18 सर्वश्रेष्ठ work from home jobs के तरीके

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 170 Views
22 Min Read
Work From Home Jobs

क्या आप भी हर महीने $1000 कमाना चाहते है?

तो आप भी ये work from home jobs की मद्दत से अपने ये सपना पूरा कर सकते है।

- Advertisement -

आज के इस डिजिटल दौर में online पैसे कमाने के बहुत से रास्ते है, आपको अपने इच्छा अनुशार किसी का भी चयन कर सकते है।

Online पैसे कैसे कमाते है इस के बारे में मैं आज आपको बताने वाला हूँ।

- Advertisement -

Online कमाई शुरू करने से पहले आपको ये समझना होना आप online earning कैसे करना चाहते है?

इसके हर एक मायने में आपको 3 तरीके मिलेगें :

- Advertisement -
  1. सर्विस बेच कर
  2. ज्ञान बेच कर
  3. प्रोडक्ट बेच कर

सभी online income के साधन इन्ही तीनों बिंदुओं पर निर्भर करता है।

उदाहरण :

1. अगर कोई ब्लॉगिंग करता है तो वो अपना ज्ञान बेच रहा है

2. अगर कोई डाटा एंट्री का काम कर रहा है तो वो सर्विस बेच रहा है  

3. अगर कोई अपना e-book बेच कर कमा रहा है तो वो प्रोडक्ट बेच रहा है

ये हमेशा आप पे निर्भर करता है की आपको किस तरह से online income करना है।

अगर आप online jobs की तलाश कर रहे है तो आपका खोज आज पूरा हो जाएगा। 4 मुख्य कारण है जिसके कारण डिजिटल गब्बर पे दी गई जानकारी आपको अन्य के मुकाबले बेहतर परिणाम देगा।

  1. हम 1 या 2 नहीं पूरे 18 अलग अलग तरीके आपको बताएंगे
  2. हमारे सारे सुझाव वास्तविक और परीक्षण किया हुआ है
  3. सभी सुझाव का उपयोग मुफ़्त में आप कर पायेगें
  4. कोई टेक्निकल जानकारी की जरूरत नहीं है

आज मैं आपको 18 ऐसे ही online पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताऊँगा, जिनका इस्तेमाल आप भी कर सकते है।

इस आर्टिकल को पढ़ने में आपका जादा से जादा 10 मिनट का समय लगेगा लेकिन आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको अपना online earning का तरीका जरूर मिल जाएगा।

अगर किसी भी ऑप्शन को समझने में कोई दिक्कत होती है, तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

1. Data entry jobs

इस विषय को हम शुरू करते है सबसे जादा परिचित computer based jobs से, जी है मैं बात कर रहा हूँ डाटा एंट्री जॉब्स के बारे में। 

Online बहुत सारी ऐसी वेबसाइटें है जहाँ पे आपको online data entry jobs मिल जाएगी। work from home jobs में सबसे जादा आसान कार्य यही है।

इसके लिए आपके पास एक computer होना अनिवार्य है और साथ ही आपकी टायपिंग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए।

इस जॉब्स में आप महीने से 15000 से 25000 आराम से काम सकते है।

अधिक जानकारी के लिए यहा क्लिक करें

2. Online Survey Jobs

Online Survey इंटरनेट के मध्ययम से कमाई करने का एक अच्छा जरिया है। इंटरनेट पे आपको बहुत सारी ऐसी कंपनी मिल जाएगी जो इस तरह का काम देती है।

Online Survey में आपको प्रोडक्ट या सर्विस का रिव्यू लिखना होता है या फिर कोई सर्वे का फॉर्म भरना होता है। जिसका इस्तेमाल कंपनी अपना प्रोडक्ट जादा से जादा बेचने में करती है।

आपको सर्वे साइट पे रेजिस्ट्रैशन करना होता है जिसके बाद आपको मेल के जरिए सर्वे लिंक मिलना शुरू हो जाता है।

इसको इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक अच्छा इंटरनेट सुविधा के साथ कंप्युटर या स्मार्ट फोन होना जरूरी है।

इसमें सबसे जादा आपको अच्छी सर्वे कंपनी ढूँढने मे लगाना होगा जो आपको अच्छी इंकम दे।  

Online Survey नौकरियां – 10 शीर्ष paid survey sites

3. Write article

अगर लिखना आपका शौक है तो online writing में आप अपना करिअर बना सकते है। अब यहाँ पे आपको ये देखना होगा की आप क्या लिखने के काबिल है।

Writing बहुत तरह की होती है उदाहरण के लिए कहा जाए तो : 1. ब्लॉग राइटिंग 2. कॉपी राइटिंग 3. स्क्रिप्ट राइटिंग इत्यादि । 

इन सभी राइटिंग स्किल की demand बहुत जादा है, अगर मैं ब्लॉग राइटिंग की बात करू तो 1 रुपये पर वर्ड के हिसाब से चार्ज लगता है। अगर आप 1000 वर्ड का ब्लॉग लिखते है तो आपको आसानी से 1000 रुपए ($13.37) काम सकते है।

आपका तजुर्बा जितना जादा होता जाएगा आपकी डिमैन्ड और चार्जिंग भी बढ़ती जाएगी। 

Work From Home Jobs

बहुत सारे ऐसे online sites जहाँ से एस तरह के काम का ऑर्डर ले सकते है। इसके लिए आपको एक कंप्युटर ओर इंटरनेट कनेक्सन की जरूरत होगी।

लेखक बनें और writing jobs से पैसे कमाएं

4. Youtube

work from home jobs में अलग नंबर youtube का है, आप सब को यूट्यूब के बारे जानते होंगे ये गूगल का विडिओ प्लेटफॉर्म है।

आज कल विडिओ का क्रेज जिस तरह से बढ़ता जा रहा है, विडिओ के माध्यम से सीखने सीखने की होर लागि हुई है।

आप यूट्यूब को अपना कमाई का जरिया बना सकते है। इसके लिए आपको अपना विडिओ ट्यूटोरियल बना कर यूट्यूब पे अपलोड करना होगा।

जितना जादा लोग आपके विडिओ को देखेंगे उतनी ही जादा आपकी कमाई भी होगी।

आपको जो भी काम आता हो वो आप विडिओ के जरिए लोगों को सीखा सकते है। शुरुवात में हो सकता है आपको सफलता न मिले लेकिन जैसे जैसे आपकी विडिओ अच्छी होती जाएगी लोग भी आप से जुड़ते जायेगें। 

इसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्सन के साथ साथ अच्छा कैमरा होना चाहिए, साथ ही थोड़ी बहुत विडिओ एडटींग का ज्ञान भी जरूरी है।

YouTube से पैसे कैसे कमाए – स्टेप बाय स्टेप गाइड

5. Podcast

Podcasting भी online income करने का एक अच्छा विकल्प है। audible या किसी अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप ये काम आसानी से कर सकते है।

पॉडकास्ट के जरिए आप अपना audio-book या कोई कोर्स तैयार कर कर के उसको बेच सकते है।

जिस तरह से विडिओ के जरिए आपने स्किल को बेचते है उसी तरह audio के जरिए भी ऐसा होता है। इसके लिए आपकी आवाज अच्छी होनी चाहिए। साथ ही साथ जो भी आप बताना चाह रहे वो आसानी से लोगों को समझ में या जाए।

पॉडकास्ट रिकार्ड करने के लिए आपके पास एक अच्छा माइक के साथ इंटरनेट कनेक्सन होना जरूरी है।

पॉडकास्ट के बारे में अधिक जानकारी के यहा जाए

6. Sell e-Book

घर बैठे – बैठे अगर आप passive income करना चाहते है, तो e-Book से बेहतर दूसरा कोई और विकल्प नहीं है।

जिस भी टॉपिक के बारे में आपके पास अच्छा ज्ञान है। उसको आप अपने तरीके से e-Book के रूप में ढाल सकते है।

Work From Home Jobs

e-Book पढ़ने वालों को संख्या दिन प्रति-दिन बढ़ती जा रही है। बहुत से ऐसी कंपनी है जो थोड़ा बहुत अपना commission ले कर आपको अपने प्लेटफॉर्म पर e-Book बेचने की अनुमति देती है। साथ ही साथ amazon kindle पे भी आप अपनी e-Book को अपलोड कर सकते है।

अपनी e-Book लिखने के लिए आपके पास एक computer होना जरूरी है।

ई-किताबें बेचने के तरीके के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।

7. Sell photos

अगर आप फोटो लेने में रुचि रखते है, तो आप अपने इस कला का इस्तेमाल online earing में भी कर सकते है।

इंटरनेट पे बहुत से ऐसी online platform उपलब्ध है जिनके ऊपर आप अपना फोटो अपलोड कर के बेच सकते है।  

Online होने वाले फोटो ऑक्शन में भी आप भाग ले सकते है और अपना फोटो सेल कर सकते है। आपका फोटो जितना अच्छा और संदेशवाहक होगा आपके फोटो की बिकने की price भी उतनी ही जादा होगी।

अच्छी फोटो लेने के क लिए एक अच्छा कैमरा होना बहुत जरूरी है। उस फोटो को online अपलोड करने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत होगी। 

ऑनलाइन फोटो कैसे बेचें और पैसे कैसे कमाएं, यह जानने के लिए यहां क्लिक करें?

8. Freelancing

आज कल के युवाओ में इसका क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। work from home jobs की बात करें तो Freelancing से लोग सबसे जादा earing कर रहे है।

Fiverr और upwork की तरह बहुत से ऐसी कंपनी है जो इस तरह का प्लेटफॉर्म देती है। आप अपने स्किल के हिसाब से अपना प्रोफाइल बना कर online ऑर्डर ले सकते है।

स्किल की बात करू तो जो भी आपको आता हो जैसे की – डिज़ाइनिंग , एडिटिंग , राइटिंग इत्यादि ।

एक कंप्युटर और इंटरनेट कनेक्सन की जरूरत आपको यहाँ भी होगी, कोई एक्स्ट्रा सॉफ्टवेयर की जरूरत आपके काम को करने के लिए होती हो तो उसकी जरूरत भी पर सकती है।

फ्रीलांसिंग जॉब्स के बारे में अधिक जानना चाहते हैं? अभी क्लिक करें

9. Blog

अगर आपका सपना ब्लॉगर बनने का रहा है, ये आज आपके लिए बेहतरीन मौका है। अपना ब्लॉग शुरू कर के आप अच्छी खाशी earning कर सकते है।

आप प्रो ब्लॉगर बनना चाहते है तो आपको कुछ इनवेस्टमेंट करनी पर सकती है, जिसमे आपका डोमेन और होस्टिंग की खर्च लगेगी। ये करीब करीब शुरुवात में 5000 रुपए ($66) से शुरू हो सकता है।

घबराइए नहीं, आपके पास दूसरा ऑप्शन भी है जहा आपको पैसे नहीं लगाने परेंगें। जिसके के लिए आपको गूगल के ब्लॉगर या फिर WordPress.com पे अपना अकाउंट बनाना होगा।

थोड़ी बहुत सेटिंग के बाद आप अपनी ब्लॉग को मिनटों मे शुरू कर सकते है। ब्लॉग शुरू होने के बाद जैसे-जैसे आपके रीडर्स बढ़ेंगे, online ads के जरिए आप अच्छी income कर पायेंगे।

इसके लिए आपको जरूरत होगी स्मार्ट फोन या कंप्युटर की जहाँ आप अपना ब्लॉग लिखेंगे। चुकीं ये online earning का प्लेटफॉर्म है इसलिए इंटरनेट भी जरूरी होगी।

क्या आप अपने ब्लॉग को स्टेप बाय स्टेप गाइड यहाँ पढ़ना शुरू करना चाहते हैं।

10. Affiliate

Affiliate एक और बेहतरीन तरीका है घर बैठे online income करने का। अफिलीएट मार्केटिंग में हमें दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है, जिसके बदलने में कंपनी सेल प्राइस का कुछ कमिशन हमे देती है।

बहुत से अफिलीएट नेटवर्क online उपलब्ध है जहाँ पे अपना अफिलीएट अकाउंट बना कर काम शुरू कर सकते है। जादा तर जो अफिलीएट देने वाली कंपनी है उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपके पास अपनी एक साइट होनी चाहिए।

पर जिन लोगों के पास अपनी साइट नहीं है वो ऐमज़ान के अफिलीएट प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है। इसके अप्रूवल के लिए आप अपने सोशल प्रोफाइल या पेज का लिंक दे सकते है। हालांकि ऐमज़ान का मार्जिन बहुत कम होता है, फिर भी आपको प्रोडक्ट के बहुत से ऑप्शन मिल जायेगें।

तो आज ही अपना अफिलीएट अकाउंट बनाइये और अपने सोशल ग्रुप और दोस्तों के साथ लिंक शेयर कर के अर्निंग शुरू कीजिए। इसके लिए आपको स्मार्ट फोन या कंप्युटर के साथ इंटरनेट कनेक्सन की जरूरत होगी।

Affiliate Marketing Business कैसे शुरू करें

11. Online store

work from home jobs में अलग नंबर है online store का। अगर आपके पास प्रोडक्ट है लेकिन आप उसको सेल नहीं कर प रहे है, तो shopify जैसे online platform पे आप अपना स्टोर बना कर सेल कर सकते है। 

कोशिश करें जादा से जादा डिजिटल प्रोडक्ट को सेल करने की, अगर आप अन्य प्रोडक्ट को सेल करते है तो आपको उसका डेलीवेरी भी करना होगा।

अगर आपके पास अपना प्रोडक्ट नहीं है तो अफिलीएट प्रोडक्ट को भी आप सेल कर सकते हैं।

थोड़ी बहुत टेक्निकल स्किल के साथ साथ आपको इंटरनेट और कंप्युटर की जरूरत होगी इसके लिए।

ऑनलाइन स्टोर कैसे बनाएं

12. Social media influencers

आपको अपने मोबाईल स्टोर पे बहुत से ऐसे application मिल जाएगा, जिनका इस्तेमाल कर के आप अपने स्किल को दूसरों को शेयर कर सकते है।

आप इंस्टाग्राम जैसे एप पे अपना फॉलोवर को अपने स्किल से बढ़ा सकते है, जब आपके पास अच्छे फॉलोवर हो जायेगें। आपको बहुत से कंपनी और मरकर्टर्स अपने प्रोडक्ट और सर्विस प्रमोट करने के लिए ऑफर करेंगे।

जिसके लिए आप उन से चार्ज ले सकते है और online अर्निंग कर सकते है। जब भी किसी दूसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट करें तो हमेशा ध्यान रखें वो आपके फॉलोवर के लिए फायदेमंद हो। गलत प्रमोशन करने से आपके फॉलोवर काम भी हो सकते है।

इसके लिए आपको एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।  

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कौन है? परिभाषा और प्रकार

13. Online Tutor

Online tuition भी   work from home jobs में एक अहम हिशा है। आप पढ़ने मे रुचि रखते है तो online tutor बन कर आप online earning कर सकते है।

आज कल बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म मार्केट में आप गए है जिनको भी आप approach कर सकते है। जैसे Vedantu और unacadmy इत्यादि।

इसके अलावा भी बहुत से प्लेटफॉर्म आपको मिल जाएगा जहा पे आप घंटे के हिसाब से ट्यूइशन देकर पैसे काम सकते है।

आपके पास इंटरनेट कनेक्सन के साथ साथ कंप्युटर, माइक और वेबकैम के साथ होनी चाहिए।

यहां केवल आपके लिए ऑनलाइन ट्यूटर और टीचिंग जॉब्स सूची खोजें

14. Online Micro Jobs

जो लोग परत टाइम के रूप में online earning करने की सोच रहे है, उनके लिए ये एक बेहतर विकल्प है। माइक्रो जॉब्स कहने का मतलब है ऐसे छोटे-मोटे काम जिनको करने में कुछ सेकेंड या मिनट लगता हो।

Amazon Turk, MicroWorkers जैसी साइट इस तरह के काम को ऑफर करती है। माइक्रो जॉब्स में आपको कोई पेज शेयर या कुछ सर्च का रिजल्ट का काम मिल सकता है।

2 या 3 घंटे आप यहाँ अपना देकर अच्छी अर्निंग कर सकते है, आप अर्निंग कितनी जादा होगी ये आपके स्किल और ज्ञान पे निर्भर करती है।

इंटरनेट कनेक्सन के साथ साथ आपके पास एक कंप्युटर होना जरूरी है इसके लिए।

फ्री माइक्रो जॉब वेबसाइट | ऑनलाइन पैसा कमाएं

15. online news editor

ये आखरी पॉइंट है जो आपको online earning करने में मद्दत करेगी। ये खास कर उनलोगों के लिए है जो मीडिया या न्यूज में अपनी दिलचस्पी रखते है।

अगर आप रेपोर्टिंग करना चाहते है या आपके पास हो रही घटनों के बारे में लोगों को बताना चाहते है? तो आप online news editor बन सकते है।

अगर आपके पैसे है तो आप अपना न्यूज पोर्टल शुरू कर सकते है, या फिर आप पैसे नहीं खर्च करना चाहते है तो दूसरे प्लेटफॉर्म पे अपने न्यूज को पब्लिश कर सकते है।

Dailyhunt जैसी साइट पे आप अपना अकाउंट बना कर, अपना न्यूज पोस्ट कर सकते है। आपके न्यूज पर आई व्यू के हिसाब से ऐड का पैसा आपको दिया जाएगा।

जब भी आप कोई न्यूज पब्लिश करें तो इस बात का ख्याल रखे की वो आपका लिखा हुआ हो। किसी साइट से कॉपी पेस्ट किया गया न्यूज मान्य नहीं होगा। न्यूज के साथ साथ विडिओ या इमेज भी आप शेयर कर सकते है।

एक कंप्युटर और इंटरनेट के साथ आप अपना काम शुरू कर सकते है।

एक ऑनलाइन समाचार संपादक बनें और ऑनलाइन पैसे कमाएं

16. Meesho

Meesho रिसेलिंग की दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ता हुआ प्लेटफॉर्म है। Meesho के जरिए आसानी से आप 25000 से 30000 रुपए महीने का कमा सकते है।

ये एप दोनों तरह के लोगों के लिए उपलब्ध है, अगर आपका कोई प्रोडक्ट है और उसको सेल करना चाहते है तो आप इसपे सप्लाइअर के रूप में जुड़ सकते है।

अगर आपका कोई प्रोडक्ट नहीं है तो आप रिसेलेर के रूप में जुड़ सकते है। इसमे सुबसे अच्छी बात ये होंगी की आप जो भी प्रोडक्ट सेल करेंगे वो आपके ब्रांड के नेम से डिलिवर होगा।

मोबाईल फोन और इंटरनेट अगर आपके पास है तो मिनटों में आप अपना स्टोर बना सकते है। ये सिर्फ इंडियन यूजर के लिए उपलब्ध है बाहर के लोग इसका इस्तेमाल न करें।

मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए?

17. Dropshipping

एक और बेहतरीन अनलाईन स्टोर का मॉडेल है dropshipping। इसके द्वारा आप पूरे वर्ल्ड में किसी को भी प्रोडक्ट बेच सकते है।

India, U.K. और  USA ही नहीं बल्कि दुनिया के हर जगह इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है। आप india में बैठ कर अपना dropshipping स्टोर usa  में चला सकते है।

आपको जिस भी देश में अपना dropshipping करना चाहते है, वहाँ के बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट को आपको चुनना होगा और अपने dropshipping वेबसाइट पे डालना होगा।

लेकिन इसको करने के लिए आपको एक वेबसाइटें की जरूरत पड़ेगी, जिसपे आप ऐमज़ान जैसे बड़े कंपनी का प्रोडक्ट डाल कर कर dropshipping करेंगे।

अपने साइट को चलाने के लिए आपको एक कंप्युटर और इंटरनेट कनेक्सन भी रखना होगा।

आसान चरणों में अपना ड्रॉपशीपिंग व्यवसाय शुरू करें

18. Domain Selling

डोमेन buy selling का कारोबार भी इंटरनेट पे बहुत तेजी से बढ़ रहा है। लोग सिर्फ डोमेन सेल कर के हजारों हजार डॉलर कमा रहे है।

इसके लिए आपको ट्रेंडिंग डोमेन को खरीद कर रखना होगा, उसके बाद आपको डोमेन सेलिंग प्लेटफॉर्म पे अपना डोमेन सेल के लिए डालना होगा।

Flippa और Godaddy जैसी बड़ी बड़ी कंपनी इस तरह का प्लेटफॉर्म देती है। जब भी किसी जरूरत मंद को आपके डोमेन में से कोई डोमेन पसंद आएगा तब उसको आप अपने तय किए गए दाम पे बेच सकते है। 

आगर आपकी किस्मत अच्छी होगी तो आपका कोई एक डोमेन ही आपको लखपति बना देगा।

शुरुवात में आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते है, साथ ही एक स्मार्ट फोन या कंप्युटर से साथ इंटरनेट की जरूरत होगी।

डोमेन बिक्री के बारे में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अंत में ..

तो आपने देखा घर पर रह कर भी आप online earning के जरिए पैसे काम सकते है। ऊपर बताए गए 15 सुझाव में से जो भी आपके लायक हो आप उसका उपयोग work from home jobs के रूप में करें।

अपना रिव्यू भी जरूरत दे आपको ये आर्टिकल कैसा लगा। अगर आपका कोई प्रश्न है तो कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है।

FAQs

वर्क फ्रॉम होम ऑनलाइन जॉब के लिए आवश्यकताएं?

आपके पास स्थिर इंटरनेट कनेक्शन वाला कंप्यूटर या स्मार्ट फोन होना चाहिए।

ऑनलाइन जॉब के लिए जरूरी योग्यता?

इंटरनेट का ज्ञान रखने वाला कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन नौकरी का काम आसानी से शुरू कर सकता है।

क्या ऑनलाइन कमाई के लिए कोई आयु प्रतिबंध है?

ऑनलाइन कमाई के लिए कोई भी उम्र प्रतिबंध है, लेकिन अपनी कमाई को वापस लेने के लिए आपके पास एक वैध बैंक खाता या वॉलेट जैसे paypal आदि है।

Share This Article
x