जब वीडियो मार्केटिंग सॉफ्टवेयर की बात की जाती है तो InVideo को सबसे बेहतरीन माना जाता है। आप इस सॉफ्टवेयर की वेबसाइट www.video.io पर जाकर एक से एक बेहतरीन वीडियो बना सकते है, इसके लिए आप वेबसाइट पर पहले से मौजूद टेम्पलेट्स का इस्तेमाल कर सकते है।
इसके अलावा हमारी वेबसाइट पर वीडियो बनाने के लिए आपको किसी तरह के तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है। आप Lumen 5 में उपलब्ध फंक्शन की तरह ही इस सॉफ्टवेयर में भी फीचर का इस्तेमाल कर सकते है ताकि आप आर्टिकल को वीडियो क्लिप में बदल सके।
हालांकि InVideo और Lumen 5 की प्रतिस्पर्धा में InVideo Lumen 5 से फीचर के आधार पर थोड़ा आगे है। इसमें कुछ प्लेटफॉर्म आधारित पूर्वनिर्मित आयाम होते है जो Canva की तरह ही है, इसके द्वारा आप विशेष तरह की वेबसाइट प्लेसमेंट जैसेकि YouTube Landscape, Facebook Newsfeed, Linkedin Newsfeed, Facebook Story, Instagram Post, Instagram Story, IGTV, Twitter Timeline, YouTube Story, Facebook Carousel Ad और Snapchat Stories के लिए वीडियो बना सकते है। इस प्लेटफॉर्म के द्वारा मार्केटर्स की जरूरी जरूरत पूरी हो जाती है।
अगर आप InVideo को फ्री डाउनलोड करना चाहते है और इसके बारे में विस्तृत रूप से जानना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर आये है। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी आपको आगे मिलेगी।
InVideo Pricing & User Interface
InVideo का वीडियो एडिटर दो रूप में मौजूद है अनलिमिटेड एवं बिज़नेस। अगर फीचर की बात की जाए तो इन दोनों प्लान के बीच में दो महत्वपूर्ण अंतर है, पहला यूजर हर महीने कितने वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकता है और दूसरा प्रीमियम इमेज और वीडियो जिनका कस्टमर इस्तेमाल करता है। बिज़नेस प्लान में यूज़र्स केवल 60 एक्सपोर्ट्स और 300 प्रीमियम वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते है जबकि अनलिमिटेड प्लान में आप सब कुक असीमित कर सकते है। अगर आप हर महीने अनलिमिटेड प्लान से जुड़ते है तो आपको 60$ प्रतिमाह देने पड़ेंगे लेकिन वहीं अगर आप हर साल इससे जुड़ते है तो आपको $30 प्रतिमाह देने होंगे।
अगर आप बिज़नेस प्लान को प्रतिमाह सब्सक्राइब करते है तो आपको 20$ प्रतिमाह चुकाने होंगे तो प्रतिवर्ष का सब्सक्राइब चार्ज 10$ प्रतिमाह होता है। InVideo के द्वारा काफी बेहतरीन वीडियो बनाना और उन्हें एडिट करना बहुत आसान है। ऐसे वीडियो मार्केटिंग कैंपेन, प्रेजेंटेशन और अन्य प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए काफी मददगार होते है। इस प्लेटफॉर्म पर जानकारी देने वाली वीडियो को बनाना काफी आसान है क्योंकि वेबसाइट पर पहले से ही काफी टेम्पलेट मौजूद है जो आपकी सहायता के लिए है। वेबसाइट पर उपलब्ध मिलियन ऑडियो सैंपल, फिल्मस और फोटो के द्वारा आप बेहतरीन क्लिप्स बना सकते है।
ये प्लेटफॉर्म प्रयोग करने में काफी आसान है। इस प्लेटफॉर्म के द्वारा भले ही आपके पास तकनीकी ज्ञान ना हो लेकिन इस पर मौजूद जरूरी टूल्स की मदद से आप बेहद ही खूबसूरत वीडियो बना कर उसमें अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते है। InVideo पर 100 से भी ज्यादा टेम्पलेट मौजूद है जो नए लोगों के लिए काफी यूजर फ्रेंडली है। इसके अलावा आप वेबसाइट पर अपनी जरूरत के मुताबिक कैटेगरी को सर्च कर सकते है। वेबसाइट पर मौजूद हर पेज को आप अपनी जरूरत अनुसार एडजस्ट कर सकते है और अपनी पसंद के अनुसार आप फीचर को जोड़ और हटा भी सकते है। स्टिकर्स, टेक्स्ट बॉक्स, मूवीज, अपनी इमेज इत्यादि जो कुछ भी आप जोड़ना चाहते है जोड़ सकते है
- Mac और Windows के लिए आल इन वन स्क्रीन रिकॉर्डर और वीडियो एडिटर
- डेस्कटॉप स्क्रीन, ऑडियो और कैमरा को एक साथ रिकॉर्ड कर सकते है।
- विभिन्न प्रकार के टूल्स की मदद से फिल्म्स को आसानी और तेजी से एडिट कर सकते है।
- बहुत सारे वीडियो इफेक्ट्स पहले से ही इन्सटाल्ड है।
- बहुत सारी महत्वपूर्ण विशेषताएं
- अब इस प्लेटफॉर्म की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डालते है।
- Adobe Premiere Pro में स्टोरी टेलर वीडियो बनाएं
InVideo में स्टोरी टेलर फिल्म्स काफी बेहतरीन है आपके ब्लॉग पोस्ट्स और अन्य बड़े कंटेंट क्रिएशन को लेंटिकल्स मेंजोड़ने के लिए। यूज़र्स इनका इस्तेमाल आपकी पोस्ट में बताए गए प्रोडक्टस का संक्षिप्त विवरण या वीडियो समरी देकर कर सकते है। अपनी वेबसाइट पर viewers को बनाये रखना काफी लाभदायक हो सकता है। ज्यादा हाई स्टे टाइम की वजह से आप SEO में भी सुधार को महसूस करेंगे।
- मीडिया लाइब्रेरी (जिसे मीडिया सेंटर भी कहा जाता है)
इस प्लेटफॉर्म के मटेरियल कैटलॉग की तुलना अन्य प्लेटफॉर्म से की जा सकती है। फिर भी इस प्लेटफॉर्म की सबसे बेहतरीन बात प्रीमियम फुटेज की संख्या की है जिसका इस्तेमाल आप हर प्लान में हर महीने करते है जोकि अनलिमिटेड है। यूज़र्स जिन्होंने बिज़नेस प्लान को चुना है उन्हें हर माह 300 वीडियो मिलते है जबकि अनलिमिटेड प्लान के सब्सक्राइबर्स को असीमित वीडियो मिलते है। ये काफी बेहतरीन ऑफर है। बाकी अन्य नेटवर्क आपको कुछ कम वीडियो डाउनलोड करने देता है और साथ ही आपकों उनके लिए कुछ ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है। इसके अलावा इनके म्यूजिक कैटलॉग किसी अन्य टूल के बराबर ही है।
- सहायता
इस प्लेटफॉर्म का रिस्पांस टाइम रिक्वेस्ट को सपोर्ट करने के लिए काफी बेहतरीन है। किसी भी रिक्वेस्ट का जवाब देने के लिए इस प्लेटफॉर्म की सपोर्ट टीम को औसतन 5 मिनट का समय लगता है। इसके अलावा इनकी टीम फेसबुक कम्युनिटी की तरफ से मिलने वाले फीडबैक का भी जवाब जल्दी देता है जिसकी वजह से इस प्लेटफॉर्म पर काफी सारे नए फीचर्स भी जोड़े गए है। इतने सारे फीचर्स होने की वजह से यूज़र्स के लिए ये काफी सस्ता प्लेटफॉर्म है। हालांकि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं है इसलिए लोग InVideo में लोग बहुत ही जटिल वीडियो बना सकते है। ये बहुत आसानी से वीडियो बनाने के लिए काफी जरूरी मदद करते है।
- एडवांस्ड एडिटर
देखने में भले ही आपकों इस प्लेटफॉर्म में काफी फीचर दिखाई ना दे लेकिन इसके बहुत सारे फीचर्स एडवांस्ड एडिटर के साथ ही छिपे है। इसी जगह पर आपको अपने वीडियो से जुड़े हर पहलू को बदलने का मौका मिलता है। यूज़र्स चाहें तो एडवांस एडिटर में ऑब्जेक्ट का क्रम बदल सकते है, रंग बदल सकते है और किसी भी चीज की दिखावट बदल सकते है।
- वीडियो टेम्पलेट और वीडियो फॉर्मेट
यूज़र्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसेकि इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर शेयर करने के लिए वीडियो बना सकते है। हालांकि फिलहाल ये वेबसाइट LinkedIn एवं Twitter वीडियो को सपोर्ट नही करती है, पर अगर चाहें तो यूज़र्स YouTube के लिए वीडियो बना सकते है और LinkedIn के लिये Twitter स्टाइल वीडियो बना सकते है । ज्यादातर वीडियो को जो यूज़र्स बनाते है उनमें अधिकतर स्क्रिप्ट टू वीडियो और आर्टिकल टू वीडियो बनाये जाते है जिसका मतलब है कि वो वेबसाइट पर उपलब्ध टेम्पलेट का इस्तेमाल नहीं करते है। अगर आप ऐसी ही वीडियो बनाना चाहते है तो आपको हमेशा InVideo की तरफ रुख करना चाहिए।
फीचर्स जो इसमें शामिल नहीं है
वीडियो में प्रभाव डालने, स्टिकर्स और शेप जोड़ने वाली फीचर भी इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। स्टिकर्स सामान्यतः एनिमेटेड वीडियो प्रॉप्स होते है जिनका इस्तेमाल वीडियो बनाने के लिए किया जाता है। ये Facebook Ads और Instagram Stories के लिए बहुत ही बढ़िया है और लाजवाब है और ज्यादातर वीडियो देखने में भी जबरदस्त लगते है। हालांकि वैसे तो बहुत से बेहतरीन विकल्प मौजूद है जिनका इस्तेमाल आप पुराने विकल्प की जगह कर सकते है।
इफेक्ट्स का इस्तेमाल वीडियो के प्रभाव को बढ़ाने के लिए किया जाता है। यद्दपि ज्यादातर यूज़र्स उनका इस्तेमाल नहीं करते है आप अपने वीडियो में ज्यादातर दिल, धुंआ, रोशनी, बर्फ या अन्य फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते है। अगर शेप की बात करें तो वो स्क्वायर, लाइन्स एवं बुलबुले से ज्यादा कुछ नहीं होती जिनका इस्तेमाल वीडियो को बेहतरीन दिखाने के लिए किया जाता है। मास्क, जो वीडियो का ओवरले होता है जो इस प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।
InVideo के कुछ अतिरिक्त फीचर
- आर्टिकल से वीडियो
- टेम्प्लेट जो पहले से बने हुए है।
- मीडिया लाइब्रेरी मौजूद है
- ऑडियो वीडियो इक्विपमेंट
- तेज गति से मिलना
- तेजी से वीडियो में परिवर्तन
- फॉन्ट्स
- ओवरले ऑफ टेक्स्ट
- हजारों की संख्या में स्टिकर्स
- फॉन्ट quotation टेम्प्लेट मौजूद है
- Forms
- स्पेशल विसुअल effects
- आप इस पेज पर वीडियो एवं इमेज अपलोड कर सकते है।
- Enhancements
स्टेप-बाय-स्टेप InVideo Tutorial का विवरण
1. प्लेटफॉर्म का चुनाव कीजिए
पहले चरण में हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का चुनाव करेंगे जिसका हमें इस्तेमाल करना है जैसेकि Facebook Timeline, Facebook Story, YouTube Landscape इत्यादि।
2. अपने वीडियो के विषय को चुनिए
आप जिस विषय के ऊपर वीडियो बनाना चाहते है उस थीम के मुताबिक टेम्प्लेट का चुनाव करके आप अपना समय और मेहनत दोनों बचा सकते है। अगर आपको अपने मन मुताबिक की थीम नहीं मिलती है तो आप अपनी जरूरत के अनुसार थीम को ढूंढ कर उसका इस्तेमाल कर सकते है।
3. वीडियो बनाने के लिए इस टूल के जरूरी फीचर
- विसुअल मैटेरियल की लाइब्रेरी
जिस वीडियो को आप बनाना चाह रहे है उसके लिए जरूरी इमेज और फिल्म को आप मीडिया लाइब्रेरी में मौजूद लाखों फ़ोटो और वीडियो में ढूंढ सकते है। ऐसा हो सकता है कि आपने जिस टेम्प्लेट का चुनाव किया हो उसमें आपकों जैसी फोटो और वीडियो की तलाश हो वो ना मिले। जब आप इस टूल का इस्तेमाल करेंगे तो आप आसानी से समझ पाएंगे कि इसमें काफी पावरफुल वीडियो एडिटिंग फीचर है जो आपकी वीडियो को एक अलग ही लेवल की बना देती है।
- म्यूजिकल कंपोसिशन्स की लाइब्रेरी
अपने वीडियो में आप म्यूजिक जोड़ कर उन्हें और भी जबरदस्त बना सकते है। इस टूल में आपको म्यूजिक लाइब्रेरी भी मिलती है जिसमें मौजूद बहुत सी ऑडियो कलेक्शन का इस्तेमाल आप अपनी फिल्म या वीडियो बनाने के लिए कर सकते है। म्यूजिक इस्तेमाल करने की कोई सीमा नहीं है और अगर आपको वहां पहले से मौजूद कोई म्यूजिक पसंद नहीं आता है तो आप अपनी पसंद का म्यूजिक भी उसमें जोड़ सकते है।
- टाइपोग्राफी एंड फॉन्ट कलेक्शन
यहां आपके चुनाव करने के लिए बहुत से फॉन्ट मौजूद है। इसमें आपके लिए कैलीग्राफी टेम्प्लेट भी मौजूद है। इस वेबसाइट पर आपको पहले से तैयार टेक्स्ट बॉक्स भी मिलता है जिसमें रंग और एनीमेशन का भी विकल्प होता है। ये प्रमोशनल वीडियो बनाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
- स्टीकर और decel लाइब्रेरी
ये बिल्कुल संभव है कि आप अपने वीडियो में 1000 से भी ज्यादा स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकते है जो आपको शायद इंटरनेट पर मिले। आप इन स्टीकर का इस्तेमाल अपने वीडियो के प्रमोशन के लिए भी कर सकते है। CTA स्टिकर्स जिसमे Call Now, Get Started जैसे वाक्यांश शामिल होते है।
- एनिमेशन के साथ इफ़ेक्ट कलेक्शन
आगे बढ़ते हुए यहां आपकों एक एनीमेशन इफ़ेक्ट लाइब्रेरी भी मिलती है जिसमें से आप अपनी पसंद के इफ़ेक्ट को चुन कर अपने वीडियो के ओवरले के रूप में लगा सकते है।
4. वीडियो को अपने कंप्यूटर में सेव कीजिए
वीडियो की टाइमलाइन को देखिए कि आप इसमें कुछ और जोड़ सकते है क्या, इसके अलावा अपने वीडियो की अवधि का भी ध्यान रखिये और एक्सपोर्ट करने से पहले ये भी जांच लीजिये कि उसका साइज सही है या नहीं। वीडियो एक्सपोर्ट करने के लिए एक्सपोर्ट बटन पर क्लिक कीजिए जो कि स्क्रीन के दाई और ऊपर की तरफ होता है। जब आप इस बटन को क्लिक करेंगे तो आपसे ये पूछा जाएगा कि क्या आप अपने वीडियो को 720P में सेव करना चाहते है या 1080P में।
आपके पास उन दोनों में से किसी एक को चुनने का विकल्प होगा। बस इतना ही नहीं, InVideo अपने सहायता डाक्यूमेंट्स और tutorials को समय-समय पर अपडेट करता है ताकि उनके यूज़र्स इस टूल का कैसे बेहतरीन इस्तेमाल कर सकते है कि जानकरी मिलती रहे।
InVideo Editor के लाभ और नुकसान
लाभ
- Storyblock और Shutterstock से 1 मिलियन से भी ज्यादा मूवीज और फोटो अनलॉक कर सकते है।
- तकनीकी ज्ञान ना रखने वाले लोगों के लिए बेहद ही आसान इंटरफ़ेस
- जिस भाषा में चाहें वीडियो बना सकते है।
- आपकी जरूरत और लोकेशन के मुताबिक पहले से ही तैयार टेम्पलेट्स
- टेक्स्ट-टू-स्पीच सॉफ्टवेयर
- विश्वस्तरीय सपोर्ट जो आपको 24*7 और साल के 365 दिन मिले
- InVideo.io फेसबुक कम्युनिटी में मदद और सपोर्ट के लिए फ्री एक्सेस
- अपने वीडियो को प्रेजेंट करने के लिए पूरा नियंत्रण आपके पास
- अपनी मीडिया फाइल्स को अपलोड करने की संभावना
हानि
- टेम्पलेट्स के बीच में ट्रांजीशन करने में असमर्थ
- वीडियो एक्सपोर्ट करने का प्रॉसेस काफी ज्यादा समय और मेहनत वाला
- अच्छे इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर
Video Editing के लिए InVideo का विकल्प
क्योंकि InVideo के लिए अच्छे इंटरनेट कनेक्शन का होना बेहद जरूरी है इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि अगर आपके इंटरनेट में कुछ रुकावट आई तो आपकी मेहनत पर पानी फिर सकता है। on-premise सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके इस समस्या को सुलझाया जा सकता है।
InVideo का सबसे बेहतरीन विकल्प Wondershare और DemoCreator है जो भी बिल्कुल मुफ्त है। इन सॉफ्टवेयर में बेहतरीन Video Editing Tool है और ये इस्तेमाल करने में बेहद आसान और बिल्कुल मुफ्त है। आपकी वीडियो एडिटिंग से जुड़ी सभी जरूरत को पूरा करने के लिए इन टूल में फीचर मौजूद है। इस एप का कैसे इस्तेमाल करना है उसके लिए आप Step-By-Step गाइड को फॉलो कर सकते है जो हमने नीचे बताई है।
- एप में वीडियो को चालू कीजिए या अपने कंप्यूटर से वीडियो को मीडिया लाइब्रेरी में खोलिए।
- इसका दूसरा स्टेप अपने वीडियो का चुनाव करके उसे Timeline पर drag कर दीजिए।
- अब बाई तरफ मौजूद कॉलम में आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे जिनमें कैप्शन्स, स्टिकर्स, montage और कर्सर शामिल है।
FAQs
क्या चार्ज है इसके प्लान के?
Invideo के प्लान की कीमत $10 प्रति माह से शुरू होता है जिसका मतलब ये है कि अगर आप इसके वार्षिक प्लान को चुनते है तो आपको प्रतिमाह $10 खर्च करने होंगे। हालांकि अगर आप इसके मासिक प्लान का चुनाव करते है तो इसके लिए आपको हर महीने $20 चुकाने पड़ेंगे।
क्या वीडियो में कोई वॉटरमार्क भी होता है?
Invideo से वीडियो एक्सपोर्ट करने पर आपके वीडियो में वॉटरमार्क दिखेगा। हालांकि अगर आप इसके सब्सक्रिप्शन प्लान का इस्तेमाल करेंगे तो आपके द्वारा एक्सपोर्ट की गई वीडियो में वॉटरमार्क नहीं होगा।
InVideo का बेहतरीन इस्तेमाल कैसे करें?
InVideo का इस्तेमाल करने के लिए आपकों किसी तकनीकी ज्ञान की जरुरत नहीं है। ये canva की तरह बेहद ही सरल एप्लीकेशन है और जिसमें हर चीज अकेले डैशबोर्ड में मौजूद है। आप ऑब्जेक्ट्स को ड्रैग करके यहां ला सकते हो, टेक्स्ट एड कर सकते हो और वीडियो बना सकते हो।
InVideo में संगीत जोड़ने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका क्या है?
वीडियो बनाते समय आपके पास म्यूजिक लाइब्रेरी को देखने की अनुमति होती है जिसके बाद आप अपनी पसंद के संगीत को जोड़ सकते है। खासकर उस म्यूजिक की कोई खास अवधि भी जोड़ सकते है।
क्या InVideo का कोई फ्री ट्रायल मौजूद है?
जी हां, InVideo फ्री ट्रायल पीरियड भी ऑफर करता है। आप इसके मुफ्त संस्करण का इस्तेमाल करके देख सकते है कि क्या ये टूल आपके लिए फायदेमंद है या नहीं।