Followers बढ़ाने के लिए Twitter Posts कैसे Schedule करें?

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 77 Views
8 Min Read
Schedule Twitter Post

आज के समय में अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के संपर्क में रहने में सोशल मीडिया अहम भूमिका निभाता है। वैसे भी शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो आज के समय में सोशल मीडिया जैसेकि Facebook, Instagram या twitter का इस्तेमाल नहीं करता हो। Twitter भले ही Facebook और Instagram से अलग हो लेकिन आज के युग में Twitter का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है। वैसे तो अगर आप Twitter का इस्तेमाल करते होंगे तो आपको ये पता होगा कि Twitter पर पोस्ट यानी Tweet किस तरह किये जाते है लेकिन आज हम आपको Twitter के बहुत ही नए एवं बेहतरीन फीचर के बारें में बताने जा रहें है।

Twitter के इस नए फीचर के द्वारा आप Twitter पर Schedule Post कर सकते है, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपकों बताने जा रहे है कि आप किस प्रकार Twitter पर पोस्ट को schedule कर सकते है।

- Advertisement -

Schedule Twitter Posts

अब आप Twitter पर अपने पोस्ट को सीधे Twitter एकाउंट से Schedule कर सकते है। अगर आपकी कंपनी या आपके ब्रांड की उपस्थिति एक या दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही है और आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल्स का इस्तेमाल नहीं करते है तो ऐसे में Twitter का ये नया फीचर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। Scheduling Twitter Posts करना बेहद ही आसान है और ये फीचर बिल्कुल मुफ्त है। चलिए जानते है कि किस तरह आप Twitter पर अपने Post को Scheduled कर सकते है।

  • Blue Tweet Button पर क्लिक कीजिए

जब भी हम Twitter खोलते है तो आपको अपनी Timeline दिखाई देती है, जिसमें हमें स्क्रीन की बायीं तरफ menu में सबसे नीचे Tweet नाम से ऑप्शन दिखाई देगा।

- Advertisement -
  • Tweet लिखिए

अब Twitter पर अपना पोस्ट लिखिए और उसमें कोई भी links, media, hashtag डाल सकते है। इसके अलावा आप इस बात का भी निर्णय ले सकते है कि आपके Tweet पर कौन अपनी प्रतिक्रिया दे सकता है जैसेकि हर कोई व्यक्ति, केवल वो लोग जिन्हें आप फॉलो करते है या फिर पोस्ट में आपने जिनको mention किया है।

  • Calendar ऑप्शन पर क्लिक कीजिए

Calendar Icon को Schedule बटन कहा जाता है, इसके अलावा पांचवा या Toolkit में आखिरी Icon जिसे Tweet Composer भी कहा जाता है।

- Advertisement -
  • Publish करने के लिए Date एवं Time चुनिए

अब आप Tweet पोस्ट करने के लिए उस तारीख और समय को set कीजिए जिस पर आप पोस्ट करना चाहते है। इसके अलावा आप चाहें तो उसके लिए Time Zone का भी चुनाव कर सकते है।

  • Confirm पर क्लिक कीजिए

Confirm पर क्लिक करते ही आपने अपने Twitter Account पर Post Scheduled कर दिया है।

चलिए अब जानते है कि किस तरह आप Hootsuite के साथ Tweet को Schedule कर सकते है।

  • Composer Icon पर कीजिये क्लिक

सबसे पहले आपकों अपने Hootsuite Account को login करना होगा जिसके बाद आपकों Composer Icon पर क्लिक करना होगा जो बायीं तरफ मौजूद Menu में सबसे ऊपर की तरफ होता है।

  • Post को चुनिए

अब आप जिस Post को बाद में Tweet करना चाहते है आपको उसे Select करना होगा।

  • जिस Twitter Account के लिए है उसे चुनिए

हो सकता है कि आपके Hootsuite account में आपके काफी सारे twitter account connected हो तो इसके लिए आपको उस Twitter account को चुनना है जिसके द्वारा आप बाद में पोस्ट करना चाहते है।

  • अपना Tweet लिखिए

अब आप जो भी पोस्ट करना चाहते है मतलब जो Tweet करना चाहते है उसे लिखिए। इसमें आप Hashtags, Media, Links add कर सकते है। इसके बाद Schedule For Later पर क्लिक कीजिए।

  • Tweet करने के लिए टाइम और तारीख चुनिए

अब आप अपने Tweet को Schedule करने के लिए Time एवं तारीख चुनिए। अगर आप ऐसा करने में असफल रहते है तो Hootsuite में The Best Time to Publish Feature नाम से ऑप्शन दिखाई देगा जिसके द्वारा आप अपने Twitter account की performance भी देख सकते है।

  • Schedule पर क्लिक कीजिए

जैसे ही आप Schedule पर क्लिक करते है तो आपका Tweet schedule हो जाएगा।

कैसे Schedule करें Multiple Tweets को एक साथ

Hootsuite के bulk composer का इस्तेमाल करके आप एक साथ 350 Tweets को Schedule कर सकते है। इस फीचर के द्वारा आप एक साथ पूरे महीने के Tweets को Schedule कर सकते है। आइये जानते है कि किस प्रकार ये फीचर काम करता है।

  • Bulk Message Upload पर जाइये

एक साथ Bulk में Tweet को scheduddle करने के लिए सबसे पहले बाई तरफ मौजूद menu में चौथे ऑप्शन यानी Publisher icon पर क्लिक कीजिए। उसके बाद Content ऑप्शन पर जाइये और आखिर में Bulk Composer पर क्लिक कीजिए।

  • अपनी CSV फाइल को उपलोड कीजिए

अपने Bulk Tweets को Schedule करने के समय एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि आपने हर tweet को पब्लिश करने के लिए तारीख एवं समय column A में, Post Column B में और अगर आप पोस्ट में कोई लिंक पेस्ट करना चाहते है तो उसे Column C में पेस्ट कीजिए। आपको अपने पोस्ट को 240 characters के अंदर ही रखना है। उसके बाद आपको अपनी फाइल को .CSV फॉर्मेट में सेव करके उपलोड करना है।

  • अपने Twitter Account को चुनिए

अब अगर आप काफी सारे ट्विटर account का प्रयोग करते है तो अब आपको उस Twitter Account का चुनाव करना होगा जिससे आपकों अपने ट्वीट करने है।

  • Review Posts पर क्लिक कीजिए

अब यहां पर आपकों अपने द्वारा लिखे गए पोस्ट का रिव्यु करना है। यहां पर आप चाहें तो आप अपने लिंक को छोटा कर सकते है जिसको आपने Hootsuite के URL shortener का इस्तेमाल करके किया था।

  • जरूरत हो तो Edit करें

अगर आपकी पोस्ट में कोई गलती है या आप उसमें कुछ edit करना चाहते है तो आपको पोस्ट के बाई तरफ मौजूद Box पर क्लिक करना होगा। यहां से ही आप Photo, Videos और Emoji भी डाल सकते है।

  • Tweet को Schedule कीजिए

जब सब कुछ ठीक लगें तो Tweet के बाई तरफ मौजूद बॉक्स पर क्लिक कीजिए या फिर Select All का ऑप्शन चुनिए। इसके बाद Schedule Selection पर क्लिक कीजिए। अब आपके सभी Bulk Scheduled Posts Publisher में दिखाई देंगे।

  • Tweets को Auto Schedule कीजिए

Hootsuite में आपकों Auto Schedule का फीचर दिया जाता है जिसके द्वारा आप AutoSchedule ऑप्शन को क्लिक करके आप अपने Tweets को Auto Schedule कर सकते है।

हम आशा करते है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा।

Share This Article
x