Spotify Podcast कैसे बनाते है?

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 114 Views
8 Min Read
Spotify Podcast

आज के समय में Podcast सुनने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा हो चुका है, ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी Podcast यूज़र्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। क्या आप भी Podcast सुनना पसंद करते है और आप भी अपना Podcast शुरू करना चाहते है तो हमारा आज का ये आर्टिकल खास आपके लिए है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कि किस तरह आप Spotify पर Podcast बना सकते है। तो चलिए शुरू करते है हमारा आज का ये आर्टिकल और जानते है कि How to Make a Podcast?

क्या होता है Podcast?

Podcast दरअसल Blogging का ही एक प्रकार है जिस प्रकार हम कोई ब्लॉग लिखते है या आर्टिकल लिखते है फिर लोगों तक पहुंचाने के लिए उसे शेयर करते है ठीक वैसे ही Podcast होता है। बस इसमें इतना फर्क होता है कि Podcast में हम जानकारी को ऑडियो फॉर्मेट में सेव करते है और शेयर करने के बाद उसे हमारें यूज़र्स अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से सुन पाते है। Podcast के द्वारा लोगों तक अपने विचार और जानकारी बड़ी आसानी से साझा कर सकते है।

- Advertisement -

कैसे बना सकते है Podcast?

  • अपनी जरूरत को समझें

किसी भी पॉडकास्ट को बनाने से पहले आपको ये समझना होगा कि आप कोई भी Podcast क्यों बनाना चाहते है और आपका Podcast किस विषय पर आधारित होगा। इसके बाद आपकों अपने Podcast के लिए किसी विषय या टॉपिक का चुनाव करना होता है, आप चाहें तो किसी भी विषय पर Podcast शुरू कर सकते है जैसेकि Current Affairs, History, Rules etc. आप चाहें तो पहले से मौजूद Podcast को browse करके देख सकते है कि आप जिस विषय पर Podcast बनाना चाह रहे है उस विषय पर किस तरह Podcast बनाये जा सकते है। अब आपको अपने Podcast को एक नाम देना होगा।

  • Podcast के Format को चुनिए

कुछ Podcast में कहानियां होती है तो कुछ Podcast में इंटरव्यू होते है। इसका निर्णय आपको लेना होता है कि आप किस फॉरमेट में अपना Podcast बनाना चाहते है। आपकों अपने Podcast के लिए फॉरमेट का चुनाव करते समय ये ध्यान रखना चाहिए कि आप उसी फॉरमेट का चुनाव करें जिसमें आप comfortable हो। Podcast के कुछ फॉरमेट निम्नलिखित है।

- Advertisement -
  1. Interview Podcast
  2. Scripted Non-Fiction
  3. News Recap
  4. Educational Podcasts
  5. Scripted Fiction

इसके बाद आपको अपने Podcast के एपिसोड की अवधि का निर्धारण करना होगा, ज्यादातर एपिसोड्स 20 से 30 मिनट के होते है। आपके Podcast एपिसोड की अवधि इतनी ही होनी चाहिए कि जिसमे आपके यूजर खुद को सहज महसूस कर सकें।

  • Podcast के लिए Recording Tools एवं सॉफ्टवेयर

आप चाहें तो Podcast को अपने फोन के द्वारा भी रिकॉर्ड कर सकते है लेकिन एक बात का आपको ध्यान रखना है कि आपके द्वारा Podcast में बताई जाने वाली जानकारी ही आपके Podcast की जान हैं। अच्छे कंटेंट के साथ अगर आपने रिकॉर्डिंग अच्छे Recording Equipment के साथ की है तो आपके यूज़र्स को आपके Podcast को सुनने में काफी आनंद मिलता है। बाजार में इस समय बहुत से Recording Equipment मौजूद है तो आप अपने हिसाब से उन्हें खरीद सकते है।

- Advertisement -

अब जब आप अपने Podcast को रिकॉर्ड कर चुके है तो उसके बाद बारी आती है उसमें कुछ edit और एडजस्टमेंट करने की और इसको आप Podcast Editing Software के द्वारा बड़ी आसानी से कर पाते है।

Podcast on Spotify

वर्तमान में Spotify दुनिया का सबसे लोकप्रिय audio streaming platform है जिसके 178 से भी ज्यादा देशों में 356 मिलियन से भी ज्यादा यूज़र्स है। अगर आपका कोई Podcast है या आप Podcast बनाना चाह रहे है तो Spotify के द्वारा आप दुनिया भर के मिलियन लोगों तक अपने Podcast को पहुंचा सकते है। Spotify कभी भी Podcasts को होस्ट नहीं करता है यानी कि आप सीधे-सीधे Spotify App पर अपने Podcast को अपलोड नहीं कर सकते है। आपको अपने Podcast को किसी Hosting Platform पर जाकर सबमिट करना होगा और इसके द्वारा ही आपका Podcast Spotify और बाकी Platform पर दिखने लगेगा।

आपकों अपना Podcast बनाना होगा, उसका पहला एपिसोड उपलोड करने के बाद किसी होस्टिंग प्लेटफॉर्म पर पब्लिश करना होगा। इसके बाद Hosting Platform के द्वारा आपके भविष्य के एपिसोड Spotify और अन्य ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अपने आप ही उपलोड कर दिए जाते है।

Hosting Platform का चुनाव कीजिए

वैसे तो इस समय बहुत से Hosting Platform मौजूद है लेकिन उनमें से सभी Hosting प्लेटफार्म आपके Podcast को Spotify पर automatically उपलोड नहीं करते है इसलिए किसी भी Hosting Platform का चुनाव करते समय पहले उसके बारें में जानकरी हासिल कर ले। कुछ बेहतरीन Hosting Platform में Anchor, Buzzsprout, Simplecast और Acast प्रमुख है। ये सभी Hosting Platforms उन सभी लोगों के लिए काफी बेहतरीन है जो अपने Podcast की शुरुआत कर रहे है।

Podcast On Spotify By Using Anchor

Spotify पर अपने Podcast को लाने के लिए आप Anchor Hosting Platform का इस्तेमाल कर सकते है। आइये जानते है कि किस प्रकार आप ऐसा कर सकते है।

  • सबसे पहले आपकों अपने फोन में Anchor App को डाउनलोड करना होगा या फिर आप चाहें तो www.anchor.fm पर visit करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना एकाउंट बनाना होगा और अपने Podcast का पहला एपिसोड उपलोड करना होगा।
  • अब अपने चैनल का नाम, description और चैनल आर्ट उपलोड कीजिए।
  • इसके बाद आपको Publish Now पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपने Podcast का नाम और उसके बारें में लिखना होगा और आखिर में Publish My Podcast पर क्लिक कीजिए।
  • आप अपने Podcast का Distribution status अगले दिन देख सकते है और जब आपका Podcast approve हो जाता है तो उसके कुछ ही घंटों या एक दिन के अंदर आपके Podcast spotify और अन्य Audio Platform पर दिखने लग जाता है।
  • अब इसके बाद आप कभी भी Hosting Platform पर अपने Podcast का नया एपिसोड उपलोड करते है तो ये अपने आप Spotify में 10 minutes में दिखने लगता है।

Upload Podcast By RSS Feed Link

अगर आप चाहते है कि कोई होस्टिंग प्लेटफार्म आपके podcast के एपिसोड को अपने आप Spotify पर उपलोड ना करें तो आप खुद भी अपने Podcast के एपिसोड को RSS Feed Link के द्वारा Spotify पर उपलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने hosting platform पर जाइये और वहां से RSS Feed Link कॉपी कीजिए।
  • अब https://podcasters.spotify.com/.
  • अब वहां अपना एकाउंट बनाइये और टॉप लेफ्ट कार्नर पर मौजूद Three Dots पर क्लिक कीजिए और Add or Claim Your Podcast पर क्लिक कीजिए।
  • अब RSS Feed Link को paste कीजिये और Next पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपकी ईमेल आईडी पर Spotify की तरफ से एक वेरिफिकेशन कोड आएगा और आपको वो कोड डालना होगा। इसके अलावा अन्य जानकरी भरकर Next पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपने Podcast को Spotify पर उपलोड कर पाएंगे।
TAGGED:
Share This Article
x