HostPapa समीक्षा : एक प्रमाणित ग्रीन वेब होस्टिंग

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 67 Views
23 Min Read
HostPapa

आपको होस्टिंग के लिए काफी सारे विकल्प मिलते है और HostPapa आपको सिक्योरिटी एवं गारंटी प्रदान करता है। HostPapa के पास आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए बहुत से होस्टिंग ऑप्शन्स मौजूद है। इसलिए आज हम आपको HostPapa के बारे में आपको विस्तारपूर्वक बताने जा रहें है।

आपको HostPapa का इस्तेमाल क्यो करना चाहिए?

  • HostPapa के बहुत से फायदे है परंतु इसके कुछ नकारात्मक पक्ष भी है।
  • Data Centers काफी ज्यादा सुरक्षित है।
  • ये आपको 99.99% अपटाइम गारंटी और 24 घंटे सहायता भी प्रदान करता है।
  • HostPapa के ऑनलाइन स्टोर बिल्डर के साथ आसान इंटीग्रेशन की सुविधा भी मिलती है जैसेकि Facebook के हाई-एंड प्लान्स।
  • HostPapa का सपोर्ट काफी भाषाओं में उपलब्ध है और इनका लाइव चैट ऑप्शन भी मौजूद है।
  • HostPapa के पैनल पर ऊपर की तरफ आपको सर्च बार का ऑप्शन भी मिलता है जो आपको अलग-अलग फंक्शन ढूंढने में मदद करता है।

नुकसान

- Advertisement -
  • होस्टिंग वेब पैकेज (साइट बिल्डर) के लिए आपको एडवांस में पैसे देने पड़ते है। सूक्ष्म उद्योगों के लिए ये काफी महंगा साबित हो सकता है।
  • अगर आप अतिरिक्त सेवाओं के लिए पैसा नहीं चुकाना चाहते है तो आपको ऐसा करना होगा।

क्या है HostPapa की कुछ खास खूबियां?

Eco-friendly वेब होस्ट

पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने और ऊर्जा की बचत हेतु  निरंतर रुप से प्रयास करने की वजह से HostPapa को ग्रीन ओरिएंटेड कंपनी की उपाधि दी गई है। उदाहरण के लिए पवन एवं सौर ऊर्जा, कम प्रदूषण या गैर प्रदूषित ऊर्जा स्रोत है जिन्हें HostPapa प्रोत्साहित करता है। प्रतिवर्ष HostPapa कम से कम दो स्वतन्त्र संस्थाओं से एनर्जी ऑडिट करने की सिफारिश करता है जिसमें अफ्रीका में पुनर्रोपण को बढ़ावा देने के लिए 10000 पेडों को भिजवाना भी शामिल है।

- Advertisement -

HostPapa को प्रमाणित हरित ऊर्जा वितरण खरीदने की वजह से हरित ऊर्जा (Green Energy) का टैग या सर्टिफिकेट मिली हुआ है जो HostPapa की उपभोग के बराबर है। HostPapa को एक कार्बन न्यूट्रल व्यापार बनाये रखने के लिए हरित ऊर्जा प्रदाता ग्रिड ऊर्जा की तरफ लौट चुके है।

छूट वाले पैकेज

- Advertisement -

HostPapa के WordPress, Reseller और VPS hosting प्लान की कीमत काफी किफायती है। कंपनी के बेहतरीन प्रमोशनल रेट की वजह से आप अपनी वेबसाइट को बहुत ही कम दरों पर शुरू कर सकते है। सस्ते दरों पर प्लान लेने के लिए आप HostPapa के लंबी अवधि वाले प्लान्स भी चुन सकते है।

हालांकि काफी लंबे समय से HostPapa के प्लान की कीमतों में बदलाव नहीं आया है। परंतु कंपनी अक्सर मौके-मौके पर छूट देती रहती है तो इसलिए आपकों साइन अप करने से पहले आपको यहां भी नजर बनाए रखनी होगी।

HostPapa का एडमिन पैनल

आपको अपनी वेबसाइट से जुड़ी सभी चीजों का ध्यान रखने के लिए आपको कंट्रोल पैनल की आवश्यकता होती है जिसमें आपकों फाइल ट्रांसफर, ईमेल कॉन्फ़िगरेशन, डोमेन नेम इत्यादि भी शामिल होते है। cPanel एक डिफाल्ट कंट्रोल पैनल है जिसमें बहुत से hosting प्लान है। cPanel कंट्रोल पैनल को HostPapa के द्वारा कस्टमाइज्ड नहीं किया गया है तो जो पहले से ही cPanel का इस्तेमाल कर रहे है उन्हें यहां कुछ भी नया नहीं मिलेगा।

कंट्रोल पैनल के साथ ऑटोमेटेड बैकअप भी मिलता है जिसके लिए आपको कुछ चार्ज देना पड़ता है परंतु इसमें मैन्युअल बैकअप भी आपको मिलता है। जिस प्रकार WordPress में कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम में वन क्लिक इंस्टालेशन होता है उसी प्रकार ये कंट्रोल पैनल में भी पाया जाता है।

HostPapa की वेबसाइट को ट्रांसफर करना

अगर आप किसी अन्य होस्टिंग प्रोवाइडर से मूव कर रहे है तो फ्री साइट माइग्रेशन की वजह से आपकी साइट तुरंत ही लाइव हो जाती है। वन क्लिक वेबसाइट इंस्टालेशन बटन नई वेबसाइट के लिए मौजूद है। WordPress, Joomla और Drupal कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म है जिन्हें इन सेवाओं से फायदा मिलता है। आपकों इसके लिए कुछ भी डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है और आपको WordPress जैसे प्रोग्राम को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा। इसके लिए आपको महज HostPapa कंट्रोल पैनल में सिंगल क्लिक की आवश्यकता होती है।

फ्री साइट बिल्डर का इस्तेमाल कीजिये और वेबसाइट बनाइए

  • HostPapa के पास फ्री वेबसाइट डिज़ाइनर है जिसमें ड्रैग और ड्राप की सुविधा मिलती है और ये उन वेब एडमिन के लिए फायदेमंद है जो खुद का CMS इस्तेमाल नहीं करना चाहते है।
  • HostPapa के पास अन्य होस्टिंग प्रोवाइडर की तरह बेहतरीन सुविधा वाले वेब डिज़ाइनर नही है।
  • भले ही आप नए हो या कुछ समय से काम कर रहे हो, इस वेबसाइट बिल्डर के द्वारा आपको बहुत से सारे वेबसाइट टेम्पलेट्स और विजेट को इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान की जाती है।

ये बिल्कुल संभव है कि वेबसाइट डिज़ाइनर और पहले से मौजूद बिज़नेस वेबसाइट टेम्प्लेट का इस्तेमाल करके आप बिज़नेस वेबसाइट बना सकते है और फिर उसमें विजेट और एप जैसेकि सोशल मीडिया बटन, कांटेक्ट फॉर्म और मैप जोड़ सकते है। अगर आप किसी ऑनलाइन मौजूदगी की तलाश में है तो इस तरीके के द्वारा आपकी काफी जरूरत पूरी हो सकती है। HostPapa के वेबसाइट बिल्डर को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है।

वेबसाइट बिल्डर में एक ऐसा फीचर है जिसके द्वारा आप अपने फेसबुक पेज को डिज़ाइन कर सकते है और उसे किसी वेबसाइट की तरह लुक दे सकते है। HostPapa के टेम्प्लेट को मोबाइल डिवाइस पर भी देखा जा सकता है क्योंकि ये सभी रेस्पॉन्सिव होते है।

HostPapa की होस्टिंग के प्रकार

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि HostPapa शेयर्ड होस्टिंग प्लान की मदद से पैसा कमाते है। इसका मतलब ये है कि आप उन कुछ सर्वर के लिए पैसा देना पड़ता है जो पहले से ही कुछ अन्य कंपनियों को रेंट पर दिया जा चुका है।

HostPapa अपने होस्टिंग प्लान के द्वारा सूक्ष्म उद्योग पर ध्यान केंद्रित करना होता है।

इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि आप इससे पैसे बचा सकते है। लघु से मध्यम उद्योगों जिनसे इस बात की उम्मीद नहीं होती है कि वो बहुत से कस्टमर्स से डील करते हो, ऐसे उधोग ही शेयर्ड होस्टिंग प्लान के लिए बेहतरीन उम्मीदवार होते है। ऐसे साइट जिन पर बहुत सा ट्रैफिक होता है उन्हें कुछ और विकल्प की तलाश करनी चाहिए।

HostPapa वर्चुअल प्राइवेट सर्वर प्लान और शेयर्ड होस्टिंग प्लान भी देता है।

VPS प्लान की कीमत क्या है?

अगर आपको ज्यादा पावर की आवश्यकता है तो शेयर्ड होस्टिंग प्लान के मुकाबले वर्चुअल प्राइवेट सर्वर सबसे बेहतरीन विकल्प है। भले ही आपको dedicated सर्वर पर कम कीमतों में बहुत से फायदे मिल रहे हो लेकिन ये dedicated मशीन के जितना ताकतवर नहीं है। उन लोगों के लिए जो उनके सर्वर या अतिरिक्त स्त्रोतों जैसेकि डिस्क स्पेस पर ज्यादा नियंत्रण हो पर इसी के साथ वो dedicated सर्वर से जुड़ी मोटी फीस नहीं देना चाहते है तो HostPapa का VPS dedicated hosting के लिए बेहतरीन विकल्प है।

सभी HostPapa प्लान्स में फ्री वेबसाइट माइग्रेशन है शामिल

VPS होस्टिंग में आपको बहुत से फीचर जैसेकि सॉफ्टवेयर, ऍप्लिकेशन्स, ई-कॉमर्स और ज्यादा ट्रैफिक वाली बिज़नेस साइट वाले फीचर मिल जाएंगे। cPanel आपकी वेबसाइट को मैनेज कर सकता है। परंतु VPS प्लान आपकों अलग-अलग विकल्प भी प्रदान करता है।

सभी फीचर से युक्त VPS प्लान महज $4.95 से शुरू होता है और $12.95 प्रतिमाह तक जाता है जिसमे 12 CPU आते है। इसकी मेमोरी 1 terabyte होती है और ट्रांसफर क्षमता 8 terabyte होती है।

HostPapa के सभी प्लान 30 दिन की रिफंड पालिसी के साथ आते है। अन्य शब्दों में अगर आप का मन बदल जाता है और आपको ऐसा लगता है कि ये आपके लिए नहीं है तो आपको पहले महीने में ही पूरा रिफंड मिल जाता है।

WordPress Plan के बहुत से फायदे है

WordPress के तीन विकल्प मौजूद है जिसमें टॉप-टियर बिज़नेस प्रो ऑप्शन शामिल होता है। इसके सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस फीचर की वजह से बिज़नेस प्रो ऑप्शन लघु उद्योग के लिए बेहतरीन विकल्प है जो अपने प्रोडक्टस को ऑनलाइन बेचना चाहते है।

Reseller Hosting के साथ आप अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।

अगर आपके पास बहुत सी वेबसाइट मौजूद है होस्ट करने के लिए तो reseller होस्टिंग प्लान एक बेहतरीन विकल्प है। इसके अतिरिक्त जो लोग खुद की वेब होस्टिंग कंपनी शुरू करना चाहते है तो इस reseller होस्टिंग के द्वारा उन्हें काफी फायदा पहुंच सकता है।

HostPapa के प्लान एवं उनकी कीमत

ये सभी फीचर HostPapa प्लान में मौजूद है।

सिर्फ थोड़े से पैसे के द्वारा आप HostPapa के होस्टिंग प्लान में आपको अतिरिक्त सिक्योरिटी और ट्रेनिंग की सुविधा भी मिलती है। इसमें अनलिमिटेड वेबसाइट होस्ट की जा सकती है, इसमें टोटल डिस्क स्पेस और बैंडविथ भी शामिल है, फ्री डोमेन रजिस्ट्रेशन भी इसमें मिलता है, अनगिनत ईमेल एकाउंट बनाए जा सकते है और बेहतरीन ग्राहक सेवा और टेक्निकल सपोर्ट सभी प्लान में प्रत्येक ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

एप और मार्केटिंग क्रेडिट्स भी आमतौर पर इन प्लान में शामिल रहते है। प्लान को अपग्रेड करने पर आपको और भी सुरक्षा से जुड़े और भी उपाय एवं सिक्योरिटी ट्रेनिंग भी मिलती है।

डोमेन की प्राइवेसी के अतिरिक्त HostPapa आपको काफी तरह की अतिरिक्त सर्विसेस भी देता है। जब तक कि आप इस सर्विस के पैसे नहीं चुकाते है तो ज्यादातर लोग अपनी खुद की वेबसाइट पा सकते है। अगर आप अपने डोमेन के रजिस्ट्रेशन को प्राइवेट नहीं करते है तो स्पैमर आपकी वेबसाइट को निशाना बना सकते है। यूज़र्स इस बात को लेकर सुनिश्चित रह सकते है कि Sitelock Security Seal की मदद से आपकी वेबसाइट सुरक्षित है जिसमें कई तरह के एंटी-हैकिंग टूल शामिल है।

अगर आप स्वचालित वेबसाइट बैकअप सर्विस का इस्तेमाल करते है तो आपकी वेबसाइट हमेशा बैकअप रहेगी। अगर आप अपनी वेबसाइट से कोई डेटा खो देते है तो कंपनी आपको वन-क्लिक ऑप्शन देता है जिसके द्वारा आप अपने खोए हुए डेटा को रिस्टोर कर सकते है।

पहले साल और कॉन्ट्रैक्ट की अवधि के दौरान HostPapa के प्लान काफी किफायती है। छोटे समय के पैकेज के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। काफी वेब होस्टिंग कंपनी के बीच ये सामान्य अवधारणा है।

HostPapa के शार्ट-टर्म पैकेज लांग टर्म पैकेज के मुकाबले ज्यादा महंगे है।

डोमेन नेम

HostPapa होस्टिंग प्लान के अलावा डोमेन नेम भी बेचता है। आपसे पूछा जाता है कि क्या आप अपने पहले से चले आ रहे डोमेन नेम को ट्रांसफर करवाना चाहते है या HostPapa.com से नया डोमेन लेना चाहते है। हालांकि कंपनी के पास इस काम के लिए अलग से सर्च टूल है

 सभी शेयर्ड होस्टिंग के लिए आपको अनलिमिटेड स्टोरेज और बैंडविथ मिलती है और दूसरे सर्वर से फ्री में माइग्रेट करने की भी सुविधा मिलती है।

बात जब ग्राहक सेवा और टेक्निकल सपोर्ट की आती है तो HostPapa सबसे ऊपर जाकर और स्टैण्डर्ड टिकटिंग सिस्टम और फोन लाइन से हटकर आपको सेवा देता है कि भले ही आपकी वेबसाइट हैक हो जाये या खराब हो जाये पर आपका डेटा सही सलामत रहे। ग्राहकों को आपकी वेबसाइट सही दिखाई दे इसके साथ ही Sitelock सिक्युरिटी सील आपकी वेबसाइट को खतरनाक साइबर हमलों से बचाता है।

हालांकि ज्यादातर यूज़र्स स्वचालित बैकअप में विश्वास रखते है। ये भी ज्यादा महंगा होता है। हालांकि कीमत काफी यथोचित है जो ज्यादातर बिजनेस खर्च कर सकते है

ई-कॉमर्स वेबसाइट डेवलपमेंट?

ज्यादातर वेबसाइट owner कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसेकि Shopify का इस्तेमाल अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए करते है। दूसरी तरफ HostPapa महज कुछ मिनटों में आपके लिए ऑनलाइन स्टोर बना सकता है।

ओपन सोर्स ई-कॉमर्स एप, मोबाइल selling और फेसबुक इंटीग्रेशन जैसी कुछ फीचर ही उपलब्ध है। जब बात अलग-अलग तरह के पेमेंट गेटवे जैसेकि PayPal को कनेक्ट करने की बात आती है तो ये बेहतर है। अगर आप भविष्य में क्रेडिट कार्ड को accept करना चाहते है तो आप इस प्लान का इस्तेमाल कर सकते है। HostPapa के द्वारा जो ई-कॉमर्स सर्विस प्रदान की जाती है उसमें डेडिकेटेड IP एड्रेस और SSL प्रोवाइडर्स भी दिये जाते है।

HostPapa की Uptime और परफॉर्मेंस stats क्या है?

HostPapa का सर्वर काफी तेज है जिसमें 32GB तक की RAM और 3x परफॉर्मेंस भी मिलती है। HostPapa की ज्यादातर फ़ीचर्स में फ्री cloudflare कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क जो पूरी दुनिया में काफी तेज गति से सर्विस प्रदान करती है और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कस्टमर कहा रहते है। Cloudflare के पास पूरी दुनिया में 154 डेटा सेंटर है जो हमेशा ये सुनिश्चित करते है कि आपके कंटेंट जल्दी से डिलीवर हो सके।

कौन से सुरक्षा उपाय HostPapa आपकी वेबसाइट को सुरक्षित रखने के लिए लिये जाते है?

HostPapa अपने कस्टमर्स को उच्च स्तरीय डेटा एन्क्रिप्शन देता है। इसके अलावा इन सिक्युरिटी फीचर्स में ये भी शामिल है

सबसे एडवांस्ड डेटा एन्क्रिप्शन मौजूद

आपकी निजी जानकारी को हैकर्स से बचाने के लिए HostPapa SSL 256 Bit एन्क्रिप्शन इस्तेमाल करता है।

कुछ मिनटों में ही मिलेगा SSL सर्टिफिकेट

जब आपकों जल्दी होती है तो SSL सर्टिफिकेट काफी जरूरी हो जाता है। HostPapa के द्वारा आपके डोमेन रजिस्ट्रेशन को वेरीफाई करने के बाद आप अपने GlobalSign Secure SSL सर्टिफिकेट को महज कुछ मिनटों में पा सकते है।

99.99% ब्राउज़र कम्पेटिबिलिटी रेट

अगर आप GlobalSign SSL सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करते है तो आप इस बात को लेकर सुनिश्चित रह सकते है कि एन्क्रिप्शन लगभग हर उस ब्राउज़र पर काम करेगा जो आपकी वेबसाइट पर विजिट करेगा।

Set-Up Process Automation का

HostPapa वेलिडेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद अपने आप ही SSL सर्टिफिकेट को इंस्टाल कर देता है। अतिरिक्त फीस देकर आप HostPapa की प्रोटेक्शन पावर का इस्तेमाल कर सकते है ताकि आप अपनी वेबसाइट को सुरक्षित बनाने के साथ उस पर नजर बनाए रख सके। प्रोटेक्शन पावर ट्रस्ट सील का इस्तेमाल करके आप हैकर से अपने ग्राहकों की जानकारी सुरक्षित रख सकते है।

एडवांस्ड स्कैनिंग टूल की मदद से आप मैलवेयर पर, SQL Injections, क्रॉस-साइट स्क्रिप्टिंग और अन्य खतरों पर निगाह रख सकते है। ऑटोमेटेड मैलवेयर स्कैनिंग और रिमूवल सॉफ्टवेयर ये सुनिश्चित करता है कि आपकी वेबसाइट हमेशा ही सुरक्षित रहें। आपकी वेबसाइट इस वेब एप्लीकेशन फ़ायरवॉल के द्वारा सुरक्षित रखी जाती है जो हमला होने से पहले ही उन्हें रोक देता है।

HostPapa की हेल्प और असिस्टेंस कितनी बढ़िया है?

यहां कस्टमर्स को 24 घंटे फोन, लाइव चैट और ईमेल सपोर्ट की सुविधा मिलती है। कस्टमर्स के किसी भी सवाल का जवाब टिकट ओपन करके और पहले पूछे गए सवालो को टटोलकर दिया जा सकता है। ऐसा लगता है कि HostPapa अपने VPS कस्टमर्स को फास्ट ट्रैक की सुविधा नहीं दी जाती जो बहुत सी वेब होस्ट्स अपने प्रीमियम कस्टमर्स को ऑफर करते है।

HostPapa आपको वीडियो एम्बेडेड में बहुत से सपोर्ट ऑप्शन देता है

यहां बोनस के रूप में आपको how-to आर्टिकल्स की बड़ी लिस्ट और एक FAQ सेक्शन भी मिलता है। अगर आपकी वेबसाइट कभी भी डाउन होती है तो आप HostPapa वेबसाइट पर नेटवर्क स्टेटस चेक कर सकते है। जबकि अपटाइम काफी बेहतरीन है तो ये जानना भी अच्छा है कि अगर कुछ भी गलत होता है तो आपके पास बैकअप प्लान मौजूद है।

फिलहाल HostPapa कस्टमर सपोर्ट इंग्लिश और स्पेनिश में देता है।

वैसे तो HostPapa की ग्राहक सेवा में कोई भी दिक्कत पेश नहीं आती है। इनके लाइव चैट, बेहतरीन knowledge बेस और अपटाइम गारंटी इन्हें बाकी सबसे अलग रखते है।

HostPapa एक बेहतरीन सर्विस है पर इसके और विकल्प क्या है?

जब बात वेब होस्टिंग की आती है तो HostPapa उन लोगों के लिए बहुत बेहतरीन है जो ऐसी कंपनी की तलाश में रहते है जो ग्रीन पहल को बढ़ावा देने के साथ डोमेन नेम सर्विस, शेयर्ड, WordPress, Reseller या VPS hosting को काफी कम कीमत में प्रदान करें और अन्य टूल जैसेकि वेबसाइट बिल्डर और आटोमेटिक बैकअप देता है। जबकि दूसरी तरफ अगर आपको अपने बिज़नेस के लिए डेडिकेटेड सर्वर की जरूरत हो, या आप अपनी वेबसाइट के लोड टाइम को लेकर चिंतित हो, या ऐसे होस्टिंग प्रोवाइडर की तलाश में हो जो एडवांस्ड वेबसाइट डिज़ाइन टूल और फीचर प्रदान करे।

अंत में, जब तक आपके पास कुछ खास जरूरत ना हो तो HostPapa आपको बहुत सी वेबसाइट के लिए बेहतरीन चॉइस है। HostPapa उन छोटे व्यापार के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो अभी अपना व्यापार शुरू कर रहे है। SiteGround, A2 होस्टिंग और HostGator केवल कुछ ही वेब होस्टिंग प्रोवाइडर्स है।

क्या है HostPapa का उद्देश्य?

वर्तमान में HostPapa एक शेयर्ड होस्टिंग वातावरण में मौजूद है। VPS के अलावा कंपनी छोटे और मध्यम उधोगों को अपना लक्ष्य बनाती है क्योंकि ये प्राइमरी कस्टमर है। अगर VPS प्लान काम नहीं करे तो WordPress एंड Reseller भी आपके लिए मौजूद है।

होस्टिंग सर्विस, कंपनी के हेडक्वार्टर जो कनाडा में स्थित है वहां से पूरी दुनिया में ग्राहकों को बेची जाती है। HostPapa वर्तमान में 200,000 वेबसाइट से ज्यादा वेबसाइट को सेवा देती है। जब 2002 में पहली बार HostPapa लांच हुई थी तो केवल कुछ विकल्प ही मौजूद थे। low-cost, विश्वसनीय अपटाइम और स्पीड होने की वजह से HostPapa ने 2005 तक शेयर्ड होस्टिंग मार्केट में प्रवेश नहीं किया था।

मुफ्त CloudFlare CDN के साथ जुड़ने के बाद अब HostPapa अपने ग्राहकों को उनकी वेबसाइट के लिए बेहतरीन तरीके से स्पीड दे रहे है।

FAQs

क्या उनकी कोई रिफंड पालिसी है?

जी हां, HostPapa पर signing करने के 30 दिनों के अंदर आप रिफंड ले सकते है। आपके पास कैंसिल करने के लिए 30 दिन होते है और आप कोई भी होस्टिंग फीस वापिस ले सकते है जो आपने दी है। दूसरी तरफ डोमेन रजिस्ट्रेशन फीस वापस नहीं होती है। अगर आपने एडवांस में पेमेंट करी है तो आप 30 दिन के बाद कैंसिल तो कर सकते है लेकिन आपको रिफंड नहीं मिलेगा।

Starter, Business और Business Pro, किस होस्टिंग प्लान को हमें चुनना चाहिए?

आप अपनी जरूरत के हिसाब से होस्टिंग प्लान को चुन सकते है। हर प्रोजेक्ट असीमित डेटा अलाउंस के साथ आता है। अगर आपके पास दो वेबसाइट से ज्यादा है तो स्टार्टर प्लान लेने का कोई फायदा नहीं है। बेसिक बिज़नेस प्लान में अनलिमिटेड डोमेन होस्टिंग और ईमेल एकाउंट शामिल होते है।
जो लोग ज्यादा समाधान चाहते है तो उनके लिए अतिरिक्त फीचर मौजूद है। डोमिण प्राइवेसी, SiteLock वेबसाइट प्रोटेक्शन और SSL सर्टिफिकेट के लिए आपको ज्यादा फीस देने की जरूरत नही है।

क्या है अन्य पेमेंट विकल्प?

आप चाहें तो एक साल, डेढ़ साल या 6 महीने के लिए पैसा दे सकते है। लंबे समय की अवधि चुनने पर आपको ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा।

डोमेन प्राइवेसी का क्या मतलब है?

WHOIS के पास उन सभी लोगों की जानकारी रहती है जिन्होंने डोमेन के लिए रजिस्टर किया है। नाम, पोस्टल एड्रेस, टेलीफोन नंबर और ईमेल आईडी इन डेटा में मौजूद है। अगर आप डोमेन की प्राइवेसी के लिए सालाना फी चुकाते है तो आपके डोमेन की जगह आपकी कंपनी की जानकारी दिखाई देगी।

Share This Article
x