आज के समय में लगभग सब कुछ ऑनलाइन हो चुका हैं शॉपिंग से लेकर पढ़ाई तक, बहुत से लोग अलग-अलग उद्देश्य से अपनी वेबसाइट बनाते हैं। वेबसाइट बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखा जाता हैं कि वेबसाइट पर किसी भी तरह की समस्या ना आए, ज्यादातर लोग वेबसाइट बनाने के लिए WordPress की मदद लेते हैं। WordPress आपको वैसे तो आपकी वेबसाइट के लिए सिक्योरिटी प्रदान करता हैं और ये आपकी साइट के लिए एक बहुत उपयोगी टूल भी हैं।
अपनी वेबसाइट के लिए सिक्योरिटी टूल का इस्तेमाल करना बहुत महत्वपूर्ण होता हैं ताकि आपकी वेबसाइट एक सफल वेबसाइट बने। हमें अपनी वेबसाइट के लिए Plugins की भी आवश्यकता पड़ती हैं। आज के इस लेख में हम आपको ये बताने जा रहें हैं कि हमें अपनी वेबसाइट के लिए Plugin की जरूरत क्यों होती हैं और कौन से WordPress Security Plugins हमारी वेबसाइट के लिए बेहतर हैं।
आखिर क्यों जरूरी हैं WordPress Security Plugins?
अगर आपके मन में भी ये सवाल चल रहा हैं कि आखिरकार हमें WordPress सिक्योरिटी Plugin की क्या जरूरत हैं तो आपको ये जानना बेहद जरूरी हैं कि हर वेबसाइट पर प्रतिदिन औसत 44 बार scammers के द्वारा attack किया जाता हैं। जरा सोचिए कि अगर उनमें से एक भी attack सफल हो जाता तो ये आपको कितना ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता था।
इसलिए आपकी वेबसाइट की सिक्योरिटी के लिए आपको सबसे पहले ये कदम उठाने चाहिए, आइये अब हम आपको बताते हैं कि अगर आपकी वेबसाइट पर cyber attack हो जाए तो आपको क्या परेशानी आ सकती हैं।
- ऑनलाइन क्रिमिनल आपकी वेबसाइट पर मौजूद आप का और आपके ग्राहक का डेटा चुरा सकते हैं।
- आपके बिज़नेस और आपके ग्राहकों से जुड़ी निजी जानकरी भी चोरों के हाथ लग सकती हैं।
- आपकी वेबसाइट पर मौजूद content को डिलीट भी किया जा सकता हैं।
- ऐसे में साइबर क्रिमिनल आपकी साइट पर मौजूद ग्राहकों को वायरस भी भेज सकते हैं जो आपकी साइट की SEO रैंकिंग को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
- अगर आपकी WordPress साइट हैक कर ली जाए तो उसको ठीक करवाना एक मुश्किल और महंगा काम साबित हो सकता हैं।
अब तक तो आप ये जान ही गए होंगे कि आखिर क्यों WordPress Security Plugin की आवश्यकता क्यों हैं, चलिए अब हम आपकों कुछ बेहतरीन WordPress Security Plugin के बारे में बताने जा रहे हैं।
कौन से WordPress Security Plugins हैं सबसे बेस्ट?
जब बात अपनी साइट के लिए WordPress Security Plugin चुनने की आती हैं तो ये एक मुश्किल काम हैं क्योंकि इस समय Security Plugin के बहुत से ऑप्शन मौजूद हैं। ये सभी Security Plugin अपने सिक्योरिटी फीचर और जरूरत के हिसाब से एक-दूसरे से अलग हैं, लेकिन आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको 5 बेस्ट WordPress Security Plugin के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. Sucuri
अगर मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन फ्री WordPress Security Plugins की बात की जाए तो सबसे ऊपर नाम Sucuri का आता हैं। अपनी बहुत सी खूबियों की वजह से ये Security प्लेटफॉर्म बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं। हालांकि Sucuri एक लाजवाब WordPress Security Plugin हैं लेकिन इसका Pro version इससे भी बेहतरीन हैं और हर वेबसाइट के owner के पास होना चाहिए। Sucuri की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं :
- अगर आपकी वेबसाइट में किसी तरह का Malware आता हैं तो उसे ये बिना किसी चार्ज के आपकी साइट से हटा देता हैं।
- आपकी वेबसाइट पर होने वाले हैकर्स के हमलों को रोक देता हैं और आपकी वेबसाइट को सुरक्षित रखता हैं।
- नियमित रूप से Malware स्कैन करता रहता हैं और अगर कोई Malware मिलता हैं तो उसे तुरतं हटा देता हैं।
2. iThemes Security Pro
अगर आप WordPress यूजर हैं तो आपको शायद BackUpBuddy plugin के बारें में पता होगा, इस Plugin को बनाने वाली टीम ने एक और WordPress Plugin निकाला हैं। ये Plugin इस्तेमाल करने में बेहद ही आसान हैं और इसमें मौजूद सिक्योरिटी फीचर बेमिसाल हैं।
- अतिरिक्त सुरक्षा के लिए Two-Factor Authentication
- किसी भी संदिग्ध IP को वेबसाइट एक्सेस करने से रोकना।
- नियमित रूप से WordPress बैकअप होना।
- किसी भी फ़ाइल के अपडेट होने की सूचना ईमेल के द्वारा भेजना।
3. Jetpack
इस लिस्ट में तीसरा नाम Jetpack का आता हैं इस WordPress plugin के द्वारा आप बेहद ही आसानी से अपनी वेबसाइट को स्कैन कर सकते हैं और इसके अभी तक 5 मिलियन एक्टिव यूज़र्स हैं।
- जब भी आप अपनी वेबसाइट में कोई बदलाव करते हैं तो उसका तुरतं बैकअप लेना।
- एक्टिविटी लॉग बनाना जिसके द्वारा वेबसाइट पर की गई गतिविधियों की जानकारी मिल सकें।
- Malware स्कैन करना ताकि आपकी वेबसाइट सुरक्षित रहें।
- सिक्योरिटी फीचर के अलावा इसमें डिज़ाइन फीचर और ऑटोमेटेड मार्केटिंग टूल्स भी हैं।
4. WPScan
WordPress वेबसाइट सिक्योरिटी के लिए एक और बेहतरीन Plugin हैं WPScan, ये plugin 2012 से आपकी वेबसाइट को सुरक्षित रख रहा हैं। WPScan अलग-अलग खतरों को अलग-अलग कैटेगरी में बांट कर जरूरी खतरों के बारे में आपको सूचित करता हैं ताकि आप ऐसे खतरों से बच सकें।
- Malicious खतरों से बचने के लिए हर दिन स्कैन करना।
- हर एक्टिविटी के बारे में ईमेल के द्वारा जानकरी भेजना।
- इस Plugin को इस्तेमाल करना बिल्कुल मुफ्त हैं।
5. Wordfence
Wordfence, WordPress का एक Security plugin हैं और इसमें आपकी वेबसाइट को सुरक्षित रखने के लिए बेहद ही खास फीचर मौजूद हैं। आप चाहें तो बिना कोई पैसा खर्च किये इसका बेसिक version इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसका बेसिक version बिल्कुल मुफ्त हैं और इसका प्रयोग आप जितनी मर्जी चाहे वेबसाइट के लिए कर सकते हैं।
- इसके Pro version में आप अपनी सभी साइट की देखरेख एक सेंट्रल डैशबोर्ड के द्वारा कर सकते हैं।
- अगर किसी ने आपका पासवर्ड हैक किया हैं या आपके पासवर्ड को कोई खतरा होता हैं तो उसके बारे में आपको बताता हैं ताकि आप पासवर्ड चेंज कर सके।
- हैकर्स के हमलों को रोकने के लिए Failed Login attempts की संख्या को सीमित करता हैं।
- जिस भी सिस्टम से आपके वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की जाती हैं तो उस सिस्टम का IP, अटैक करने का समय, तारीख इत्यादि को भी रिकॉर्ड कर लेता हैं Wordfence।
उम्मीद हैं आप को आज के लेख से बहुत महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी।
इसलिए, अपना WordPress Security Plugins चुनें और अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट सुरक्षित करें।
पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृपया कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें।