Blogspot to WordPress पर माइग्रेट कैसे करें (आसान गाइड)

Editorial Team
By Editorial Team 52 Views
8 Min Read
Blogspot to WordPress

बहुत से लोग अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत BlogSpot से करते हैं और ऐसा करना नए नवेले यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। यहां आपके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं हैं और पाने के लिए बहुत कुछ हैं। जब एक बार आप ब्लॉगिंग के बेसिक को अच्छी तरह से समझ जाए तो उसके बाद आपका अगला कदम ये होना चाहिए कि कैसे Blogger से WordPress में ट्रांसफर किया जा सकता हैं।

जब आप ब्लॉगिंग के बारें में बहुत कुछ सीख जाते हैं तो शायद BlogSpot आपके लंबे समय के करियर के लिए बेहतरीन विकल्प ना हो।

- Advertisement -

आपके ब्लॉग के SEO पर कम नियंत्रण रह जाता हैं। ऐसा बिल्कुल संभव हैं कि आप अपने BlogSpot ब्लॉग को कभी भी खो सकते हैं क्योंकि Google के पास ये अधिकार होता हैं कि वो ऐसे किसी भी BlogSpot साइट को बैन या डिलीट कर सकता हैं जो उसके नियमों का उल्लंघन करते हैं।

Blogspot से WordPress में ट्रांसफर

Step 1- Domain Name और वेबहोस्टिंग एकाउंट लीजिए।

- Advertisement -

Step 2- अपने BlogSpot ब्लॉग को एक्सपोर्ट कीजिए।

Step 3- WordPress में इम्पोर्ट कीजिए।

- Advertisement -

Step 4- इस स्टेप में नए WordPress ब्लॉग के permalinks को सेटअप किया जाता हैं।

Step 5-  301 में Blogger को WordPress में Redirect कीजिए।

Step 1: वेब होस्टिंग हासिल करना

WordPress माइग्रेशन किसी साइट होस्टिंग कंपनी को चुनने के साथ शुरू होता हैं।

Hostinger अपने होस्टिंग प्लान्स में WordPress की स्पीड को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए 99.99 प्रतिशत Uptime की गारंटी, 24/7 सपोर्ट और यूनिक ऑप्टिमाइजेशन की सुविधा भी देता हैं।

आइए जानते हैं कि कैसे Hostinger के WordPress होस्टिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1: WordPress के होस्टिंग पेज पर जाइये और Sign-Up कीजिए।

2: आपकों जो प्लान चाहिए उसे चुनने के बाद उस पर क्लिक कीजिए और उसे कार्ट में जोड़ लीजिए।

3: शॉपिंग कार्ट में अतिरिक्त सर्विस जैसेकि डेली बैकअप को भी जोड़ा सकता हैं। उसके बाद Checkout पर क्लिक कीजिए।

4: नया होस्टिंगर एकाउंट बनाइये और अगर अगर आपका पहले से उस पर एकाउंट हैं तो sign-in कीजिए।

5: पेमेंट ऑप्शन को चुनिए और अपनी ट्रांसेक्शन को पूरा कीजिए।

प्रीमियम domains पहले साल या लंबे प्रीमियम या बिजनेस सब्सक्रिप्शन तक मुफ्त रहता हैं। अपने पहले से चले आ रहें डोमेन को Hostinger में ट्रांसफर करने भी एक विकल्प हैं।

पैनल को इंस्टाल किया जा चुका हैं इसलिए अब हम WordPress को इंस्टाल कर सकते हैं

  • पैनल के होस्टिंग मेन्यू में Manage को चुनिए।
  • वेबसाइट सेक्शन में ऑटो इंस्टालर को सेलेक्ट कीजिए।
  • WordPress को चुनने के बाद Install बटन पर क्लिक कीजिए और सभी जरूरी जानकरी को भरिए।

Step 2: अपनी साइट के डेटा को एक-एक करके ट्रांसफर कीजिए

अब आपकी साइट के कंटेंट को WordPress पर मैन्युअली ट्रांसफर करना चाहिए।

1: सेटिंग्स पर जाइये->ब्लॉगर डैशबोर्ड

2: बैकअप कंटेंट-> अपने कंप्यूटर के इम्पोर्ट और बैकअप सेक्शन के एक ऑप्शन में सेव कीजिए। आप इस बात की उम्मीद कर सकते हैं कि XML फ़ाइल आपकी डिवाइस में अपने आप डाउनलोड हो जाएगी।

3: टूल्स में जाइये -> WordPress डैशबोर्ड में इम्पोर्ट कीजिए।

4: Install Now को चुनने के बाद इम्पोर्टर को चलाइये और ब्लॉगर को pick कीजिए।

5: इम्पोर्ट ब्लॉगर पेज पर Choose File बटन को दबाइये।

6: जिस XML फ़ाइल को आपने पहले सेव किया था उसे अपलोड कीजिए।

7: अब आपको उस पेज पर ले जाया जाएगा जहां आप लेखक को assign कर सकते हैं। जब आप अपनी डिटेल्स भर दे तो सबमिट पर क्लिक कीजिए।

मुबारक हो, अब आप अपने पुराने ब्लॉगर ब्लॉग में से पोस्ट्स, कमैंट्स और कैटेगरी को अपनी नई WordPress साइट पर इम्पोर्ट कर सकते हैं। अंत में अपने ट्रैफिक को डाइवर्ट करना आखिरी स्टेप हैं।

Step 3: अपने ट्रैफिक को Redirect कीजिए

अपने SEO को बनाए रखने के लिए अपनी पुरानी साइट को नई साइट में redirect करना काफी महत्वपूर्ण कदम हैं। WordPress plugin में मौजूद Blogger to WordPress Redirection को हम इस Tutorial में इस्तेमाल करेंगे।

Step 4: अपने WordPress Permalinks को सेट कीजिए

1: WordPress डैशबोर्ड में जाइये और Permalink सेक्शन पर क्लिक कीजिए।

2: कॉमन सेटिंग ऑप्शन में महीने और नाम का चयन कीजिए।

3: अब समय Save Changes बटन पर क्लिक करने का हैं।

Step 5: चलिए अब Redirection Process को शुरू करते हैं:

1- Blogger to WordPress Redirection plugin को WordPress Dashboard के plugin area में जाकर इंस्टाल और एक्टिव किया जा सकता हैं।

2- आप इसे Tools->Redirection from Blogger to WordPress में पाएंगे।

3- configuration बटन को स्टार्ट करके ब्लॉग लिस्ट को ओपन कीजिए। उसके बाद Get Code पर क्लिक कीजिए। created कोड की कॉपी लीजिए।

4- अपने Blogger Dashboard की तरफ जाइये-> जिस थीम को चुनना हो उसे चुनिए।

5- पेज के बॉटम पर मौजूद Revert to Classic Theme पर क्लिक कीजिए। अगर कुछ गलत हो जाता हैं तो ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए आपकों कोड डालने से पहले अपने पुराने ब्लॉगर थीम का बैकअप लें लेना चाहिए।

6- Edit Theme HTML में सभी created कोड को चुनिए एवं Save Theme पर क्लिक कीजिए।

7. आप चाहें तो ये चेक कर सकते हैं कि क्या Returning to the Blogger to WordPress Redirection पेज काम कर रहा हैं। Test Cases सेक्शन में ब्लॉगर लिंक पर क्लिक कीजिए।

अगर आपके कोई सब्सक्राइबर्स हैं तो आपके लिए अपने ब्लॉगर साइट के RSS फीड्स को reroute करना जरूरी है।

1- Settings और Other पर क्लिक करके अपने Blogger डैशबोर्ड पर जाइये।

2- Post Feed Redirect URL को चुनिए और उसके साथ में मौजूद Add पर क्लिक कीजिए।

3- अब उस फील्ड में अपने WordPress फीड का URL डालिये।

निष्कर्ष

अपने ब्लॉग की पहुंच दूर तक बढ़ाने के लिए आपको ब्लॉगर से WordPress पर जाना होगा क्योंकि इसमें ब्लॉगर के मुकाबले ज्यादा और बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं। ट्रैफिक को ट्रांसफर करना और SEO analytics एक डेलिकेट प्रोसेस हैं जिसको बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अपने ब्लॉग सेटअप को पूरा करने के लिए उनके tutorial, जोकि post-migration stages के लिए कैसे ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं पर आधारित हैं उसे पढ़ना चाहिए।

Share This Article
x