से हम अपने लिए सही Keywords का पता लगा सकते हैं। Keyword Research Tool में सामान्यतः दो प्रकार के Tools का ही नाम आता हैं।

- Advertisement -
  • Basic Keyword Research

जैसाकि नाम से ही स्पष्ट हैं ये Keyword Research Tool का सबसे Basic Tool हैं, इस Tool की मदद से Seed Keyword के द्वारा Profitable Keyword को ढूंढा जाता हैं।

  • Competitor Based Keyword Research

इस Keyword Tool का उपयोग कुछ ऐसे Keyword को ढूंढने में किया जाता हैं जिन Keyword को दूसरे लोग अपनी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक लाने के लिए करते हैं। इस Keyword का सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि इससे आपको वही Keywords मिलेंगे जिसकी वजह से दूसरे लोगों को फायदा पहुंच रहा हैं।

परंतु इसमें भी एक समस्या हैं कि अगर हर कोई एक जैसे ही Keyword Research Tools का उपयोग करेंगे तो हर किसी को एक जैसे ही Keywords मिलेंगे तो ऐसे में प्रतिस्पर्धा और भी बढ़ जाएगी।

क्यों चुने Best Keyword Research Tools को?

अगर हम सभी एक जैसे ही Keywords को ब्लॉग में डालने लगेंगे तो हमारी वेबसाइट को अच्छी रैंकिंग मिलने में दिक्कत पेश आने लगेगी क्योंकि हर जगह आपस में Competiton होने लगेगा। कई बार हमारे मन में ये विचार आने लगता हैं कि क्यों ना ऐसे Keywords को ब्लॉग में शामिल किया जाए जिसको कोई सर्च नहीं कर रहा हो क्योंकि ऐसा करने से भी आपके ब्लॉग या साइट को पर्याप्त ट्रैफिक हासिल नहीं होगा क्योंकि जो Keywords आप इस्तेमाल कर रहें हैं उन्हें कोई ढूंढ ही नहीं रहा।

इसी वजह से हमें Best Keyword Research Tools की जरूरत पड़ती हैं जिसकी मदद से हमें बेस्ट और प्रॉफिटेबल Keywords मिलने लगते है।

कौन से होते हैं Best Free Keyword Research Tools?

अब जो Keyword Research Tools हम बताने जा रहें हैं उनकी मदद से आप अपने ब्लॉग या आर्टिकल के लिए अच्छे Keywords ढूंढ सकते हैं। इन tools की सहायता से हमें काफी प्रोफिट देने वाले Keywords मिलते हैं। चलिए अब कुछ Free Keywords Research Tools के बारें में जानते हैं।

Google Keyword Planner

Google Keyword Planner एक ऐसा Keyword Research Tool हैं जिसकी मदद से आप को बडी आसानी से बेहतरीन Keywords मिल सकते हैं। मुख्य रूप से इस टूल को किसी भी विज्ञापन के उद्देश्य से बनाया गया था लेकिन अगर कोई चाहे तो इसकी मदद से Organic Keywords की भी खोज कर सकता हैं।

इस Keyword Research Tool के द्वारा आपको Keyword ideas के साथ-साथ ad Group आइडियाज भी मिलने लगते हैं।

Long Tail Keyword Finder

ये एक ऐसा Keyword Research Tool हैं जिसका इस्तेमाल करने से आपको बहुत ही सरलता से हिंदी या अंग्रेजी भाषा में ब्लॉग लिखने के लिए keyword मिल जाते हैं ये उन लोगों के लिए बेहद ही फायदेमंद होता हैं जो मुख्य रूप से Blogger, Marketers, Webmasters या Youtuber होते हैं। क्योंकि इस Keyword Resesrch Tool की मदद से वो अपना ट्रैफिक बड़ा सकते हैं।

इस Keyword Research Tool का सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि Keywords सर्च करते समय आपको सभी संबंधित Keywords एक साथ मिल जाते हैं।

Uber Suggest

Keywords सर्च करने के लिए ये एक बेहतरीन Keyword Research Tool हैं जिसकी सहायता से आप उस Keyword से जुड़े सभी Keyword के सुझाव को प्राप्त कर सकते हैं। जब आप सर्च करते हैं तो आपको तुरंत ही Keywords की एक ऐसी लिस्ट प्राप्त होती हैं जिसमें Keywords अनगिनत होते हैं।

Soovle

अगर आप एक साथ काफी सारे चैनल्स को मैनेज करते हैं तो आपको उन सभी के लिए Keyword खोजने में दिक्कत आ सकती हैं ऐसे में Soovle एक ऐसा लाजवाब Keyword Resesrch Tool हैं जिसके द्वारा आप सबसे ज्यादा बार टाइप किये जाने वाला Keyword खोज सकते हैं।

KW Finder

सोचिए कि आपको एक ऐसा Keyword Research Tool मिल जाए जिसमें Keyword सर्च करने के साथ-साथ आपको ये भी पता चल जाए कि कौन-सा Keyword की competitive, उसकी SEO, Search Volume, PPC एडवरटाइजिंग इत्यादि तो, आप कहेंगे कि आपको बहुत आसानी हो जाएगा। जी, बिल्कुल ये Keyword Research Tool, Google के टॉप keywords दिखाता हैं।

इसके अलावा उस Keyword की डोमेन स्ट्रेंथ, फेसबुक लाइक्स, नंबर ऑफ बैकलिंक्स के बारें में भी जानकारी मिलने लगती हैं।

हमें उम्मीद हैं कि आपको हमारा आज का ये लेख पसंद आया होगा।

Share This Article
x