Google AMP क्या हैं? फायदे और नुकसान

Editorial Team
By Editorial Team 94 Views
8 Min Read
Google AMP

आजकल हर कोई इंटरनेट का प्रयोग करने लगा हैं, आप भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते होंगे, क्या कभी आपने ये नोटिस किया हैं कि काफी सारी वेबसाइट ऐसी होती हैं जिनके नीचे एक तीर के जैसे निशान बना होता हैं जिसे AMP का सिग्नल भी कहते हैं। अगर आपने ये निशान देखा होगा तो ये जरूर सोचा होगा कि ये निशान क्यों बना होता हैं और इसका क्या फायदा होता हैं, आज के समय में इंटरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्मार्टफोन पर होता हैं।

कहा जाता हैं कि जब से स्मार्टफोन आने शुरू हुए हैं तब से ही इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल कंप्यूटर की बजाए स्मार्टफोन पर होने लगा हैं। एक सर्वे के अनुसार इस समय पूरी दुनिया में लगभग 70% से 75% लोग स्मार्टफोन यूज़ करते हैं जिनमें से लगभग 55% से 57% लोग उसमे इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। लोगों को और भी बेहतर अनुभव प्राप्त हो इसलिए Google के द्वारा Google AMP की शुरुआत की गई जिससे कि कोई भी इंटरनेट के द्वारा किसी भी वेबसाइट को बिना किसी मुश्किल के खोल सकें।

- Advertisement -

Google AMP मोबाइल यूज़र्स के लिए बहुत फायदेमंद हैं इसलिए इसे Mobile Friendly भी कहा जाता हैं, Google AMP के बहुत से फायदे हैं। आज के इस लेख में हम आपको Google AMP क्या होता हैं और Google AMP से जुड़े फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्या होता हैं Google AMP?

AMP यानी Accelerated Mobile Pages ये एक ऐसा Open Source फ्रेमवर्क हैं जिसके द्वारा किसी भी वेब पेज को मोबाइल यूजर के लिए यूजर फ्रेंडली बनाया जाता हैं। इसकी मदद से इंटरनेट पर मौजूद किसी भी तरह के कंटेंट को बिना किसी परेशानी के मोबाइल फ्रेंडली बना दिया जाता हैं। ये एक तरह से एक एप्लीकेशन (Application) की तरह से काम करता हैं जिसकी सहायता से सभी वेब पेज मोबाइल में इस्तेमाल लायक काम करने लगते हैं।

- Advertisement -

Google AMP की सहायता से सभी वेब पेज मोबाइल पर काफी तेजी से खुलते हैं, इसमें Cache, HTML और JS भी होते हैं जिसके कारण कोई भी वेबसाइट यूजर के लिए अच्छे से काम करने लगती हैं। भले ही वेबसाइट में PDF, वीडियो या ऑडियो हो फिर भी AMP की मदद से वेबसाइट स्मार्टफोन में load time को accelerate करती हैं।

AMP के द्वारा वेबसाइट का मोबाइल में जो पेज खुलता हैं उसमें केवल वहीं चीजे दिखाई देती हैं जो किसी भी वेबसाइट के लिए जरूरी होती हैं। इसके अलावा वो चीजे जिनकी वजह से वेबसाइट खुलने में समय लगता हैं तो AMP उन्हें नजरअंदाज कर देता हैं इसलिए मोबाइल में कोई भी वेबसाइट बहुत तेजी से खुलने लगती हैं जिसके कारण स्मार्टफोन यूजर को वेबसाइट पर ज्यादा समय मिल जाता हैं जानकारी पड़ने के लिए।

- Advertisement -

क्या होते हैं Google AMP के फायदे?

  • Loading Time की होती हैं Speed Up

जब से Google AMP को लागू किया गया हैं तब से ही सभी Website की Loading Time में तेजी आ गई हैं, Google AMP बिना काम के एक्सटेंशन को मोबाइल में load नहीं करता जिसकी वजह से वेबसाइट काफी तेजी से खुलती हैं।

  • Mobile Ranking बढ़ाने में मदद

Google AMP से वैसे वेबसाइट की Mobile Ranking तो नहीं बढ़ती पर इसकी वजह से वेबसाइट मोबाइल पर तेजी से खुलने लगती हैं और उसका रेस्पॉन्स टाइम (Response Time) में भी काफी सुधार आता हैं। इस वजह से वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने लगता हैं और उसकी वजह से मोबाइल रैंकिंग में वृद्धि होने लगती हैं।

  • Website के सर्वर के परफॉर्मेंस में वृद्धि

जैसाकि हम समझ चुके हैं कि Google AMP की मदद से कोई भी वेबसाइट तेजी से खुलने लगती हैं और इस वजह से वेबसाइट को ज्यादा ट्रैफिक मिलने लगता हैं पर इसकी वजह से सर्वर पर ज्यादा भार नहीं पड़ता और इसलिए वेबसाइट के सर्वर के परफॉर्मेंस में वृद्धि होने लगती हैं

  • Informational Websites के लिए

Google AMP सभी informationl websites के लिए एक वरदान की तरह होता हैं क्योंकि हमेशा इन वेबसाइट में इमेज या वीडियो के स्थान पर text होते हैं, Google AMP की वजह से वेबसाइट पर मौजूद सभी बेकार के एक्सटेंशन हट जाते हैं जिसकी वजह से वेबसाइट की स्पीड और भी तेज हो जाती हैं।

  • मोबाइल पर सर्फिंग करने में सहायता

ये तो सब भली भांति जानते हैं कि अगर वेबसाइट स्लो चल रही हो तो मोबाइल में उसे ब्राउज (Browse) करने में काफी दिक्कत आने लगती हैं लेकिन Goole AMP से वेबसाइट का लोडिंग (Loading) समय कम होने के कारण मोबाइल पर वेबसाइट चलाने में आसानी रहती हैं।

क्या होते हैं AMP के नुकसान?

  • कम हो जाता हैं Advertisement Revenue

यहां ये बात समझने वाली हैं कि AMP के इस्तेमाल से किसी भी वेबसाइट की advertisement में कमी आने लगती हैं और इसी की वजह से Advertisement के रेवेन्यू (Revenue) में बहुत कमी आने लगती हैं, ये भी हो सकता हैं कि वेबसाइट के owner को अपनी कमाई का कुछ भी खोना पड़े।

  • E-Commerce Website के लिए नुकसानदेह

आजकल हर कोई अपने स्मार्टफोन पर E-Commerce वेबसाइट को access करता हैं, इन सभी वेबसाइट पर Text के बजाए images होती हैं जिनका इस्तेमाल प्रोडक्ट को दिखाने के लिए किया जाता हैं। Google AMP के प्रयोग से ये सभी चीजें दिखाई नहीं देती हैं और इसका सीधा असर Revenue पर पड़ता हैं।

  • Website पर मौजूद Cache का प्रभाव

किसी भी वेबसाइट की परफॉर्मेंस बढ़ाने में Cache का बहुत किरदार होता हैं, पर Google AMP से वेबसाइट पर Cache का एक नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं क्योंकि इसकी वजह से Cache मेमोरी का ज्यादातर हिस्सा केवल उसी वेबसाइट को स्टोर करने में प्रयोग हो जाता हैं।

  • वेबसाइट की Ranking पर नहीं पड़ता फर्क

अगर किसी Blogger को ये लगता हो कि अपनी वेबसाइट पर Google AMP के इस्तेमाल से उनके ब्लॉग या साइट की रैंकिंग बढ़ने लगेगी तो ये बात बिल्कुल गलत हैं क्योंकि इस बारे में खुद Google ने कहा था कि AMP की वजह से किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ता।

  • वेबसाइट की Analytics पर होता हैं बुरा प्रभाव

ये बात बिल्कुल सही हैं कि Google AMP वेबसाइट के Analytics के लिये सहायक होता हैं लेकिन इसके लिए AMP को वेबसाइट के सभी वेब पेज के लिए अलग-अलग तरह के tag का इस्तेमाल करना होगा और इस वजह से ये वेबसाइट के usage को कम कर देता हैं। इसका सीधा प्रभाव वेबसाइट पर बुरे प्रभाव के रूप में होता हैं।

हमें आशा हैं कि आपको हमारा आज का ये लेख पसंद आया होगा और आपको Google AMP से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी, हम आगें भी आपके साथ ऐसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी साझा करते रहेंगे।

Share This Article
x