आज के समय में हमारे देश में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में जितने पॉपुलर क्रिप्टोकरंसी नहीं है। उतनी अधिक चर्चा में तो करोना वायरस हो रहा है। अगर आप ऑनलाइन डिजिटल तरीके से देखेंगे तो आपको बहुत सी जगह शीबा इनु कॉइन और डोज़ कॉइन इन दो क्रिप्टो करेंसी की ही बातें अक्सर सुनने को देखने को मिलेंगे।
पिछले बहुत समय से ही सीबा इनु कॉइन बहुत अधिक प्रचलन ले रहा है। आज जिस इंसान में इस क्रिप्टो कॉइन को बनाया है। उसने यह भी दावा किया है, कि यह शीबा इनु कॉइन, डोज कॉइन को भी पीछे एक दिन पीछे छोड़ देगा। इसके कारण शीबा इनु कॉइन को डोग कॉइन किलर के नाम से भी जानते हैं। जब इसको निकाला गया था तो मार्केट में इसकी कीमत 0.5 हुआ करती थी। आज मार्केट में आने के बाद में यह 4000000 गुना से भी अधिक लोगों को रिटर्न दे चुका है और बहुत लंबे समय से ही यह स्टेबल है।
इसकी कीमतों में लंबे समय से कोई उतार-चढ़ाव भी नहीं देखने को मिल रहा है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि शीबा इनु कॉइन क्या होता है, shiba inu coin के फायदे व नुकसान क्या है। इसकी शुरुआत कब की गई थी, आइए जानते हैं, शीबा inu coin क्या है और यह कैसे काम करती है,इसके बारे में जानकारी..
Shiba inu coin क्या है?
shiba inu कॉइन क्रिप्टो करेंसी है और यह डिसेंट्रलाइज्ड पर कार्य करती है। इसको कोड नेम SHIB के नाम से भी जानते हैं। इसके अलावा इसको टोकन के नाम से भी जाना जाता है। शीबा इनु कॉइन को एक अनजान व्यक्ति के द्वारा अगस्त 2020 में बनाया गया था। शीबा इनु कॉइन भी डोज़ कॉइन की तरह ही एक मेमे कॉइन है और इसको डोजकॉइन को देख कर ही बनाया गया था।
शीबा इनु कॉइन दूसरी क्रिप्टो करेंसी की तरह नहीं होता है। जहां पर अधिकतर दूसरी क्रिप्टो करेंसी को एक सीमित रूप में खरीदने की परमिशन हो और महंगे और भारी हार्डवेयर की मदद से इसको माइन करना पड़ता है। वही दूसरी तरफ शीबा इनु कॉइन को जितना चाहे व्यक्ति अपनी मर्जी के अनुसार खरीद सकता है। इनको आप अरबों खरबों की मात्रा में भी एक साथ खरीद सकते हैं।
Shiba coin का नाम जापान के एक डॉग के नाम पर रखा गया था।
Shiba inu coin का इतिहास
शीबा इनु कॉइन की अगर बात करें तो इसकी शुरुआत अगस्त 2020 में हुई थी या यह कह सकते हैं, इसको 2020 में ही बनाया गया था। वह भी डोज़ को देख कर shibu inu coin को बनाया गया था। इसको इनको बनाने वाले व्यक्ति का मेन मकसद क्या रहा है, आज तक पता नहीं चल पाया या यह भी कह सकते हैं कि इसको इनको एक अनजान व्यक्ति के द्वारा बनाया गया है। जब शुरुआत में यह कॉइन मार्केट में आया तो इसकी कीमत बिल्कुल ना के बराबर हुआ करती थी। पहली बार इस टोकन को 20 अप्रैल $0.00002 डॉलर डॉलर हुई।
उसके बाद 9 मई को इस टोकन की कीमत बढ़कर और अधिक हो गई थी। फिर 10 मई को यह टोकन $0.000388 डॉलर की कीमत तक पहुंच गया। अगर बात करें कॉइन मार्केट कैप की जहाँ सभी कॉइनस की जानकारी व्यक्ति को आसानी से मिल जाती है। वहां पर 10 मई तक की बाकी लोग की मार्केट केपीटलाइजेशन 13 बिलियन डॉलर पहुंच गई थी। इसकी वजह से यह shiba inu coin पूरे क्रिप्टो करेंसी मार्केट में 14 नवंबर को पहुंच गया। इसकी कीमत तब तक बहुत नीचे तक जाग गिरी थी। जब विटालिक बूट एरियन जो कि एथेरियम के फाउंडर हैं। उन्होंने एक बिलियन डॉलर के शीबा इनु कॉइन को इनको भारत के covid रिलीफ फंड में डोनेट कर दिए थे।
Shiba inu टोकन क्या है?
शीबा इनु टोकन की शुरुआत अभी हाल ही में कोरोना महामारी के चलते ही हुई थी। शुरुआत में यह टोकन मेमे टोकन हुआ करता था। जिसको डॉग किलर भी कहते हैं। लेकिन साल 2021 मई में जिस तेजी से इस क्रिप्टो करेंसी ने उड़ान भरी है, तो लोगों ने इसकी बहुत अधिक ट्रेंडिंग करके लाखों करोड़ों रुपए कमाए हैं।
इसके बाद की वाइन ऊपर से मेमो टोकन का तमगा हटाने की पूरी कोशिश शुरू हो गई थी हाल ही में शिवा स्वैप्ट लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कॉइन बेस जैसे बड़े एक्सचेंज में भी इसकी लिस्ट शुरू हो चुकी है। शीबा इनु कॉइन मौजूद समय में पड़े एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर आज मौजूद है।
Shiba inu कॉइन कितने है?
शीबा इनु टोकन 1000,000,000,000,000 SHIB कुल टोकन है। इससे मार्केट में सिर्फ इसका 50% इन सरकुलेशन में होता है कॉइन मार्केट के हिसाब से 25 मई 2021 तक 394,796.00B SHIB ही सरकुलेशन में चल रहे थे।
Shiba INU ओर dogecoin में अंतर
डॉग कॉइन,व शीबा इनु को एक जैसी ही तकनीकी का उपयोग करके बनाया गया है। शीबा इनु टोकन एथेरियम के द्वारा बनाया गया है। शीबा इनु जैसे अपूरणीय टोकन erc20 टोकन है और यह एथेरियम प्लेटफार्म के erc721 टोकन के मानक का भी प्रयोग करते हैं। शीबा इनु की ऑफिशियल वेबसाइट में तो यह भी उल्लेख किया गया है कि शीबा इनु टोकन उनका पहला बनाया हुआ पहला टोकन है। और उपयोगकर्ताओं को उसमें से अरबों खरबों को रखने की परमिशन भी देता है। शीबा इनु की वेबसाइट के अनुसार और अधिक परिवर्तन भी इसमे आ सकते हैं। भविष्य में अगला कॉइन बोन dogecoin किलर का लांच करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
Shiba inu coin को भारत मे खरीदना
शीबा इनु कॉइन को खरीदना बहुत ही आसान होता है। यह संपूर्ण विश्व में नहीं बल्कि भारत में भी उसको बहुत आसानी से खरीद सकते हैं। इसको खरीदने के लिए व्यक्ति की आयु 18 साल से ऊपर की होनी चाहिए। तभी आप इसको इनको खरीद सकते हो। ऐसा जरूरी नहीं है कि 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति उसको नहीं खरीद सकते है।
18 साल से कम उम्र के होने के बाद भी आप इसको खरीद सकते हैं। सबसे पहले आपको भारत में shiba inu coin को खरीदने के लिए क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज पर आप अपना अकाउंट रजिस्टर्ड करना होगा। सभी कॉइन को खरीदने के लिए क्रिप्टो एक्सचेंज की आवश्यकता पड़ती है। भारत में बहुत सारे क्रिप्टो एक्सचेंज आ गई है इनमें सबसे अच्छी क्रिप्टो एक्सचेंज की बात करें तो वह भारत की wazirX है।
Shiba INU coin का भविष्य
आने वाले समय के लिए शीबा इनु के फाउंडर के द्वारा इस कॉइन को आगे बढ़ाने के लिए बहुत बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। आने वाले समय में shiba inu coin कॉइन की कीमत में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर हम इसके कॉइन की बात करें तो एक या 2 तक होने में अभी इसको बहुत समय लगेगा। क्योंकि शीबा इनु कॉइन भी बहुत सारे मौजूद हैं। शीबा इनु कॉइन की कीमत ₹1 तब तक पहुंचेगी।
जब उसकी मार्केट केपीटलाइजेशन 300 बिलियन डॉलर तक भविष्य में हो जाएगी। अगर सन 2022 की बात करें तो शीबा कॉइन एक रुपए तक पहुंच जाएगा, लेकिन अभी इस बात की पूरी तरह से सहमति नहीं है कि ₹1 यह भविष्य में होगा या नहीं होगा। इनको अगर लंबे समय तक आप अपने पास रख सकते हो तो बहुत सारा प्रॉफिट यह आने वाले समय में आपको दे सकता है।
Shiba inu coin के फायदे
शीबा इनु टोकन को डॉग टोकन के साथ सबसे अस्थिर क्रिप्टोकरंसी में से एक माना गया है। इन सभी क्रिप्टोकरंसी की कीमत में हमेशा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। कुछ उतार-चढ़ाव टेस्ला के संस्थापक CEO अलोन मस्क के समर्थन में हुए हैं। क्रिप्टोकरंसी के बाजार में इन्वेस्ट करने से मुख्यतः आप शीबा इनु कॉइन में इन्वेस्ट करके बहुत उच्च प्रतिशत वृद्धि का लाभ प्राप्त कर सकते हो।
Conclusion
आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से What Is Shiba Inu And How Does It Work के बारे में पूरी जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई सभी प्रकार की जानकारी पसंद आई होगी। इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रह सकते हैं, या फिर किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके भी पूछ सकते हैं।
FAQs
shiba inu coin क्या है?
यह एक क्रिप्टो करेंसी कॉइन है
shiba inu coin की स्थापना कब की गयीं थी?
अगस्त 2020 में
shiba inu coin के संस्थापक कौन है?
अनजान व्यक्ति “रयोशी”
shiba inu का कोड क्या होता है?
SHIB
shiba inu coin के द्वारा भारत मे कोविड रिलीफ फंड में कितने रुपए का डोनेशन किया गया था?
one बिलियन डॉलर