कोई भी चीज या व्यवसाय बाहर से देखने में जितना अच्छा और आसान लगता है वाकई में वो इतना आसान होता नहीं है जैसे कि डिजिटल मार्केटिंग लोग इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि यह आजकल ट्रेंडिंग में चल रहा है और डिजिटल मार्केटर्स की मांग भी मार्केट में बहुत ज्यादा है लेकिन यहां आपको servive करने के लिए बहुत सारे स्किंस अपने आप में डिवेलप करने पड़ते हैं
अगर आप यहां लोगों के पीछे पीछे भागते रहेंगे तो आपके हाथ में कुछ नहीं आएगा आपको खुद कुछ करके दिखाना होगा आपको अपने ग्राहकों को बांधकर रखना होगा बड़े ही सौभाग्य की बात है कि आप इस व्यवसाय में अकेले नहीं है इस इंडस्ट्री में बहुत सारे लोग हैं और यहां आपको सफल होने के लिए कुछ बेहतरीन टूल्स की आवश्यकता होगी इस आर्टिकल के जरिए हम आपको तीन ऐसे विश्वसनीय उसके बारे में जानकारी देंगे जिससे कि आपका कैरियर में विशेष मोड़ आ सकता है और आपके कैरियर में बहुत सारे बदलाव ला सकता है
Tool 1: Snipy
टूल की मदद से आप अपनी वेबसाइट के लिए काफी सारा ट्रैफिक अर्जित कर सकते हैं आपके वेबसाइट को बूस्ट करने का काम करता है अगर टेक्निकल रूप में कहा जाए तो यह बहुत ही रिलायबल छोटा टूल है लेकिन बहुत अच्छा काम करता है
When to Use : जब आप अपनी वेबसाइट के कंटेंट को दूसरी वेबसाइट के पेजों पर शेयर करते हैं तब आपको इस टूल का प्रयोग करना चाहिए इस टूल को प्रयोग करके आप अपनी वेबसाइट के लैंडिंग पेज पर ट्रैफिक को रीडायरेक्ट कर सकते हैं यह टूल एक बैनर बनाता है जिसके जरिए यूजर इस पर क्लिक करके आपके लैंडिंग पेज पर आते हैं
How it works : स्टूल का उपयोग आपकी वेबसाइट में या किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट में किया जाता है अपनी वेबसाइट में इस टूल को प्रयोग करने से पहले इस टूल में अपना आर्टिकल को पेस्ट कर दें यह आपको एक अकाउंट प्रोवाइड करता है जिसमें के ट्रैफिक का लेखा-जोखा होता है इस टूल की मदद से आप हर स्टेप पर अपने क्लिक्स को ट्रैक कर सकते हैं
Price : यह दो वेरिएंट में आता है पहला वैरीअंट मुक्त में होता है और दूसरे वेरिएंट के लिए आपको १९ डॉलर का खर्चा करना पड़ता है
Tool 2: BuzzSumo
यह टूल डिजिटल मार्केटर्स के लिए बहुत ही रहस्यमई टूल है यह एक कंटेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम है यह आपको आपके टॉपिक के बारे में बताता है कि जिस विषय के लिए आप आर्टिकल लिखना चाह रहे हैं उसमें कौन सा कीबोर्ड ट्रेंडिंग में चल रहा है आपके कंटेंट की परफॉर्मेंस को ट्रैक करने में भी इस टूल की अहम भूमिका रहती है
When To use : आप अगला कोई भी कंटेंट लिखना चाह रहे हैं तो उसके लिए आप जानकारी स्टूल की मदद से हासिल कर सकते हैं आपकी इंडस्ट्री में या आप जिस विषय पर टॉपिक पर कंटेंट लिखना चाह रहे होंगे सारे टॉपिक तो वर्क नहीं करेंगे लेकिन जो टॉपिक इस समय ट्रेंडिंग में चल रहे होंगे पिछले 6 महीनों में जिन कंटेंट के बारे में लोगों ने ज्यादा सर्च किया होगा उनके बारे में आपको यह जानकारी देता है किस आर्टिकल को कितना शेयर किया गया किस आर्टिकल को कितने लोगों ने देखा यह सब चीजों की जानकारी आपको देता है
How to Use : सबसे पहले तो आपको Buzzsumo में अपना एक अकाउंट create करना पड़ेगा उसके बाद आप अपनी रूचि के आधार पर अपने कीबोर्ड को इसमें दर्ज कर सकते हैं यह आपको आपके कीबोर्ड के बारे में पूरी लिस्ट बना कर देगा और उस इंडस्ट्री में क्या कीवर्ड ट्रेंडिंग में चल रहे हैं उसकी भी जानकारी आपको देगा
Price : 10 यूरो प्रति माह में आपको ये आपकी सर्विसेज देता है हालाँकि कॉर्पोरेट के लिए अलग से भी प्लान्स है
Tool 3: Unbounce
लैंडिंग पेज की डेवलपमेंट और डिजाइनिंग के लिए यह एक बहुत अच्छा टूल है इसकी सहायता से आप अपनी वेबसाइट का कॉपी पेस्ट करके डिज़ाइन बना सकते हैं
When to Use : ये टूल उन कंपनियों के लिए बहुत उपयोगी टूल है जिन कंपनियों के पास अच्छे वेब डेवलपर उपलब्ध नहीं होते हैं आप बिना किसी समस्या के अपने पेज बना सकते हैं और अपने हिसाब से अपने पेज को कस्टमाइज भी कर सकते हैं और पब्लिश भी कर सकते हैं
यह टूल आपके परफॉर्मेंस को मेजर करने के रूप में काम करता है यह आपकी वेबसाइट में मॉडिफिकेशन करता है
How to Use : इसकी मदद से आप सिंपल ड्रैग और ड्रॉप करके अपना पेज डिजाइन कर सकते हैं आपको एचटीएमएल, सीएसएस सीखने की कोई आवश्यकता नहीं है आप जिस तरह की डिजाइन बनाना चाहते हैं जो आपके दिमाग में इमेज बनाया हुआ है उस तरह का पेज आप इसकी मदद से डिजाइन कर सकते हैं
Price : इस टूल का प्राइस 199 यूरो बंद है इसकी मदद से आप अनलिमिटेड पेज बना सकते हैं और कॉरपोरेट के लिए इसमें और भी अच्छे मौजूद है