Hostinger Web Hosting समीक्षा : क्या यह अच्छा है या नहीं?

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 53 Views
9 Min Read
Hostinger web hosting review 2021

Hostinger web hosting की जानकारी प्राप्त करने से पहले पहले हम होस्टिंगर की हिस्ट्री के बारे में बात करते हैं। होस्टिंग क्या है कैसे बना और उसके बारे में किस तरह की बातें डिजिटल वर्ल्ड में होती है पहले जान लेते हैं। उससे आपको थोड़ा आसान हो जाएगा होस्टिंगर के बारे में समझने में और यह डिसाइड करने के लिए की होस्टिंग और आपके लिए कैसे बेहतर है।

होस्टिंगर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे 2004 में बूटस्ट्रैप किया गया था इंटरनेट की मदद से यह प्लेटफॉर्म वेबसाइट को गूगल पर चलाने में हमारी सहायता करता है। होस्टिंगर की मदद से लाखों यूजर एक प्रीमियम वेब होस्टिंग प्लेटफार्म प्राप्त कर पाते हैं। यह एक शक्तिशाली तकनीकों में से एक है जो अपने बिजनेस को गूगल पर लाकर सब तक पहुंचाने में एक बेहतर जरिया साबित होता है।

- Advertisement -

तो चलिए शुरू करते हैं Hostinger web hosting के रिव्यु के साथ

Hostinger web hosting review

जब वेब होस्टिंग की बात आती है तो हम विभिन्न प्रकार की होस्टिंग कंपनियों के बीच अलग-अलग फीचर्स देखते हैं और सब वेब होस्टिंग की कंपनियों के विभिन्न पहलुओं को समझने के बाद डिसाइड करते हैं।

लेकिन अगर आप इस पेज पर इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो होस्टिंगर वेब होस्टिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी आप यहां पर जान सकते हैं।

- Advertisement -

सबसे पहले बात आती है मूल्य की (Hostinger pricing)

Hostinger web hosting review

इस वेब होस्टिंग की मंथली प्लानिंग की शुरुआत होती है 1.39 डॉलर से। इस प्लान में हमें 3 तरह के प्लेन मिलते हैं सिंगल शेयर्ड होस्टिंग, प्रीमियम शेयर्ड होस्टिंग, और बिजनेस शेयर्ड होस्टिंग। यदि आप अभी अपना व्यवसाय या अपनी ब्लॉग साइट बनाने की सोच रहे हैं तो आप सिंगल शेयर होस्टिंग का चुनाव कर सकते हैं।

सिंगल शेयर होस्टिंग में आपको मिलता है आपकी वेबसाइट के लिए 30GB एसएसडी स्टोरेज, एक ईमेल अकाउंट 100gb बैंडविथ, प्रबंधित वर्डप्रेस और वर्डप्रेस एक्सेलेरेशन यह सब आपको 30 दिन की मनी बैक गारंटी के साथ जीआईटी एक्सेस भी और साथ में दो डेटाबेस भी मिलते हैं।

- Advertisement -

प्रीमियम शेयर्ड होस्टिंग की कीमत 2.59 डॉलर प्रति माह से प्रारंभ होती है जिसमें आपको 100 वेबसाइट 100 जीबी एसएसडी स्टोरेज फ्री ईमेल फ्री एसएसएल, फ्री डोमेन भी मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको गूगल विज्ञापन क्रेडिट और सीमित बैंडविथ, वर्डप्रेस, वर्डप्रेस एक्सेलेरेशन का प्रबंधन भी करता है। इन सबके साथ सीआईडी एक्सेस और एच एस एच एक्सेस का पूरा डाटा भेज दी आप को दिया जाता है।

इस प्लेन का नेक्स्ट है बिजनेस शेयर्ड होस्टिंग जिसका प्राइस 3.99 डॉलर प्रतिमाह है जिसे आप अपने बिजनेस के लिए चुन सकते हैं। इसमें भी आपको बाकी होस्टिंग की तरह सो वेबसाइट, 200gb एसएसडी स्टोरेज, फ्री ईमेल, फ्री एसएसएल, गूगल एड्स क्रेडिट, अनलिमिटेड डाटा, अनलिमिटेड डाटाबेस, जी आई टी एक्सेस, एस एस एच एक्सेस, डेली बैकअप, फ्री सीडीएन मिलता है।

हमें Hostinger के लिए क्यों जाना चाहिए?

ऊपर हमने जो आपको होस्टिंग के प्लान बताएं हैं उनमें से आप अपने लिए बेहतर प्लान चुन सकते हैं और अभी अपनी वेबसाइट की शुरुआत कर सकते हैं। अगर हम अपना सुझाव दें तो सिंगल शेयर होस्टिंग आपके लिए प्रारंभ में बहुत अच्छी रहेगी। अगर आप जानते हैं कि आप की वेबसाइट पर लगभग 20000 से ज्यादा viewers आ सकते हैं तो आपके लिए यह प्लान इसका प्रीमियम वर्जन सबसे बेहतर है। क्योंकि प्लान का मूल्य ही हर बात को नहीं बताता है उसके बहुत सारे फीचर्स होते जिनके बारे में जानना भी बहुत जरूरी होता है।

जैसे कि आपको बता दें कि इस प्लान में होस्टिंग का लोडिंग टाइम बहुत अच्छा है वेबसाइट जल्दी लोड हो जाती है। होस्टिंगर का औसत लोडिंग टाइम 345 मिली सेकंड है। आमतौर पर होस्टिंग अ केयूके एशिया और संयुक्त राज्य अमेरिका में सर्वर लगे हुए हैं इसलिए होस्टिंग है हमेशा आपकी वेबसाइट के लोडिंग टाइम तो बेहतर बनाए रखता है।

Hostinger web hosting review

इसकी सबसे खास बात यह है कि स्टार्टिंग में गया है आप को मुफ्त डोमेन और मुफ्त वेबसाइट टेंप्लेट भी देता है। इसलिए आप अपनी वेबसाइट के लिए मुफ्त टेंपलेट भी यहां से चुन सकते हैं।

होस्टिंगर का इंटरफेस बहुत आसान है इसमें C पैनल की जगह H पैनल दिया जाता है। कस्टमर इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा आसानी से कर सकता है और इंडिपेंडेंट रूप से उसको यूज कर सकते हैं।

Hostinger web hosting review

अगर बात करें होस्टिंग अकी कस्टमर केयर सर्विस इसकी तो इस बारे में भी आपको कोई भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आपको वेबसाइट से जुड़ी कोई भी समस्या अगर आती है तो एक टेक्स्ट छोड़कर आप अपनी समस्या का समाधान कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आपको इस बात पर विश्वास नहीं है तो आप कस्टमर केयर पर जाकर इस बात की जांच पड़ताल कर सकते हैं।

आइए हम जानते हैं होस्टिंगर में होस्टिंग के किन प्रकारों की सुविधाएं दी जाती है।

  • सबसे पहले शेयर्ड वेब होस्टिंग
  • क्लाउड होस्टिंग
  • वर्डप्रेस होस्टिंग
  • सीपैनल होस्टिंग
  • वीपीएस होस्टिंग
  • माइनक्राफ्ट होस्टिंग
  • साइबरपैनल वीपीएस होस्टिंग
Hostinger web hosting review

यह सभी पोस्टिंग शेयर्ड प्लान वेब होस्टिंग के अलग-अलग प्लान है।

Hostinger web hosting review

जिनमें से क्लाउड होस्टिंग की बात करें तो इसमें तीन तरह के प्लान आपको मिलते हैं क्लाउड स्टार्टअप, क्लाउड प्रोफेशनल और क्लाउड एंटरप्राइज।

Hostinger web hosting review

यह प्लान ऐसे हैं जिनको आप कंपेयर करके और चेक करके अपने लिए बेस्ट होस्टिंग प्लांस खरीद सकते हैं।

Hostinger web hosting review

वर्डप्रेस में सिंगल वर्डप्रेस, वर्डप्रेस स्टार्टर, बिजनेस वर्डप्रेस और वर्डप्रेस प्रो के विकल्प आपको मिल जाते हैं जिसमें से आप अपनी सुविधा अनुसार होस्टिंग का चुनाव कर सकते हैं।

Hostinger web hosting review

यहां सीपैनल होस्टिंग में आपके पास सीपैनल होस्टिंग, सर्वर और सीपैनल होस्टिंग गोल्ड का विकल्प मिलता है। सीपैनल होस्टिंग सिल्वर की कीमत 1.95 डॉलर से शुरू होती है और सीपैनल होस्टिंग गोल्ड आपको 3.25 डॉलर पर मिल जाएगा।

Hostinger web hosting review

अब बात आती है वीपीएस होस्टिंग प्लांस कि यहां पर आपको छह अलग-अलग ऑप्शन मिल जाते हैं। इन सभी प्लांट की कीमत 3.95 डॉलर से शुरू होकर 38.99 डॉलर तक होती है।

आप इन सभी प्लांस को देखकर इनकी कीमत के अनुसार अपना डिसीजन ले सकते हैं और उनके फीचर्स भी देख सकते हैं।

अब बताती है माइनक्राफ्ट होस्टिंग की,

Hostinger web hosting review

माइनक्राफ्ट होस्टिंग का नाम इसकी बेहतर परफॉर्मेंस के चलते इस को दिया गया है। इसमें भी अलग-अलग प्लान होते हैं जैसे कि एलेक्स प्लान जो आपको 8.95 डॉलर में मिल जाएगा, विलेजर प्लान जिसकी कीमत 12.95 डॉलर है, क्रीपर प्लान जिसकी कीमत 15.95 डॉलर है और इसके अलावा हीरोब्रिन प्लान जिसकी कीमत 23.95 डॉलर है, पर सबसे आखिर में एंडरमैन प्लांट जिसकी कीमत 29.95 डॉलर है।

अब आखिर में बात आती है ईमेल की (email hosting services)

गूगल वर्कस्पेस ईमेल होस्टिंग

और टाइटन ईमेल होस्टिंग

यह कुछ स्पेशल ईमेल होस्टिंग सर्विसेज है जो आप उनकी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।

गूगल वर्कस्पेस के साथ मिलकर यह बिजनेस के लिए ईमेल साथ आता है। इस गूगल वर्कस्पेस की कीमत $6 प्रति माह से शुरू होती है। इसमें आपको 30GB ईमेल स्टोरेज, अनलिमिटेड मेल फिल्टर, 30 ईमेल एलियास और एक एंटीवायरस चेक मिलता है। आपको आपके व्यवसाय के लिए कस्टम ई-मेल मिलता है जो आपके व्यवसाय को एक प्रोफेशनल रूप देने में सक्षम है।

निष्कर्ष

वैसे तो आप Hostinger web hosting review पढ़ चुके हैं लेकिन हम फिर भी यही सलाह देंगे कि Hostinger वेब होस्टिंग एक बेहतरीन और विश्वसनीय वेब होस्टिंग में से एक है। आपके व्यवसाय को बेहतर रूप प्रदान करना और बेहतर रूप से गूगल तक पहुंचाना ही इस सर्वर का काम है।

Share This Article
x