Reels दरअसल Instagram का एक नया फीचर है जिसमें यूजर्स 15 सेकंड की वीडियो किसी भी म्यूजिक पर बना सकते है और उसे वो चाहें तो Instagram Stories, Explore Feed और यूजर प्रोफाइल में जाकर New Reels के tab पर भी शेयर कर सकते है। Instagram Reels वैसे तो Tiktok के जैसा ही है लेकिन देश में Tiktok के बैन होने के बाद Instagram Reels लोगों की पसंद बन चुका है। इस समय Instagram Reels की सुविधा Instagram पर 50 से भी ज्यादा देशों में उपलब्ध है।
Instagram Reels Video में ना केवल आपको Reels बनाने का मौका मिलता है बल्कि इसके New Reels Explore Feed के द्वारा आप बहुत सी Reels को अपने Instagram Explore Page पर देख सकते है। आप अपने Instagram Account पर ना केवल आप उन लोगों की Reels देख सकते है जिनको आप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते है बल्कि उन Instagram Reels को भी देख सकते है जो Instagram पर लोकप्रिय और trending accounts की होती है।
Instagram Reels लगभग-लगभग Tiktok की तरह ही है और जो लोग TikTok का उपयोग कर रहे थे उनके लिए Instagram Reels लगभग वैसे ही है। Instagram Reels में आपको वही Reels देखने को मिलती है जिन्हें आप पहले से फॉलो करते है और जो content आप देखना चाहते है। इंस्टाग्राम के मुताबिक अगर आपकी Instagram Reels Explore में आती है तो इसके लिए आपको नोटिफिकेशन्स मिलेंगे। Featured Reels वास्तव में Instagram के द्वारा वो चुनी हुई Public Reels होती है जो Instagram आपके लिए ढूंढ कर लाता है ताकि उनसे आप का मनोरंजन हो सके और आपको कुछ सीखने को भी मिले।
कैसे बना सकते है Instagram Reels?
कोई भी इंस्टाग्राम यूजर Instagram Reels बना सकता है और इसके लिए आपको Instagram Camera पर क्लिक करना होता है। जहां बायीं तरफ आपकों एडिटिंग के बहुत से tools दिखाई देते है ताकि आप अपनी Instagram Reels को बेहतर बना सकें। आइये अब हम आपकों बताते है किसी भी Instagram Reels को बनाने के लिए कौन-कौन से टूल्स आपके काम आ सकते है।
- Audio– Instagram Reels बनाते समय आप चाहें तो अपनी Reels के लिए Instagram Music Library में से म्यूजिक चुन सकते है। इसके अलावा आप चाहें तो अपनी खुद की आवाज में भी Instagram Reels रिकॉर्ड कर सकते है। अगर आप अपनी आवाज में कोई Instagram Reels शेयर करते है तो उस ऑडियो को आपके नाम से Instagram पर जोड़ दिया जाता है और अगर आपका Instagram Account एक पब्लिक एकाउंट है तो आपकी Reel में मौजूद ऑडियो का इस्तेमाल करके और भी बहुत से लोग Instagram Reels बना सकते है।
- AR Effects– आप Instagram Reels बनाते समय उसमें काफी effects भी जोड़ सकते है, इसके लिए आप effect gallery में मौजूद किसी भी effect का इस्तेमाल कर सकते है। Effect Gallery में मौजूद effects को Instagram एवं दुनिया भर के बहुत से creators ने बनाया है ताकि आप इन effects का इस्तेमाल करते हुए बहुत सी क्लिप्स बना सकें।
- Timer and Effects– आप Instagram Reels Video को बनाते समय चाहें तो बिना फोन को हाथ में पकड़े हुए Timer की सहायता से भी रिकॉर्ड कर सकते है। जब आप आप फोन में Record का बटन दबाते है तो आपको रिकॉर्डिंग शुरू होने से पहले फोन में 3-2-1 का काउंटडाउन दिखाई देगा।
- Align– कई बार Instagram Reels बनाते समय हम Outfit Changes या ऐसी कोई Reels बनाते है जिसमें हम अपने Friends को Instagram Reels में ऐड करते है तो ऐसी reels बनाने से पहले अपनी पहली बनाई हुई Instagram Clips में से कुछ चीजें पहले ही तैयार कर लीजिए ताकि आप अपनी Instagram Reels को अच्छे से बना सकें।
- Speed– आप Instagram Reels बनाते समय खुद ये निर्णय ले सकते है कि आप अपनी वीडियो की स्पीड तेज करना चाहते है या कम करना चाहते है इसके लिए Instagram Reels में Speed का ऑप्शन होता है। इसकी मदद से आप slow-motion वीडियो भी बना सकते है।
How to Use Reels Instagram?
Instagram Reels इन दिनों काफी लोकप्रिय है और ये एक ऐसा जरिया है जिसके द्वारा आप अपनी अलग community बना सकते है और बहुत से लोगों के बीच अपनी पहुंच बना सकते है। Instagram Reels के द्वारा आप बड़ी आसानी से अपने ग्राहकों और यूज़र्स के साथ एक अच्छा रिलेशन बना सकते है और इससे आपका Customer Base भी मजूबत होता है। इसके अलावा Instagram Reels एक मजेदार और engaging तरीका है जिसमें आप अपने मजेदार वीडियो को अपने यूज़र्स के साथ शेयर कर सकते है।
भले ही Instagram Reels ज्यादा समय तक Instagram पर मौजूद ना रहें लेकिन इसके द्वारा आप अपने brand को देश-विदेश तक पहुंचा सकते है और Instagram Reels उन creators के लिए एक ऐसा बेहतरीन मंच है जो अपनी कला के बारें में लोगों को बताना चाहते है।
Instagram Reels का इस्तेमाल करें Marketing Strategy के लिए
अगर आप Instagram Reels बनाते है तो इसका इस्तेमाल आप अपनी Marketing Strategy के लिए भी कर सकते है। आइये जानते है हम ये कैसे कर सकते है।
- हमेशा Instagram Reels ऐसे कंटेंट पर बनाना चाहिए जो विश्वसनीय हो और आपकी Audience उससे खुद को जोड़ पाएं। Instagram Reels एक ऐसी वीडियो है जिन्हें आप बड़ी आसानी से और मजेदार तरीके से स्पेशल effects जोड़ कर बना सकते है।
- आप अपनी Instagram Reels को शिक्षा से जुड़े कंटेंट पर बना सकते है। आप अपनी Instagram Reels में अपने Followers को कुछ ना कुछ नया सीखा सकते है। इसके अलावा आप उन्हें ये भी बता सकते है कि आप किस तरह बड़ी आसानी से पैसे बचा सकते है, आप किसी outfit को अलग-अलग तरीके से पहनने के बारें में बता सकते है या फिर आप अपने Followers को Perfect Photo कैसे ले सकते है इसके बारें में भी सीखा सकते है।
- आप Instagram Reels के द्वारा अपने प्रोडक्ट्स या अपनी सर्विस के बारें में लोगों को बता सकते है। ऐसा करने से आपके ब्रांड या सर्विस के बारें में अपने followers को जागरूक कर सकते है। जब आप ऐसी Instagram Reels बनाते है तो आप अपनी Sales को भी अच्छी तरह से बढ़ा सकते है। आप चाहें तो Instagram Reels Video बना कर आप ये भी बता सकते है कि आप कौन-कौन सी service offer करते है।
उम्मीद है कि आपकों हमारें द्वारा बताई गई Instagram Reels को लेकर जानकारी पसंद आई होगी।