Negative Reviews को मैनेज करने के 5 तरीके

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 74 Views
8 Min Read
how to Manage Negative Online Reviews

अब कोई भी काम ऑनलाइन करते हैं चाहे वह आर्टिकल लिखने का हो या वीडियो मार्केटिंग का हो काफी सारे लोग आपको अच्छे रिव्यु  देंगे जिसमें से कुछ लोग इस तरह के भी होते हैं जिनका काम ही नकारात्मकता फैलाना होता है वो आपको  नेगेटिव रिव्यू देते हैं और इन नेगेटिव रिव्यु के लिए आपको पहले से ही तैयार  रहना पड़ता है

लेकिन Negative Reviews  से आपको घबराना नहीं चाहिए ये  आप को प्रेरित करते हैं आपके आर्टिकल हो या जो भी ऑनलाइन काम आप कर रहे हैं उसको और अच्छा करने के लिए

- Advertisement -

रिव्यु आपकी ऑर्गेनिक विजिबिलिटी में बहुत अच्छा रोल प्ले करते हैं गूगल के अनुसार  कस्टमर रिव्यू आपके ऑर्गेनिक ट्रैफिक को बूस्ट करते हैं इन सभी में से हिंदी उसकी वजह से आपके पारंपरिक बिजनेस पर भी काफी फर्क पड़ता है ऐसा इसलिए क्योंकि समीक्षाओं से लोग ब्रांड के बारे में शक्तिशाली निर्णय लेते हैं

जब आपको दर्जनों नेगेटिव रिव्यु मिलेंगे तो आप क्या करेंगे आप Negative Reviews  को पॉजिटिव में कैसे बदल सकते हैं देखा जाए तो यह बहुत मुश्किल हालात है पर आपको कुछ कठोर निर्णय लेने पड़ेंगे

- Advertisement -

हम आपको कुछ टिप्स देते हैं जिनकी सहायता से आप नेगेटिव रिव्यु को  हैंडल कर के पॉजिटिव  में बदल सकते हैं

#1 Negative Reviews का तुरंत जबाब दे

कोई भी ग्राहक अगर आपके उत्पाद या आपके बिजनेस से नाखुश है इसका मतलब आप कहीं ना कहीं गलती  कर रहे हैं जैसे ही आपका ग्राहक कोई भी query  पोस्ट करता है आपको तुरंत उसका उत्तर देने के लिए तैयार रहना चाहिए अगर आप तैयार नहीं रहते हैं तो आपके ग्राहक कहीं और जाने के लिए विवश हो जाता है और नेगेटिव पोस्ट भी आपके उत्पाद के बारे में कर देता है

- Advertisement -
how to Manage Negative Online Reviews

आप उसको तुरंत सही उत्तर दीजिए और उसकी समस्या का समाधान कीजिए यह निश्चित रूप से सही है और नुकसान को कंट्रोल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने ग्राहक को हमेशा खुश रखें

#2 सोच समझ कर जबाब दीजिये

जवाब देना जितना आवश्यक है उससे भी आवश्यक यह है कि जो भी जवाब आप अपने ग्राहक को देने जा रहे हैं वह सही है या नहीं आपको सोच समझ कर अपनी बुद्ध शीलता से उसके सवाल का जवाब देना चाहिए अक्सर आपको सुनने में मिल जाता होगा कि ग्राहक तो देवता का रूप होता है यही फार्मूले को आपको सिद्ध करके अपने कामों को आगे बढ़ाना है

आपको ग्राहक के प्रश्न के उत्तर में तुरंत जवाब देने के साथ-साथ आपको अपने ग्राहक की प्रशंसा भी करनी चाहिए कि वह यहां तक पहुंचे

किसी भी ऑर्गेनाइजेशन के लिए फीडबैक  एक बहुत महत्वपूर्ण भाग होता है जब यह नकारात्मक होता है तो मान बढ़ता है

ग्राहकों की नकारात्मक प्रतिक्रिया में उनका दर्द छुपा होता है उस छुपे हुए दर्द को आपको खोजना होगा और आपको स्वीकार भी करना होगा और आपको अपने ग्राहक से वादा करना होगा कि आप अपनी सर्विसेस को आगे और अच्छा करेंगे और यथासंभव समाधान आपको  देंगे

समस्या के लिए जब आप  अपने ग्राहक को जवाब दे रहे हो तो अपने ग्राहकों से अपने उत्पाद के बारे में पूरा विवरण भी आपको लेना चाहिए कि जो समस्या के लिए उन्होंने कमेंट किया है उसके अलावा और कोई समस्या उस उत्पाद में तो नहीं है

आपको  ग्राहक की प्रशंसा भी करना चाहिए कि  ग्राहक ने आप के उत्पाद को खरीदा

ग्राहक  को यह भी बताये  कि जो भी कमेंट उन्होंने आपके उत्पाद के लिए किया है उससे आपको  और ग्राहकों को फायदा होगा कि आपने बताया है तभी हमें पता चल पाया कि हमारे उत्पाद में यह कमी  है हम इस कमी को सुधार कर  लेंगे

#3 ईमानदार रहे

आपको याद रखना चाहिए कि इस दुनिया में कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता है चाहे वह आप हो, आप के ग्राहक हो, या आपके बिजनेस का स्टाफ हो हमने आपको ऊपर बताया कि आपको अपने कस्टमर का जवाब जल्दी देना होगा और सोच समझ कर देख देना होगा इसके साथ-साथ यह भी आवश्यक है कि आपको ईमानदार भी रहना होगा

how to Manage Negative Online Reviews

जब आप अपने उत्पाद के प्रति ईमानदार और ट्रांसपेरेंट होते हैं तो यह आपके उत्पाद के लिए बहुत लंबा रास्ता तय करता है

#4 Keep the response appropriate, and stay kind!

कभी-कभी ग्राहक नकारात्मक प्रतिक्रियाएं बहुत ज्यादा गंदे तरीके से करते हैं उस समय आपको धैर्य से काम लेना चाहिए और ईमानदारी के साथ  बिना गुस्सा किए आपको ग्राहक को जवाब देना चाहिए

नकारात्मक टिप्पणियों के लिए भी आपका जवाब हमेशा  पॉजिटिव ही होना चाहिए आपने दुखी ग्राहक जो कि आप के उत्पाद के लिए एक अच्छा इन्वेस्टर हो सकता है इस चीज पर डिपेंड करता है कि आपने उसकी समस्या को किस तरह से लिया है और किस हद तक आपने अपने कस्टमर को संतुष्ट किया है

जब आप Negative Reviews को ठीक से मैनेज नहीं कर पाते है तो  आप उस ग्राहक को खो देते हैं और वह  ग्राहक आपसे दूर चला जाता है क्या आप चाहते हैं कि आपका ग्राहक आपसे दूर चला जाए नहीं चाहते न ? फिर आप आपने ग्राहक की समस्या का समाधान करे और उसके Negative Reviews को अच्छे से हैंडिल करे

how to Manage Negative Online Reviews

#5 Customized Response!

आपके ग्राहक ने  आपको अपने दर्द के बारे में बताया जो परेशानी उसने झेली है  उस परेशानी के बारे में आपको बताया है

किसी भी समस्या को किसी भी मंच पर पोस्ट किया जाता है तो उसका उद्देश्य किसी भी कंपनी को गलत साबित करना नहीं होता है सभी ग्राहक चाहते हैं कि उनकी आवाज सुनी जाए उनकी समस्या का समाधान किया जाए इसीलिए आपको आपके ग्राहकों की प्रतिक्रियाओं का उत्तर बहुत सोच समझकर और आराम से देना चाहिए किसी भी नेगेटिव और पॉजिटिव फीडबैक को आप को स्वीकार करना चाहिए

आप अपने उत्पाद को ग्राहकों के लिए बनाते हैं और ग्राहकों की प्रतिक्रिया का आपको सम्मान करना चाहिए और आपको यह भी दिखाना चाहिए कि वाकई में आप अपने ग्राहकों की समस्याओं से चिंतित हैं आपके ग्राहकों के लिए आपको ऑनेस्ट होना पड़ेगा और उनके दर्द को भी समझना पड़ेगा

Share This Article
x