इस महामारी से निपटने के लिए हर किसी के लिए बड़ी समस्या है इसी तरह से हमारे इंजीनियरों के लिए भी समस्या का कारण बनी हुई है
हमारे देश में उपकरणों को इधर से उधर ले जाने के लिए हमारे देश के इंजीनियर उन उपकरणों में सुधार कर सकते हैं
बायोमेडिकल इंजीनियर उपकरणों को डिजाइन कर सकते हैं जिनकी मदद से आज जिस कोविड – 19 की वजह से पूरा देश लड़ रहा है उससे लड़ने में हमारे देश को मदद मिलेगी
एक अंतरिक्ष यात्री इंजीनियर अंतरिक्ष में इस बीमारी से लड़ने के लिए उपकरण तैयार कर सकता है
इन सब चीजों को होने के लिए सबसे पहले हमें इस बीमारी की प्रकृति को समझना पड़ेगा कि यह बीमारी है क्या जिसकी वजह से देश दुनिया में आपातकालीन के हालात बने हुए हैं इस वैश्विक महामारी से पूरा विश्व लड़ रहा है इसी के बारे में आज हम चर्चा करते हैं

Systems Engineering
System Engineer की नौकरी में क्या आप अलग खोज कर रहे हैं अगर ऐसा है तो आप ठीक सोच रहे हैं आजकल सिस्टम इंजीनियर की जरूरत हर ऑर्गेनाइजेशन में है जोकि धीमे धीमे बढ़ती जा रही है आजकल हमारे आर्मी में भी सिस्टम इंजीनियर की बहुत आवश्यकता है
जिस तरह से आजकल इंसान मशीनों पर आश्रित होता जा रहा है आगे वाले समय में सिस्टम इंजीनियरों के लिए भरपूर अवसर आने वाले हैं अवसरों की आज भी कमी नहीं है कई सारे न्यूज़ पेपर और भी कई जगह आपको सिस्टम इंजीनियर के लिए वैकेंसी देखने को मिल जाएगी सिस्टम इंजीनियर के रूप में आपको ऑर्गनाइजेशन की मदद के लिए डेवेलप करना उनको कॉन्फ़िगर कराना नए-नए अफसर ढूंढना नई-नई चीजें तैयार करना यह सब कुछ आप कर सकते हैं
कंपनी किसी भी मॉडल की तैयार करने की सोचती है वहां सिस्टम इंजीनियर का बहुत बड़ा महत्व रहता है किसी भी कंपनी के मॉडल को मूर्त रूप देना सबसे ज्यादा भूमिका सिस्टम इंजीनियर की ही होती है आपको नई नई चीजों को डबल अप करना है उनका काम करना है इसे भविष्य में चीजों को आसान किया जा सके
किसी भी ऑर्गेनाइजेशन को बड़ा बनाने में सबसे ज्यादा भूमिका टीम की होती है एक टीम मैनेजमेंट के काम करने में और एक अकेले के काम करने में बहुत अंतर होता है टीम किसी भी काम को संगठित तरीके से करती है कंपनियां टीम मैनेजमेंट में विश्वास रखती हैं और नए नए अवसर देना चाहती हैं यहां आपको एंट्री लेने के लिए ग्रेजुएट होने की आवश्यकता है
System Engineer Job Role:
किसी भी कंपनी को सफल बनाने में उसके स्टाफ का हाथ होता है उसके इंजीनियरों का हाथ होता है एक इंजीनियर जो कि अनुभवी है अपने अनुभव के आधार पर बहुत सारी समस्याओं को कम कर देता है आजकल सिस्टम इंजीनियर की मार्केट में बहुत डिमांड है मुख्य रूप से सिस्टम इंजीनियर का कार्य मशीनरी द्वारा किए जा रहे कामों की जानकारी रिपोर्ट अपने सीनियर इंजीनियर को देना होता है साथ ही नीचे के मैनेजमेंट को मशीनों को ठीक से काम करवाना भी सिस्टम इंजीनियर की जिम्मेदारी होती है बहुत सारी कंपनी है आज ऐसे इंजीनियरों की खोज कर रही हैं जिनको की एडमिनिस्ट्रेशन और फ्रेमवर्क अच्छा अनुभव अनुभव हो

आपको किन किन challenges से निपटना आना चाहिए
- मल्टी साईट टोपोलॉजी में सिक्योर सिस्टम, नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर, कॉन्फ़िगरेशन recommand करना और Execution करना
फाइल एडमिनिस्ट्रेशन और क्लाउड एप्लीकेशन के लिए प्रोविज़न, सलाह और इम्प्लीमेंट करवाना
कॉर्पोरेट व्यवसाय की जरूरतों के हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर और सिस्टम को बनाये रखना
एम्प्लोयी सिस्टम की प्रशासनिक जरूरतों को बनाये रखना जैसे टेलीकम्यूनिकेशन, डेस्कटॉप एप्लीकेशन, क्लाउड एप्लीकेशन एंड नेटवर्क एक्सेस
ऑटोमेशन apportunity का समझना और निष्पादन करना
कर्मचारी जिस तरह से समझते हैं उनको उसी तरह से समझाना
- Stays updated on developing technology, and be able to offer suggestions to future technology speculations
क्रिएटिव तरीके से सोचना और एंप्लोई से कैसे काम ज्यादा से ज्यादा लिया जाए जिससे कम समय में कमेंट लोगों की मदद से ज्यादा से ज्यादा काम निकाला जा सके
किसी भी प्रोजेक्ट को टाइम पर पूरा करके देने के लिए लोगों के साथ टीम वर्क में काम करना है उन को प्रोत्साहित करना ज्यादा से ज्यादा काम निकलवाना यह सब जिम्मेदारी है निर्वहन भी आपको करना होता है
Get hired in the right job:
अगर आप सिस्टम इंजीनियर के रूप में अपने आप को देखते हैं आप अपना भविष्य सम इंजीनियर के रूप में बनाना चाहते हैं तो काफी सारी चीजों का आपको ध्यान रखना होगा
कोई भी बड़ी कंपनी बिना एक्सपीरियंस के एंप्लोई को hire नहीं करते हैं उसके लिए आपको फील्ड की नॉलेज नेटवर्किंग की नॉलेज होनी चाहिए जब आपके पास अच्छा एक्सपीरियंस होता है तो कंपनी आपको अच्छी सैलरी भी देती है
कई सारे ग्रुप होते हैं जो कि सिस्टम इंजीनियर के लिए हैं उनमें आप शामिल हो सकते हैं जिन कंपनियों में सिस्टम इंजीनियर की आवश्यकता होती है आप उनके टच में रह सकते हैं और अपने रिजिम को उनके साथ शेयर कर सकते हैं भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए एक अच्छा खेल रहे हैं यहां आप अपना अच्छा फ्यूचर बना सकते हैं