Google Algorithm Updates क्या हैं और कैसे काम करता हैं?

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 100 Views
9 Min Read
Google Algorithm Updates

Google Algorithm Updates, ये शब्द उन लोगों के लिए बिल्कुल भी नया नहीं हैं जो लोग ब्लोगिंग (Bloging) के क्षेत्र में जुड़े हुए हैं या वो खुद एक ब्लॉगर (Blogger) हैं। हर Blogger को अपने कार्यकाल में SEO updates के अनुसार ही काम करना पड़ता हैं और यही SEO Updates Google Algorithm Updates से जुड़े होते हैं। इसके अलावा Bloggers को पता होता हैं कि किस तरह SEO के अनुसार ही काम किया जाता हैं वरना उनकी सारी मेहनत खराब हो सकती हैं।

मुख्य रूप से Google Algorithms को इसलिए ही ईजाद किया गया हैं ताकि SEO के नियमों का सही से पालन किया जा सकें। SEO के नियम का पालन करने का मतलब ये हैं कि आप कभी भी किसी गलत तरीके से Blogging ना करे। क्योंकि जब आप बिना SEO के काम करते हैं तो भले ही आपको जल्द ही परिणाम मिल जाए लेकिन ये चीज लंबे समय तक कारगर नहीं रहती।

अगर हम अपने आर्टिकल या ब्लॉग को Google में Rank कराना चाहते हैं तो आपको SEO के सही तरीकों के अनुसार ही कार्य करना होगा क्योंकि जब हम Illegal तरीके से content या post अपलोड करते हैं तो कई बार वो बहुत जल्द ही Google में रैंक तो हो सकते हैं लेकिन ये सिर्फ कुछ समय तक ही रहेगा।

क्या होता हैं Google Algorithm और कैसे करता हैं ये काम?

Google Algorithm का मुख्य काम फ़िल्टर या छंटाई करने का होता हैं, यानी कि यूजर जिस किसी भी चीज की जानकारी जानना चाह रहा हैं तो Google Algorithm के द्वारा सर्च इंडेक्स से वो सटीक और सही जानकारी निकाल कर यूजर को तुरंत देनी होती हैं ।

सभी सर्च इंजन जब भी कोई चीज सर्च करते हैं तो सभी सर्च इंजन कोई जानकारी देने से पहले रैंकिंग सिगनल का प्रयोग करते हैं और रैंक के अनुसार वेब पेज को शो कर देते हैं। Google Algorithm Updates के द्वारा Bloggers, बोट्स या अन्य लोगो के गलत तरीकों के द्वारा कार्य करने के तरीकों पर रोक लगा देते हैं।

जब Google Alogorithm को शुरू किया गया था तो उस समय इसमें Google के द्वारा बहुत ही कम उपडेट्स लाये गए थे, लेकिन अभी हाल के ही वर्षों में देखा गया हैं कि Google के द्वारा लगातार Updates किये जा रहें हैं कई बार तो ये Update आसानी से दिखाई नहीं देते। लेकिन हर बार ऐसा नही होता क्योंकि कई बार Google के द्वारा इतने बड़े पैमाने पर Algorithm Updates किये जाते हैं जो काफी ज्यादा प्रभावी होते है।

Google Algorithm में बहुत से रूल्स होते हैं और वो Blogger या Content Writer उनको मान कर अपने ब्लॉग या आर्टिकल पर काम करते हैं तो ऐसे में उनके ब्लॉग को Google के द्वारा सबसे ऊपर रखा जाता हैं। Google के द्वारा Google Algorithm में लगातार बदलाव इसलिए भी किये जाते हैं कि कोई इनके साथ छेड़खानी ना कर सकें।

Google Algorithm Updates के प्रकार?

अभी तम हमने Google Algorithm क्या होता हैं और ये कैसे काम करता हैं, पढ़ा हैं पर अब हम ये जानेंगे कि Google Algorithm के मुख्य रूप से कौन से प्रकार होते हैं। वैसे तो Google के काफी सारे Updates है लेकिन उनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं जो बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं आइए जानते हैं उनके बारें में।

  • Google Panda
  • Google Humming Bird
  • Google Penguin

ऊपर हमने आपको Google Algorithm के तीन मुख्य Update के बारें में बताया हैं अब हम इन तीनों के बारें में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

Google Panda

Google Algorithm Updates में Google Panda Update का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता हैं, और इसका मुख्य कार्य साइट पर उपलब्ध Content की Quality पर ध्यान देना होता हैं। ये Update उन लोगों पर बहुत ज्यादा प्रभाव डालता हैं जो अपने content में ज्यादा ध्यान नहीं देते जैसेकि स्पेलिंग मिस्टेक्स (Spelling Mistakes), Gramatical Error या फिर गलत फॉर्मेट में कंटेंट अपलोड करना इत्यादि।

इस वजह से ही जिन साइट में कंटेंट की क्वालिटी सही नहीं होती तो Google Panda Update की वजह से वो साइट Google में काफी नीचे चली जाती हैं और केवल वही साइट सबसे ऊपर दिखाई देती हैं जिनमें High Quality कंटेंट होते हैं। Google Panda Update डुप्लीकेट कंटेंट को भी आगे नहीं आने देता और उन्हें डुप्लीकेट टेक्स्ट के नाम से टैग कर दिया जाता हैं।

Google Panda अपडेट को Google द्वारा 23 फरवरी 2011 को लांच किया गया था, और जब यही चीज सामने आई कि ये Update केवल कंटेंट क्वालिटी पर ही फोकस रखता हैं। कई बार ऐसा होता हैं कि बहुत सी साइट पर बिना किसी अध्ययन के ही आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट कर दिये जाते हैं और जब कोई यूजर किसी जानकारी हेतु सर्च इंजन पर कीवर्ड्स को खोजता था तो उसे कोई भी सटीक जानकारी नहीं मिल पाती थी।

Google Humming Bird

Google Algorithm में इस अपडेट की भी बहुत बड़ी भूमिका हैं, इसका मुख्य कार्य होता हैं कि सर्च इंजन में किसी भी जानकारी के लिए हमेशा सही वेब पेज ही दिखाई दे। Google Humming Bird अपडेट का ईजाद मुख्य रूप से किसी भी यूजर की सर्च queries को अच्छे से समझ कर उसके अनुरूप रिजल्ट दिखाए।

अगर Google की माने तो उनके अनुसार Humming Bird अपडेट ऐसी साइट को ज्यादा दिखाता हैं जिन पर मौजूद कंटेंट High Quality में होते हैं और उस साइट पर यूजर को उनके सवालों के अनुरूप सटीक और सही जवाब मिल सकें। जब हमारा कंटेंट पठनीय (Readable) होता हैं तो ऐसे में Conversational सर्च को पढ़ना आसान हो जाता हैं और यूजर को हर तरह की query का सही से जवाब मिलने लगता हैं, ये सब Google Humming Bird अपडेट की वजह से ही होता हैं।

Google Algorithm Update में Google Humming Bird को 2001 में शूरू किया गया था और इस बारें में किसी को भी जानकारी नहीं होती कि कब Google के द्वारा इसमें अपडेट किये जाते हैं या बदलाव किये जाते हैं।

Google Penguin Update

Google Algorithm Update में Google Penguin Update का भी एक महत्वपूर्ण योगदान होता हैं। अगर बात इसके उद्देश्य की जाए तो इसका मुख्य कार्य साइट में उपलब्ध लिंक (Link) की क्वालिटी को चेक करना होता हैं। Google के द्वारा इस update को 24 अप्रैल 2012 में लागू किया गया था।

ऐसी कोई भी साइट्स जिनमें Low Quality Links होते हैं जो Link Badges, Low-Quality Directories या Blog Spam से लिये होते हैं, तो ऐसी साइट्स पर Google Penguin Update अपना प्रभाव डालता हैं। ये अपडेट उन साइट्स को Google में रैंक नहीं करने देता। इसके पीछे ये मुख्य वजह होती हैं कि उन साइट्स में लिंक लगाते समय सही तरीकों का इस्तेमाल नहीं किया होगा या हो सकता हैं कि SEO के नियमों को ना मानते हुए Backlinks लगाये हो।

जो लोग लिंक बाहर से खरीद लेते हैं ताकि उनकी साइट रैंकिंग करने लग जाए लेकिन इसे Google के द्वारा गलत माना जाता हैं इस वजह से वो साइट रैंक नहीं कर पाती।  इसलिए हमेशा अपनी साइट में से low quality links को हटा देना चाहिए ताकि Google Penguin Update का आपकी साइट पर प्रभाव नहीं पड़े।

Share This Article
Exit mobile version
x