आज कल के दौर में लगभग सभी बड़ी बड़ी कम्पनियाँ अपने उत्पादों को बेचने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग affiliate marketing प्रोग्राम चला रही है, और एफिलिएट मार्केटिंग affiliate Marketing व्यवसाय आज कल मशहूर भी बहुत हो रहा है, एफिलिएट मार्केटिंग व्यवसाय मशहूर होने की एक वजह ये भी है कि इस व्यवसाय में ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं है l
आपके पास कंप्यूटर / लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको किराये पर ऑफिस लेने की भी आवश्यकता नहीं है, आप अपने घर से ही इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है l
आज कल जिन लोगो ने एफिलिएट मार्केटिंग का व्यवसाय शुरू किया है उन लोगो को सबसे ज्यादा समस्या आती है कि एफिलिएट सेल्स को कैसे बढ़ाये l
ये लेख आप पढ़ रहे है इसका सीधा सा मतलब है कि आप भी अपने एफिलिएट सेल्स को बढ़ाना चाहते है l
इस लेख में हम आपको आपके एफिलिएट सेल्स को बढ़ने के लिए कई सारे टिप्स बतायेगे जो आपको सेल्स बढ़ाने में मदद करेंगे l
⇒ What is Affiliate Marketing? (एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?)
सबसे पहले हम एफिलिएट मार्केटिंग के बारे जानने की कोशिश करते है कि ये एफिलिएट मार्केटिंग है क्या ? और आज कल ये इतनी लोकप्रिय क्यों है?
आज कल जितनी भी बड़ी कम्पनियाँ है जो ऑनलाइन व्यवसाय कर रही है अपने उत्पाद को बेचने के लिए ज्यादा से ज्यादा एफिलिएट मार्केटर को लगाती है और जब उत्पाद को एफिलिएट मार्केटर के द्वारा बेचा जाता है तो उत्पाद के बेचने के बाद जो प्रॉफिट मिलता है, उस प्रॉफिट का कुछ हिस्सा एफिलिएट मार्केटर को देती है l
इससे कंपनी को भी फायदा है और एफिलिएट माक्रेटेर को भी फायदा है l
अब आप सोच रहे होंगे कि कंपनी और एफिलिएट मार्केटर दोनों को कैसे फायदा है ?
कंपनी एफिलिएट मार्केटर को कमीशन देती है और कंपनी कमीशन तब देती है जब कंपनी के उत्पाद को बेचा जाता है, कंपनी को अपने उत्पाद को सेल करने के लिए किसी स्टाफ को नहीं लगाना पड़ा, एफिलिएट मार्केटर कोई सैलरी नहीं देनी पडी और कंपनी का उत्पाद भी सेल को गया l
कंपनी को उत्पाद सेल होने पर जो फायदा हुआ, उस फायदे का कुछ हिस्सा एफिलिएट मार्केटर को देना पड़ा l इस तरह एफिलिएट मार्केटर को भी बिना पैसे लगाए, फायदा हो गया, कंपनी के उत्पाद को बेचा और फायदा एफिलिएट मार्केटर को भी हुआ l
इस तरह कंपनी को बिना सैलरी दिए काफी सारा स्टाफ मिल जाता है और एफिलिएट मार्केटर को बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करने पर ही फायदा हो जाता है l
एफिलिएट मार्केटर कंप्यूटर / और लैपटॉप और इंटरनेट के जरिये कंपनी के उत्पादों का प्रचार करते है और उत्पाद सेल होने पर प्रॉफिट कमा लेते है l
इसी वजह से एफिलिएट मार्केटिंग व्यवसाय आप कल बहुत प्रचलित हो रहा है l इस व्यवसाय को पार्ट टाइम में भी किया जा सकता है l यदि कोई व्यक्ति नौकरी या कोई भी व्यवसाय कर रहा है उसके साथ साथ एफिलिएट माक्रेटिंग भी कर सकता है l
जिस उत्पाद की जितनी ज्यादा रेट होती है उसी आधार पर उसका कमिशन भी होता है l
⇒ How to Increase Affiliate सेल्स (एफिलिएटसेल्सकोकैसेबढ़ायाजाय ?)
अब बात आती है एफिलिएट सेल्स को कैसे बढ़ाया जाय ? आपने ऊपर अभी एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पढ़ा l अच्छा भी लगा होगा, और आप समझ भी गए होंगे कि एफिलिएट माक्रेटिंग क्या है ?
हम आपकी एफिलिएट सेल्स बढ़ाने के लिए सुझावों की सूची दे रहे है जो आपको आपकी एफिलिएट सेल्स को बढ़ाने में कारगर साबित होगी l
- Purchase and Review the Product (उत्पाद को ख़रीदे और उसकी समीक्षा करे)
यदि आप किसी उत्पाद को बेचना चाहते है तो सबसे पहले आप उस उत्पाद को ख़रीदे, उसका उपयोग करे l
किसी भी उत्पाद की विशेषताओं की अच्छी समीक्षा आप तब ही कर सकते है जब आप उस उत्पाद को खुद उपयोग कर लेंगे l
उत्पाद की समीक्षा इस तरह से की जानी चाहिए कि संभावित ग्राहकों को विश्वसनीय भी लगे और आकर्षक भी लगे l
उत्पाद की समीक्षा में संभावित ग्राहकों को बताना पड़ेगा कि इस उत्पाद को खरीदने से उनको क्या क्या लाभ हो सकते है l
आप उत्पाद की जितनी अच्छी समीक्षा करेंगे उतने ज्यादा ग्राहक उस उत्पाद को खरीदना चाहेंगे l
- Establishing Connection (ज्यादा से ज्यादा लोगो से संपर्क स्थापित करना)
आप अपने एफिलिएट सेल्स को बढ़ाना चाहते है तो आपको अपना संपर्क ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ करना होगा l
जितने ज्यादा लोगो के साथ आप संपर्क बढ़ाएंगे उतना ज्यादा आप अपने उत्पाद के विक्री बढा सकते है l
लोगो से संपर्क बढ़ाने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है, आप सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते है l
अपने उत्पाद की विशेषताओ के लिए ब्लॉग पोस्ट कर सकते है l
अपने उत्पाद की विशेषताओं की वीडियो बना कर, प्रचार कर सकते है l
- Provide Bonus Features (उत्पाद खरीद पर बोनस दे)
भारत वर्ष में बोनस का बहुत बड़ा योगदान है l
महिलाये जब सब्जी खरीदने जाती है तो धनिया बोनस के रूप में जरूर लाती है l
सम्भाबित ग्राहकों को उत्पाद खरीदने के एवज में बोनस दे l जिससे उत्पाद की विक्री में बढ़ोत्तरी होगी l
- Comparison with Competitive Products (उत्पाद की तुलना प्रतिस्पर्धी उत्पाद के साथ करे)
आज कल प्रतिस्पर्धा का जमाना है जिस उत्पाद का आप प्रचार कर रहे है वो और भी कंपनियों द्वारा बनाया जा रहा होगा l
अपने उत्पाद की विक्री को बढ़ाने के लिए अपने उत्पाद की तुलना अन्य कंपनियों के उत्पाद के साथ करनी होगी और अपने उत्पाद की विशेषताओ को भी संभावित ग्राहकों को बताना पड़ेगा कि आपके उत्पाद में ये – ये विशेषताएं हैं l
- Never Force your Customers Recommend (ग्राहक को उत्पाद खरीदने के लिए बाध्य न करे)
अपने ग्राहकों से अच्छे सम्बन्ध बनाये l अपने उत्पाद का अच्छे से प्रचार करे l अपने उत्पाद की विशेषताए भी अपने संभावित ग्राहकों को अच्छे तरीके से बताये l
लेकिन अपने ग्राहकों को उत्पाद खरीदने के लिए बाध्य न करे l
यदि आप अपने सम्भाबित ग्राहक को उत्पाद खरीदने के बाध्य करेंगे तो उस ग्राहक से आपके सम्बन्ध ख़राब को सकते है l
⇒ How Can I Boost Affiliate Sales? (मै एफिलिएट सेल्स को कैसे ब्लास्ट करू)
जितने भी लोग आज कल एफिलिएट सेल्स का बिज़नेस कर रहे है उनका प्रश्न होता है कि मेँ ऐसा क्या करू जिससे मेरी एफिलिएट सेल्स एक दम ब्लास्ट हो जाये l
अगर आप अपने एफिलिएट सेल्स को ब्लास्ट करना चाहते है तो कुछ एक्स्ट्रा उपाय भी करने पड़ेगे l
हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिसके द्वारा आप अपने एफिलिएट सेल्स को बहुत जल्द बढ़ा सकते है l
- Paid Advertisements (पैसे के द्वारा विज्ञापन)
आज कल पैसे से भी सोशल मीडिया पर प्रचार किया जाता है और ये तरीका बहुत ज्यादा असरदार है इस तरीके का उपयोग करके आप कम समय में अधिक से अधिक लोगो तक अपने उत्पाद को पंहुचा सकते है l
पैसे के द्वारा प्रचार से एक फायदा और होता है इस तरीके से प्रचार करने से आप अपने उसी ग्राहक तक पहुंच सकते है जो अपने उत्पाद को खरीदने का विचार बना रहा है l
- Handle SEO (Search Engine Optimization) for your promotions. (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन)
अपने अपने वेबसाइट के द्वारा अपने उत्पाद के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कर सकते है l
जैसे कि आप मोबाइल बेचना चाहते है तो अपने वेबसाइट पर सर्च इंजन में मोबाइल कीवर्ड को ऑप्टिमाइज़ कीजिये l जैसे ही आपके वेबसाइट सर्च इंजन में पहले पेज पर आने लगेगी तो आपके वेबसाइट को लोग ज्यादा से ज्यादा खोजेगे और आपके उत्पाद को भी ख़रीदेगे
- Implement Mailing List (ईमेल लिस्ट बनाये)
जब भी आप ब्लॉग लिखते है तो कोशिश करे ज्यादा से ज्यादा लोगो की ईमेल आपको मिल जाये l
जितने ज्यादा ईमेल आई डी आपके उत्पाद का उतना हे ज्यादा प्रचार आप कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा विक्री कर सकते है l
आप अनुमान नहीं लगा सकते कि आपका संभावित ग्राहक मेलिंग सूची में नहीं है। यहां तक कि आपके अधिकांश ग्राहक मेलिंग सूची में शामिल हो सकते हैं, जिससे आपकी सहबद्ध बिक्री कुशलता से बढ़ जाती है।
- Attractive Promotion Design (आकर्षक प्रचार का डिज़ाइन)
प्राय देखा गया है कि जितना अच्छा डिज़ाइन होता है उतना ही ग्राहक उत्पाद को खरीदने के लिए प्रेरित होते है l
आप जिस भी रूप में प्रचार कर रहे है चाहे वो वोडिओ, ऑडियो, पोस्टर डिज़ाइन, लेख हो पर आकर्षक होना चाहिए l
- Display Income Reports of your Sales (अपनी इनकम की रिपोर्ट ग्राहकों को दिखाए)
आप अपने इनकम के रिपोर्ट जब अपने ग्राहकों को दिखाते है तो उन्हें ये विश्वास हो जाता है कि आप जो बोल रहे हो बिलकुल सही है इससे आपके उत्पाद की विक्री के आसार बहुत ज्यादा बढ़ जाते है l
⇒ Conclusion
एफिलिएट मार्केटिंग इन बहुत हे प्रचलन में है हमने इस लेख के द्वारा आपके एफिलिएट सेल्स को बढ़ाने के अच्छी से अच्छी जानकारी देने की कोशिश की है हमारे द्वारा बताये हुए संसाधनों के द्वारा आप अपनी एफिलिएट सेल्स को बढ़ा सकते है l
आने वाले नए लेखो को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को पड़ते रहे l
आपको दिन मंगलकारी हो l