वेबसाइट पर Organic Traffic बढ़ाने के 9 तरीके

By Rohit Mehta 87 Views
13 Min Read

वेबसाइट बनाने वाले को वेबसाइट बनाने के बाद सबसे ज्यादा जो चिंता सताती है वह इसी बात की सताती है कि मेरी वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे आए ऑर्गेनिक ट्रैफिक कैसे आए

वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको अभी तरह से  कीबोर्ड को ऑप्टिमाइज कर रहा होगा

यह बहुत बड़ी बात नहीं है कि वेबसाइट पर ट्रैफिक  ना आए अगर आप सही तकनीक का प्रयोग करेंगे तो आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक  जरूर आएगा आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की मदद से ऑर्गेनिक ट्रैफिक  प्राप्त कर सकते हैं

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ऐसी चीज नहीं है जो कि आपको तुरंत परिणाम दे दे यह एक लंबे समय की प्रक्रिया है जो लंबे समय में परिणाम देती है लेकिन इसके परिणाम दूरगामी होते हैं

कई टूल  ऐसे दूर हैं जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक चेक कर सकते हैं आज हम आपको इन ट्रेफिक बढ़ाने के लिए 10 तरीके बताएंगे जिनके द्वारा फ्री ने अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं

चलिए इस विषय पर प्रकाश डालते है

Step#1 आर्गेनिक ट्रैफिक strategy

ऑर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले आपको SEO   गोल निर्धारित करना होगा आपके पास एक लॉन्ग टाइम पूरा प्लान होना चाहिए कि SEO  के जरिये  किस तरह से परिणाम आप पाना चाहते हैं आपकी कंपनी का गोल आर्गेनिक  ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए आप अपने कस्टमर और क्लाइंट को क्या देना चाहते हैं

आपकी वेबसाइट पर जो विजिटर आ रहे हैं उनको ग्राहक बनाने के लिए आपको एक रणनीति तैयार करनी पड़ेगी आपके पास एक एस यू स्टेट भी होना चाहिए जिससे आप अपनी वेबसाइट के स्पेसिफिक पार्ट पर प्रयोग करेंगे आप एक लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं कि आपको 3 महीने 6 महीने या 12 महीने में कितना ऑर्गेनिक ट्रैफिक अपनी वेबसाइट के लिए चाहिए यह आपके काम को मोटिवेट करेगा और आपके अंदर उत्साह भी भरेगा

 

Step#2 वेबसाइट के ट्रैफिक को कुछ कुछ समय के बाद चेक करते रहना चाहिए

जब आप अपना SEO  गोल निर्धारित कर लेते हैं उसके बाद प्रथम चरण होता है कि आप अपने वेबसाइट के ट्रैफिक को चेक करें आपको अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं है आपको वेबसाइट की  परफॉर्मेंस को चेक करने के लिए अपनी  वेबसाइट के Google Search Console  को एनालाइज करना पड़ेगा

यह कुछ इस तरह के टूल्स  है जो मुफ्त में आपकी वेबसाइट की परफॉर्मेंस की पूरी जानकारी आपको देते हैं आपको ऑर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए इसके द्वारा दी जा रही रिकमेंडेशन और वार्निंग को अच्छे से अपनी वेबसाइट में अप्लाई करना होगा

 

Step#3 टारगेट ऑडियंस और अपने कॉम्पिटिटर्स की खोज करे

अब यहां आपको यह समझना बहुत आवश्यक है कि आपके टारगेट ऑडियंस कौन हैं इस तरह के लोगों को आप अपने वेबसाइट तक लाना चाहते हैं इसके अलावा आपको अपने कंप्लीट कंप्यूटर की वेबसाइट को भी एनालाइज करना होगा कि वह सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए क्या-क्या करते हैं आप एक फ्री टूल गूगल एनालिटिक्स को यूज करके टारगेट ऑडियंस का पता लगा सकते हैं जो कि आपकी वेबसाइट के विजिटर हैं यह आपको यह भी पता लगाना होगा कि आपकी वेबसाइट के किस पेज पर लोग ज्यादा आते हैं हम आपको टारगेट ऑडियंस के लिए कुछ टिप्स देने जा रहे हैं

अब यहां आपको यह समझना बहुत आवश्यक है कि आपके टारगेट ऑडियंस कौन हैं किस  तरह के लोगों को आप अपने वेबसाइट तक लाना चाहते हैं इसके अलावा आपको अपने कॉम्पिटिटर  की वेबसाइट को भी एनालाइज करना होगा कि वह सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए क्या-क्या करते हैं आप एक फ्री टूल “Google Analytics ” को यूज करके टारगेट ऑडियंस का पता लगा सकते हैं जो कि आपकी वेबसाइट के विजिटर हैं यहाँ  आपको यह भी पता लगाना होगा कि आपकी वेबसाइट के किस पेज पर ट्रैफिक  ज्यादा आता हैं

  • Findlout your website visitors
  • Identify your customers
  • Think about the demands of your Audience
  • Try to Understand your competitors content and SEO Strategy

जब आप अपने कंप्यूटर की वेबसाइट के बारे में जानकारी हासिल कर लेते हैं और उसकी वेबसाइट के सीक्रेट्स का पता लगा लेते हैं उसके बाद आपको उनकी वेबसाइट की डोमेन age  को पता करना है क्योंकि जब डोमेन पुराने हो जाते हैं तो ऑटोमेटिक  उनके पास ट्रैफिक आने लग जाता है आप अपने कंप्यूटर की वेबसाइट की परफॉर्मेंस को भी अपनी वेबसाइट की परफॉर्मेंस से तुलना कर सकते हैं आप अपनी वेबसाइट की परफॉर्मेंस के बारे में पता लगा सकते हैं कि आपको अपनी वेबसाइट में किस जगह पर इंप्रूवमेंट करने की आवश्यकता है

 

Step#4 Use long-tail keywords

आपको ऐसे कीबोर्ड की खोज करनी होगी जिनको के लोग ज्यादा सर्च करते हैं अगर आप यह करने में सफल हो जाते हैं तो आपने सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए 50% काम कर दिया है अपनी सर्विस और उत्पाद के हिसाब से कीवर्ड की रिसर्च करें जब भी आप किसी कीवर्ड को अपने लिए चुने तो आप यह सोचे के इस keyword को सर्च करने के लिए  ग्राहक गूगल में क्या टाइप करता करेगा

 

Step#5 Update on-site content

यहां यह जानना आवश्यक है कि आपका आर्टिकल यूनिक होना चाहिए किसी और के आर्टिकल से मिलना नहीं चाहिए गूगल उन्हीं आर्टिकल्स को रैंक करता है जो कि यूनिक होते हैं सबसे अलग होते हैं जिनका के किसी और आर्टिकल से कोई भी मैच नहीं होता है यहां यह भी बहुत आवश्यक है कि आप किस विषय पर आर्टिकल लिख रहे हैं किन विषयों को लोग ज्यादा सर्च करते हैं जितने ज्यादा समय विजिटल आपकी वेबसाइट पर रहेगा उतना अच्छा आपका फेस गूगल में रैंक करेगा ऐसे कीवर्ड्स का प्रयोग करें जिनको के गूगल में ज्यादा सर्च किया जाता है अगर आप लोकेशन के हिसाब से वह कंटेंट लिखना चाह रहे हैं तो अपने कंटेंट में उस शहर का नाम लिखें अपनी डिजायर लोकेशन के लिए अपनी लोकेशन को टारगेट करने के लिए आपको कई सारे पेज बनाने होंगे

 

Step#6 On-page SEO

जब आप अपनी वेबसाइट में कंटेंट को अपडेट कर देते हो उसके बाद आपने पेजेज में सही   कीवर्ड को प्रयोग करना होता है आप अपने Main Keyword  को Head Line  में लिखें हर इमेज पर Alt Name  डालें हम आपको बहुत ज्यादा इमेज यूज करने की सलाह नहीं देंगे

1000 वर्ड के कंटेंट में ज्यादा से ज्यादा 3 इमेज आप यूज कर सकते हैं आप इंफोग्राफिक्स बनाकर विजिटर्स को इंगेज करने के लिए उनको भी वेबसाइट में लगा सकते हैं एक अच्छा सा मैटर डिस्क्रिप्शन लिखें हर पेज पर मेटा डिस्क्रिप्शन में ज्यादा से ज्यादा keyword  का प्रयोग करें

अपने वेबसाइट के पेजों में इंटरलिंकिंग करें अगर आप अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस में बनाने जा रहे हैं आप SEO के लिए plagins यूज़ कर सकते है  जिनका प्रयोग आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए कर सकते हैं वर्डप्रेस में सबसे अच्छा सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए plagins उपलब्ध है जिसको कि मैं खुद भी अपने कंटेंट को लिखने के लिए प्रयोग  करता हूं  Yoast SEO Plagins यह plagin वर्डप्रेस में SEO  के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग  किया जाने वाला plagins  है एक्सपर्ट लोग भी सर्च  इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए Yoast SEO प्रयोग करते हैं

 

बैकलिंक  को पाने के लिए गेस्ट पोस्ट सबसे अच्छा तरीका है लेकिन गेस्ट पोस्ट आपको उस वेबसाइट के लिए लिखना चाहिए जिसका की डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी हाई हो बैकलिंक आपकी वेबसाइट को रैंक कराने में सबसे ज्यादा भूमिका निभाते हैं

अगर आप अपनी नयी  शुरुआत कर रहे हैं तो अपने ब्रांड की अवेयरनेस को बढ़ाने के लिए गेस्ट पोस्ट कर सकते हैं लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है इसके लिए सबसे पहले आपको हाई अथॉरिटी वेबसाइट को सर्च करना पड़ेगा सर्च करने के बाद यह भी जरूरी है कि वह वेबसाइट   गेस्ट पोस्ट accept  करते हो

 

Step#8 अपनी पोस्ट को सोशल मीडिया पर पोस्ट करें

आपने अपने कंटेंट को भी लिख दिया, कंटेंट के लिए आपने सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन भी कर दिया अब आपको ट्रैफिक के लिए अपने पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना भी आवश्यक है ज्यादातर लोग अपना समय सोशल मीडिया पर व्यतीत  करते हैं सोशल मीडिया में फेसबुक, लिंकडइन, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, टिक टॉक यह सारे प्लेटफार्म होते हैं यहां आप सोशल मीडिया की paid  सर्विस को भी यूज कर सकते हैं क्योंकि आपकी वेबसाइट नयी  है आर्गेनिक  ट्रैफिक में थोड़ा समय लगेगा तो आप कुछ पैसे खर्च करके अपने लिए ट्रैफिक ला सकते है

फेसबुक पर अपना ऐड तैयार करें और पर क्लिक के सबसे भुगतान सेलेक्ट करें और अपना ऐड शुरू कर दें यह आप कुछ पैसे का निवेश करके रिवेन्यू कमा सकते हैं पेड़ एडवर्टाइजमेंट करने के बाद जब आपका एडवर्टाइजमेंट खत्म हो जाता है तो उसके बाद आप अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक को चेक कर करते है और पता लगा सकते है कि कितना ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर आया

Step#9 अपनी वेबसाइट की रैंक को मेन्टेन करे

अगर आप ऊपर बताए हुए सभी कामों को कर चुके हैं इसका मतलब यह हुआ कि ऑर्गेनिक ट्रैफिक के लिए सभी जरूरी काम आपने कर दिए हैं यह आपने अपनी पहली मंजिल को पार कर लिया है

अब सबसे महत्वपूर्ण है की आपकी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन strategy में भी सुधार करे समय समय पर गूगल अपने algoridm को अपडेट करता रहता है कभी-कभी सर्च इंजन algoridm  में बदलाव होने के कारण आपसे ज्यादा आपके कॉम्पिटिटर  की वेबसाइट रैंक करने लग जाती है आपको आपके अनुरूप परिणाम पाने के लिए समय-समय पर अपनी वेबसाइट की रैंक को मेंटेन करते रहना पड़ेगा

 

Conclusion

आर्गेनिक ट्रैफिक  पाने के लिए जो भी महत्वपूर्ण कदम हो सकते थे हमने इस आर्टिकल के जरिए आपको बताने की कोशिश की है सभी बिंदुओं पर विचार करें और अपनी बनाई हुई रणनीति के हिसाब से अपनी वेबसाइट के लिए काम करे

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था की ऑर्गेनिक ट्रैफिक आने में थोड़ा समय लगता है आपको धैर्य  बना कर रखता होगा और समय का इंतजार करना होगा ऑर्गेनिक ट्रैफिक थोड़ा समय में तो आता है यह लेकिन यह दूरगामी और अच्छे परिणाम आपको देता है

Share This Article
Exit mobile version
x