Polygon coin क्या है?

Editorial Team
By Editorial Team 95 Views
10 Min Read
polygon

क्रिप्टो करेंसी में ऐसी बहुत सी क्रिप्टोकरेंसीज हैं जो शुरुआत में तो बहुत कम कीमतों में आसानी से मिल जाती थी लेकिन आज उनकी कीमत आसमान छूने को मिल रही है इसका मुख्य कारण है कि लोग आज क्रिप्टोकरेंसीज को बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं जब क्रिप्टोकरंसी की बात आ ही जाती है तो सबसे पहले हर किसी के दिमाग में बिटकॉइन का नाम आता है लेकिन ऐसा नहीं है।

जिस तेज गति से आज क्रिप्टो करेंसी मार्केट ऊपर जा रहा है ऐसे में सभी क्रिप्टो करंसी का अपना अलग नाम है आज मार्केट में अलग-अलग प्रकार की क्रिप्टो करेंसी लांच की जा रही है। बहुत से क्रिप्टो करेंसी जैसे डोज कॉइन ने सिर्फ अकेले 2021 में 10 से 15 * का रिटर्न लोगों के लिए दिया था ऐसे ही बहुत से रिटर्न देने वाले क्रिप्टो करंसी में से एक कॉइन polygon है। पॉलिकन को मैटिक कॉइन के नाम से भी जाना जाता है इसके एक्सपर्ट के अनुसार यह लोंग टाइम के लिए एक अच्छा कॉइन माना जाता है।

- Advertisement -

मई 2019 में क्रिप्टो करेंसी मार्केट का जब प्रेस हुआ था उसमें भी पॉलीकॉन ज्यादा नहीं गिरा था आप सभी लोग जानते हैं कि इस समय पर क्रिप्टोकरंसी के मार्केट में सभी लोग कितनी रुचि दिखाते हैं यह एक डिसेंट्रलाइज्ड करेंसी के रूप में जानी जाती है आज हम आपको polygon क्या है, यह कैसे काम करती है, और इसको कैसे खरीदा जाता है इन सभी बातों के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं…

Polygon क्या है?

polygon मैटिक कॉइन यह एक क्रिप्टो करेंसी है। जिस तरह से बाकी तरह की क्रिप्टोकरंसी कॉइन होती है उसी तरह से पॉलिकन भी एक करेंसी के रूप में जानी जाती है इसका इस्तेमाल मैटिक नेटवर्क पर लेनदेन और फीस का भुगतान करने के लिए होता है सबसे पहले मैट्रिक का नाम पॉलिगंस नहीं हुआ करता था लेकिन कुछ दिनों पहले ही मेट्रिक ने यह अनाउंसमेंट किया कि अब वह पॉलीगन में ट्रांसफर हो गया है इसी वजह से मैटिक नेटवर्क polygun कहते हैं।

- Advertisement -

आज पूरे नेटवर्क को पावर देने वाला कोई अभी भी मैटिक ही माना जाता है। अगर सिंपल लैंग्वेज में कहे तो पॉलिकन मैटिक कॉइन एथेरियम के लिए एक हाई स्केबल L2 नेटवर्क है। जो क्रिप्टोकरंसी को ट्रांसफर करने के इच्छुक यूजर्स है। उन सभी के लिए ट्रांजैक्शन सुन को बहुत कम करता है।

वहीं अगर इसको इन के फायदे की बात करें तो यह स्केलेबिलिटी सिक्योरिटी वे यूजर्स के एक्सपीरियंस के मामले में नेटवर्क पर पॉलीगन मेटिक के बहुत से फायदे देखने को मिलते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि polygon matic coin यह बहुत सी कंपनियों और बहुत सारे इंटरेस्टिंग और बड़े बड़े प्रोजेक्ट के साथ काम कर रहा है।

- Advertisement -

मेटिक कॉइन क्या है?

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि इटेरियम सबसे ज्यादा यूज होने वाली ब्लॉकचेन है। इसके ऊपर सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन की जाती हैं। इसकी वजह से इसमें बहुत हाई फीस और कंजक्शन जैसी प्रॉब्लम एथेरियम इको सिस्टम को सामना करना पड़ता है, और इसके अलावा इसके ऊपर बने हुए प्रोजेक्ट जैसे DeFi एक ऐसा प्रोटोकोल है। यहां पर आप पैसे डिपाजिट भी कर सकते हैं।

जिस पर आपको रेट ऑफ इंटरेस्ट भी मिल जाता है। मान लीजिए आपके पास में $100 क्रिप्टो पड़ी हुई है। उसके ऊपर आपको $50 की ट्रांजैक्शन फीस भी लग जाती है, तो उस चीज का आपको फायदा किस तरह से मिलता है, इन्हीं सब प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए polygon मेटिक कॉइन बनाया है।

मेटिक कॉइन दो तरह की सलूशन प्रोवाइड करता है

1.matic POC

2. Matic plasma chain

Polygon के आविष्कारक

आप लोगों की जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि पोलूशन के आविष्कारक कोई और नहीं बल्कि इसको बनाने वाले तीन भारतीय व्यक्ति है। जिनके द्वारा आज यह कॉइन हमारे सामने आया है। पॉलीगन के आविष्कार करने वाले कुछ भारतीय व्यक्ति ही थे। इन्होंने 2017 में जयंती कनानी, संदीप नरवाल, अनुराग अर्जुन ने मिलकर मैटिक पॉलिकन को बनाया अर्थात मैटिक पॉलिकन के कोफाउंडर भारतीय हैं। फरवरी 2019 में मैट्रिक को पॉलिकन के नाम से रिबॉण्ड किया गया। इनमें से दो तो डेवलपर थे और एक बिजनेस कंसलटेंट था।

टोटल मेटिक polygon कॉइन कितने है?

आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको मैटिक कॉइन के बारे में कोई जानकारी नहीं है वैसे आपकी जानकारी के लिए हम इस लेख के द्वारा पूरी कोशिश कर रहे हैं क्या आप जानते हैं पॉलीगन की टोटल सप्लाई कितनी होगी अगर पॉलिकन मैटिक कॉइन की सप्लाई की बात की जाए तो इसकी टोटल सप्लाई 10,000,000,000 पंचा है अगर सीधे और आसान शब्दों में कहा जाए तो 10 बिलियन मैटिक कॉइन है।

Polygon कॉइन की कीमत

अगर आप polygon मेटिक कॉइन को खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले इसकी जानकारी होना चाहिए कि आखिर पॉलिकन मैट्रिक का प्राइस क्या है अगर आप इसको इनको खरीदना चाहते हैं तो भारत में सबसे अच्छा प्लेटफार्म इसको खरीदने का वजीरएक्स है यहां पर इस मैटिक कॉइन की कीमत1.48153 $ है। यह है।

अगर भारत की कीमतों के अनुसार इसकी कीमत जानें तो यह 112.798 रुपये है। पिछले कुछ समय से मैट्रिक की कीमतों में बहुत अधिक उछाल देखने को मिला है और यह आगे भी बढ़ेगा हालांकि क्रिप्टो बाजार इस समय एक शेर है जिसके कारण निवेश करने वाले लोगों को एक बार इसमें इन्वेस्ट करने से पहले सोच लेना जरूरी है।

Polygon मेटिक कॉइन को कैसे खरीदे?

अब आप लोगों फॉर्मेटिक कॉइन की कीमत जाने के बाद में यह बताने की बारी आती है कि आखिर मैटिक कॉइन को किस तरह से खरीदा जाता है अगर आप इसको खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आसानी से कैसे और कहां से इसको खरीद सकते हैं तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसको इनको खरीदने के लिए सबसे पहले आपको वजीरएक्स डिसेंट्रलाइज्ड प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना होगा यहां पर अपना एक क्रिप्टो अकाउंट बनाना होगा और वजीरएक्स ऐप में अपना अकाउंट रजिस्टर्ड करना होगा इसका प्रोसेस बहुत आसान है।

अगर आपका एक बार इसमें रजिस्ट्रेशन आसानी से हो जाता है तो आप कभी भी पॉलीगन मैटिक कॉइन को आसानी से खरीद सकते हैं। अपना अकाउंट बनाने के बाद में आपको इसमें अपने बैंक अकाउंट से इसके अकाउंट में यूपीआई या बैंक ट्रांसफर के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने होंगे। उसके बाद आपको इसके सर्च बॉक्स में जाकर मैटिक कॉइन डालकर सर्च करना होगा। सबसे ऊपर जो कॉइन दिखाई देगा वह polygun मैट्रिक कॉइन होगा। उसमें आप अपनी मर्जी के अनुसार कॉइन खरीद सकते हैं।

Polygun मेटिक कॉइन का भविष्य

आज अधिकतर लोग पॉली गन मैट्रिक कोयल का भविष्य जानने के लिए इच्छुक है ऐसे में आपको इसको किसी भी तरह का नुकसान आइए आपको बताते हैं कि इसका भविष्य आखिर क्या है।

आगे फ्यूचर को लेकर पॉलीगन मैटिक कॉइन की कीमत बढ़ती ही रहेंगी जैसे जैसे लोग पैसा कमाते रहेंगे तो इसकी भविष्य में सम्भावना बढ़ती ही जाएगी क्योंकि आज के समय में अधिकतर लोगों का विश्वास को क्रिप्टो करेंसी में कॉइन खरीदने में बढ़ता जा रहा है।

लोग कॉइन खरीदने में इन्वेस्ट कर ही रहे हैं क्योंकि उनको अपना प्रॉफिट मिल रहा है आने वाले समय मे पॉली गन मैटिक कॉइन की कीमत गिरती है या बढ़ती है।इसके बारे में कहना थोड़ा मुश्किल है, जब भी क्रिप्टो करेंसी में आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको खुद मार्केट रिसर्च जरूर कर लेना चाहिए उसके बाद ही आप अपनी समझदारी के साथ ही इसमें इन्वेस्टमेंट करें

Conclusion

आजा आपको इस आर्टिकल के द्वारा polygon metic coin  कॉइन के बारे में जानकारी दी है। आपको यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी इसी तरह के अन्य जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े हैं सत्य है और यह जानकारी पसंद आए तो कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करके भी बता सकते हैं।

FAQs

polygon क्या होता है?

क्रिप्टोकॉइन

polygon कॉइन को क्या मेटिक भी कहा जाता है?

जी हां

यह कॉइन कहा का है?

भारत का

polygon coin को किसने बनाया?

जयंती कनानी, संदीप नरवाल, अनुराग अर्जुन

TAGGED:
Share This Article
x