Link whisper WordPress Plugin समीक्षा

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 58 Views
8 Min Read
Link whisper WordPress Plugin

क्या आप कोई ब्लॉगर है या आपकी खुद की कोई WordPress वेबसाइट है तो आपने Link Whisper WordPress Plugin का नाम अवश्य ही सुना होगा लेकिन अगर आपने अभी तक इस plugin का नाम नहीं सुना है तो यकीन मानिए कि आप अभी तक ये भी नहीं जानते होंगे कि आप अपनी WordPress Blog के internal link structure को कैसे और बेहतर बना सकते है। आज के हमारें इस आर्टिकल में हम आपको Link Whisper Review के बारे में बताएंगे और इसी के साथ आपको हम इसे कैसे अपनी WordPress वेबसाइट में आसानी से setup कर सकते है, उसकी भी जानकारी प्रदान करेंगे।

ये तो हम सभी जानते है कि WordPress SEO को बेहतर बनाने के लिए Internal Link एक बेहतरीन तकनीक है, तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको LinkWhisper के द्वारा किस तरह आप अपनी WordPress के internal link को काफी प्रभावशाली बना सकते है, के बारे में बताने जा रहे है। तो चलिए बिना समय गंवाए हम अपने इस विषय को शुरू करते है।

- Advertisement -

क्या होता है Link whisper WordPress Plugin?

Link whisper एक बहुत ही लोकप्रिय WordPress plugin है जो आपकी WordPress SEO को बेहतर बनाने में मदद करता है। Linkwhisper WordPress वेबसाइट पर Internal Links SEO तकनीक का इस्तेमाल करते हुए SEO लिंक को एक पेज से दूसरे पेज तक बड़ी आसानी से ले जाता है। इसके अलावा ये आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन पर अच्छे से crawl करवाने के लिए सर्च इंजन बोट की मदद भी करता है।

Link whisper के द्वारा पूरी WordPress वेबसाइट का आकलन करना बहुत ही आसान हो जाता है और ये आपको वेबसाइट पर नए लिंक बनाने के लिए भी संभावनाएं उत्पन्न करता है। कई बार हमारी वेबसाइट में गलत एंकर टेक्स्ट लिंकिंग (Anchor Text Linking) की वजह से जो परेशानी आती है उसे भी Link whisper दूर करता है।

- Advertisement -

Linkwhisper WordPress Plugin को Spencer Haws ने तैयार किया है और ये वही शख्स है जिन्होंने Longtailpro को बनाया था। Linkwhisper plugin पर नए-नए फीचर बहुत ही तेजी से जोड़े जा रहे है और Spencer Haws के मुताबिक वो Linkwhisper WordPress Plugin को सबसे बेहतरीन बनाना चाहते है।

LinkWhisper के review को जानने से पहले उसके फीचर के बारे में जानना बेहद ही जरूरी है, तो चलिए उन्ही फीचर के बारे में जानते है।

- Advertisement -

Automatic Link Suggestions

ये Link whisper WordPress plugin का सबसे बेहतरीन फीचर है, इस फीचर के अनुसार आप जब भी कोई आर्टिकल लिखते है या उसे edit करते है तो ये plugin अपने-आप आपको इस बात के सुझाव देने लगता है कि आपको अपने इस आर्टिकल के लिए कौन से लिंक अपनी वेबसाइट पर लगाने चाहिए। इसी की वजह से आपका इस बात पर पूरी तरह से नियंत्रण रहता है कि linking के लिए आपको कौन से Anchor Text का इस्तेमाल करना चाहिए।

Internal Link Dashboard

Link whisper WordPress Plugin आपको एक ऐसा डैशबोर्ड देता है जिसकी मदद से आप एक ही जगह से अपनी वेबसाइट पर मौजूद किसी भी आर्टिकल के internal और external link का आकलन कर सकते है। Link whisper वेबसाइट के internal और external link को बेहतर बनाने के लिए सबसे बेहतरीन है और साथ में ही आप इसके द्वारा external link भी जोड़ सकते है।

अगर आप internal link structure को बेहतर करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको ऐसे पेज की तलाश करनी होगी जिनमें जीरो incoming external link हो। फिर उसके बाद +icon पर क्लिक कीजिए और ऐसे सभी पेज पर internal link जोड़ दीजिये।

Fix Keywords Cannibalization

ये तो हम सब जानते है कि ज्यादा-से-ज्यादा internal link बनाने से SEO को improve करने में मदद मिलती है, लेकिन क्या आप जानते है कि गलत Anchor Text के इस्तेमाल से ये कई बार आपको नुकसान पहुंचा सकते है। खासकर जब आपकी वेबसाइट को Keyword Cannibalization की वजह से Penalize किया जाता है तो Link whisper आपको ये बताता है कि आपके पोस्ट में कौन से Anchor Text की वजह से ऐसा हुआ है जिसके बाद आप बड़ी आसानी से उस गलत Anchor Text को ठीक करके अपने Anchor Text SEO को बेहतरीन बना सकते है।

Link whisper Settings Dashboard

Link whisper आपको कुछ ऑप्शन को बड़ी ही आसानी से configure करने में मदद करता है जैसेकि

  • कुछ विशेष पोस्ट को Include या Exclude करना
  • लिंक को नए टैब में खोलना
  • लिंक suggestions में से नंबर एवं कुछ खास शब्दों को अलग करना इत्यादि

इसके अलावा Linkwhisper plugin के कुछ और बेहतरीन फीचर है जैसेकि

  • Bounce Rate को कम करना
  • वेबसाइट पर औसत टाइम को बढ़ाना
  • सर्च इंजन की crawling को बेहतर बढ़ाना
  • अपनी WordPress वेबसाइट पर Orphan पेज की पहचान करने में मदद करना

Link whisper Pricing

Link whisper plugin की कीमत अन्य plugin के मुकाबले काफी सही है हर सिंगल साइट के लाइसेंस के लिए $67 देने होते है। Link whisper आपको 3 प्लान ऑफर करता है, इसके 10 वेवसाइट के लाइसेंस के लिए आपको $147 देने होंगे जो किसी भी ऐसी एजेंसी जो अपने clients को SEO services देते है, के लिए काफी कम है। आपको Link whisper के लाइसेंस लेते समय ये ध्यान रखना चाहिए कि आपको कितनी वेबसाइट पर इसका इस्तेमाल करना है।

Link whisper Setup

अपनी WordPress website में Linkwhisper को Set-Up करना बेहद ही आसान है और इसे अन्य WordPress Plugin की तरह ही कुछ आसान स्टेप्स में install किया जा सकता है। सबसे पहले आपको इसके लाइसेंस को खरीदना है, उसके बाद आपको इसे अपनी WordPress वेबसाइट के इंटरफ़ेस में install करना है।

फिर interface के बाई और मौजूद Link Whisper menu पर क्लिक करना चाहिए, जिसके बाद आपसे लाइसेंस key enter करने के लिए कहा जायेगा। License key आपको license खरीदने के बाद आपकी ईमेल में मिल जाएगा। तो लीजिये आपका Linkwhisper WordPress Plugin आपकी WordPress वेबसाइट में install हो चुका है।

Link whisper Final Review

Link whisper आपके लिए काफी फायदे का सौदा है, ये plugin काफी तेजी से विकसित हो रहा है और हर major release के समय में इसमें काफी नए फीचर जोड़े जा रहे है। वैसे तो Link whisper एक बेहतरीन WordPress plugin है लेकिन इसमें एक चीज की कमी है और वो है “Auto-Linker”की। इस फीचर के होने से Linkwhisper की वैल्यू और भी ज्यादा बढ़ जाएगी, लेकिन फिलहाल उस समय तक ये Link whisper WordPress Plugin काफी मददगार है।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आज का ये आर्टिकल काफी पसंद आया होगा और आपको काफी महत्वपूर्ण जानकारी भी हासिल हुई होंगी।

Share This Article
x