GreenGeeks, congested हो चुके वेब होस्टिंग सेक्टर में अपनी फ्रेंडली दृष्टिकोण की वजह से सेवाओं को अलग करता है। उनके द्वारा 300 प्रतिशत विंड क्रेडिट के साथ खर्च की गई ऊर्जा को ऑफसेट करने की प्रतिज्ञा अन्य वेब सर्वर के लिए चुनौती पेश करती है जो अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करना चाहते है या हरित बनना चाहते है।
ये आपके बजट और आवश्कताओं पर निर्भर करता है कि आपकों GreenGeeks की तरफ जाना चाहिए या नहीं, और इसके अलावा ये भी देखना चाहिए कि ये कंपनी अपने प्रतिद्वंदियों की तुलना कैसे करती है। कुल मिलाकर GreenGeeks एक बेहतरीन ऑप्शन है इसकी कम कीमत, विश्वसनीय सर्वर परफॉर्मेंस, पर्यावरण प्रयासों एवं प्रतिस्पर्धा की वजह से।
GreenGeeks के ग्राहकों ने अपने पूरे पैसे वसूल किए है। कुछ ग्राहक इस होस्टिंग प्रोवाइडर को इसलिए चुनते है क्योंकि ये एक ग्रीन एनर्जी फर्म है जो उन्हें इस बात को कहने को आजादी देते है कि उनकी कंपनी किसी तरह के कार्बन को नही छोड़ती है। क्योंकि आपके पास रिफंड की रिक्वेस्ट देने के सिर्फ 30 दिन का समय होता है तो प्लान लेने से पहले अच्छे से इसके बारें में जानकारी प्राप्त कर लीजिए।
GreenGeeks एक ऐसी वेब होस्टिंग सर्विस हैं जो ज्यादा से ज्यादा इको-फ्रेंडली होने के लिए प्रयासरत है। इनके पास के लिए, शुरुआत करने वालों से लेकर बड़े-से-बडे व्यापारी तक के लिए शेयर्ड होस्टिंग प्लान है। इनके प्लान की कीमत काफी कम है और इनमें बहुत सी विशेषताएं शामिल है। आज हम आपके लिए GreenGeeks का रिव्यु लेकर आए है ताकि आप इस बारें में अच्छे से जान सकें कि आपकों ये लेना है या नहीं।
GreenGeeks होस्टिंग क्या है?
GreenGeeks एक पारंपरिक वेब होस्टिंग सर्विस है जो काफी सारी होस्टिंग सर्विस प्रदान करता है जिसमें शेयर्ड होस्टिंग, VPS, रिसेलर होस्टिंग और भी बहुत सी अन्य सेवाएं जैसेकि डोमेन रजिस्ट्रेशन, वेबसाइट बिल्डर और वर्डप्रेस होस्टिंग। चलिए इनकी कीमत के बारे में जानते है।
GreenGeeks को 2008 में होस्टिंग इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले काफी पुराने दिग्गज ने शुरू किया था और इसको शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य तेजी से खराब होते जा रहे पर्यावरण में सुधार लाना था। इस जटिल वर्ग में GreenGeeks ने सादगी पर अपना अनूठा फोकस बनाया हुआ है। GreenGeeks कुछ स्वतन्त्र होस्टिंग कंपनी का एक ग्रुप है और इसमें निम्नलिखित होस्टिंग कंपनी शामिल है।
- Hosting in Motion
- HostPapa
- A2 Web Hosting
- SiteGround
जबकि GoDaddy और Newfield Digital ग्रुप के पास इनका स्वामित्व नहीं है।
GreenGeeks के फायदे एवं नुकसान क्या है?
GreenGeeks के बारें में अपनी कोई भी राय बनाने से पहले आपकों नीचे बताए गए GreenGeeks Hosting Service के फायदे एवं नुकसान के बारें में विस्तार से जानना चाहिए।
GreenGeeks के लाभ एवं नुकसान
लाभ
पर्यावरण के प्रति जागरुक:- GreenGeeks के द्वारा, अपने सर्वर के द्वारा उपयोग की जाने वाली बिजली की खपत को संतुलित करने हेतु रिन्यूएबल ऊर्जा के इस्तेमाल का प्रयास किया जाता है।
असीमित डेटा बैंडविथ:- आप इसके द्वारा बहुत सी वेबसाइट को होस्ट कर सकते है और वो भी विज़िटर की संख्या और बैंडविथ की चिंता किए बिना।
असीमित डेटा स्टोरेज:- आप अपनी साइट को जितना बड़ा बनाना चाहते है बना सकते है, जो वीडियो, हाई-रेसोलुशन तस्वीरें और ई-कॉमर्स जिसमे बहुत सी चीजें आती है, के लिए काफी फायदेमंद है।
लंबी अवधि के प्लान:– ये तो सामान्य बात है कि आपकों 24 या 36 महीने के प्लान के लिए कम पैसे खर्च करने पड़तें है पर GreenGeeks ने लंबे समय की अवधि के लिए अपने ग्राहकों के मासिक प्लान में 70% की कमी कर दी है।
अपटाइम:- GreenGeeks इस समय मौजूद सभी होस्टिंग प्रोवाइडर में सबसे तेज है और इसका अपटाइम काफी बेहतरीन है।
नुकसान
एडवांस्ड फंक्शन का ना होना:– बडी-बडी वेबसाइट को चलाने वाले एवं डेवेलपर्स को स्टेजिंग और प्रीमियम DNS के लिए कोई और विकल्प तलाशना होगा।
टीम मैनेजमेंट का अभाव:- आप भले ही इसमें बहुत सारे यूज़र्स जोड़ ले लेकिन आप उनके रोल पर नियंत्रण नहीं रख सकते है।
फ्री बैकअप की सुविधा का अभाव:- आप 24 घंटे में केवल एक बार बैकअप कर सकते है। हर महीने आपको 1 फ्री रिस्टोर दिया जाता है पर इसके अलावा आपको बैकअप लेने के लिए अलग से चार्ज देने पड़ते है जो कि सही नहीं है।
पुराना बैकएंड सिस्टम:- इनका बैकएंड सिस्टम काफी पुराना हो चुका है और यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए इसे सही करने की काफी आवश्यकता है।
GreenGeeks Hosting के प्रकार
ऐसा वेब सर्वर जो आपके बिजनेस के साथ विस्तार हो सकता है, तो ऐसे में GreenGeeks एक बेहतरीन विकल्प है। उनके Linux पर आधारित होस्टिंग विकल्प को आवश्यकता पड़ने पर आपकी जरूरत के अनुसार कम या ज्यादा भी किया जा सकता है और इसमें सर्वर की क्षमता को अपग्रेड करने की भी फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है।
GreenGeeks काफी तरह के होस्टिंग प्लान ऑफर करता है। नीचे उनके द्वारा दिये जाने वाले सभी होस्टिंग प्लान एवं उनके फीचर बताए गए है।
Shared Hosting
GreenGeeks के द्वारा ऑफर किये जाने वाले प्लान में सबसे ज्यादा बेहतरीन प्लान उनका शेयर्ड होस्टिंग प्लान है जिसमें आपकों 50 GB स्टोरेज के साथ 50 ईमेल एकाउंट और अनमीटर्ड बैंडविथ मिलती है। अनलिमिटेड स्टोरेज, अनलिमिटेड ईमेल एकाउंट्स और तेज स्पीड के लिए आप Pro या Premium प्लान ले सकते है।
VPS Hosting
अपने कंप्यूटर रिसोर्स पर पूर्ण नियंत्रण के लिए VPS होस्टिंग एक बढ़िया विकल्प है। Virtual Private Server (VPS) होस्टिंग आपकों आपकी हार्ड ड्राइव की स्टोरेज क्षमता, मेमोरी और बैंडविथ पर पूर्ण नियंत्रण प्रदान करता है। GreenGeeks के द्वारा 3 VPS पैकेज ऑफर किए जाते है, इनके हर VPS प्लान में RAM और CPU पावर के अलग-अलग लेवल है और सबसे महंगे प्लान में आपकों 8 GB RAM तो वहीं सबसे कम प्लान में आपकों 2 GB RAM मिलती है।
सर्वर जिनके होते है खुद के IP एड्रेस
रियल सर्वर जिनका इस्तेमाल इस वेबसाइट के होस्ट द्वारा किया जाता है , उनकी क्षमता प्रति माह 10 TB डेटा ट्रांसफर की है और वो भी 5 IP एड्रेस के साथ। हार्ड ड्राइव स्पेस और मेमोरी आपके द्वारा चुने गए प्लान पर निर्भर करती है।
GreenGeeks Hosting प्लान के साथ मिलने वाले फीचर्स
Strong Features
GreenGeeks अन्य वेब होस्टिंग कंपनी से बिल्कुल अलग है क्योंकि ये दुनिया को बेहतर बनाने के लिए आपकी मदद करते है। जब-जब आप विश्वसनीयता, ग्राहक सेवा और कीमत को ध्यान में रखकर होस्टिंग सर्विस का चुनाव करते है तो इस बात की पूरी संभावना है कि आप GreenGeeks को ही चुनेंगे। GreenGeeks के बारें में कोई भी निर्णय लेने से पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है। यहां किये गए अवलोकन के द्वारा आपकों वो सभी जानकारी दी गई है जिसके द्वारा आप फैसला ले सकते है।
cPanel एक ऐसा कंट्रोल पैनल है जो आपको अपनी साइट को मैनेज करने देता है
सभी Linux वेब होस्ट्स, GreenGeeks की तरह प्राइमरी वेब होस्टिंग कंट्रोल पैनल के लिए cPanel का इस्तेमाल करती है। cPanel में दो स्क्रिप्ट इंस्टालर्स होते है जिन्हें Fantastico और Softaculous कहा जाता है। ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म जैसे कि WordPress, Joomla और Drupal को इन टूल की मदद से सेटअप करना काफी आसान है।
यहां एक नया होस्ट है, आप उसकी मदद से अपनी साइट को फ्री में मूव कर सकते है।
अगर आपके पास पहले से कोई वेबसाइट है, तो इस बात को मान कर चलिए कि GreenGeeks उसे मुफ्त में मूव कर सकता है। ये उन लोगों के लिए काफी बेहतरीन है जो वेब होस्ट बदलने के बारें में ज्यादा ज्ञान नहीं रखते है। फ्री साइट मूव उनके लिए बेहतरीन सर्विस है। सबसे बेहतरीन बात ये है कि GreenGeeks के विशेषज्ञ साइट मूवमेंट को आसानी से हैंडल करते है ताकि आपकों इसके लिए चिंतित ना होना पड़े।
GreenGeeks के साथ आपको मिलता है और भी बहुत कुछ
इस बात को लेकर बिल्कुल भी शंका नहीं है कि आखिर क्यों बहुत से लोग GreenGeeks का चुनाव करते है, क्योंकि GreenGeeks पर्यावरण का ध्यान रखते है। सिर्फ इतना ही नहीं, कंपनी ग्रीन वेब होस्टिंग सॉल्यूशन छोटे उद्योगों के लिए भी प्रदान करती है। इसके अलावा कंपनी उन्हें बहुत से फ्री फीचर्स भी देती है। GreenGeeks आपकों बहुत सी चीजें फ्री में उपलब्ध करवाती है। अगले साल से आप कंपनी से फ्री डोमेन भी ले सकते है।
GreenGeeks आपसे पहले साल के वार्षिक सर्विस कॉन्ट्रक्ट के द्वारा नया डोमेन लेने या फिर पुराने को किसी और रजिस्ट्रार में मूव करवाने के लिए शुल्क नहीं लेता है। पहले साल के बाद आपकों अपने वेब एड्रेस के लिए चार्ज देने पड़ेंगे।
आपकी साइट को मूव करने के लिए Easy-to-Use सर्विस
GreenGeeks आपकी वेबसाइट को बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के उसके सर्वर में मूव करने का वादा पेश करता है और साथ में ही बिना किसी डाउनटाइम के। इसी खासियत के चलते छोटे उधमियों को तकनीकी चीजों के बारे में चिंतित नहीं होना पड़ता है।
फ्री वेबसाइट बिल्डर: फ्री वेबसाइट बिल्डर की मदद से नई वेबसाइट बनाइये
GreenGeeks में वेबसाइट बिल्डर फ्री होने के साथ-साथ इस्तेमाल में काफी आसान भी है। आप चाहें तो अलग-अलग फील्ड की बड़ी श्रृंखला में से पूर्ण कस्टमाइज्ड टेम्पलेट्स का चयन कर सकते है। इसके अलावा यहां SEO टूल्स भी है जो Google के लिए आपकी वेबसाइट को ढूंढना आसान बनाते है। यहां तक कि इसमें रेस्पॉन्सिव थीम भी है जो मोबाइल डिवाइस पर भी अच्छे से काम करती है।
फ्री एडवरटाइजिंग क्रेडिट्स की मदद से लोगों को अपने ब्रांड की तरफ कीजिये आकर्षित
अपने पहले Google AdWords PPC कैंपेन की शुरुआत करने के लिए आपकों कंपनी की तरफ से फ्री एडवरटाइजिंग क्रेडिट्स भी दिए जाते है।
क्या GreenGeeks आपके लिए सही है?
इस रिव्यु को पढ़ने के बाद आप ये सोच रहे होंगे कि क्या GreenGeeks आपके लिए सही वेब होस्ट है।
वेब होस्टिंग बिजनेस की वजह से हमारे इकोसिस्टम पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। हर एक वेब होस्टिंग सर्वर को बनाने के लिए लगभग 1390 पौंड CO2 लगती है। वेब होस्टिंग सर्विस ने एयरलाइन इंडस्ट्री के मुकाबले हमारें पर्यावरण को ज्यादा नुकसान पहुंचाया है।
GreenGeeks के ग्राहक होने के नाते आप इको-फ्रेंडली वेब होस्टिंग चुनकर अपनी तरफ से पर्यावरण को बचा सकते है। GreenGeeks विंड एनर्जी क्रेडिट खरीदती है। GreenGeeks ने United State Environmental Protection Agency (EPA) के साथ साझेदारी की है। जब वो ऊर्जा का इस्तेमाल करते है तो उसके बदले में तीन गुना वो ग्रिड में वापस कर देते है। इसकी मदद से वेब होस्टिंग का पर्यावरण पर प्रभाव कम हो जाता है और वो भी energy-efficient तरीके के द्वारा।
GreenGeeks उन लोगों के लिए बेहतरीन होस्ट है जो अभी शुरुआत कर रहें है। ज्यादा ट्रैफिक के लिए आपकों हाई-परफॉर्मेंस प्लान पर मूव होना पड़ेगा या फिर उन कंपनी में जाना होगा जो WordPress होस्टिंग की सेवा देती हो।
FAQs
हम जानना चाहते है कि क्या GreenGeeks होस्टिंग्स एक अच्छी कंपनी है?
अगर आप स्माल बिजनेस के लिए इको-फ्रेंडली वेब होस्टिंग सर्विस की तलाश में है तो मौजूद सभी विकल्प में से GreenGeeks आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। नए लोगों के लिए Easy-to-Use कंट्रोल पैनल, 99.99% अपटाइम, फ्रेंडली कस्टमर सर्विस और मददगार tutorials ऐसा बहुत कुछ है जो GreenGeeks आपको ऑफर करता है।
GreenGeeks का डेटा सेंटर कहा है?
GreenGeeks की वेबसाइट के अनुसार उनके डेटा सेंटर शिकागो, phoenix, कनाडा (टोरंटो एवं मॉन्ट्रियल) और यूरोप में है, तो वहीं सर्वर एम्स्टर्डम में है। उनको ऊर्जा सूर्य से मिलती है और उनके हाई-क्वालिटी SSD बेस्ड Raid-10 Arrays है।
जब बात वेब होस्टिंग की आती है तो GreenGeeks एकमात्र कंपनी नहीं है?
आपकों क्या लगता है कि GreenGeeks कैसे अन्य वेब होस्टिंग कंपनी जैसेकि Bluehost, GoDaddy, SiteGround, HostGator के सामने खड़ी हो सकती है। GreenGeeks के मुकाबले दो कंपनी बेहतर है जो है Bluehost एवं HostGator। GreenGeeks GoDaddy के मुकाबले एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि इनकी कस्टमर सर्विस बेहतर है। SiteGround काफी महंगी वेब होस्टिंग सर्विस है पर टेक्नोलॉजी, कस्टमर सर्विस और यूजर एक्सपीरिएंस में किसी भी अन्य वेब होस्टिंग सर्विस से बेहतरीन है।