Domain Selling से पैसे कैसे कमाएं?- जानें कुछ स्टेप्स में

By Rohit Mehta 83 Views
8 Min Read

Online पैसे कमाने के बहुत से तरीके मौजूद है, कोई ब्लॉगिंग कर के कमा रहा है तो कोई अफिलीएट प्रोडक्ट सेल करके।

लेकिन आज मैं जो आप को बताने वाला हूँ, वो थोड़ा सा इन सब से अलग है। जी है, मैं बात कर रहा हूँ Domain Selling की।

आप में से बहुत से लोग इस बारे में पहले से जानते होंगे। लेकिन इस्तेमाल कितनों ने किया है ये बताना थोड़ा मुश्किल है। Domain Selling इंडियन मार्केट में उतना जादा प्रचलित नहीं है जितना की अन्य देशों में।

इसकी सबसे बड़ी वजह जो मुझे लगती है वो यहाँ के लोगों की मानसिकता। हमारे यहाँ फ्री में होने वाले काम खूब पसंद किया जाता है। शायद यही वजह है Domain Selling अभी उतनी प्रचलित नहीं हुई है। इसको शुरू करने के लिए शुरूवात मैं पैसे लगाने होते है ये फ्री में बिल्कुल नहीं हो सकता।

आप लोग इसे इस्तेमाल करें या न ये आपके ऊपर निर्भर करता है। लेकिन मेरा काम आपको जादा जादा से जानकारी देना है। इसलिए आज मई आपको Domain Selling के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ।

तो आइए जानते है Domain Re-Selling के बारे में।

Domain Selling क्या है ?

Domain Selling या Re-Selling दोनों एक ही बात है। इसके लिए आपको trending domain को खरीदना होता है। डोमेन आप किसी भी online रेजिस्ट्रार से खरीद सकते है।

डोमेन खरीदने के बाद आपको उसको सेल करना होता है, जिसके लिए आप अपनी मुह मांगी कीमत लगा सकते है। अगर आपने कोई डोमेन 1000 रुपए में खरीदा था तो वो 100000 लाख या उससे जादा में भी बेचा जा सकता है।

इसी खरीद और बेचने की प्रक्रिया को Domain Selling कहते है। जिसके लिए आपके पास किसी खास ज्ञान की जरूरत नहीं होती है। कोई भी कॉम्पुटर जानने वाला इंसान इस काम को कर सकता है।

इसके लिए किसी कंपनी का रेजिस्ट्रैशन जरूरी है?

जी नहीं, ऐसा कोई बंधन नहीं है। डोमेन रेजिस्ट्रार से डोमेन को खरीदने के लिए आपको अपना अकाउंट बनाना होता है। जो आपके ईमेल से आसानी से बन जाता है।

और जब आप उस डोमेन को बेचने जाता है, वहाँ भी आप अपने पर्सनल आईडी और ईमेल अकाउंट से स्टार्ट कर सकते है। कुल मिल कर अगर देखा जाए तो इस काम को करने के लिए किसी कंपनी का होना जरूरी नहीं है।

एक आम इंसान भी अपनी पर्सनल आईडी से ये काम शुरू कर सकता है।

डोमेन कहा से खरीद सकते है?

Domain Selling के लिए आप किसी भी डोमेन बुकिंग साइट से डोमेन ले सकते है। जैसे की Godaddy, namecheap इत्यादि। डोमीन बुक करने के लिए मैं भी जादा कर के इन दोनों का ही इस्तेमाल करता हूँ।

आप इसके आलवा किसी दूसरे Domain Seller का भी इस्तेमाल कर सकते है। जादा कर के कोशिश करें की डोमेन कम से कम 2 साल के लिए खरीदे। इससे दो फायदा आपको मिलेगा एक तो आपको बुकिंग के पैसे में डिस्काउंट मिलेगा। और दूसरा आप अपना डोमेन सेल अभियान जादा टाइम तक रन कर सकते है।

Domain सेल कहा करें ?

डोमेन सेल करने के लिए बहुत से प्लेटफॉर्म online उपलब्ध है। जिनका आप इस्तेमाल कर के पैसे कमा सकते है।

अगर मेरी राय ली जाए तो मैं Godaddy Auctions और Flippa का सुझाव दूंगा। मैं इनका ब्रांडिंग नहीं कर रहा मैंने इनको इस्तेमाल किया है इसलिए आपको बता बता रहा हूँ। जैसे :

Bido

Sedo

NameCheap Domain Auction

NamePros

Domainstate

SnapNames

डोमेन सेल कैसे करते है ?

डोमेन सेल करने के लिए आपको किसी भी एक प्लेटफॉर्म पे अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बन जाने के बाद आपको अपने डोमेन को सेल करने के लिए auction चलना होता है। ऑक्शन बनते समय आपको अपना सेलिंग price भी बताना होता है।

उस auctions से अपने डोमेन को लिंक करने के बाद कुछ पैसे भी पेमेंट करने होंगे। ये सभी सेलिंग प्लेटफॉर्म आपके डोमेन को सेल करने के लिए ऐड रन करते है जिनको ऑक्शन बोल जाता है।

चुकी इनका कस्टमर बेस बहुत बड़ा होता है इसलिए डोमेन सेल होने की संभावना जादा होती है।

अगर आप चाहे तो अपने सोशल ग्रुप और कोमुनिटी में भी आपने डोमेन को सले कर सकते है। सेल होने के लिए सबसे जादा जरूरी होता है की आपका डोमेन कितना ट्रेंडिंग है।

डोमेन सेल करने लिए सोशल मीडिया कितना लाभकारी है

जैसा की आपको मैंने बताया किसी भी प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने लिए आपको पेमेंट करनी होती है। इसलिए जो पैसे नहीं लगाना चाहते है या कम पैसे लगाना चाहते ही। वो लोग सोशल साइट का उपयोग कर सकते है।

आए दिन आपने अपने सोशल ग्रुप पे डोमेन सेल का पोस्ट देखते होंगे। ये वही लोग है जो ऑक्शन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते। आप भी ऐसे ही शुरूवात कर सकते है।

इनके अलावा आप पेड ऐड चल कर भी सोशल मीडिया पर आपण डोमेन सेल कर सकते है। अगर आपके डोमेन की क्वालिटी अच्छी होगी तो आपको जादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

सारांश

डोमेन सेल करना जितना आसान लगता है उतना है नहीं, इसलिए आप इसे मजाक में लेकर डोमेन बुक न करें। अगर आप मेरी राय माने तो पहले एक डोमेन को बुक करें और उसे सेल करें।

जब आपकी सेल हो जाए उसके बाद आप अपने बिजनस में पैसे लगा सकते है। मैंने बहुत से ऐसे लोगों को देखा है जो इस लाइन आते ही बहुत स डोमेन बुक कर लेते है। और सेल के टाइम पे उनकी डोमेन Re-सेल नहीं हो पाती।

मैं नहीं चाहता आप में से किसी के साथ ऐसा हो। ऐसे होने पे डिजिटल गब्बर की कोई जीमेदारी नहीं होंगी। अगर आप हमरे बताए गए सारे सुझाव का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी डोमेन जरूर सेल होगी।

जैसा की आपको पता है किसी भी बिजनस को शुरूवात में वक्त लगता है, इसलिए डोमेन सेलिंग में भी ऐसा ही होगा। मैं ऐसा बस इसलिए कह रहा हूँ की क्योंकि ये काम सुनने में बहुत ही आसान लागत है।

न तो मेरा मकसद आपको डरना है और न ही गलत सुझाव देना। इसलिए मैं चाहता हूँ आप हरेक पहलू को ध्यान से स्टडी कर ले।

अगर आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव देना चाहते है तो आप नीचे कॉमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते है।

धन्यवाद!

TAGGED:
Share This Article
Exit mobile version
x