Freelancing Jobs क्या है? freelancer कैसे बनें

Editorial Team
By Editorial Team 56 Views
8 Min Read
Freelancing Jobs

Freelancing एक बहुत से प्रचलित शब्द है। आप में से बहुत से लोग इसके बारे में भली-भाति जानते होंगे। जिनको इसके बारे में आधा-अधूरा या काम ज्ञान है, उनका आज ये पूरा हो जाएगा।

Freelancing का मतलब स्वतंत्र होता है, और ये काम से संबंधित है। तो हम ऐसा भी कह सकते है स्वतंत्र रूप से किया गया काम Freelancing होता है।

- Advertisement -

Freelancing जॉब्स को करने वाले को Freelancer कहा जाता है। ऐसा नहीं है की ये सिर्फ डिजिटल से ही संबधित काम के लिए है।

आप जब कभी भी ऐसा कोई काम करते है जिसको करने के लिए आप स्वतंत्र होते है Freelancing कहा जा सकता है।

- Advertisement -

आए दिन हम सुनते है की Freelancing के जरिए कोई लाखों कमा रहा है। तो क्या कभी आपने ये सोचा है Freelancing करने का। अगर नहीं सोच तो आप मेरे एस पोस्ट को पढ़ कर जरूर सोचने लगेंगे।

आज मैं आपको Freelancing jobs के बारे में शुरू से अंत तक बताऊँगा। Freelancing jobs क्या है कैसे इसको शुरू करते है या कहा से किया जाता है।

- Advertisement -

तो दोस्तों आप तैयार है ?

तो  चलिए शुरू करते है आपने आज के इस Freelancing jobs के सफर को :

Freelancing क्या होता है?

जब कोई इंसान किसी काम को करने के लिए सैलरी की जगह पे घंटे या दिन के रूप में पैसे लेता है। और उस काम को वो अपने घर या ऑफिस कही से भी अपने अनुशार करता है।

इसे ही Freelancing कहते है और काम करने वाले इंसान को Freelancer की संज्ञा दी जाती है। इसको करने के लिए आपको किसी नयोक्ता के साथ मासिक वेतन नहीं मिलता है। जबकि आप अपने काम और समय के हिसाब से चार्ज करते है, जिसका काम पूरा होते ही आपको भुगतान कर दिया जाता है।

Freelancing कौन कौन कर सकता है?

Freelancer बनने के लिए आपको अलग से कोई डिग्री लेंगे की जरूरत नहीं होती है। आप जिस काम में निपूर्ण है उसको Freelancing के इस्तेमाल कर सकते है।

इस काम को कोई भी कर सकता है चाहे वो स्कूल जाने वाला बच्चा हो, या 80 साल का कोई बुजुर्ग।

लेकिन आपको ये ध्यान में रखना होगा की आप अपने Freelancing के काम के अच्छे जानकार हो, अन्यथा आपको काम नहीं मिलेगा।

Freelancing के जरिए क्या क्या काम किया जाता है?

Freelancing jobs की कोई लिस्ट नहीं है, ये एक हुनर या कला है। आप एक लेखक, डिजाइनर, कलाकार, या आपको जो भी काम आता है।

किसी भी काम को आप Freelancing के रूप में कर सकते है।

Freelancing jobs को करने के लिए क्या विशेषता होनी चाहिए।

Freelancing jobs भी एक आम 9 से 5 की तरह का ही काम है। बस इसके लिए आपको किसी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं होती है। आप इसको घर बैठे अपने समय के अनुसार कर सकते है।

इसको करने के लिए आपको किसी तरह का विशेष training या class नहीं करना होता है। आपको जो भी niche है जिसके बारे में आपको पता है।

उस काम को आप नौकरी के बजाए Freelancing के रूप में कर सकते है।

काम के पैसे कैसे मिलते है?

जब भी आप किसी Freelancing साइट से जुडते है तो आपको सभी नियम और शर्तों को बताया जाता है।

पेमेंट लेने का तरीका क्या होगा पेमेंट कब मिलेगा आदि।

कुछ साइट सीधे आपके बैंक में पैसे भेज देता है तो कुछ किसी पेमेंट गटेवे के माध्यम से, जैसे की paypal इत्यादि।

Freelancing jobs की विशेषताएं

  • आप अपने काम के मालिक खुद होते है।
  • आपको कोई ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होती है।
  • काम करने का समय आप अपने अनुसार चुन सकते है।
  • एक साथ अलग अलग project पे काम कर सकते है।
  • जितना जादा काम उतना जादा पैसा।

Freelancing jobs की कमियाँ

  • काम मिलन आसान नहीं है।
  • टैक्स अलग से देना होता है।
  • कर्मचारी को मिलने वाली सुविधा नहीं मिलती।
  • समय पे काम पूरा न होने पे हर्जाना भी देना पड़ता है।
  • हर समय एक जैसा काम नहीं मिलता।

आइए अब जानते है इसको करना कैसे होता है। अभी तक आप समझ गए होंगे Freelancing jobs क्या है।

अगर आपने इसको करने का मन बना लिया है, आप अपने काम का मालिक खुद बनने के इच्छुक है तो आपको ये पता होना बहुत जरूरी है।

ऑनलाइन बहुत से Freelancing jobs की साइट उपलब्ध है, जिनपे आप रजिस्टर कर के अपना काम शुरू कर सकते है।

कुछ साइट niche से संबंधित है तो कुछ सभी तरीके के काम के लिए। आप किसी भी एक पर अपना अकाउंट बना सकते है।

Freelancing jobs की साइट से काम लेने के लिए आपके पास दो तरह से विकल्प मिलते है। किसी साइट पे आपको काम के ऊपर बोली लगानी होती है, तो किसी पे आपके प्रोफाइल को देख कर आपको काम दिया जाता है।

आप जब भी किसी भी साइट पे अपने अकाउंट बनाए, उस साइट की सभी नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ ले।

Freelancing jobs साइट का लिस्ट

1. Fiverr

2. Upwork

3. Toptal

4. Simply Hired

5. PeoplePerHour

6. TaskRabbit

7. Crowded

8. The Creative Group

9. Hireable

10. Freelancer

आप चाहे तो कोई एक या एक से जादा साइट पे अपना अकाउंट बना सकते है। अकाउंट बनाने के लिए आपको पैसे नहीं देने होते है, काम मिलने के बाद जो पैसे आप लेते है उसका कुछ हिशा ये साइट्स रख लेते है।

जिसकी जानकारी आपको इनके पेमेंट सेक्शन में मिल जाएगी।

सारांश

तो, आज अपने Freelancing से संबंधित बातों को जाना। इसको करना या न करना ये बिल्कुल आपके ऊपर है। मैं आपको अपना नौकरी छोड़ कर करने के सलाह नहीं दूंगा, अगर आप ऐसा करते है तो ये आपका अपना निर्णय होगा।

Freelancing से शुरुवात में पैसे कमाना मुश्किल होता है, जैसे जैसे आपकी प्रोफाइल अच्छी होती जाती है आपको उतना ही जादा काम ऑफर होने लगता है।

जो लोग फ्रेशर है वो बेसक इसको आज ही शुरू कर सकते है। अपने गुणों को बढ़ने और काम का experience लेने का इसके अच्छा मौका नहीं मिलेगा।

अगर आपको कुछ अधिक जानना है या कुछ समझ में नहीं या रहा, तो आप नीचे दिए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

बाकी मेरी पर्सनल राय यही होंगी की आप इसको फुलटाइम न कर के शुरुवात पे पार्ट टाइम कर सकते है। जैसे जैसे आपको स्कोप दिखता जाएगा आप वैसे वैसे अपना समय देते जाए।

धन्यवाद !

Share This Article
x