HostGator समीक्षा : बजट Shared Hosting

By Rohit Mehta 49 Views
8 Min Read

अगर आपकी कोई वेबसाइट है या आप ब्लॉगर है तो आप Web Hosting service के बारें में अवश्य जानते होंगे और इसलिए आप हमेशा किसी ऐसी Web Hosting Service की तलाश में होते है जो आपकी वेबसाइट के लिए काफी बेहतरीन हो। ऐसे में HostGator आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। Web hosting के क्षेत्र में HostGator एक बेहद ही प्रतिष्ठित Web Hosting Service है। किसी भी अन्य वेब होस्टिंग सर्विस की तरह ही HostGator के अलग-अलग प्लान, विकल्प और प्लान के अलग-अलग फीचर आपकी वेबसाइट की सभी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपकों HostGator के बारे में वो सभी जानकारी बताने जा रहे है जो HostGator की Web Hosting Service लेने से पहले आपका जानना जरूरी है। वेब होस्टिंग सर्विस के द्वारा आपकी वेबसाइट को लोकल सर्वर की जगह मल्टीप्ल रिमोट सर्वर पर होस्ट किया जाता है। इसके द्वारा वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक को बुलाया जाता है। चलिए जानते है HostGator के बारे।

HostGator के बारे में जानकारी

HostGator की शुरुआत वर्ष 2002 में हुई थी और उसके बाद तेजी से HostGator दुनिया की सबसे बड़ी Web Hosting कंपनी बन चूकी है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है HostGator के बेहतरीन प्लान, उत्कृष्ट ग्राहक सेवा एवं विश्वसनीय वेब होस्टिंग सर्विस। वर्तमान में HostGator का मुख्यालय अमेरिका के टेक्सास के हॉस्टन में स्थित है और फिलहाल ये 10 मिलियन से भी ज्यादा domains को होस्ट कर रहा है। इस समय HostGator में 850 से भी ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे है जो दिन के 24 घंटे हर तरह के बिजनेस को सपोर्ट करने के लिए तैयार रहते है।

HostGator क्यों बेहतरीन है?

जैसा कि हम सब जानते है कि हर वेब होस्टिंग कंपनी के सभी प्रॉडक्ट और सर्विस में बहुत सी अच्छी बातें होती है तो उनमें कुछ ऐसी चीजें भी होती है जो उनके पक्ष में नहीं जाती है। चलिए सबसे पहले हम HostGator की सबसे बेहतरीन चीजों के बारें में जानते है।

  1. विश्वसनीय होस्टिंग– HostGator की सबसे बड़ी खासियत उसकी विश्वसनीय वेब होस्टिंग है जो आपको 99.99% अपटाइम की गारंटी देता है। अगर आपको HostGator की वेब होस्टिंग के दौरान इससे कम डाउनटाइम का सामना करना पड़ता है तो HostGator की तरफ से आपको 1 महीने का चार्ज वापिस कर दिया जाता है
  1. मनीबैक गारंटी– सामान्यतः कोई भी वेब होस्टिंग कंपनी आपको 30 दिन से ज्यादा समय के लिए Money Back की Guarantee नहीं देती है तो वहीं HostGator के द्वारा आपकों 45 दिनों के Money Back Guarantee की सुविधा भी दी जाती है।
  1. Billing Period– HostGator की एक और खासियत ये है कि ये आपको मासिक और वार्षिक प्लान चुनने की आजादी देता है जिससे कि आप HostGator की वेब होस्टिंग सर्विस का आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। हालांकि HostGator के लंबे प्लान में आपको ज्यादा डिस्काउंट मिलता है।
  1. फ्री माइग्रेशन– HostGator के द्वारा आपको सभी नए एकाउंट पर फ्री माइग्रेशन की सुविधा दी जाती है। HostGator की एक्सपर्ट टीम sign up करने के 30 दिनों के अंदर आपकी वेबसाइट को पुराने होस्ट से ट्रांसफर करने में आपसे कोई भी शुल्क नहीं वसूलती है।

HostGator के कुछ नकारात्मक पक्ष

वैसे तो HostGator के बहुत से सकारात्मक पक्ष है और ये बहुत सी खूबियों से लैस है लेकिन वो कहते है ना कि Nobody is perfect उसी तरह HostGator के भी कुछ नकारात्मक पक्ष है। आइये उन्हीं पर थोड़ी रोशनी डालते है।

  1. Higher Monthly Pricing– भले ही HostGator आपको वेब होस्टिंग के लिए मासिक और वार्षिक प्लान ऑफर करती हो लेकिन HostGator के monthly यानी मासिक प्लान इसके वार्षिक प्लान के मुकाबले थोड़े ज्यादा महंगे है। अगर आप HostGator के सस्ते प्लान चाहते है तो उसके लिए आपको HostGator का वार्षिक प्लान लेना होगा और इसके साथ इसमें आपको 45 दिनों की Money Back Guarantee भी दी जाती है।
  1. आक्रामक Upselling– HostGator की वेब होस्टिंग सर्विस चुनते समय आपको HostGator के द्वारा बहुत सी अतिरिक्त सर्विस जैसेकि ऑटोमेटेड बैकअप और एडवांस्ड फंक्शनलिटी। अगर आप कोई भी अतिरिक्त सर्विस नहीं चाहते है तो HostGator वेब होस्टिंग को चुनते समय बाकी विकल्प को uncheck कर दीजिए। हालांकि अगर आपको बाद में उसकी आवश्यकता हो तो उसे आप ले सकते है।

HostGator की परफॉर्मेंस

जरा कल्पना कीजिये कि आपने वेब होस्टिंग सर्विस के लिए sign up किया है और उसके बाद आपकी वेबसाइट काफी धीरे-धीरे काम करने लगें तो? इस वजह से आपको अपने Web Hosting service प्रोवाइडर को बदलना पड़ता है जिसमें आपको ज्यादा खर्चा करना पड़ता है लेकिन HostGator के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, चलिए हम आपकों HostGator की परफॉर्मेंस के बारें में बताते है।

HostGator Speed Test– किसी भी वेब होस्टिंग सर्विस की परफॉर्मेंस मापने का सबसे महत्वपूर्ण पैमाना उसकी स्पीड होती है। तेजी से काम करती हुई आपकी वेबसाइट ना केवल आपके लिए बल्कि आपके यूज़र्स के लिए भी फायदेमंद रहती है और इससे आपकों अपनी वेबसाइट की SEO रैंकिंग सुधारने में भी मदद मिलती हैं। एक अध्ययन के अनुसार किसी वेबसाइट के पेज को लोड होने में अगर 1 सेकंड की देरी होती है तो उसकी वजह से 7% कम conversions मिलती है, 11% कम पेज view मिलते है और user satisfaction में 16% की कमी आ जाती है। HostGator के साथ आपको स्पीड को लेकर कभी भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है।

HostGator के प्लान एवं फीचर

HostGator के द्वारा आपकों अलग-अलग तरह के होस्टिंग प्लान ऑफर किए जाते है जिनमें Shared Hosting, VPS Hosting, Cloud Hosting, Reseller Hosting और Dedicated Hosting शामिल है। चलिए HostGator के होस्टिंग प्लान के बारें में जानते है।

  • Hatchling: HostGator के इस Hatchling प्लान के द्वारा आपकी केवल एक वेबसाइट को ही होस्ट किया जाता है। इस प्लान में one-click WordPress installer और कुछ फीचर दिए जाते है।
  • Baby: HostGator के इस Baby प्लान में अनलिमिटेड डोमेन और subdomain को होस्ट करने की सुविधा दी जाती है। इसके साथ ही इसमें Hatchling प्लान के सभी फीचर भी दिए जाते है और इसमें आप Addon जैसेकि Private SSL को भी जोड़ सकते है।
  • Business: HostGator का ये प्लान स्माल बिज़नेस वेबसाइट के लिए काफी उपयोगी है। इस प्लान में अनलिमिटेड वेबसाइट, अनलिमिटेड ईमेल, अलग से IP एड्रेस, SEO टूल्स की सुविधा दी जाती है जो किसी भी नए ecommerce वेबसाइट को शुरू करने के लिए काफी लाभदायक है।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर अगर HostGator के बारें में कहा जाए तो ये एक ऐसी वेब होस्टिंग सर्विस है जो आपको वेब होस्टिंग के लिए अलग-अलग प्लान ऑफर करता है। ये यूजर फ्रेंडली भी है जो आपको वेबसाइट बनाने में भी मदद करता है। वर्तमान में HostGator के 2 मिलियन से भी ज्यादा ग्राहक है। भले ही आप प्रोफेशनल हो या पहली बार कोई वेबसाइट बना रहे हो, HostGator में सबके लिए बहुत कुछ मौजूद है।

Share This Article
Exit mobile version
x