आजकल की इस चलती दुनिया में अब हर कोई व्यक्ति digital currency में invest कर रहा हैं या फिर करना चाहता हैं। जिसकी वजह से वह क्या होते हैं और वह किस तरह से काम करे हैं यह जानकारी भी उन लोगो के लिए उतनी ही जरुरी पड़ जाती हैं। अब तो इस क्षेत्र में नए लोग भी निवेश करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं और वह भी अक्सर digital currency के बारे ज्यादा से ज्यादा जानने को व्याकुल रहते हैं।
अगर आप भी इन digital currency में invest करना चाहते हैं और आपको किसी भी digital currency के बारे में जानकारी नहीं हैं तो आप इसके लिए घबराने की ज़रूरत नहीं हैं। क्योंकि हम आपको हमारे article की माध्यम से digital currency के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। ताकि आप भी जान सकें वह आखिर क्या होते हैं और यह किस तरह से काम करते हैं।
इसीलिए आज हम आपको हमारे इस Article के माध्यम से chainlink के बारे में सभी जानकारी बताने जा रहे है। इसमें हम आपको बताएँगे कि Chainlink क्या है और यह किस तरह से काम करता है। क्योंकि आप digital currency के बारे में जान रहे हैं इसीलिए हो सकता हैं कि आप निवेश करने के बारे में भी सोच रहे हो।
इसीलिए हम आपको यह भी बताएँगे कि क्या chain link में निवेश करना सही हैं या नही। अगर आप यह सभी जानकारी को जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस article के आखिर तक जुड़े रहे और सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि आप सभी जानकारियों को अच्छी तरह से समझ जाये।
What is Chain link
अगर हम आपको बताये कि Chainlink क्या होता है। तो Chainlink एक ऐसा oracle network है और इसके ज़रिये digitally contracts पर smart contractors को real world की information को लिया जा सकता है। जैसे की अगर आप एक contract बनाना चाहते है और आप किसी दूसरी organisation के साथ digitally किसी contracts को sign करना चाहते है। तो इस process के लिए आपको जो भी information चाहिए होगा।
वह information आप किसी oracle network से ले सकते है। जो की एक आसान तरीका है किसी भी organisation की जानकारी को प्राप्त करने का। तो इसीलिए Chainlink को बनाया गया है, ताकि इसके ज़रिये smart contracts और real worlds को जोड़ा जा सकें।
क्या है chainlink
Chain link smart contracts और real world को एक तरह से जोड़ने का काम करता है। जिस वजह से लोगो को smart contracts को बनाने में काफी ज्यादा आसानी होगी और इस process के लिए उनको जो भी जानकारी चाहिए होगी उन्हें वह real world के हासिल कर सकेंगे।
जिस वजह से यह काम काफी आसानी से हो जायेगा और इसमें काफी ज्यादा समय भी बचेगा। क्योंकी आप Chainlink के ज़रिये अपने contracts को बहुत ही आसानी से बना सकते है और इसके लिए आपको जो भी information चाहिए होगी उन्हें आप बहुत ही जल्दी और आसानी से बना सकते है।
कैसे खरीदे chain link कॉइन
चलिए अब जानते है कि आपको इससे खरीदना चाहिए या नहीं। लेकिन इससे पहले हम जानते है कि आप chainlink को खरीद कैसे सकते है। chainlink को खरीदने के लिए आपको कोई खास documents कि ज़रूरत नहीं है और इससे खरीदना बहुत ही आसान है। आप इससे खरीदने के लिए किसी भी exchange platform में जा सकते है जहां पर इससे support किया जाता है। उस जगह से इसे खरीदना काफी आसान होगा।
Chain link में निवेश करना कोई बुरा ख्याल नहीं है अगर आप chainlink में निवेश करना चाहते है तो आप बेझिझक कर सकते है। क्योंकि आपकी ही तरह कई लोग chainlink पर निवेश कर चुके है और उन्होंने इससे अपना काफी अच्छा फ़ायदा भी उठा चुके है। इसीलिए अगर आप इसमें निवेश करने का फ़ैसला ले रहे हैं तो यह आपका ग़लत फैसला नहीं होगा। लेकिन आपको फिर भी सावधान रहना होगा।
How it works
अब आपने Chainlink के बारे में काफी कुछ जान लिया है। जिसके बाद आपको यह भी जानने की आवश्यकता होगी की यह आखिर किस तरह से काम करता हैं। तो चलिए जानते है कि Chainlink काम कैसे करता है। दरसल Chainlink एक प्रकार का oracle network जो payment के method के रूप में किसी digital coin के रूप में काम करता हैं। यह oracle network के ज़रिये कुछ डेटा प्रदान करता हैं जिसके लिए कुछ नियमें और शर्ते लागु की गई हैं। Chainlink और इसे support करने वाली Blockchain technique भी oracle network के ज़रिये एक बेहतर service प्रदान करती हैं। जिसके ज़रिये users को voting credentials और user credentials करने जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएँगी।
Link token उस unit की value ko दिखता हैं जिसे user ने oracle network की serves को प्रधान करने के लिए use किये हैं। जबकि blockchain infrastructure से जो भी लेन देन किया जाता हैं और link token द्वारा उससे verify भी किया जाता हैं।
Conclusion
आज हमने आपसे हमारे इस article के माध्यम से Chain link के बारे कई सारी जानकारियां प्रदान की है। जैसे Chain link क्या हैं और Chain link किस तरह से काम करता है और साथ ही हम ने आपको यह भी बताया है कि Chain link में निवेश करना आपका सही फैसला होगा या नहीं और आप किस तरह से chain link में निवेश कर सकते है।
उम्मीद है कि आपको हमारे इस article से मिली जानकारी पसंद आई होगी। जिसके माध्यम से आप chain link के बारे में काफी कुछ जान पाए हैं। इसीलिए हमे आप से गुज़ारिश है कि आप हमारे इस article को अपने दोस्तों के बीच ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
FAQs
Chainlink को किस मक्सद से बनाया था ?
Chainlink को इसीलिए बनाया गया है ताकि इसके ज़रिये smart contracts और real worlds को जोड़ा जा सकें।
Chainlink किस तरह काम को आसान बनता हैं ?
Chainlink online smart contracts को बनाने के procrss को आसान बना देता हैं।
Chainlink किस तरह से काम करता हैं ?
दरसल Chainlink एक प्रकार का oracle network हैं जो payment के method के रूप में किसी digital coin के रूप में काम करता हैं।
Chainlink लोगो को इतना ज्यादा क्यों पसंद आ रहा हैं?
क्योंकि Chainlink oracle network के ज़रिये काम करता हैं।
क्या Chainlink में निवेश करना सही हैं?
अगर आप Chainlink में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपका ग़लत फैसला नहीं होगा।