क्रिप्टो करेंसी के बारे में तो आज शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो नहीं जानता होगा आज हम आपको एक ऐसी ही क्रिप्टो करंसी कॉइन के बारे में बताने जा रहे हैं आज हर कोई व्यक्ति क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करना चाहता है इसका प्रमुख कारण अभी क्रिप्टो करंसी कॉइन की बढ़ती हुई पॉपुलर थी इस वजह से लोग अपना पैसा इधर-उधर लगाने की बजाय क्रिप्टो कॉइन को खरीदने में लगा रहे हैं आज जिसको इनकी बात करने जा रहे हैं उसका नाम है आवालांचा कॉइन।
Avalanche कॉइन पिछले कुछ टाइम में बहुत कम समय में ही बहुत बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। दिसंबर 2020 में इसकी मार्केट वैल्यू 200 से 300 के बीच में थी। आज 2021 में आवा लांच कॉइन की कीमत 9000 से भी अधिक हो गई है, अर्थात 1 साल के अंदर इस कॉइन की कीमत 200000 प्रतिशत से भी अधिक हो गई है आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा avalanche कॉइन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं…
Avalanche coin है क्या?
Avalanche कॉइन लेयर वन ब्लॉकचेन पर आधारित एक डिजिटल प्लेटफार्म है। इसकी मदद से डिसेंट्रलाइज एप्लीकेशन और कस्टम ब्लॉकचेन नेटवर्क को बनाती है। avalanche कॉइन की ट्रांजैक्शन करने की कैपेसिटी बिटकॉइन एथेरियम के मुकाबले कई गुना अधिक होती है यहां पर इटालियन की 13 ट्रांजैक्शन प्रति सेकंड होती है। वहां avalanche कॉइन ब्लॉकचेन पर 6500 प्रति सेकंड ट्रांजैक्शन होती है।
एक टाइम पर आवालांचा एक ऐसी ब्लॉकचेन थी जो कि एथेरियम कॉइन के लिए बहुत बड़ा खतरा बनी हुई थी। क्योंकि इसमें स्मार्ट कांटेक्ट से संबंधित सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट इथेरियम के पास में हुआ करते थे लेकिन अब अधिकतर डेवलपर्स avalanche कॉइन को उपयोग में ले रहे हैं इसीलिए एथेरियम के दो बड़े प्रोजेक्ट SHuSHi SWAP व TRUESD दोनों ही आज avalanche पर integrate कर दिए। इस टोकन का प्रयोग इसके नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए इसके इस्तेमाल के साथ-साथ स्टैकिंग फीस रिवार्ड को पेअर टू पेअर ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Avalanche का इतिहास
Avalanche coin कॉइन मार्केट कैप की वेबसाइट के अनुसार 23 सितंबर 2020 को लॉन्च किया गया था। अवलांचा कॉइन का कोड नेम AVAX है। इसको लॉन्च करते समय इसकी कीमत ₹348 थी लेकिन शुरुआत में जैसा कि सभी को इस्तीफा देता है देसाई इसको इनके साथ भी हुआ मार्केट में आने के बाद भी इसकी कीमत है।
बहुत अधिक गिरने लग गई और 2020 के आखिरी में इसकी कीमत ₹260 तक पहुंच गई थी लेकिन 2021 इसके लिए बहुत ही शिक्षा साबित हुआ और 7 जनवरी को इसकी कीमत में अच्छा उछाल देखने को मिला एक की कीमत ₹260 से बढ़कर ₹327 पहुंचने लगी और दिन पर दिन इसकी कीमत बढ़ने लगी बहुत कम टाइम पर ही ऐसा हुआ है कि इसको इनकी कीमत नीचे गिरी हो वरना आज भी इसकी कीमत बढ़ ही रही है। एक बार इसको इनकी कीमत पहली बार पूरे क्रिप्टोकरंसी मार्केट में क्रेश कर गई थी। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ था क्रिप्टो के मार्केट में क्रैश होने के बाद इसकी कीमतों में वापस से तेजी आ चुकी है।
Avalanche कॉइन के जनक
Avalanche coin को कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर Emin gun sirer के द्वारा बनाया गया और इस कॉइन को AVA labs के द्वारा लॉन्च किया गया था। यह वैज्ञानिक बिटकॉइन और डिसेंट्रलाइज्ड नेटवर्क से जुड़े हुए एक अनुभवी वैज्ञानिक थे। एमीन गन सिरेर avalanche coin के जनक भी माने जाते हैं।
Avalanch coin कितने है?
अवलांचा कॉइन की करेंसी मार्केट में मैक्सिमम सप्लाई अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। वैसे इसकी टोटल सप्लाई 395,343,277,AVAX है। अगर शब्दों में एक की जानकारी बताएं तो 395 मिलियम अवलांचा कॉइन है।
Avalanche कॉइन की कीमत
अगर इस कॉइन की कीमत की बात की जाए तो कॉइन मार्केट कैप के वेबसाइट के अनुसार इसकी कीमत9,008.56 रुपये थी, चौबीस घंटों के दौरान इसका लो 7,724.41 रुपये हो गया है।और अधिकतम 9,047.51 हो गया था। इसके अलावा इसकी ट्रेनिंग वॉल्यूम 175,412,215,149 हो गई जो 102.21% से बढ़ चुकी है इसकी मार्केट कैप 2,190,921,579,750 हो गयी है।AVAx की सबसे अधिक सप्लाई 72करोड़ों की है। आज मार्केट ट्रेंड के अनुसार मार्केट में 2.45 टोकन इसके उपलब्ध है।
Avalanche नेटवर्क सुरक्षित है?
अवलांचा कॉइन एक ग्रुप ऑफ स्टेट प्रोटोकॉल पर बना हुआ है यह सभी यूजर्स के द्वारा पॉइंट को खरीदने पर उनके लिए पुरस्कार प्रदान करता है पी ओ एस नेटवर्क अपनी कम हमले की लागत के लिए बहुत ही आलोचनाओं की चपेट में आ गए थे इनके कुछ मामलों में गंभीर कमजोरियों को भी उजागर किया गया है। ईवा लैब के अनुसार अवलांचा मैं बदलाव करके इस समस्या से छुटकारा पा लेता और एक हमलावर के रूप में गुप्त रूप से अभी जरूरी कंसेशन हासिल करना भी इसके लिए असंभव होता।
AVEX कॉइन कैसे खरीदे?
आज किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने के लिए सबसे पहले एक क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज की आवश्यकता पड़ती है। उसके बाद आप चाहे बिटकॉइन खरीदो हो या डॉज कोइन खरीदो या फिर कोई भी अन्य कोई न खरीदो। सभी के लिए एक ही प्लेटफार्म जरूरी है, इन सभी कॉलेज को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज पर अपना अकाउंट रजिस्टर्ड करना होगा। भारत में सबसे अच्छी क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज की अगर बात की जाए तो वह वजीरएक्स है। आज यह भारत की नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज फाइनेंस का एक बहुत बड़ा पार्ट है। इस पर सभी लोग बहुत भरोसा करते हैं।
आज अगर भारत में कोई भी इसको इनको खरीदना चाहता है तो उसके लिए सबसे पहले अपना अकाउंट वजीरएक्स पर रजिस्टर्ड करना होगा। जब आप अपना अकाउंट रजिस्टर्ड कर दे तो आप को अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई पेमेंट या फिर बैंक ट्रांसफर भी कर सकते हैं। जब आप पैसे जमा करवा दें, उसके बाद में इसके सर्च बॉक्स में जाकर इसको इनको सबसे ऊपर देख पाएंगे सबसे पहला कोयल दिखाई देने पर उसको आप जितने मर्जी चाहे avalanche कॉइन खरीद सकते हैं।
Avalanche कॉइन का भविष्य
मार्केट ट्रेडिंग वॉल्यूम के अनुसार बुद्धिमान ट्रेडर के मुताबिक जिस तरह से avanache अच्छा के प्रोजेक्ट चल रहे हैं इसकी पार्टनरशिप और इंटीग्रेशन की वजह से इसकी भविष्य में कीमत $100 तक पहुंच सकती है आने वाले 1 साल के अंदर इसकी कीमत $100 पहुंच ही जाएगी।
Conclusion
आज हमने आपको इस आर्टिकल के द्वारा avalanche कॉइन क्या होता है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से समझाइए इससे और अधिक जानकारी आप चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रह सकते हैं इसके अलावा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके बता सकते हैं।
FAQs
avalanche coin क्या है?
यह एक क्रिप्टो करंसी कॉइन है
avalanche कॉइन को किसने बनाया था?
Emin gun sirer
avalanche coin की शुरुआत कब की गई?
23 सितम्बर 2020
क्या यह avalanche कॉइन ब्लॉकचेन पर ही काम करता है?
जी हां