video marketing के लिए शीर्ष 5 रहस्य

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 63 Views
6 Min Read
Top 5 secrets for successful video marketing

वीडियो मार्केटिंग में ज्यादातर लोगों की ख्वाहिश होती है कि यूट्यूब पर उनके हजार सब्सक्राइबर  हो जाए जबकि आप का एकमात्र लक्ष्य हजार सब्सक्राइब होना नहीं होना चाहिए इस इंडस्ट्री में बहुत कुछ है आपको 1000 शेयर के बारे में सोचना चाहिए आपको सोचना चाहिए कि 1000 कम से कम शेयर हो और  5 मिलियन आपकी वीडियो को व्यूज मिले हो

आपको  लोगों से कुछ अलग हटके करना है आजकल वीडियो मार्केटिंग का क्रेज  चल रहा है तो आपको इसमें सफल होने के लिए कुछ पैसे भी खर्च करने  चाहिए अगर आपने नया नया वीडियो चैनल स्टार्ट किया है और आप अगर नए वीडियो चैनल के मालिक हैं तो वीडियो मार्केटिंग के लिए आपको stategy  आनी चाहिए और इन्वेस्ट भी करना चाहिए

- Advertisement -

हम आपको वीडियो मार्केटिंग के इस तरह के 5 पॉइंट बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप इस व्यवसाय में सफल हो सकते हैं

 

- Advertisement -

 

#1 Your video needs a story! 

Top 5 secrets for successful video marketing

- Advertisement -

ज्यादातर लोग  अपने उत्पाद की बिक्री के लिए वीडियो बनाते हैं यह बहुत गलत करते हैं इंटरनेट यूट्यूब इस तरह की वीडियो से भरा पड़ा है जहां पर लोग अपनी प्रोडक्ट  को सेल  करने के लिए वीडियो बनाते हैं यह ग्राहकों को दूर  लेकर जाता है और ग्राहक इस तरह की वीडियो से ऊब चुके होते हैं इस तरह का वीडियो व्यवसाय आप ना करें पावरफुल प्रोडक्ट्स कम्पनियाँ  जो होती  हैं अपने वीडियो के जरिए अपने ग्राहकों को इमोशनल करते हैं और ग्राहक इनसे  जुड़ जाते हैं आप अपने वीडियो के आखिर में कॉल यु एक्शन बटन दे सकते है

 

#2 The best ten seconds

अगर आप अपनी वीडियो को फेमस करना चाहते हैं तो अपनी वीडियो में 10 सेकंड के लिए अपने उद्योग से संबंधित इस तरह की चीजें बताएं कि लोग मंत्रमुग्ध हो जाए 10 सेकंड के बाद काफी सारे यूज़र  वीडियो को देखना छोड़ देते हैं इसलिए जो भी आपको कहना है उन  10 सेकेंड के अंदर मैं अपनी बात को कह दीजिए

10 सेकंड की अवध में आप अपनी पूरी वीडियो का सार कहानी के रूप में बता सकते हैं अपने ग्राहकों में जिज्ञासा उत्पन्न करें जिससे कि वह पूरी वीडियो देखने के लिए उत्सुक हो

उनसे अपने ब्रांड के बारे में प्रश्न पूछे जब आपके 10 सेकंड खत्म होने वाले हो तो ग्राहकों को अपने सवाल का जवाब ढूढने  के लिए आपकी वीडियो को और आगे तक देखने के लिए उत्सुक होना चाहिए

इसके अलावा अपने आप से भी एक सवाल पूछ सकते हैं कि आपने जो वीडियो बनाई है क्या उस वीडियो ने ग्राहकों को प्रेरित किया है ? कुछ सिखाया है ?  या हंसाया है ?

 

#3 Never be Boring, use Humor 

जो वीडियो आपने बनाई है उस वीडियो को देखने पर लोगों को बोरियत नहीं होनी चाहिए आपकी वीडियो को देखते समय लोगों में देखने के लिए इंटरेस्ट होना चाहिए कारपोरेट इंडस्ट्री के जो लोग होते हैं उन्हें हास्य से बना डर लगता है हर इंसान अपनी कंटेंट  को चाहे वह वीडियो हो या आर्टिकल हो प्रोफेशनल बनाने में लगा हुआ है लेकिन कस्टमर इस तरह की चीजें देखना पसंद नहीं करते जिससे कि उनको बोरियत हो

Top 5 secrets for successful video marketing

किसी भी तरह की टेक्निकल वीडियो में बोलो हंसी मजाक चाहते हैं और आपको वही देना है जो कि लोगों की डिमांड है आपकी वीडियो में हंसी मजाक के साथ-साथ फैक्ट भी होना चाहिए लोगों को आपकी वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगना चाहिए कि आप जो बोल रहे हैं वह ठीक बोल रहे हैं अपने कंटेंट को सिंपल और आराम से बताइए आपके घर आज एकदम से खुला हुआ महसूस करें जिससे कि आपके घर का आपके ब्रांड से जुड़ने की संभावना बढ़ जाती है

 

#4 Video Optimization 

अपनी वीडियो को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको अपने वीडियो को ऑप्टिमाइज करना होगा अपनी वीडियो को लोगों को टैग करें और लिंक डालें मेटा डिस्क्रिप्शन डालें यह किसी भी सर्च इंजन के लिए वेबसाइट के लिए और वीडियो के लिए बहुत आवश्यक है

इन तरह की  वीडियो इनबॉउंड लिंक क्रिएट करने के लिए बहुत मदद करती है  गूगल के पास बहुत सारे टॉपिक है जिन  पर गूगल आपको गाइड करेगा  और आपकी वीडियो से जुड़ा हुआ डिस्क्रिप्शन भी लोगों की  समझ में आना चाहिए और गूगल उसको ऑप्टिमाइज भी करें आप का विवरण इस तरह का होना चाहिए गूगल अपने सर्च इंजन में ऑप्टिमाइज करें

Top 5 secrets for successful video marketing

#5 Prove Yourself 

अपने वीडियो के जरिए आपको अपने संभावित ग्राहकों को शिक्षित करना होगा बहुत सारे लोग इस तरह के होते हैं जिनको सिर्फ  नॉलेज के लिए वीडियो देखनी होती है वह कुछ नया सीखना चाहते हैं और कुछ इंप्रेसिव भी सीखना चाहते हैं लोगों को सिखाने के लिए वीडियो मार्केटिंग सबसे अच्छा तरीका है

यहां कई सारी इनफार्मेशन को आप लोगों को शेयर कर सकते हैं प्रोडक्ट की एक डिटेल लिस्ट को भी आप अपने ग्राहकों को बता सकते हैं आपकी वीडियो लोगों के लिए मूल्यवान होनी चाहिए वैल्युएबल होनी चाहिए अपनी वीडियो में हमेशा अपने बिजनेस के बारे में ही बात ना करें

कुछ ग्राहकों की सफलता की स्टोरी को भी अपनी वीडियो में शामिल करें जिससे नए ग्राहकों का मनोबल बढ़ता है और उनका  ध्यान आपकी वीडियो पर केंद्रित होता है

TAGGED:
Share This Article
x