डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी को कैसे बढ़ाये ?

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 71 Views
9 Min Read
Increase Domain Authority And Page Authority

इसको MOZ द्वारा बनाया गया है जिस डोमेन के अथॉरिटी आप पता करना चाहते है उसके URL को इसमें पेस्ट करने के बाद आप पता लगा सकते है कि ये डोमेन 0 से 100 नंबर के बीच कहा आकर ठहरता है ये आपके डोमेन की रैंकिंग को बताता है l जितना स्कोर अधिक होगा वेबसाइट की गूगल में रैंक करने के संभावना उतनी हे ज्यादा होती है l

इसके द्वारा डोमेन अथॉरिटी के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जाता है कि कितने आतंरिक लिंक है कितने बाहरी लिंक है आपके डोमेन का कितना स्कोर है इसके सहायता से आप अपने डोमेन के अथॉरिटी को बढ़ा सकते है जिससे आपके वेबसाइट को सो में बहुत हेल्प मिलते है l

- Advertisement -

वेबसाइट के डोमेन रैंकिंग की जानकारी के लिए समय समय पर इसके द्वारा नजर राखी जाती है l

» How is Domain Authority scored? (डोमेन अथॉरिटी कैसे बनाया गया है ?)

इसको 100 बिंदु logarithmic स्केल के आधार पर बनाया गया है इसके द्वारा स्कोर को 20 से बढ़ा कर 30 करना बहुत हे सरल है l

- Advertisement -

» What is a “good” Domain Authority? (एक अच्छा डोमेन अथॉरिटी क्या है ?)

आपकी वेबसाइट की उच्च कोटि की रैंकिंग आपकी वेबसाइट को मिले हुए बाहरी वेबसाइट से मिले हुए लिंको के आधार पर की जाती है अगर बहुत अच्छी अच्छी वेबसाइट ने आपकी वेबसाइट को बैकलिंक दिया है तो आपकी वेबसाइट गूगल के पहले पेज पर आने के संभावना बढ़ जाती है अच्छी वेबसाइट जैसे कि गूगल, फेसबुक, विकिपीडिया है l अच्छी वेबसाइट वह होती है  जिस वेबसाइट को प्रतिदिन करोडो लोग देखते है l

आपकी वेबसाइट नयी है तो आपकी वेबसाइट का DA 1 से शुरू होगा l

- Advertisement -
Increase Domain Authority And Page Authority

इसका उपयोग वेबसाइट की रैंकिंग को देखने के लिए किया जाता है l जिन वेबसाइट से आप बैकलिंक लेना चाह रहे है उनका DA अच्छा होना चाहिए साथ ही आपको ये भी देखना होगा कि आपकी कॉम्पटीटिव वेबसाइट ने कहा से बैकलिंक लिया है जिन वेबसाइट से आपकी कॉम्पटीटिव वेबसाइट ने लिंक लिया है उससे ज्यादा DA वाली वेबसाइट से आपको लिंक लेना पड़ेगा तब आपके वेबसाइट कॉम्पटीटिव वेबसाइट से गूगल पेज में ऊपर आएगी l

How to increase Domain Authority? (डोमेन अथॉरिटी कैसे बढ़ाये ?)

हम आपको डोमेन अथॉरिटी को बढ़ाने के आईडिया बताने जा रहे है l

  • एक अच्छा डोमेन नाम चुनें

अच्छी वेबसाइट शुरू करने से पहले आपकी वेबसाइट का नाम ऐसा होना चाहिए जिसे आसानी से याद किया जा सके, साथ ही आपके वेबसाइट का कीवर्ड भी डोमेन नाम में आना चाहिए l

आपके वेबसाइट का नाम आसान होगा तो ग्राहक इस नाम को याद कर लेंगे और जब भी उनको आपके वेबसाइट से सम्बंधित किसी भी सामग्री की आवश्यकता होगी वो फिर से आपके वेबसाइट पर आएंगे l

  • अपनी ऑन-पेज सामग्री का अनुकूलन करें

आपकी वेबसाइट सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और DA दोनों के लिए ये आवश्यक है कि आपकी वेबसाइट पर अच्छी  सामग्री हो l टाइटल टैग, मेटा टैग, इमेज टैग अच्छे से सुब्यवस्थित हो l अच्छे से अच्छा कंटेंट हो कांटेक्ट में आपके वेबसाइट का कीवर्ड शामिल हो l

  • लिंक करने योग्य सामग्री बनाएँ

आपकी वेबसाइट में सामग्री इस तरह की होनी चाहिए की कोई भी बड़ी वेबसाइट आपको बैकलिंक देने के लिए मजबूर हो जाय l यह तभी संभव है जब आपकी वेबसाइट पर अच्छा कंटेंट होगा l

  • वेबसाइट की आतंरिक लिंकिंग संरचना में सुधार करे
Links

आपके वेबसाइट की आतंरिक लिंकिंग (Internal Linking) संरचना को इस तरह से बनाये कि जो भी आपकी वेबसाइट पर आये ज्यादा से ज्यादा समय आपके वेबसाइट पर रहे इससे आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट (Bounce Rate) काम होगा l विज़िटर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा समय रहता है तो विज़िटर का विश्वास आपकी वेबसाइट के प्रति बढ़ता है l

  • अपने वेबसाइट से ख़राब लिंक को हटाए

आपको अपनी वेबसाइट के लिंक को समय समय पर चेक करते रहना चाहिए l अगर ख़राब लिंक वेबसाइट पर होते है तो वेबसाइट के विश्वसनीयता ख़राब होती है कोई भी ऐसा लिंक वेबसाइट पर नहीं होना चाहिए जो किसी ख़राब वेबसाइट पर विज़िटर को लेकर जाता हो l ऐसे लिंक को वेबसाइट से हटा देना चाहिए l

  • अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली  बनाये

आज कल ज्यादातर लोग मोबाइल का प्रयोग करते है और किसी भी सामग्री को खोजने के लिए मोबाइल की मदद लेते है तो आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली होने चाहिए l जो की मोबाइल में आराम से खुल सके अगर आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली होती है तो SEO में भी मदद मिलती है l

  • वेबसाइट के पेजो की लोडिंग गति को बढ़ाये

यदि आपकी वेबसाइट के पेजो के लोडिंग गति कम होती है तो विज़िटर आपकी वेबसाइट से जा सकते है इससे बाउंस रेट (Bounce Rate) बढ़ जाता है l अगर किसी वेबसाइट का बाउंस रेट ज्यादा है तो उस वेबसाइट को गूगल रैंक नहीं करता है l

इसलिए ये आवश्यक है कि आपके वेबसाइट के पेज बहुत जल्दी लोड हो l

» Page Authority (PA) (पेज अथॉरिटी)

पेज अथॉरिटी को MOZ द्वारा बनाया गया है ये निर्धारित करता है क़ि आपकी वेबसाइट का पेज कितनी अच्छी तरह गूगल में रैंक करेगा यह इस गूगल सर्च इंजन का रैंकिंग स्कोर है ये 1 से 100 तक होता है l

यह एक वेब इंडेक्स आधार है जिसके द्वारा मशीन लर्निंग मोडल के आधार पर algorithm का पता लगाने के लिए SERPs के सबसे अधिक  रैंकिंग के साथ लिंक किया गया है l

How is Page Authority scored? (पेज ऑर्थोरिटी कैसे बनाया जाता है)

यह 100 बिन्दुओ के logarithmic पर बनाया गया है वेबसाइट स्कोर  को 20 से 30 किया जाना आसान है लेकिन इसको 70 से 80 किया जाना चाहिए l स्कोर में समय समय पर बदलाव होता रहता है क्योकि algorithm अपडेट होता रहता है l

Basics of link building

What is a “good” Page Authority? (अच्छा पेज अथॉरिटी क्या है)

पेज अथॉरिटी को को अच्छा या बुरा में अंतर नहीं कर सकते है l शक्तिशाली पेज अथॉरिटी के लिए अपने पेज को अच्छे अच्छे लिंको से  जोड़ना आवश्यक है।

How to increase Page Authority? (पेज अथॉरिटी को कैसे बढ़ाये ?)

हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिनके द्वारा जो आपके पेज की अथॉरिटी को बढ़ाने में सहायक होंगे

  • फ्रेश कांटेक्ट बनाये

पेज अथॉरिटी को बढ़ाने  के लिए ये बहुत आवश्यक है कि आप ताजा कांटेक्ट बनाये और नियमित पोस्ट करे l जिससे पेज अथॉरिटी बहुत जल्दी बढ़ती है साथ ही साथ यह भी आवश्यक है क़ि आपका कांटेक्ट इस तरह को हो जो लोगो के लिए उपयोगी हो और अलग भी हो l

  • बाहरी लिंक कमाए

बाहरी लिंक आपको तभी मिलेंगे जब आपका कांटेक्ट अच्छा होगा, लोगो के लिए उपयोगी होगा l

इसलिए बहुत बहत आवश्यक है अच्छे से अच्छा कांटेक्ट बनाये और अच्छे अच्छे लिंक प्राप्त करे l

  • फोटो  लगाए

एक अच्छी फोटो लोगो को आकर्षित करती है l फोटो आपके आर्टिकल से सम्बंधित हो फोटो के साथ Alt Tag का प्रयोग करे l आपके लिए बहुत  उपयोगी होगा l

Domain Authority vs. Page Authority (पेज अथॉरिटी और डोमेन अथॉरिटी)

Increase Domain Authority And Page Authority

पेज अथॉरिटी एकल पेज के अथॉरिटी को देखता है जबकि डोमेन पुरे डोमेन और सब डोमेन की अथॉरिटी को देखता है l

Conclusion (निष्कर्ष)

किसी भी वेबसाइट को रैंक करने के लिए आर्गेनिक ट्रैफिक को होना बहुत आवश्यक है l sआप अपने डोमेन और पेज की अथॉरिटी को बढ़ने के लिए ऊपर दिए बाये नियमो का पालन करेंगे तो निश्चित रूप से आपको फायदा मिलेगा l

Share This Article
x