Google Trends क्या है और Blogging के लिए ये कैसे फायदेमंद हैं?

By Editorial Team 82 Views
8 Min Read

हम जब कोई ब्लॉग लिखते हैं तो उससे पहले हम ये उस ब्लॉग के लिए सही Keyword की Research करते हैं और हमेशा ऐसे Keywords की खोज में रहते हैं जो सर्च इंजन पर बहुत से लोगों द्वारा ढूंढा जा रहा हो। ऐसे Keywords लोगों को सही जानकारी भी प्रदान करता हैं, Google Trends हमारें लिए ऐसे ही Keyword को खोजने में मदद करता हैं।

आज के इस लेख में हम आपको Google Trends के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं कि किस तरह Google Trends आपके काम आता हैं और ये किस तरह काम आता हैं। ये तो सब जानते हैं कि किसी भी ब्लॉग के लिए या Blogging के लिए SEO बहुत ही जरूरी चीज हैं ठीक उसी तरह Keyword Research भी SEO का ही एक हिस्सा हैं जो काफी महत्वपूर्ण हैं।

हर कोई Blogger यही चाहता हैं कि उसे बिना कोई खर्चा किए ही कोई ऐसा tool मिल जाए जिससे कि उसे अच्छे Keywords ढूंढने में सहायता करें जिससे के उनके ब्लॉग या पोस्ट सर्च इंजन में रैंक हो सकें।

क्या होता हैं Google Trend?

दरअसल Google Trend एक tool हैं जिसका काम समय के साथ-साथ होने वाले सभी बदलाव को रिकॉर्ड करके उन्हें एक ग्राफ के रूप में प्रस्तुत करता हैं। इसके द्वारा हमे ये जानकारी भी मिलती हैं किस Keyword को ज्यादा लोगों द्वारा सर्च किया जा रहा हैं और इसके द्वारा हमें ये भी जानने को मिलता हैं कि कौन से Keyword के प्रयोग से हमें फायदा हो सकता हैं और किससे नहीं।

क्या होता हैं Trend का मतलब?

Trend का मतलब तो वैसे हम सबको पता ही है क्या होता हैं, जो चीज ज्यादा मांग में रहती हैं या जिस चीज को बहुत लोग पसंद करने लगते हैं तो वो चीज ट्रेंड (Trend) में आ जाती हैं। इसमें समय के साथ बदलाव आता रहता हैं, ऐसे बहुत से Keywords होते हैं जिनकी value समय के साथ बढ़ती भी हैं और घटती भी हैं। जब इनका महत्व कम होने लगता हैं तो इन Keywords पर Traffic भी बहुत कम हो जाता हैं।

आप जब कोई ब्लॉग या आर्टिकल लिखते हैं तो समय-समय के अनुसार उसे अपडेट करता रहना चाहिए ताकि जो Keyword उस समय ट्रेंड (Trend) में हो और आपके ब्लॉग के अनुसार हो तो उसे अपने ब्लॉग में अपडेट किया जाना चाहिए। Google Trend Tool के द्वारा प्रति घंटे में किए जाने वाले सर्च को दर्ज किया जाता हैं जिससे ये पता चलता हैं कि किस Keyword को ज्यादा बार सर्च किया गया हैं और किसे कम। Google Trend में हम अपनी इच्छानुसार किसी भी Time Period में किसी भी Keyword का रिकॉर्ड देख सकते हैं।

कब हुई थी Google Trends की शुरुआत?

Google Trends की सर्विस Google के द्वारा ही दी जाती हैं, इस सेवा को सबसे पहले Google ने 5th August 2008 को Google Insights for Search के नाम से चालू किया था। बाद में 27 दिसंबर 2012 को Google ने इसका नाम बदल कर Google Trends रख दिया।

Google Trends के द्वारा Google के सर्च इंजन में सर्च होने वाले Keywords के बारें में जानकारी उनकी कैटेगरी की तरह बताता हैं। इसके द्वारा हर विषय पर ब्लॉग लिखने वाले Blogger अपने लिए Target Keyword के ट्रेंड के बारें में पता लगा सकते हैं।

कैसे काम करता हैं Google Trends?

इस समय ऐसे बहुत से Tools मौजूद हैं जिनका उपयोग SEO के उद्देश्य से किया जाता हैं, इन Tools में बहुत से tools तो उपयोग के लिए बिल्कुल मुफ्त होते हैं जबकि कुछ tools के लिए हमें कुछ चार्ज देना पड़ता हैं। अगर आप उन Tools के द्वारा Keyword research करना जानते हैं तो आपको ये समझना बेहद आसान रहेगा कि Google Trends कैसे काम करता हैं।

जब हम ऐसे Tools में Keyword सर्च करते हैं जिनके लिए हमें पैसे देते हैं तो ऐसे tools Trend, Search Volume और Competetion के अनुसार ही सभी Keywords दिखाता हैं जबकि Google Trends आपको 2004 से लेकर 1 घंटे पहले तक के हर Keywords की सभी जानकारी देता हैं। Google Trends हमें ये जानकारी एक ग्राफ के द्वारा समझाता हैं, आप इसके लिए आपको सिर्फ Target Keyword डालना होगा सर्च क्वेरी में।

आप चाहें तो किसी भी देश में चल रहें Trending Keywords को देख सकते हैं और आप चाहे तो किसी भी टाइम पीरियड के अनुसार Keyword का ग्राफ देख सकते हैं। इसके बाद आपको Keyword की कैटेगरी को चुनना होगा, इसके बाद आप किस प्लेटफार्म का रिजल्ट देखना चाहते हैं जैसेकि न्यूज़, यूट्यूब, इमेज, शॉपिंग इत्यादि।

इन सबके अलावा Google Trends के द्वारा आप किसी भी 2 keywords के बीच में तुलना कर सकते हैं ये तुलना आपको एक ग्राफ के द्वारा देखने को मिल सकती हैं जिसमें keywords की लाइन अलग-अलग रंग की होती हैं।

क्या होते हैं Google Trends के फायदे?

Google Trend हर तरह से Blogger और वेबसाइट चलाने वाले लोगो के लिए बहुत फायदेमंद हैं, क्योंकि ब्लॉग बनाने वाले यही चाहते हैं कि उनके ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़े जिससे कि उसका Revenue बढ़ सकें

  • Keyword Comparison- जैसाकि हम पहले भी आपको ये बता चुके हैं कि Google Trends के द्वारा आप Keywords Comparison भी कर सकते हैं। इससे हमें ये जानकारी भी मिल सकती हैं कि किस विषय में कौन-कौन से Keyword को ज्यादा खोजा जा रहा हैं।
  • Real Time Data- Google Trends के द्वारा हमें Keywords से जुड़ा Real Time Data मिलता हैं जो हमारे लिए काफी फायदेमंद होता हैं।
  • Best Content Creation- Google Trends के द्वारा जब हमें बेस्ट Keywords मिलते हैं तो हमारे पास एक अवसर होता हैं कि हम उस Keywords को लेकर एक बेस्ट Content लिखें जिससे कि बहुत से लोग उस तक पहुंचे।
  • देश और विदेश के Trending Topic- Google Trends Tool के द्वारा हम ये बहुत आसानी से पता लगा सकते हैं कि किस देश में कौन सा टॉपिक ट्रेंड में हैं जिसके अनुसार हम बेहतरीन content लिख सकते हैं। अगर आप SEO यानी Search Engine Optimization में एक्सपर्ट हैं तो इस Google Trends टूल्स के द्वारा आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर heavy traffic भी ला सकते हैं।

तो दोस्तों आज हमने Google Trends के बारें में जाना और ये भी समझा कि इसे हम कैसे प्रयोग में ला सकते हैं। उम्मीद हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, हम भविष्य में भी आपके लिए ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल लेकर आते रहेंगे।

Share This Article
Exit mobile version
x