डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में एक उभरता हुआ कैरियर है यहां आप अपना समय लगा कर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में अपना कैरियर बनाने की सोच रहे हैं तो आप एक सही रास्ते पर हैं हम आपको कुछ इस तरह के टिप्स बताएंगे जो आपको डिजिटल मार्केटिंग में सफल होने के लिए काफी लाभकारी होगा
Point#1 Learn
इस दुनिया में ऐसा कोई भी व्यवसाय नहीं है जिसको कि आप बिना सीखे शुरू कर सकें जिस तरह से और व्यवसाय में आपको सीक्रेट्स सीखने पड़ते हैं इसी तरह से डिजिटल मार्केटिंग में भी आपको सीखना होगा
डिजिटल मार्केटिंग आजकल बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है इस व्यवसाय में जाने के लिए आपको मार्केटिंग में रुचि होना चाहिए अगर आपको मार्केटिंग का शौक है तो आप इस विषय में बहुत आगे तक जाएंगे यह इस तरह से है जिनके लिए आप काम करते हैं उनको और लोगों से थोड़ा अलग करता है जोकि सीखने के इच्छुक हैं जितना ज्यादा आप सीखेंगे उतने इस व्यवसाय में आप निपुण होते जाएंगे तो आपको इसमें अपना समय इन्वेस्ट करना होगा
Point#2 Up to date
इस इंडस्ट्री में बहुत जल्दी बदलाव होते रहते हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दिन-ब-दिन अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अपनी वेबसाइटों में अपडेट करते रहते हैं इसलिए आपको अप टू डेट रहना बहुत आवश्यक है गूगल एल्गोरिदम भी आए दिन कई सारी चीजों में चेंज करता रहता है आप अप टू डेट रहेंगे आपको मार्केट के बारे में पता रहेगा कि किसने क्या चेंज किया है तो यह आपके लिए लाभकारी साबित होगा
Point#3 Networking
और व्यवसाय ओ की अपेक्षा इसमें आपको अपने नेटवर्क को बड़ा बनाने की आवश्यकता होती है जो इन विषयों के एक्सपर्ट होते हैं उनसे आपको काफी सारा सीखने को मिलता है उन लोगों के संपर्क में रहें जो कि आने वाले चैलेंज के बारे में अवगत रहते हैं विषयों से संबंधित कॉन्फ्रेंस इवेंट आप अटेंड कर सकते हैं जो कि डिजिटल मार्केटिंग के बारे में नई-नई चीजें आपको बताते हैं
Point#4 Personal Tasks
इसमें सफल होने के लिए आपको कुछ पर्सनल प्रोजेक्ट बनाने होंगे जिनकी वजह से आप अपने नए-नए आईडिया स्कोर टेस्ट कर सकते हैं आपके जो पर्सनल प्रोजेक्ट होंगे उनमें SEO, कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया नेटवर्किंग, पे पर क्लिक यह सब शामिल होने चाहिए
Point#5 Terminology
पिछले कुछ समय से बड़ी-बड़ी कंपनियों ने मार्केटिंग पर ध्यान देना ज्यादा शुरू कर दिया है बहुत सारे कंप्यूटर कंपटीशन आपको इस इंडस्ट्री में मिल जाएंगे अगर आपको कंपटीशन विश करना है और इस व्यवसाय में बने रहना है तो उस व्यवसाय की वीकनेस को आपको ठीक से समझना होगा उसके अलावा इस व्यवसाय में क्या क्या नहीं फेरबदल होते रहते हैं उनका भी आपको ज्ञान होना चाहिए थोड़ी सी चूक आपको अपने ग्राहकों से दूर ले जा सकती है
Point#6 Personal Brand
आपको और डिजिटल मार्केटर की तरह नहीं बनना है आपको अपने आपको एक ब्रांड बनाना है बाजार में ब्रांड की बहुत बड़ी वैल्यू होती है
एप्पल मोबाइल बनाता है और एप्पल एक ब्रांड है उसका कोई भी मॉडल मार्केट में लॉन्च होने से पहले ही बिक जाता है क्योंकि उसने एप्पल को एक फ्रेंड बनाया है और शायद आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एप्पल कोई भी सामान खुद नहीं बनाता है सारा सामान मार्केट से परचेस करता है असेंबल करता है और आपको दे देता है लेकिन आज वह हर इंसान की जुबान पर क्यों चढ़ा हुआ है क्योंकि वह ब्रांड है
आपको अपने आप को एक ब्रांड बनाना है अगर आप अपने आप को आने वाले कुछ सालों में सफल डिजिटल मार्केटर देखना चाहते हैं तो आपको जमाने को दिखाना होगा कि देखो मैं क्या कर सकता हूं आपको अपनी एक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी जिससे आप औरों से अलग दिखेंगे
Point#7 T shaped web marketers
व्यवसाय में स्पेशलिस्ट लोगों को ढूढना थोड़ा मुश्किल होता है कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनको की एक या दो विषयों में अच्छा अनुभव होता है यह प्रोफेशनल टी सेब मॉडल के भीतर आते हैं इनको मार्केटिंग स्ट्रेटजी का थोड़ा बहुत ज्ञान होता है क्योंकि मार्केटिंग के एक या दो विषयो में यह लोग माहिर होते हैं यह कुछ भी हो सकता है जैसे कि कंटेंट मार्केटिंग onsite मार्केटिंग या कुछ और
Point#8 Be a Nerd
मार्केटिंग इंडस्ट्री को एक ग्लैमरस इंडस्ट्री के रूप में देखा जाता है लेकिन बहुत ज्यादा ग्लैमरस नहीं है यहां फैक्ट और डाटा का बहुत बड़ा महत्व होता है यहां आपको टेक्निकल नॉलेज होना बहुत आवश्यक है
अगर आपको टेक्निकल नॉलेज नहीं है तो आप एक बेबसाइट नहीं बना सकते हैं वेबसाइट बनाने के लिए अगर आपको एचटीएमएल और सीएसएस आता है तो यह आपके लिए और ज्यादा बेहतर होगा
Point#9 Metrics
डिजिटल मार्केटिंग के लिए मैट्रिक्स को लाइफ लाइन में बदला जा सकता है आपके कंप्लेन को इफेक्ट तरीके से चलाने के लिए इसको समझना बहुत आवश्यक है इसमें मैट्रिक्स आपकी बहुत मदद करते हैं
Point#10 Certification
आपको अपने सर्टिफिकेट को सिक्योर करने की आवश्यकता है इस इंडस्ट्री में लोग आते रहते हैं जाते रहते हैं
यहां पर बहुत सारी अवसर है इसलिए आपको सर्टिफिकेट होना आवश्यक है सर्टिफिकेट यह प्रूफ करता है कि आप डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट है उसके लिए आपको सर्टिफिकेट भी मिला हुआ है लोगों की विश्वसनीयता इससे बढ़ती है