आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है जो नौकरी करने की बजाय अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है, भले ही वो छोटे स्तर पर ही क्यों ना हो। वैसे भी कहा जाता है कि नौकरी के मुकाबले अपना बिजनेस करना बेहतर होता है। नौकरी के दौरान आपके काम करने के घंटे पहले से ही निर्धारित होते है जबकि अपने बिज़नेस में आप खुद के बॉस होते है और यहां ऐसी कोई बाध्यता नहीं होती है।
अब समस्या ये आती है कि अगर कोई अपना बिजनेस शुरू करना चाहे तो वो किस तरह का बिजनेस शुरू कर सकता है। आपकी इसी समस्या का समाधान हम आज अपने इस आर्टिकल में ले कर आए है। आज हम आपको बहुत से ऐसे Best Small Business idea देने जा रहे है जिनके द्वारा आप एक अच्छी शुरुआत कर सकते है।
हम जो भी आपको Business Ideas देने जा रहे है उनमें से किसी को भी अपनाकर आप अपने खुद के बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है हमारा आज का ये आर्टिकल और जानते है कुछ Best Small Business Ideas in India के बारे में।
1. Woodworker
अगर आप को लकड़ियों से खूबसूरत फर्नीचर बनाने का शौक है या फिर आप लकड़ियों की मदद से कोई भी बेहतरीन चीज बना सकते है तो फिर देर किस बात की, ये आपके लिए Best Business Idea भी हो सकता है। आप अपने द्वारा बनाये गए कुछ बेहतरीन फर्नीचर और अन्य सामान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीजिए। इससे लोगों को आपके इस बेहतरीन कला के बारे में जानने का मौका मिलेगा और धीरे-धीरे ही सही आप काफी लोगों के बीच अपनी पहुंच बना लेंगे और फिर आप अपने बिज़नेस को अच्छे से सेट कर पाएंगे।
2. Sewing and Alteration Specialist
भले ही आज का समय कितना भी आधुनिक क्यों ना हो गया हो और लोग रेडीमेड कपड़े पहनने लगे हो लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे है जो खुद अपनी पसंद के अनुसार कपड़े सिलवाकर पहनना पसंद करते है। अगर आप को कपड़ों के साथ कलाकारी करना पसंद है मतलब आपको सिलाई करना अच्छा लगता है तो ये भी आपके लिए बेस्ट Small Business Ideas बन सकता है। इसके लिए आपको पहले अपनी एक वेबसाइट बनानी होगी और फिर उस पर अपने द्वारा तैयार किए गए कुछ डिज़ाइन दिखाने होंगे, जिसके बाद लोग खुद आपसे संपर्क करने लगेंगे और धीरे-धीरे आपके ग्राहकों की संख्या में इजाफा होने लगेगा।
3. Personal Trainer
आज के समय में जब जिंदगी की रफ्तार काफी तेज हो चुकी है तो उस वजह से हम अपनी सेहत को लेकर सजग नहीं रह पाते है। अगर आपको फिट रहना पसंद है और आप कैसे खुद को फिट रख सकते है, के बारें में जानते है तो आप चाहें तो एक Personal Trainer भी बन सकते है।
आजकल हर कोई अपनी फिटनेस को लेकर जागरूक होने लगा है तो ऐसे में आप लोगों को किस तरह फिट रहने के बारे में बताएंगे तो इससे लोगों का भी फायदा होगा और आपका भी। आप चाहें तो अपनी एक वेबसाइट बनाकर उसपर अपने फिटनेस के वीडियो अपलोड कर सकते है और इसके अलावा आप लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार फिटनेस के बारे में भी सीखा सकते है।
4. Freelance Writer
अगर आपको लिखने का शौक है तो आपका ये शौक आपके लिए एक बेहतरीन Small Business Ideas बन सकता है। इन दिनों Freelancer Writer की काफी मांग है, अगर आप के अंदर लिखने की बेहतरीन स्किल्स है तो आप इसमें भी अपना कैरियर बना सकते है। आप क्लाइंट की जरूरत के अनुसार ब्लॉग, मैगज़ीन के लिए आर्टिकल, वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखकर अच्छी खासे पैसे कमा सकते है। वैसे भी अच्छे राइटर की बहुत डिमांड रहती है।
5. Ecommerce Store Owner
आज के समय में Ecommerce store का भी काफी प्रचलन है, आप भी अगर चाहें तो खुद का Ecommerce store बना सकते है और इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा करने की भी आवश्यकता नहीं होती है। आप किसी भी होलसेल डीलर से संपर्क करके उनसे सामान ले सकते है और फिर उसे किसी भी Ecommerce वेबसाइट पर बेच सकते है। इसके अलावा कुछ ऐसी भी वेबसाइट है जो आपको खुद का Ecommerce store खोलने के लिए प्रेरित करती है जिसमें आप बिना किसी फिजिकल स्टोर के ही ऑनलाइन अपना स्टोर चला सकते है।
6. Photographer
अक्सर हमने देखा है कि हम लोगों में से कुछ ऐसे लोग होते है जिन्हें फोटोग्राफी में बेहद दिलचस्पी होती है और वो अलग-अलग एंगल से फ़ोटो खीचते रहते है। अगर आप भी उनमें से एक है तो क्या आप जानते है कि आप अपने इस टैलेंट के द्वारा आप अपना बिज़नेस भी शुरू कर सकते है। आप चाहें तो अपनी एक वेबसाइट या फेसबुक पर एक पेज बनाकर उसपर अपने द्वारा खिंची गई अलग-अलग मगर बेहतरीन फ़ोटो उपलोड करने के बाद लोगों से उनके बारें में रिव्यु मांग सकते है।
जैसे-जैसे लोग आपके द्वारा क्लिक करी गई फोटो को देखेंगे तो उनमें से कुछ लोग आपसे अवश्य संपर्क करेंगे। कुल मिलाकर कहा जाए तो ये आपके लिए एक अच्छा Small Business Idea हो सकता है।
7. Travel Planner
लोगों में पहले के मुकाबले अब घूमने-फिरने का शौक बढ़ चुका है। अब हर कोई नई-नई जगह जाना, उसके बारें में जानने की दिलचस्पी रखने लगा है। आप चाहें तो Travel Planner के रूप में अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है जिसमें आप लोगों को ये बता सकते है कि उन्हें घूमने के लिए किस जगह जाना चाहिए, कौन से मौसम में जाना चाहिए।
वैसे भी जब कोई छुट्टियों पर कही घूमने जाता है तो वो यही चाहता है कि उसकी ये छुट्टियां उसके लिए यादगार रहें। इसमें आप लोगों को अच्छे-अच्छे होटल, घूमने के लिए बेहतरीन जगहें, स्वादिष्ट व्यंजन परोसने वाले रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते है जिसके बाद लोग अपनी यात्रा को यादगार बना सकते है।
8. Tutor
कुछ लोग गणित के सवालों को चुटकी में सुलझा देते है तो कुछ लोगों के लिए ये किसी चक्रव्यूह से कम नहीं होते है, ऐसा केवल गणित के साथ ही नहीं बल्कि बहुत से विषयों के साथ होता है जिसमें किसी को दिक्कत होती है तो किसी को आसानी होती है। ऐसे में अगर आप किसी भी विषय में काफी अच्छे है तो आप Tutor के तौर पर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है और इसे भी एक Small Business Ideas माना जाता है। आप चाहें तो सोशल मीडिया या खुद की वेबसाइट बना कर लोगों को बता सकते है कि आप ट्यूशन देने के लिए उपलब्ध है।
हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आज का ये आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें हमने आपको कुछ बेस्ट Small Business Ideas in India के बारें में बताया हैं। आप ऊपर बताए गए किसी भी Business Ideas को अपनाकर खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है। तो आपको कैसा लगें हमारे ये New Business Ideas, इसके बारें में हमें जरूर बताइएगा।