Micro Job वेबसाइट से ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका

Editorial Team
By Editorial Team 120 Views
8 Min Read
earn money online from Micro Job website

पैसा कमाना और बड़े आदमी बनना हर किसी का सपना होता है। पैसे कमाने के पैसे तो बहुत तरीके होते हैं लेकिन हर कोई मेहनत भी नहीं करना चाहता है। पर क्या आप जानते हैं ऐसे बहुत से काम है जिनमें थोड़ी सी मेहनत से ही आप पैसे कमा सकते हैं।

जी हां Micro Job पैसा कमाने का एक ऐसा ही जरिया है जिसने थोड़ी सी मेहनत से आप अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। Micro Job करने के लिए आपको Micro Job की साइट पर जाना होगा। Micro Job साइट होती क्या है और किस तरह से उनसे पैसा कमाया जाता है इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस ब्लॉग में देने वाले हैं।

- Advertisement -

क्या है Micro Job?

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर छोटे-मोटे काम लोगों द्वारा कराए जाते हैं उन्हें Micro Job कहते हैं। यह सभी काम Micro Job वेबसाइट की मदद से कराएं और किए जाते हैं। Micro Job में बहुत सारे काम सम्मिलित किए जाते हैं जैसे वेब डिजाइनिंग, लोगो डिजाइन, वीडियो एडिटिंग या फिर और भी बहुत अलग-अलग तरह के जॉब। यदि आपको विभिन्न प्रकार के कामों में योग्यता प्राप्त है तो आप किसी भी कैटेगरी को चुनकर अपने हिसाब से ऑनलाइन Micro Job वेबसाइट पर जाकर घर बैठे हैं अपना काम करके पैसा कमा सकते हैं।

भारत में बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी और हाउसवाइफ हैं जो Micro Job साइट के जरिए घर बैठे छोटे-मोटे काम करके अपना कैरियर बना चुके हैं और अच्छी खासी रकम भी कमाते हैं। जो लोग बाहर जाकर काम नहीं करना चाहते या फिर घर बैठकर ही पैसे कमाने चाहते हैं उनके लिए Micro Job वेबसाइट एक अच्छा जरिया है। ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका Micro Job ही है जहां पर अधिक समय की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। दिन भर में मात्र दो-तीन घंटे यदि आप Micro Job साइट पर काम करते हैं तो अच्छी खासी रकम प्राप्त कर सकते हैं।

- Advertisement -

Micro Job से ऑनलाइन पैसे कमाने की कुछ बेस्ट वेबसाइट

यदि आप में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकते हैं तो आपके लिए Micro Job एक सही विकल्प है। Micro Job प्रदान करने वाली बहुत सारी वेबसाइट है जो आपको आराम से मिल जाएंगे जिन पर काम करने के बाद आपको पैसे भी मिल जाते हैं।

Top 5 micro job websites

1 Fiverr

Fiverr एक बहुत पुरानी और विश्वसनीय Micro Job ऑफर करने वाली वेबसाइट है। इस वेबसाइट के जरिए कोई भी योग्य व्यक्ति $5 में अपने  लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

- Advertisement -

यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप $5 में कुछ भी खरीद एवं भेज सकते हैं। फीवर प्लेटफार्म पर लोगों के बीच संपर्क में आने और उनके लिए काम करने को GIG कहां जाता है। यदि आप किसी व्यक्ति से अपना काम कराना चाहते हैं तो आप को उस काम के बदले $5 देने होंगे और जो आपका काम करेगा उसे $5 की राशि प्राप्त हो जाएगी।

यह प्लेटफॉर्म ब्लॉगर, सोशल मीडिया, ग्राफिक डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, राइटिंग, एडवर्टाइजमेंट बिल्डिंग, बैकलिंक, ब्लॉग, लोगो डिजाइन और बिजनेस कार्ड तथा एससीओ से जुड़े काम कराने एवं करवाने के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म है।

अपनी योग्यताओं का प्रदर्शित करने के लिए आपको फीवर पर अकाउंट बनाना होगा और अपने प्रोफाइल में अपने द्वारा दी जाने वाली सर्विस के ऑफर फीवर पर देना शुरु करना होगा। यदि किसी व्यक्ति को आपकी सर्विस चाहिए होगी तो भी आपसे संपर्क करेंगे जिसके बदले आपको अमाउंट देंगे।

2 SEO Clerks

Micro Job प्राप्त करने के लिए SEO Clerks भी एक अच्छा विकल्प है जहां पर आप अपने प्रोडक्ट ओर सर्विस के बदले अच्छे प्राइस प्राप्त कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म भी फीवर से काफी हद तक मिलता जुलता है। इस प्लेटफार्म पर यदि आपको कोई GIG प्राप्त होता है तो उसके बदले आपको 20% कमीशन मिल जाता है।

इस प्लेटफार्म पर भी आप अपनी योग्यता के अनुसार क्लाइंट ढूंढ सकते हैं और उनके लिए काम करके अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं।

3 GigBucks

यह वेबसाइट भी आपको बिल्कुल फीवर की तरह ही लगेगी क्योंकि इसमें भी आप अपनी योग्यता के अनुसार घर बैठे काम कर सकते हैं और साथ ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इस प्लेटफार्म के जरिए भी आप अपने प्रोडक्ट खरीद एवं भेज सकते हैं या फिर एडवर्टाइज भी कर सकते हैं।

4 Microplanner

माइक्रो प्लान आर नाम के इस प्लेटफार्म पर लोगों को काम करने में बहुत मजा आता है। आज के समय में यह एक बहुत अच्छा मशहूर प्लेटफॉर्म बन चुका है क्योंकि इस पर आसानी से काम किया जा सकता है। बाकी वेबसाइट के मुकाबले इस वेबसाइट पर आपको काफी सारे प्रोफेशनल लोग मिल सकते हैं जो आपसे आपकी योग्यता के अनुसार सर्विस लेकर अच्छी रकम दे सकते हैं। अपने प्रोडक्ट को बेचने एवं एडवर्टाइज करने के लिए यह बहुत अच्छा प्लेटफार्म है।

5 Zeerk

Zeerk भी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप Micro Jobकरके $2 से लेकर $100 तक की कमाई कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म को काफी लोग यूज़ करते हैं जिसके बदले उन्हें अच्छी खासी रकम प्राप्त हो जाती है। सर्वे के अनुसार देखा गया है कि यह वेबसाइट क्वालिटी और सर्विस दोनों में ही बहुत अच्छी है। बाकी वेबसाइट की तरह ही आपको इस वेबसाइट में कैटिगरीज और इंटरेस्ट के अनुसार चुनाव करने का विकल्प मिलता है। इस वेबसाइट के जरिए भी आप सर्विस लेना और देना दोनों ही तरह के काम आसानी से कर सकते हैं।

ऊपर बताई गई वेबसाइट के अलावा कुछ और भी वेबसाइट है जो Micro Jobदेने का काम करती हैं उनके नाम नीचे दिए गए हैं।

  • Picoworkers.com
  • Microworkers.com
  • Jobboy.com

कैसे मिल सकता है Micro Job में पैसा

दोस्तों को यह तो पता चल गया है कि वेबसाइट के जरिए आप पैसा कमा सकते हैं छोटे-छोटे काम करने के बाद। परंतु सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि आप इनके जरिए पैसा प्राप्त कैसे कर सकते हैं? तो आपको बता दें कि दरअसल इन सभी वेबसाइट पर डॉलर में पेमेंट होती है जिसको अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपको Paypal अकाउंट बनाना होगा। Paypal अकाउंट के जरिए आपको डॉलर की करेंसी अपने Paypal अकाउंट में प्राप्त होगी जिसे अपने इंडियन अकाउंट में आप आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

उम्मीद है Micro Job से जुड़ी यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी जिससे आपको काफी मदद भी मिलेगी और आप आसानी से Micro Job करके घर बैठे पैसे कमा सकेंगे।

Share This Article
x