जो लोग Blogging क्षेत्र से जुड़े होते हैं उन्हें Alexa Rank के बारें में अच्छे से पता होता हैं, आपको ये भी पता होगा कि Alexa Rank कैसे काम करता हैं और ये किसलिए जरूरी होता हैं लेकिन अगर आपको इस बारें में जानकारी नहीं हैं तो भी आपको परेशान की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपकों Alexa Rank से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहें हैं जो आपके काफी काम आएगी।
हर एक Blogger यही चाहता हैं कि उनकी साइट की Alexa Ranking बढे और जिसकी वजह से उनकी साइट की तरफ और भी यूज़र्स आकर्षित हो, क्योंकि जब आपकी साइट की Alexa Rank अच्छी होती हैं तो आपकी साइट पर ट्रैफिक भी बढ़ने लगता है।
क्या होता हैं Alexa Rank?
Alexa Rank की अगर सबसे आसान परिभाषा की बात की जाए तो इसका मतलब होता हैं कि आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद दूसरी वेबसाइट के मुकाबले कितनी ज्यादा लोकप्रिय हैं। इसके अलावा Alexa Rank के द्वारा इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी बताई जाती हैं। सामान्यतः Alexa Rank किसी भी वेबसाइट की लोकप्रियता मापने का एक तरीका हैं, जिसके द्वारा इंटरनेट पर उपलब्ध करोड़ो की संख्या में मौजूद वेबसाइट में कौन सी ज्यादा वेबसाइट ज्यादा लोकप्रिय हैं, इसका पता लगाया जाता हैं।

इसके अलावा Alexa Rank के द्वारा ये भी पता लगाया जाता हैं कि कोई भी वेबसाइट अन्य दूसरी वेबसाइट की तुलना में कैसा परफॉर्म (Perform) कर रही हैं। अब अगर आप ये सोच रहे हो कि Alexa Rank के द्वारा कैसे आकलन किया जाता हैं कि कौन सी वेबसाइट ज्यादा लोकप्रिय हैं, तो हम आपको ये बताना चाहेंगे कि Alexa Rank की गणना करने के लिए Proprietary विधि का इस्तेमाल किया जाता हैं। जिसमें उस वेबसाइट का पिछले तीन महीने के डेटा को लिया जाता हैं और उसमें उस वेबसाइट का Estimated Traffic और Visitor Engagement को शामिल किया जाता हैं।
कब हुई थी Alexa Rank की शुरुआत?
ऐसा नहीं हैं कि Alexa Rank की शुरुआत अभी हाल में ही हुई हैं बल्कि इसकी शुरुआत साल 1996 में हुई थी, यह अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित Amazon की एक सहायक कम्पनी थी जिसे बाद में Amazon ने अपने अंदर मिला लिया था। उस समय इसका मुख्य कार्य विभिन्न प्रकार के Toolbars की मदद से Web Traffic एकत्रित करना था।
क्यों जरूरी हैं Alexa Rank को बढ़ाना?
अगर आपके मन में ये सवाल चल रहा हो कि क्या Alexa Rank को बढ़ाना जरूरी हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि ऐसा करना बेहद ही जरूरी होता है। अगर आप Blogger हैं तो ये बेहद जरूरी हो जाता हैं कि आप हमेशा अपनी वेबसाइट की Alexa Rank को बढ़ाते रहे क्योंकि ऐसा करने से आपकी वेबसाइट के प्रति आपके यूज़र्स और Advertiser
पर अच्छा प्रभाव पड़ता हैं जिसके कारण आपकी कमाई में वृद्धि होने लगती हैं।
यहां पर एक बात ध्यान रखने वाली ये हैं कि बहुत से लोग जब किसी ब्लॉग या साइट पर विजिट करते हैं तो सबसे पहले उसकी Alexa Ranking चेक करते हैं। जब उन्हें लगता हैं कि आपकी रैंकिंग अच्छी हैं तभी वो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर समय बिताते हैं।
आखिर कैसे देख सकते हैं Alexa Rank?
जब भी आपको अपनी वेबसाइट की Alexa Rank चेक करनी हो तो आपको Alexa की वेबसाइट पर जाना होगा जोकि www.alexa.com हैं। इस वेबसाइट पर सर्च बार वाले ऑप्शन में जाकर आपको अपनी वेबसाइट का URL डालना होगा, इसके बाद Find Button पर क्लिक कीजिए। इसके बाद आपको आपकी वेबसाइट की Alexa Rank देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा यहां आपको अपने ब्लॉग से जुड़े सभी डेटा देखने को मिल जाएंगे।
कैसे बढ़ा सकते हैं Alexa Rank?
अब तक हम Alexa Rank क्या होता हैं, ये क्यों जरूरी होती हैं और इसे कैसे हम देख सकते हैं, के बारें में जान चुके हैं। अब हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि आखिरकार हम कैसे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की Alexa Ranking में सुधार ला सकते हैं।
● वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाये
Alexa Rank को बढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण और असरदार तरीका हैं कि आप अपनी वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक की संख्या में इजाफा करें। Alexa की रैंकिंग आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक पर काफी हद तक निर्भर करती हैं, इसी वजह से वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होने से Alexa Rank में सुधार आता हैं।
● वेबसाइट पर ज्यादा समय बिताना
Alexa Rank को बढ़ाने के लिए दूसरा सबसे महत्वपूर्ण तरीका हैं कि यूज़र्स आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ज्यादा समय बिताने लगे। Alexa Ranking देते समय ये भी देखा जाता हैं कि कोई भी विजिटर आपकी साइट में कितना समय व्यतीत करते हैं। आप अपने यूज़र्स के वेबसाइट पर समय बिताने के समय को बढ़ाने के लिए उन्हें ज्यादा समय के लिए व्यस्त रखें ताकि आपकी वेबसाइट के औसत समय मे वृद्धि हो सकें।
● Average Page View को बढ़ाये
Alexa Rank बढ़ाने के लिए तीसरा सबसे जरूरी तरीका हैं कि आप अपनी वेबसाइट पर हर यूजर के औसतन Page View को बढ़िया रखे क्योंकि अगर आपकी वेबसाइट पर Average Page View प्रति यूजर अच्छा हैं तो इससे आपकी Alexa Ranking में काफी बढ़ोतरी होती हैं। इसलिए हमेशा अपनी वेबसाइट के Average Page View को बढ़ाने की कोशिश करते रहिए।
● Original Content पेश कीजिये
एक बात का अवश्य ध्यान रखे कि आप कभी भी अपनी वेबसाइट पर कोई भी डुप्लीकेट या कही से कॉपी किया हुआ कंटेंट अपलोड ना करें और हमेशा Original कंटेंट ही अपलोड करें। Original Content होने से हमारी Alexa Rank में लगातार वृद्धि होती रहती हैं और हमारी वेबसाइट की लोकप्रियता अन्य वेबसाइट के मुकाबले बढ़ने लगती हैं।
● Quality Backlink
जब भी हम किसी दूसरे लोकप्रिय ब्लॉग में जाकर कोई कमेंट करते हैं तो हम उस ब्लॉग में जाकर कमेंट बॉक्स के नीचे अपनी वेबसाइट का URL लिख देते हैं जिससे कि हमारी वेबसाइट का बैकलिंक बन जाता हैं और जब भी कोई हमारे कमेंट पर क्लिक करेगा तो वो हमारे ब्लॉग पर पहुंच जाएगा जिससे हमारी वेबसाइट का ट्रैफिक बढेगा।
● लगातार अपडेट करें ब्लॉग
इस समय इंटरनेट पर हर विषय से जुड़े बहुत से ब्लॉग मौजूद हैं इसलिए अगर हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट में समय के अनुसार बदलाव नहीं करेंगे तो हमारी वेबसाइट की लोकप्रियता अन्य वेबसाइट के मुकाबले कम होने लगेगी और हमारी Alexa Rank में भी गिरावट आने लगेगी।
जब हमारी Alexa Rank कम हो जाती हैं तो दुबारा उसे बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा समय और मेहनत लगती हैं इसलिए हमें नियमित रूप से अपने ब्लॉग और वेबसाइट को अपडेट करते रहना चाहिए।
हमें आशा हैं कि आज के इस लेख से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा।