गूगल से Hello Google Kaise ho किस तरह पूछें? | 4 मजेदार तरीके 

Editorial Team
By Editorial Team 183 Views
9 Min Read
Hello Google Kaise ho

क्या आप Google से Hello Google Kaise ho या Hello Google aap Kaise ho जैसे सवाल पूछते-पूछते थक चुके हैं और सामने से आपको कोई ख़ास प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है? और अब आप जानना चाहते हैं कि Google से आपको इन तरह के सवालों के जवाब कैसे मिल पाएँगे? अगर हाँ तो ये पोस्ट सिर्फ आप ही के लिए है

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको बताने वाले हैं कि आप Google से “Hello kaise ho google” के बारे में कैसे पूछ सकते हैं और कैसे उससे सही प्रतिक्रिया भी प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि हम अक्सर अपने खाली वक्त में टाइम पास या दूसरे किसी मकसद से गूगल से इन तरह के सवाल पूछने लग जाते हैं, इसका कारण अक्सर आपका अकेलापन या फिर किसी से बात ना करने का आपका मन भी हो सकता है   

- Advertisement -

इसीलिए अब हम आपको step by step तरीको से इसके बारे में अच्छे ढंग से बताने वाले हैं ताकि अगली बार से आप भी गूगल से एकदम सही तरह से बात कर पायें, तो आइये आगे बढ़ते हैं और सबसे पहले समझते हैं की हम गूगल से बात आखिर कैसे कर सकते हैं,

Hello Google Kaise ho किस तरह पूछें

देखिये Google से अपने मोबाइल डिवाइस के माध्यम से पूछने के लिए की hello google aap kaise ho? आपको अपने मोबाइल के अन्दर गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना होगा 

- Advertisement -

अब जिन्हें नहीं मालूम की ये गूगल असिस्टेंट क्या होता है? उन्हें हम बता दें की Google Assistant Google द्वारा विकसित एक वर्चुअल असिस्टेंट सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन है जो हमारे मोबाइल डिवाइस पर उपलब्ध है

जो की दो-तरफ़ा बातचीत में शामिल होने के लिए आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है, यूज़र्स मुख्य रूप से इसमें अपनी नेचुरल आवाज़ के माध्यम से Google के साथ बातचीत कर सकते हैं,

- Advertisement -

जिससे फिर आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा आसानी से कर सकते हैं:

  • Google Assistant को एक्टिव करें: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस पर अपने Google ऐप को खोलना होगा या Google Assistant को एक्टिव करने के लिए होम बटन को दबाकर के रखें। अब इसे एक्टिव करने के लिए आप “हे गूगल” या “ओके गूगल” जैसे वॉयस कमांड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • अपना सवाल पूछें: एक बार जब आपका Google Assistant एक्टिव हो जाए, तो बस अब आप इससे hello google aap kaise ho या hello google tum kaise ho जैसे सवाल पूछ सकते हैं। 
  • प्रतिक्रिया सुनें: इसके बाद अब Google असिस्टेंट आपके सवालों के जवाब प्रदान करेगा, जो आपके डिवाइस, भाषा की सेटिंग्स और दूसरे कारकों के आधार पर अलग – अलग भी हो सकते हैं। 
  • दूसरी कमांड भी ट्राई करें: hello google tum kaise ho के बारे में पूछने के बाद अब आप Google Assistant के साथ आगे की बातचीत करने के लिए दूसरी कमांड्स या सवालों का भी प्रयास कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप मौसम के बारे में पूछ सकते हैं, अलार्म सेट कर सकते हैं या फिर गाने भी चला सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट के फीचर्स

Google Assistant एक ऐसा वर्सटाइल वर्चुअल असिस्टेंट है जो कई प्रकार की सुविधाएँ और क्षमताएँ प्रदान करता है। यहां नीचे हमने इसके कुछ प्रमुख काम बताये हैं। 

  • सवालों के जवाब देना और जानकारी प्रदान करना: Google Assistant इंटरनेट पर खोज कर सकता है, आपके Google अकाउंट से जानकारी दिखा सकता है और आपके द्वारा पूछे गए अलग – अलग सवालों के जवाब भी प्रदान कर सकता है। 
  • इवेंट और अलार्म शेड्यूल करना: इससे आप रिमाइंडर सेट करने, कैलेंडर इवेंट बनाने और अपना रोज़ का शेड्यूल मैनेज करने के लिए भी आप Google Assistant का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • हार्डवेयर सेटिंग्स को एडजस्ट करना: Google असिस्टेंट आपके डिवाइस पर अलग – अलग तरह की सेटिंग्स को भी नियंत्रित कर सकता है, जैसे वॉल्यूम बढ़ाना या घटाना, स्क्रीन ब्राइटनेस और वाई-फाई कनेक्टिविटी को संभालना। 
  • गेम खेलना और मनोरंजन: आप अपने मनोरंजन के लिए Google Assistant को गाने, पॉडकास्ट, ऑडियोबुक और यहां तक ​​कि गेम खेलने के लिए भी कह सकते हैं।
  • स्मार्ट होम कंट्रोल: ये चीज़ शायद से आप लोगों को मालूम ना हो लेकिन हम आपको बता दें की Google असिस्टेंट स्मार्ट होम डिवाइस से भी कनेक्ट हो सकता है, जिससे आप अपनी आवाज से लाइट्स, थर्मोस्टेट और दूसरे डिवाइस तक को कंट्रोल कर सकते हैं।

गूगल से Hello google kaise ho पूछने के अलग-अलग तरीकें  

गूगल से एक सवाल को पूछने के लिए आप कई अलग-अलग तरीकों को अपना सकते हैं, तो आइये अब उन्ही सब अलग-अलग तरीकों के बारे में पता लगा लेते हैं:

  • Hello Kaise ho Google:  

हमारी लिस्ट का सबसे पहला तरीका है hello kaise ho google आप इस ढंग से गूगल से उसके हाल चाल पूछ सकते हो, जिसके जवाब में गूगल आपसे कहेगा – मैं ठीक हूँ! आपका दिन कैसा चल रहा है? इसके बाद आप उससे आगे बातचीत भी शुरू कर सकते हैं जैसे आप इससे अपने दिन के बारे में भी बता सकते हैं या फिर दूसरा कोई सवाल भी पूछ सकते हैं। 

  • Hello Google aap kaise ho:

इसके अलावा दोस्तों आप अपने सवाल की फॉर्म चेंज करके भी गूगल से पूछ सकते हैं यानी की hello google aap kaise ho इस तरह से जिसके जवाब में गूगल आपको कहेगा – मैं ठीक हूँ! क्या चल रहा है आपके साथ? आप अब खुद ही देख पा रहे होंगे की किस तरह से सवाल की फॉर्म चेंज करने से गूगल का जवाब भी चेंज हो गया। यही तो आपको समझना है की आप अपने सवालों को अलग ढंग से पूछ कर उससे अलग तरह के जवाब हासिल कर सकते हैं।

  • Hello Google kaise ho aap:

इसके बाद आप अब इस तरह से भी गूगल से उसके बारे में पूछ सकते हैं, आप कहेंगे की ये तरीका तो ऊपर वाले तरीके की तरह ही है, लेकिन दोस्तों इसके अन्दर हमने शब्दों को थोड़ा आगे पीछे किये है, अब इसके जवाब में गूगल आपसे – मैं ठीक हूँ! क्या चल रहा है आपके साथ? यही दुबारा से कहता है। 

  • Hello google tum kaise ho:

अगले तरीके के अन्दर आप गूगल को hello google tum kaise ho इस तरह से भी कमांड दे सकते हो और इसके जवाब में गूगल आपसे बोलेगा – मैं ठीक हूँ! आपका दिन कैसा चल रहा है? अब इसके बाद आप अपने हिसाब से उससे बात कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

आखिर में अब हम यही उम्मीद करते हैं की आपने Google से “Hello google kaise ho” के बारे में कैसे पूछा जाए इसके लिए जान ही लिया होगा। हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके, आप अपने मोबाइल डिवाइस को अभी एक्टिव करके उससे अभी से ही सवाल पूछ सकते हैं, और इस वर्सटायिल वर्चुअल असिस्टेंट का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए आपके द्वारा दिए गए दूसरे आदेशों का भी पता लगा सकता है। इसके साथ – साथ ध्यान रखें कि इस Google Assistant के अन्दर लगातार कई तरह के सुधार होते जा रहे हैं, इसलिए आपके लिए ये ज़रूरी है की आप इसकी नई सुविधाओं और क्षमताओं पर नज़र बनाये रखें।

Share This Article
x