नए टूल्स आपके बिज़नेस की ऑनलाइन मौजूदगी एवं डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को बेहतर बनाता है। कोई भी ऐसी कंपनी जो बिजनेस में बनी रहनी चाहती है, उन्हें इस तरह के नए टूल से बच कर रहना चाहिए। आजकल ज्यादातर चीजें अब ऑनलाइन मिलने लगी है तो कीवर्ड के द्वारा अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए कंटेंट लिखना काफी आसान हो चुका है। यहां तक कि आपकी मदद के लिए अब एक टूल भी मौजूद है। आप Ubersuggest नाम के टूल के द्वारा जरूरी कीवर्ड को तेजी से ढूंढ सकते है।
इस टूल को नील पटेल के द्वारा बनाया किया गया है, ये टूल आपको बताता है कि आपकी पसंद के कीवर्ड का किस तरह इस्तेमाल किया जा रहा है और आपके कंटेंट के लिए कुछ अलग कीवर्ड भी बताता है। ये एक बिल्कुल मुफ्त सेवा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपकों Ubersuggest के बारे में बताने जा रहे है कि ये क्या है, इसके फायदे क्या है, और अपने काम में सुधार को लाने के लिए इस को कैसे इस्तेमाल कर सकते है।
Ubersuggest क्या है और ये कैसे काम करता है?
Ubersuggest एक फ्री SEO टूल है जो नए-नए कीवर्ड बनाने में मदद करता है। Ubersuggest की शुरुआत एक टूल के रूप में हुई थी जिसने Google के बताई गई शर्तों को मानने से इनकार कर दिया था। उधमी नील पटेल ने हाल में ही इसे खरीद लिया है और अब लगातार इसमें नए-नए फीचर जोड़े जा रहे है। Ubersuggest फ्री गूगल क्रोम एक्सटेंशन और एक पावरफुल SEO टूल है जो आपकों प्रति महीने लोगों के द्वारा ढूंढे जाने वाले कीवर्ड दिखाता है, उनके लिए कितने पैसे देते है और कितने लोग उसके लिए प्रतिस्पर्धा करते है, ये सब इस टूल के द्वारा पता चलता है।
Ubersuggest ना केवल आपको GoogleTM की महत्वपूर्ण जानकारी देना है बल्कि अन्य साइट जैसेकि YouTubeTM, AmazonTM जैसी साइट की भी महत्वपूर्ण जानकारी देता है। जी हां, जब आप YouTube या Amazon पर कुछ ढूंढते है तो उनमें मौजूद डेटा आपको ये बताता है कि बाकी लोगों ने कौन-कौन से टॉपिक ढूंढे है।
Ubersuggest एक ऐसा टूल है जो आपकों कीवर्ड ढूंढने में काफी मदद करता है। आप इसका इस्तेमाल Google, YouTube या Amazon पर किसी वर्ड को ढूंढने में कर सकते है। वो सभी चीजें आपकों यहां दिखाई देंगी जो कीवर्ड और टर्म आपने ढूंढी थी। आपके द्वारा ढूंढे गए किसी कीवर्ड के बारें में ज्यादा जानकारी के लिए सर्च बार के साथ में मौजूद View All पर क्लिक कीजिए।
यहां आपकों ज्यादा से ज्यादा कीवर्ड के साथ SEO की जानकारी भी मिलेगी। किसी भी एक सर्च query के बारें में ज्यादा जानकारी होना भी काफी फायदेमंद है क्योंकि इसकी वजह से आपकों उन कीवर्ड एवं वाक्यांशों को खोजने के लिए अपनी क्वेरी को कम करने की आवश्यकता होती है जिसके द्वारा आप रैंक कर सकते है।
- अगर आप Ubersuggest SEO एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना चाहते है , तो आप उसमें ग्राफ्स एवं ट्रेंड्स का इस्तेमाल भी कर सकते है। ये ग्राफ आपकों ये बताते है कि कंप्यूटर एवं स्मार्टफोन पर किसी एक कीवर्ड को कितने लोगों ने ढूंढा है।
- अगर आप Google पर किसी चीज की तलाश करते है तो आप देख सकते है कि हर एक URL पर कितने लोग है। आपकी दाई तरफ साइड बार में आप ये सकते है टॉप 10 परिणाम को कितने लोगों ने देखा है।
- आर्गेनिक रिजल्ट के नीचे की तरफ आपकों एक बबल दिखाई देगा जो आपकों एवरेज ऑथोरिटी एवं डोमेन को रेफर करने वाली हर साइट का डोमेन स्कोर दिखाता है। इसके अलावा बबल आपकों दूसरी साइट के टॉप 10 रिजल्ट भी दिखाता है। ये संभव है कि आप इस जानकारी के द्वारा आप अपने लिंक-बिल्डिंग योजनाओं को बेहतर बना सकते है।
- आप कहा रहते है और किस भाषा को आप बोलते है, आप इसका भी चुनाव कर सकते है।
- इसके अलावा यहां एक ट्रेंड चार्ट भी होता है ‘people also search for’, ‘trending keywords’ और लंबे कीवर्ड्स भी होते है।
Ubersuggest एक ऐसी साइट है जो आपकों इसके बारे में जानने में मदद करती है।
सबसे पहले आप ये सोचेंगे कि Ubersuggest का Uber एप से कुछ लेना देना है पर इन दोनों को आपस में मिक्स मत कीजिये। एक तरफ जहां Uber एक कंपनी है जो अपनी मोबाइल एप के द्वारा प्राइवेट यात्रा के लिए गाड़ियां प्रदान करती है तो वहीं दूसरी तरफ Ubersuggest एक कीवर्ड रिसर्च टूल है जो आपके कंटेंट मार्केटिंग को बेहतर बनाता है।
पिछले वर्ष की शुरुआत से अब तक इस टूल में बहुत बदलाव आ चुका है। ऐसा समझा जाता है ये इस्तेमाल करने में बेहद ही आसान है और बाकी प्रतिद्वंदियों के मुकाबले इस पर इतनी ज्यादा प्रतिबंध नहीं है। क्योंकि ये इस्तेमाल में बेहद ही आसान है इसलिए हम ये कह सकते है कि यहीं इसकी मुख्य वजह है कि आज के समय में बहुत से लोग इसका इस्तेमाल कर रहें है।
ये कैसे काम करता है?
सबसे पहले, आपकों आपकी सर्च में दिखाई देने वाले पेजों की भाषा का चयन करना होगा। अब आप जिस शब्द की तलाश में है उसे लिखिए और फिर search पर क्लिक कीजिए। लीजिये हो गया, अब आप इतनी आसानी से देख सकते है कि कैसे एक अकेला शब्द इंटरनेट पर इतना ज्यादा प्रभाव डाल सकता है।
Ubersuggest, में आप ये देख सकते है कि पिछले वर्ष में आपके द्वारा सर्च किये गए कीवर्ड पर कितनी रिसर्च एवं डेवलपमेंट करी गई है, कितना मुश्किल है SEO स्ट्रेटेजी के साथ काम करने में और कितना आपने खर्चा किया है किसी स्पॉन्सर्ड लिंक को लेने में।
प्रयोग में लाना
जैसा कि आपने देखा कि Ubersuggest एक बेहतरीन टूल है और ये आपकों आपके कंटेंट को प्रमोट करने के नए तरीके भी बताता है। जो जानकारी आप देते है उसके द्वारा अपनी ऑनलाइन मौजूदगी को बेहतर बनाने के साथ आपके बिजनेस के बारें में भी दुनिया को बता सकते है।
जो आईडिया मिले उसके अनुसार काम कीजिए
Ubersuggest के बहुत से खास फीचर्स है पर उसमें एक है समांतर शब्दों के सुझाव देना। ये काफी रिसर्च करने के साथ ये भी बताता है कि जिस कीवर्ड का आपने इस्तेमाल किया है क्या वो आपके लिए फायदेमंद है या नहीं? ऐसे आईडिया दिए जाते है जो आपके कीवर्ड के बेहद करीब होते है, आप अपनी कंपनी की वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कंटेंट लिख सकते है जिसके द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोग विजिट करेंगे।
पुराने पोस्ट टाइटल को बदलने के लिए, उन्हें उस कीवर्ड के साथ अलाइन कर दीजिए जिससे आपको ज्यादा पैसे वापस आए हो।
SERP की तरफ ध्यान दीजिए
SERP जिसकी फुल फॉर्म Search Engine Results Page होती है। ये गूगल पर एक ऐसा पेज है जिस पर आपके द्वारा सर्च किये गए नाम के सभी लिंक दिखाई देते है। अगर आप ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहते है और टॉप पर बने रहना चाहते है तो आप साइट पर स्पॉन्सर्ड लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते है।
ये सभी पहले लिंक है जो आपको तब दिखाई देंगे जब आपने कुछ सर्च किया होगा। ये आपकी सर्च के बेहद करीब होते है और आप जिस विषय की तलाश में होते है ये उससे जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी दिखाता है। टेक्स्ट का स्ट्रक्चर एवं बोलने के लिए इस्तेमाल होने वाली भाषा जिसके बारे में आप बात कर रहे है इस पेज पर देखे जा सकते है।
जब आप Ubersuggest का इस्तेमाल करते है, तो आप इस बात पर भी निगाह रख सकते है कि आपके प्रतिद्वंद्वी क्या पोस्ट कर रहें है और वो किन कीवर्ड का अपने SEO के लिए ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहें है। बाजार के बारें में जानकारी रखना बेहद ही जरूरी है कि ये किस का हिस्सा है और ये भी देखिए कि क्या आप कंटेंट को गलत तरीके से तो नहीं बांट रहें है।
अवसरों को पहचानिए
अब आप जब ये जान चुके है कि Ubersuggest कितना लाभदायक है, अब समय आ गया है कि आप इस टूल के द्वारा दिए जाने वाले अवसरों के साथ काम कीजिये। आप अपनी टीम के साथ बैठकर ये मन्त्रणा कर सकते है कि आप किसी कटेंट में कितने शब्द जोड़ सकते है और उसके बाद अपने कंटेंट के लिए बेहतरीन SEO स्ट्रेटेजी चुनिए।
यही एक तरीका है जिसके द्वारा आप अपनी टीम को एक साथ काम पर लगा सकते है और सबसे ज्यादा सक्रिय लोगों को उनके लक्ष्य की प्राप्ति में लगा दीजिए। बेहतरीन आर्टिकल्स एवं मटेरियल देने के लिए एक एडिटोरियल कैलेंडर बना लीजिए ताकि वो आपको आपके प्लान के लिए मदद कर सकें एवं आप और भी ज़्यादा अच्छे से सोच सकें।
Ubersuggest के साथ SEO पर काम कीजिए
Ubersuggest एक टूल है जो SEO तकनीक बनाता है और ये आपको बेहतर एक्सपीरिएंस देने के लिए आपकी डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को और भी बेहतर बनाता है। ऐसा बिल्कुल नहीं कहा जा सकता है कि आपको कितनी बार सर्च लगाना होगा या ये कुल कितना समय लेगा उन सर्च का परिणाम दिखाने में।
इसके अलावा बाजार पर नजर बनाए रखने एवं एक बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी आकलन करने के लिए ये एक बढ़िया तरीका है। ये बड़ी तेजी से आपकों उन आइटम के बारें में बता देता है जिसके द्वारा आप अच्छी रैंकिंग हासिल कर सकें और मार्किट ट्रेंड में टॉप पर बने रह सकें। लोगों को इस टूल की हमेशा ही जरूरत रहती हैं।
कीवर्ड्स के लिए आईडिया प्रदान करता है- Ubersuggest
Ubersuggest में आपकों ‘Keywords Ideas’ के नाम से एक सेक्शन दिखाई देगा। यहां 5 ऐसे तरीके है जिसके द्वारा आप इस टूल की मदद से कीवर्ड सुझाव देख सकते है। इसके अलावा इस टूल में निम्नलिखित चीजें भी उपलब्ध है।
- स्टैण्डर्ड कीवर्ड सुझाव
- संबंधित कीवर्ड से जुड़े आईडिया
- सवाल
- प्रेपोसिशन्स
- आकलन
ये क्यों जरूरी है?
अगर आप केवल एक शब्द के बारें में ही लिखना चाहते हो तो ऑनलाइन कंटेंट बनाने का कोई फायदा नहीं है। आमतौर पर ये कुछ चीजों का मिश्रण होता है जैसेकि आपकी पसंद, सवाल और उस शब्द से जुड़े अन्य आईडिया। इसके अलग कीवर्ड आईडिया पार्ट की मदद से आप उन टॉपिक की लिस्ट आसानी से बना सकते है जिनके बारें में आप अपने कंटेंट में लिख सकते है।
Ubersuggest का इस्तेमाल करना है या नहीं करना है, ये आप पर है
अगर आप SEO टूल्स पर पैसा नहीं खर्च करना चाहते है या आपके पास उसके लिए पैसे नहीं है तो आप Ubersuggest को मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है। इसमें बहुत सा डेटा मौजूद है जिसका इस्तेमाल आप कीमती SEO इनसाइट और आईडिया प्राप्त करने के लिए कर सकते है जिनको आप अपने बिज़नेस में टारगेट करना चाहते है। Ubersuggest एक क्रोम एक्सटेंशन है जो आपकों YouTube में कीवर्ड एवं डेटा देखने देता है।
FAQs
Ubersuggest टूल क्या है?
Ubersuggest एक बेहतरीन SEO टूल है जो आपकों मंथली सर्च ट्रैफिक, CPC और कम्पटीशन आईडिया दिखाता है और ये फ्री क्रोम एक्सटेंशन है। मोबाइल एवं डेस्कटॉप के मंथली सर्च आपकों ग्राफ में दिख जाती है।
किन ब्राउज़र में ये एक्सटेंशन मौजूद है?
जब सबसे पहले इस एप कप बनाया गया था तो ये सिर्फ Google Chrome के लिए थी पर अब इसका इस्तेमाल अन्य ब्राउज़र पर करने के लिए काम चल रहा है।
क्या इसके सभी फीचर इस्तेमाल के लिए मुफ्त है या कुछ चार्ज देने भी पड़ते है?
इस क्रोम एक्सटेंशन में मौजूद सभी फीचर का आप इस्तेमाल बिल्कुल मुफ्त में कर सकते है जिसमें आपकों प्रति दिन के हिसाब से बहुत डेटा मिलता है ताकि आप उन सभी का इस्तेमाल सही से कर सकें। आपकों इस एप पर ज्यादा डेटा को इस्तेमाल करने के लिए कुछ भी पैसे देने की जरूरत नहीं होती है।