जब भी हम इंटरनेट पर किसी वेबसाइट को विजिट करते है तो सबसे पहले हमें URL की जरूरत होती है, इस URL की वजह से ही इंटरनेट पर ट्रैफिक बढ़ता है। नए ब्लॉगर्स के लिए URL तो बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कि URL क्या होता है और URL की जरूरत क्यों पड़ती है?
URL क्या होता है?
इससे पहले कि हम ये समझे कि URL क्या होता है या फिर हम URL Meaning को जाने, उससे पहले हमें URL की परिभाषा समझनी होगी। URL का मतलब Uniform Resource Locator होता है और इसकी भूमिका इंटरनेट पर मौजूद हर वेबसाइट में होती है। हर URL के अलग-अलग पार्ट होते है और बहुत से ऐसे कारक है जो आपस में URL के पार्ट्स को प्रभावित करते है। URL ना केवल वेबसाइट के होते है बल्कि कई बार अलग-अलग पेज के लिए भी URL होते है।
What is the URL Example?
उदाहरण के तौर पर अगर आप इंटरनेट पर https://www.cricbuzz.com सर्च करेंगे तो आप इस वेबसाइट के मेन पेज यानी होम पेज पर पहुंच जाएंगे लेकिन जब https://www.cricbuzz.com/cricket-news सर्च करेंगे तो हम वेबसाइट के अलग पेज पर पहुंच जाएंगे। हर वेबसाइट की जरूरत होती है कि उसका URL indexed हो जाए लेकिन इसके साथ ही ये Search Engine Optimization के लिए भी जरूरी होता है। जब भी हम हमें इस बात की थोड़ी बहुत जानकारी हो जाती है कि कोई भी URL कैसे काम करता है तो हमारें लिए काफी आसान हो जाता है।
जानिए URL के Components के बारें में
Uniform Resource Locator यानी URL के कुल तीन Components होते है और इन तीनों को Protocol, Domain एवं Path कहा जाता है। चलिए अब हम URL के इन तीनों Components के बारें में विस्तार से जानते है।
The Protocol
जब भी हम किसी URL को देखते है तो उसमें सबसे पहले हमें https:// दिखाई देता है। दरअसल हम लोग किसी भी URL के इस शुरुआती हिस्से को भूल जाते है और कई बार तो हम इसे ब्राउज़र के एड्रेस बार मे लिखना भूल जाते है। हालांकि इसका प्रयोग करना अनिवार्य माना जाता है क्योंकि इससे हमें पता चलता है कि कैसे वेबसाइट के सर्वर से connect करना है। जब एक बार server से connection जुड़ जाता है तो ब्राउज़र उस सर्वर से जानकारी प्राप्त करता है और उसे भेजता है।
बिना Protocol के हमारा कंप्यूटर वेबपेज की जानकरी को read करने में असफल रहेगा और आपको सही जानकारी नहीं दे पाएगा। इंटरनेट पर सबसे ज्यादा प्रयोग में HTTP (Hypertext Transfer Protocol) आता है और कई बार हमें HTTPS भी देखने को मिलता है। वैसे तो HTTPS देखने मे HTTP के जैसे ही लगता है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से ये ज्यादा सुरक्षित है। बैंक और ऑनलाइन रिटेलर से जुड़े URL और ऐसे सभी URL जो किसी पेमेंट से जुड़े होते है उसमें HTTPS का इस्तेमाल किया जाता है
The Domain
Domain name URL का दूसरा हिस्सा होता है, जब किसी कंपनी का नाम या ब्रांड awareness की बात होती है तो Domain name की वजह से ही हमें ये पता चल पाता है कि हम किस कंपनी के URL को ब्राउज कर रहे है। उदाहरण के तौर पर जब हम www.cricbuzz.com को देखते है तो हमें समझ आता है कि हम Cricbuzz की साइट को ओपन कर रहें है। जब हम किसी Domain name को address bar में टाइप करते है तो ज्यादातर समय हमें ब्राउज़र द्वारा वेबसाइट के landing page पर भेज दिया जाता है।
क्या आप जानते है कि किसी भी Domain Name के दो अलग component होते है इसमें पहला हिस्सा उसका नाम होता है तो वहीं दूसरा हिस्सा TLD या Designator होता है जो ज्यादातर .com, .Org या .Net होती है। जब भी हम किसी Domain name को खरीदते है तो अक्सर हमें उनके pricing में जो फर्क देखने को मिलता है वो TLD की वजह से ही होता है। .Com डोमेन .Org की तुलना में ज्यादा महंगा होता है, इसलिए कभी भी अपने Domain को रजिस्टर करने से पहले अपने लिए सही Domain name को ढूंढ लीजिए।
आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस देश में अपने business को करना चाहते है या फिर जिस जगह के लोगों के बीच अपनी पहुंच बनाना चाहते है तो उसी जगह का Domian लेना काफी फायदेमंद हो सकता है
The Path
किसी भी URL का आखिरी और महत्वपूर्ण पार्ट Path होता है जिसके द्वारा ही आपको URL आगे ले जाता है अब अगर अपने सर्च बार में https://www.cricbuzz.com टाइप किया है तो ये आपको होम पेज पर ले जाएगा। Path को बदलने के लिए URL में TLD के बाद कुछ और वर्ड्स जोड़ दिए जाते है जिसके बाद यूजर को वेबसाइट के किसी दूसरे पेज की तरफ मोड़ दिया जाता है। अगर आप किसी ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते है जैसेकि WordPress तो इसके द्वारा अक्सर process पूरा कर दिया जाता है।
उदाहरण के लिए जब आप कोई नया पेज बनाते है तो अपने आप ही आपके पेज के लिए URL Path assign कर दिया जाता है। ब्लॉगर चाहें तो अपने URL path को और पहचान दिलाने के लिए Specific Paths में कुछ बदलाव कर सकते है।
URL की जरूरत क्यों होती है?
जब भी हम अपने ब्लॉग की शुरुआत करते है तो ब्लॉग के बारे में हम सबसे अंत मे सोचते है लेकिन URL आपकी वेबसाइट के SEO या स्कोर को बढ़ाने में काफी महत्वपूर्ण होता है। आइये समझते है कि URL जरूरी क्यों होता है?
बेहतर User Experience
हमारें लिए किसी भी URL को याद रखना काफी आसान होता है। जब भी हम सही URL को टाइप करते है तो हम बड़ी आसानी से जिस पेज पर विजिट करना चाहते है वहां पहुंच जाते है तो वहीं अगर गलत URL टाइप करेंगे तो जिस जानकारी की आप तलाश कर रहें है वो आपको नहीं मिलेंगी।
Linking
अगर आपके लिंक easy-to-use होते है तो आपको और आपके यूजर के लिए काफी आसान हो जाता है। अगर आपका URL ज्यादा बड़ा होगा और उसमें जरूरी जानकारी नहीं होगी तो वो अव्यवस्थित रहेंगी। जब आपके URL छोटे और पढ़ने में आसान होंगे तो इससे बेहतर Anchor Text बनता है जो आसानी से आप शेयर कर पाएंगे।