Shared Web Hosting | Godaddy vs Hostinger

Editorial Team
By Editorial Team 59 Views
8 Min Read
Shared Web Hosting

जब भी हम अपनी वेबसाइट बनाते है तो उसे इंटरनेट पर ले कर आने और उसे चलाने के लिए हमें ऐसी वेब होस्टिंग की आवश्यकता होती है जो हमारी वेबसाइट के लिए बेहतर हो। वेबसाइट या किसी ब्लॉग को बनाने के बाद उसमें मौजूद इमेज, वीडियो, पेज को हमें सर्वर में save करना पड़ता है ताकि जब भी कोई विजिटर हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करे तो उसे सब दिखाई दे। web hosting के द्वारा वेबसाइट या ब्लॉग को इंटरनेट पर ले कर आने की सुविधा मिलती है।

Web hosting के लिए हमेशा ऐसे सर्वर का इस्तेमाल करना चाहिए जो इंटरनेट से हमेशा कनेक्टेड रहे। हम वेबसाइट को maintain करने वाले सर्वर को खुद मैनेज नहीं कर सकते है इसलिए वेबसाइट और सर्वर को मैनेज करने के लिए हमें वेब होस्टिंग की मदद लेनी पड़ती है। मुख्य रूप से वेब होस्टिंग 4 प्रकार की होती है

- Advertisement -
  • Shared Web Hosting
  • Dedicated Web Hosting
  • VPS Web Hosting
  • Cloud Web Hosting

आज हम सबसे पहले आपको Web Hosting से संबंधित ये जानकारी देने जा रहे है कि shared web hosting क्या होती है। जैसे कि नाम से ही स्पष्ट है शेयर्ड वेब होस्टिंग जिसमें बहुत सारी वेबसाइट एक ही वेब सर्वर में सेव रहती है और सभी वेबसाइट को एक ही सर्वर द्वारा वेब होस्टिंग दी जाती है। वैसे शेयर्ड Web Hosting ऐसी वेबसाइट के लिए बढ़िया रहती है जिन्होंने अभी शुरुआत की है क्योंकि शुरू में नई वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं होता है तो ऐसे में वेबसाइट को चलाने में किसी तरह की समस्या नही आएगी।

लेकिन जैसे ही वेबसाइट पर लोड बढ़ने लगता है वैसे ही Shared web hosting में समस्या आने लगती है क्योंकि जब वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने लगेगा तो उस वजह से उसके सर्वर का लोड बढ़ जाएगा और वेबसाइट की स्पीड अपने आप पहले के मुकाबले कम हो जाएगी। हम आज के लेख में शेयर्ड वेब होस्टिंग (Shared Web Hosting) और होस्टिंगर (Hostinger) की तुलना करके बताएंगे। हम आपकों शेयर्ड वेब होस्टिंग में गो डैडी (Go Daddy) के बारे में बताने जा रहे है।

- Advertisement -

GoDaddy और Hostinger की तुलना

अगर आप किसी से पूछेंगे कि GoDaddy और Hostinger में से कौन सा बेहतर है तो निश्चित रूप से आपको यही जवाब मिलेगा कि GoDaddy दोनों में से बेहतर है परंतु अगर आप इन दोनों के बारें में ज्यादा अध्ययन करेंगे तो आपको ये समझ आ जायेगा कि क्यों Hostinger shared web hosting से बेहतर है। अगर मोटे तौर पर बात करें तो GoDaddy की जो एक shared web होस्टिंग है, इसमें बहुत से जरूरी फीचर मिसिंग है और इसको इस्तेमाल करने के बाद आप ये समझ सकते है कि क्यों Hostinger इसके मुकाबले बेहतर है।

Shared Web Hosting कीमत की तुलना

वैसे तो Hostinger और GoDaddy दोनों ने ही वेबसाइट को मैनेज करने के लिए बहुत से प्लान लागू कर रखे है। इन दोनों को बेहतर प्लान प्रदान करने के लिए जाना जाता है। अगर आप दोनों वेब होस्टिंग के प्लान की कीमत की बात करेंगे तो GoDaddy hostinger के मुकाबले महंगा है। जहां Hostinger के प्लान की शुरुआत मात्र 103 रुपये से हो जाती है तो वहीं GoDaddy के वेब होस्टिंग प्लान की शुरुआत 332 रुपये से होती है।

- Advertisement -

Hostinger Web Hosting का प्रीमियम प्लान जिसमें 100 GB स्टोरेज के साथ 100 वेबसाइट को होस्ट करने के लिए प्लान की कीमत 191 है जबकि GoDaddy के इसी प्लान की कीमत 443 रुपये है लेकिन वो अनलिमिटेड साइट होस्ट करने की छूट देता है।

लेकिन Hostinger के इस प्लान में आपको 100 GB स्टोरेज मिल रही है जबकि इतनी ही स्टोरेज GoDaddy के द्वारा 443 रुपये लिए जा रहे है तो आपको उतनी ही स्टोरेज के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की क्या जरूरत है। दोनों के होस्टिंग प्लान में आपको एक ईमेल एड्रेस 1 साल के लिए फ्री दिया जाता है, 1 साल पूरा होने के बाद आपको उस ईमेल के इस्तेमाल के लिए चार्ज देना पड़ता है, हालांकि GoDaddy आपको इसके बारे में नही बताता है और अपने आप ही आपकी ईमेल सर्विस को रिन्यू कर देता है।

दोनों के फीचर की तुलना

GoDaddy और Hostinger दोनों ऐसे लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जिन्होंने नई वेबसाइट बनाई है लेकिन जब हम बात client dashboard की करते है तो Hostinger GoDaddy से बेहतर है। GoDaddy अपनी Web Hosting में cPanel कंट्रोल पैनल का इस्तेमाल करता है जबकि Hostinger ने खुद का ही पैनल विकसित किया है।

अगर फ्री डोमेन की बात करे तो Hostinger के द्वारा Free Domain की सुविधा बहुत से प्लान में दी गई है जबकि GoDaddy के द्वारा ये सुविधा सिर्फ वार्षिक प्लान पर ही दी जा रही है। Hostinger फ्री CDN दिया जाता है जबकि GoDaddy में ऐसी सुविधा नहीं दी जाती है।

दोनों में किसका बेहतर है परफॉर्मेंस

अगर परफॉर्मेंस की बात की जाए तो Hostinger और GoDaddy में से Hostinger सबसे बेहतरीन है GoDaddy के द्वारा अभी भी SSD स्टोरेज के मुकाबले HDD स्टोरेज का इस्तेमाल किया जाता है। GoDaddy पुराने अपाचे वेब सर्वर का इस्तेमाल करता है जबकि Hostinger LiteSpeed वेब सर्वर का प्रयोग करता है जोकि बेहद ही तेज और लंबे समय तक चलने वाला है। Hostinger के द्वारा आप अपनी वेबसाइट को ब्राजील, नीदरलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर, लिथुनिया, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम के किसी भी हिस्से में होस्ट कर सकते है।

जबकि GoDaddy के अनुसार उनके सर्वर नॉर्थ अमेरिका, एशिया और यूरोप में ही मौजूद है, GoDaddy किसी भी तरह की CDN टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं करता है तो वही अपने यूज़र्स के बेहतर अनुभव के लिए Hostinger आपको बड़े ही आसान तरीके से Cloudfare activate करने के लिए सर्विस प्रदान करता है।

किसका बेहतर है Customer Support

अब बात करते है GoDaddy और Hostinger के customer support की, दोनों वेब होस्टिंग साइट्स अपने यूजर्स के लिए 24*7 मौजूद रहती है। Hostinger के द्वारा customer support लाइव चैट और ईमेल के द्वारा दी जाती है तो वही GoDaddy का customer support लाइव चैट और फोन पर उपलब्ध है।

भले ही GoDaddy आपकी समस्या सुलझाने में कम समय लेता हो लेकिन उनके एग्जीक्यूटिव यूजर्स को गलत जानकारी देते है या फिर कई बार ऐसी जानकारी देते है जिनके बारे में उन्हें खुद पता नहीं होता है। जबकि Hostinger भले ही आपकी समस्या को सुलझाने में थोड़ा ज्यादा समय ले लेकिन आपकी समस्या को हमेशा सही से सुलझाते है अब तक तो आपको Shared Web Hosting और Hostinger की तुलना समझ आ चुकी होगी।

Share This Article
x