Mobile-First Indexing क्या हैं और SEO को कैसे प्रभावित करता हैं?

By Rohit Mehta 89 Views
8 Min Read

अभी हाल में Google के द्वारा एक नए SEO अपडेट को महत्व दिया जा रहा हैं जिसे हम Mobile-First Indexing के नाम से जानते हैं। Google के द्वारा अभी कुछ समय पहले ही किसी भी वेबसाइट को और भी ज्यादा Mobile Friendly बनाने के लिए Mobile-First Indexing को अपने नए अपडेट में शामिल किया हैं ताकि इसके द्वारा यूज़र्स के behaviour ट्रेंड को समझा जा सकें।

अगर कोई ब्लॉगर हैं या किसी की कोई वेबसाइट हैं तो उसे Google के इस नए अपडेट Mobile-First Indexing के बारें में जानना चाहिए। पहले की तुलना में अब मोबाइल खासकर स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं और अगर हम इंटरनेट यूजर्स की बात करें तो Desktop पर इंटरनेट यूज़ करने वालों के मुकाबले में आधे से भी ज्यादा लोग स्मार्टफोन और टेबलेट्स पर इंटरनेट यूज़ करते हैं।

ऐसा इसलिए भी हैं क्योंकि डेस्कटॉप (Desktop) की तुलना में स्मार्टफोन या टेबलेट्स इंटरनेट यूज़ करने के लिए बहुत user friendly होते हैं, एक आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष के अंत तक लगभग 80% इंटरनेट का ट्रैफिक मोबाइल से access किया गया था। इसलिए अब हम बहुत आसानी से समझ सकते हैं कि Google मोबाइल अपडेट को ज्यादा महत्व क्यों दे रहा हैं।

आज के इस लेख में हम आपकों Mobile-First Indexing के बारे में ही बताने जा रहें हैं, आज के दौर में केवल एक Mobile friendly वेबसाइट बनाने से ही काम नहीं होता बल्कि इस समय Mobile इंटरनेट की वजह से लोग ज्यादा बेहतर निर्णय ले पाते हैं कि क्या खरीदना हैं और क्या नहीं, तो चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा ये लेख।

क्या होता हैं Mobile-First Indexing?

अगर सीधे शब्दों में समझा जाए तो Mobile-First Indexing का मतलब हैं कि एक ऐसी वेबसाइट बनाई जाए जो बहुत ही ज्यादा Mobile Friendly हों ताकि यूज़र्स उस वेबसाइट को अपने स्मार्टफोन पर बहुत ही आसानी से access कर सकें। यूज़र्स के डेटा का अध्ययन करने के बाद Google को ये समझ आया कि बहुत से यूज़र्स डेस्कटॉप की बजाए अपने मोबाइल से ही इंटरनेट चलाना पसंद करते हैं।

जो भी वेबसाइट मोबाइल friendly होती हैं उसकी वजह से सभी यूज़र्स को काफी अच्छा browsing अनुभव मिलता हैं, और इसी वजह से ऐसी सभी वेबसाइट Google के द्वारा काफी जल्द ही Index कर दी जाती हैं। अगर हम अपनी वेबसाइट के Crawlbot ट्रैफिक को मॉनिटर करे तो हम ये आसानी से समझ सकते हैं कि स्मार्टफोन Googlebot के ट्रैफिक में कितनी वृद्धि हुई हैं और ज्यादातर वेब पेज के cached वर्सन मोबाइल वर्सन में ही होते हैं इसी वजह से इन्हें Mobile-First कहा जाता हैं।

जब भी हमारी वेबसाइट का mobile friendly version नहीं होता तो इसका असर हमारी वेबसाइट की रैंकिंग पर नकारात्मक रूप में पड़ता हैं। जिस किसी भी वेबसाइट में बढ़िया mobile experience होता हैं उन्हीं वेबसाइट को बेहतरीन ranking boost मिलती हैं। अगर हमारी वेबसाइट का मोबाइल और डेस्कटॉप version दोनों एक जैसे हैं तो अगर आपने कंटेंट को मोबाईल version के लिए optimized करने के साथ-साथ आप responsive डिज़ाइन का प्रयोग करते हैं तो इस तरह का बदलाव सर्च रिजल्ट में हमारी वेबसाइट के प्रदर्शन पर ज्यादा प्रभाव नहीं डालते।

अभी कुछ समय पहले तक वेबसाइट के डेस्कटॉप version को प्राइमरी version के रूप में देखा जाता था जबकि mobile version को एक alternate के रूप में, लेकिन अब ऐसा नहीं हैं क्योंकि Google वेबमास्टर्स को एक अलग मोबाइल साइट के इम्पलीमेंट करने के लिए ज्यादा motivate करता हैं। Google अब हमारी वेबसाइट के वेब पेज के मोबाइल version को crawl और cache ना करके बल्कि वेबसाइट के url को सीधे ही mobile searchers में दिखाना शुरू कर दें।

क्यों लागू किया गया Mobile-First Indexing?

Google के द्वारा Mobile-First Indexing की घोषणा करना एक बेहद ही जरूरी और बड़ी बात हैं, इस बदलाव की वजह से भविष्य में हमारें Content को create करने और उन्हें optimization करने के process को बदल देगा। Google के मुताबिक वर्तमान समय में Mobile Traffic ने डेस्कटॉप ट्रैफिक को बहुत पीछे छोड़ दिया हैं।

ये तो हम अच्छे से समझते हैं कि Google का सीधा सा मूल-मंत्र ये हैं कि किसी भी यूजर को उनके द्वारा की गई सर्च के मुताबिक बिल्कुल सटीक जानकारी प्रदान करना वो भी अच्छे से curated फॉर्म में। Google की हमेशा यही कोशिश होती हैं कि यूज़र्स को perfectly optimized images दिखाए जाए वो भी तेज स्पीड के साथ, इसके अलावा वेब पेज की text formatting ऐसी हो कि किसी को उसे पड़ते समय किसी तरह की दिक्कत ना हो।

इसी वजह से Google की हमेशा यही कोशिश रहती हैं कि हर कंटेंट को तेजी से और effectively दिखाया जा सकें और ये केवल डेस्कटॉप वेबसाइट को इंडेक्स करने से नहीं हो सकता क्योंकि इस समय ज्यादातर इंटरनेट ट्रैफिक मोबाइल के जरिए होता हैं। अगर सिर्फ डेस्कटॉप पर ही कंटेंट दिखाई देगा तो यूज़र्स को बहुत ही बेकार अनुभव प्राप्त होगा, हो सकता हैं कि यूज़र्स को किसी और सर्च इंजन की तलाश करनी पड़ी जो Google कभी नहीं चाहेगा

लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं कि आपको डेस्कटॉप के version को बंद करने की जरूरत हो बल्कि Google हर तरह से Mobile Indexing पर नहीं जा रहा हैं इसलिए अगर आप ब्लॉगर हैं तो आपको Mobile-First Index को अपनाना हैं लेकिन अपने डेस्कटॉप version को भी आपको जारी रखना चाहिए।

क्या करना चाहिए Mobile-First Indexing के लिए?

ऐसा बिल्कुल नहीं हैं कि Mobile-First Indexing पूरी तरह शुरू हो चुका हैं बल्कि Google का ये बदलाव अपने प्रारंभिक स्वरूप यानी Testing मोड में हैं तो आपको इसके लिए डरने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं। Google का ये नया अपडेट शुरू में केवल उन्हीं वेबसाइट को टारगेट करेगा जिसे Google समझता हैं कि वो तैयार हैं।

अपनी वेबसाइट को Mobile-First Indexing करवाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट पर थोड़ा सा ध्यान देना होगा, आइए जानते हैं कि हम क्या कर सकते हैं

  • Structured Data- हमें अपनी वेबसाइट के दोनों version यानी Mobile & Desktop version में हमें एक जैसा ही structured data का प्रयोग करना चाहिए। हमारें structured data में हमारी वेबसाइट के URL का मोबाइल version होना आवश्यक हैं इसके अलावा अपनी वेबसाइट में हमें अनावश्यक structured data को शामिल नहीं करना चाहिए।
  • Content- हमारी वेबसाइट के मोबाइल version में भी कंटेंट हाई-क्वालिटी और हाई वैलुएबल होना चाहिए जिस तरह हमारी वेबसाइट के डेस्कटॉप version में होते हैं। इसमें हमें text, images और वीडियो को शामिल किया जाता हैं, इसलिए हमारी वेबसाइट के मोबाइल version में formats crawlable और indexabale हो।
  • Metadata- इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि वेबसाइट में मौजूद ब्लॉग के सभी titles और meta description दोनों एक दूसरे के समांतर होने चाहिए और ऐसा वेबसाइट के मोबाइल और डेस्कटॉप version में होना चाहिए।
Share This Article
Exit mobile version
x